सिंदूर का यूँ ही लाल नहीं होता🌹औरत के सिंदूर का रंग यूँ ही लाल नहीं होता,मांग में जो कयी अरमानों कत्ल दबे होते है ।सपने दबे होते है खुशियाँ दबी होती है,फरियाद करें किससे ये पुरूषों की गली में रहती है ।नारी किसी सपने की मोहताज नहीं होती है,इनका अस्तित्व कब बदले इनको आस होती,एक ही जीवन में हजारों रिश्तों को निभा जाती है ।न जाने कितने किरदारों में नारी नजर आती है ।पण्डित से करे शादी तो पण्डिताइन कहलाती है ।डाक्टर से करे शादी तो डाॅक्टराइन कहलाती है ।मास्टर से करे शादी तो मास्टराइन कहलाती है ।सेठ से करे शादी तो सेठानी कहलाती है ।नौकर से करे शादी तो नौकरानी कहलाती है ।ठाकुर से करे शादी तो ठकुराइन कहलाती है ।हीरो से करे शादी तो हीरोइन कहलाती है ।कौन कब किरदार मिले ये खुद को न समझ पाती है ।भूल जाती है खुद की कीमत ये पुरूषों की गली में रहती है ।औरत के सिंदूर का रंग यूँ ही लाल नहीं होता,मांग में जो कयी अरमानों कत्ल दबे होते है ।
Wednesday, 18 May 2022
Saturday, 14 May 2022
Poem on girls बेटी पर कविता/थोडा जिद्दी मगर मासूम सी होती है बेटियाँ
Poem on girls बेटी पर कविता/थोडा जिद्दी मगर मासूम सी होती है बेटियाँ
थोडा जिद्दी मगर मासूम सी होती है बेटियाँ,
ना चाहते हुए भी क्यों हो जाती है बेटियाँ ।
घर की लक्ष्मी व दिशा खोल जाती है बेटियाँ,
पिता के सपनों को मुकम्मल करती है बेटियाँ ।
पराया धन कहकर हर पल रिझाती है बेटियाँ,
फिर भी कितने ही रिश्तों को सजाती है बेटियाँ ।
थोड़ी जिद्दी ----------------- जाती है बेटियाँ ।
पापा की परी और भैय्या की दुलारी है बेटियाँ ।
फिर भी क्यों किस्मत की मारी है ये बेटियाँ ।
थोडी जिद्दी मगर संस्कारी होती है बेटियाँ ।
अपनों का दुख जो महसूस करती है बेटियाँ ।
बूढ़े माँ-बाप का सहारा होती है बेटियाँ ।
सभी के सपनों में उडान भरती है बेटियाँ ।
थोडी जिद्दी -------------------जाती है बेटियाँ ।
घर के आंगन की चहल-पहल होती है बेटियाँ ।
दो घरों की नींव संस्कारों की जननी है बेटियाँ ।
कितनी ही बुराईयों को मिटा देती है बेटियाँ ।
कितने ही अंतर्मन की पीड़ा की दवा है बेटियाँ ।
ममता और मर्यादा की मूरत है बेटियाँ ।
कश्मकश जीवन से जूझती संजीवनी है बेटियाँ ।
थोडी जिद्दी --------------------जाती है बेटियाँ ।
Thursday, 12 May 2022
Best Mantra for Laxmi माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए 8 सबसे प्रभावशाली मंत्र
दोस्तों आज हम माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए 8 प्रभावशाली मंत्र लेकर आए है जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर देगी। हमारे हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। और इसके बिना जीवन यापन करना असम्भव है कहते हैं व्यक्ति को जीवन में सभी सुख सुविधाएं और धन-दौलत माता लक्ष्मी की कृपा से ही प्राप्त होती हैं।और लक्ष्मी वहीं निवास करती है जहाँ उसी आराधना पूजा की जाती है इसलिए लोग मां को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हैं। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए मंत्र जाप सबसे सरल उपाय बताया जाता है। आइए जानते है कौन है ये वे प्रभावशाली मंत्र
Best Mantra for Laxmi माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए 8 सबसे प्रभावशाली मंत्र
Sunday, 8 May 2022
इन 5 तरीको से करें सामने वाले को इम्प्रेस पहली बार में Kisi ko impress kaise kare

जय श्री कृष्ण दोस्तों आज हम आपको यह बताने जा रहे कि आप सामने वाले को कैसे impresse करें हर किसी के मन में यह सवाल उठता है चाहे वह बाॅस को impresse करना हो या किसी अन्य को क्या आपको कोई लड़की पसंद है,क्या आपको अपनी गर्लफ्रेंड को impresse करना है,क्या आप किसी को बहुत पसंद करते है और आप उसको इम्प्रेस (Impress) करना चाहते हैं?how to impress any in fast time, बिना डरे किसी को कैसे impresse करें हालाँकि आप किसी को अपने प्यार में पड़ने के लिए मजबूर नहीं कर सकते क्योंकि मजबूरी का प्या सक्सेसफुल नहीं होता है। ladki ko impress kaise kare? आज हम आपको 5 तरीके बतायेंगे ये टिप्स Boy (या Boyfriend) अपनी Girl (या Girlfriend) को Impress करने के लिए उपयोग कर सकते है। How to Impress a Girl in Hindi?, How to attract people in just, crush ko apni taraf kaise attract Karen
इन 5 तरीको से करें सामने वाले को इम्प्रेस पहली बार में Kisi ko impress kaise kare
दोस्तों किसी को अपनी ओर आकर्षित करना न तो आसान है और ना ही कठिन वह आपके व्यक्तित्व पर निर्भर करता है,और यह आकर्षण का नियम” “एक” को आकर्षित करने के लिए एक शक्तिशाली टूल है,नियम व नजरिया होना जरूरी है जो आकर्षण के नियम का इस्तेमाल करके आप आसानी से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। इसलिए उन्हें आप पर ध्यान देने के लिए इंतजार करना बंद करें और इसके बजाय उस एक खास पर्सन को आकर्षित करने के लिए इन 5 तरीकों का पालन करें। आशा है आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होगी।
1- अपनी पर्सनैलिटी अच्छी बनाएं
दोस्तों अगर आपको किसी को भी impress करना है लडकी, गर्लफ्रेंड, प्रेमी, लवर, बाॅस या अन्य कोई भी तो इसके लिए सबसे पहला स्टेप है खुद की पर्सनैलिटी बेहतर बनाना। अक्सर वही बिकता है जो दिखता है। Personality Development यह तो आप जानते ही है fast impression is the last impression अगर आपने पहली बार में ही किसी को अपनी ओर आकर्षित कर दिया तो वह आजीवन आपका साथी बना रहेगा, आपका व्यक्तित्व ही उसे अपना गुलाम बना सकता है।
पर्सनैलिटी में सबसे महत्वपूर्ण होता है आपका बात करने का तरीका, आप सामने वाले को कैसे प्रभावित करते है,अपके शब्दों को सामने वाला कितना महत्व देता है। सामने वाला आपके Dressing sense को भी देखते है। अधिकांश लोग आपके पहनावे से ही पता लगा देते है कि आप किस तरह के आदमी है।
आपका पहनाव आपका चलना सब शरीर के बनावट के अनुसार ही होना चाहिए और यह भी देखना चाहिए कि आप पर कौन सा रंग मैच करता है। यही सब आपकी पर्सनैलिटी को चार चाँद लगा देते है।
2- सामने वाले की तारीफ करना
दोस्तों जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है खुश रहना और खुश रखना, We get what we give इसीलिए सामने वाले की तारीफ करना उसके कामों की प्रशंसा करना, एकदूसरे की पसंद नापसंद को महत्व देना। लेकिन यह भी ध्यान रहें की आपके बोलने का नजरिया साफ होना चाहिए इसमें दिखावापन नहीं झलकना चाहिए। सामने वाले के अन्दर कितनी ही बुराई क्यों न हो उसके अच्छे गुणों को महत्व देना।
यह हमारे शास्त्रों में भी कहा गया है कि किसी भी बुराई समाप्त करनी हो तो उसकी अच्छी को अधिक महत्व दो । सामने वाले को लगे कि आप उसके प्रति कितना समर्पित है। आप एक दूसरे की भावनाओं को कितना महत्व देते है।
3- माफ करना सीखिए
दोस्तों माफ करना हमारे व्यक्तित्व को दर्शाता है कि हम कितने शान्त प्रवृत्ति के आदमी है। और लोग ऐसे लोगों के प्रति अधिक आकर्षित होते हैं।अपनी छोटी-छोटी गलती को भी स्वीकारें जिससे सामने वाले को लगे कि आप दूसरे के प्रति कितने वफादार है। इसकी शुरुआत आपको खुद से करनी होगी खुद से ही माफी मांगने की आदत डालें इसलिए हर पल मजा करें और अपने दिल की बातों पर हंसें तथा thanks कहें उन चीजों को करें जो आपको प्यार करती हैं और जो आपको खुश करती हैं। दोस्तों के साथ बाहर जाएं, फिल्म देखें या पार्क में टहलें। अपने पार्टनर या लवर के साथ खूब बातें करें एक दूसरे की भावनाओं को समझें।
4- आत्मविश्वास बनाए रखें
यह बहुत ही जरूरी है खुद को confidence files करना,आत्मविश्वास एक ऐसा गुण है जो हर किसी को आकर्षित करता है।सामने वाला आपके confidence को देखकर आपके व्यक्तित्व को भांप सकता है। जब आप आश्वस्त होते हैं, तो लोग आपको नोटिस करते हैं। आपको सुनने लगते है और आपको चाहने लगते है। उस व्यक्ति को आकर्षित करना आसान है जिसे आप शर्मीले या इंट्रोवर्टेड होने के बजाय आत्मविश्वास, बोल्ड और आउट होकर पसंद करते हैं।हर किसी को ऐसे व्यक्ति पसंद होते है जो बेहिचक बिना डरे अपनी बात को रखता है और खुले मन से कहता है। इसलिए उन मुश्किलों को दूर करें और खुद का सबसे अच्छा वर्जन बनें। और लाख प्रयत्न करें कि आपका confidence level कभी कम न हो ।
5- अपना sense of humor सही Use करें
दोस्तों यह बहुत ही जरूरी है कि आप जो कर रहे है या आप जो हो वही 100% pur है हाँ sense of humor रखें क्यूंकि जैसा की मर्लिने मुन का एक quote है कि जो व्यक्ति किसी महिला के चेहरे प मुस्कान ला सकता है वो उसे उसके लिए कुछ भी करवा सकता है। चेहरे पर मुस्कान रखना और दूसरों को मुस्कान देना अपने आप में बहुत ही खास है। अधिकतर लड़कियां ऐसे लड़के को पसंद करते है जिनका sense of humor अच्छा हो इसलिए ज़िंदगी सब कुछ serious नहीं लें । लेकिन हाँ impress करने के चक्कर में बेहूदा मज़ाक नहीं करें । जो रियल है वहीं करना दिखावे की दुकान कुछ पल की मुस्कान होती है बाकी आप समझ गये होंगे।
अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य----
Sunday, 1 May 2022
Poem on life in hindi इक समय पुराना जीवन का /जीवन की वास्तविकता पर कविता
जय श्री कृष्ण दोस्तों आज हमने इस पोस्ट में हिन्दी में जीवन पर कविता लिखी है जो जीवन की वास्तविकता को दर्शाता है और मानव होने एहसास जगाता है Poem on Life in Hindi शेयर की है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह जिंदगी पर कविता Zindagi Par Kavita पसंद आयेंगी -
Poem on life in hindi इक समय पुराना जीवन का /जीवन की वास्तविकता पर कविता
🌹इक समय पुराना जीवन का🌹
था वक्त पुराना वो जब मै,
फिरता मारा मारा सडकों पर था,
तन ढकने को ना कपडे थे,
मन फिर भी हिलौरे लेता था,
किल्लत पैंसों की रहती थी फिर भी,
मित्रों का खजाना संग चलता था,
🌹इक समय पुराना जीवन का🌹
होती तकलीफ हमें जब थी,
तब पिता सहारा बनते थे,
आ पडी उमर उस दौर में जब,
खुद के जज्बातों से डरता हूँ,
फूलों से कोमल दिल थे सबके तब,
जब हर कोई वफा को निभाता था,
ना वक्त बुरा वो आता था,
ना अनहोनी जीवन में घटती थी,
🌹इक समय पुराना जीवन का🌹
हाँ वाकिफ हूँ मैं उन रिश्तों से जो,
पत्थर दिल के बने होते है,
ना अपनी कद्र वो करते है,
ना अपनों को तवज्जो देते है,
जानें क्यों डरता दिल हरदम है,
रिश्ते भी वही सपने भी वही है,
ना बदले तौर तरीके है,
ना बदली धरा की खुशबू है,
बदला तो केवल मानव है,
भूला जो अपनी मानवता है।
🌹इक समय पुराना जीवन का🌹
Thursday, 28 April 2022
Shaktishali mantra/इन 5 मंत्रों के जाप से आती है घर में सुख समृद्धि शान्ति व लक्ष्मी माता होती है प्रसन्न
जय श्री कृष्ण दोस्तों आज हम बात कर रहे है कि हमारे जीवन में खुशियाँ सुख समृद्धि व धन वैभव का आगमन कैसे हो, क्योंकि हमारे सनातन परंपरा में मंत्र जप को बहुत शुभ और मंगलकारी माना गया है। और इसका प्रभाव जीवन में अत्यधिक पढता है यदि बात करें मंत्र की तो इसका अर्थ होता है अपने मन को तंत्र में बांधना होता है,जो हमारी एकाग्रता को बडाता है और शान्ति प्रदान करता है, हिंदू धर्म में की जाने वाली पूजा से जुड़े कई ऐसे मंत्र बताए गये हैं, जिनके जप से चमत्कारिक लाभ मिलता है,आध्यात्मिक शक्ति बढती है और रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढती है मान्यता है कि इन मंत्रों में इतनी शक्ति होती है कि आप इन्हें श्रद्धा और विश्वास के साथ जप करके बड़ी से बड़ी बाधाओं को पार कर सकते हैं। आइए उनमें से कुछ मंत्रों के बारे में जानते हैं जो आपकी मनोकामनाओं को पूरा करने में मददगार साबित होते हैं ----
Shaktishali mantra/इन 5 मंत्रों के जाप से आती है घर में सुख समृद्धि शान्ति व लक्ष्मी माता होती है प्रसन्न
मंत्र श्लोक
``कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती ।
करमूले तु गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम ॥ʼʼ
अर्थात - हमारी दोनों हथेली में भगवान विष्णु , माता लक्ष्मी और सरस्वती मां का वास होता है । इसलिए इस मंत्र का जाप सुबह उठते ही अपनी हथेलियों के दर्शन करते इस मंत्र का उच्चारण करना चाहिए ।
मंत्र श्लोक
``गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वति ।
नर्मदे सिन्धु कावेरी जलऽस्मिन्सन्निधिं कुरु ॥ʼʼ
अर्थात - नहाते समय आपके शरीर में मौजूद नकारात्मकता को दूर करने के लिए इस मंत्र का जाप करें और साथ ही पवित्र नदियों तथा तीर्थों का ध्यान करें । इस मंत्र का अर्थ है कि , हे गंगा , यमुना , गोदावरी , सरस्वती , नर्मदा , सिंधु , कावेरी सभी नदियां ! मेरे स्नान के दौरान इस जल में पधारें ।
मंत्र श्लोक
``ॐ सूर्याय नमः ।ʼʼ
अर्थात - प्रातः स्नानादि करने के बाद तांबे के लोटे में जल भरकर सूर्य देव को अर्पित करें और इस दौरान इस मंत्र का कम से कम 11 बार इस मंत्र जप करें । सूर्य देव की कृपा से आपके कार्य सफल होंगे और आत्मविश्वास बढ़ेगा ।
मंत्र श्लोक
``ॐ सह नाववतु ।
सह नौ भुनक्तु ।
सह वीर्यं करवावहै ।
तेजस्विनावधीतमस्तु मा विद्विषावहै ।।
ऊं शान्तिः शान्तिः शान्तिः ।।ʼʼ
अर्थात - प्रतिदिन भोजन करने से पहले आपको अन्न प्रदान करने के लिए अन्य माता तथा ईश्वर के प्रति धन्यवाद प्रकट करने के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए ।
मंत्र श्लोक
``जले रक्षतु वाराहः स्थले रक्षतु वामनः ।
अटव्यां नारसिंहश्च सर्वतः पातु केशवः ।।ʼʼ
अर्थात - प्रतिदिन रात को सोने से पहले इस मंत्र का जाप करना शुभ माना जाता है । इसके अलावा आप एक बार हनुमान चालीसा का पाठ भी कर सकते हैं । इस मंत्र के द्वारा आप ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि भगवान श्री हरि सभी दिशाओं से आपकी रक्षा करें ।
Monday, 25 April 2022
Best Woman Poem in hindi नारी की विवशता पर कविता शायरी, आसान नहीं एक औरत होना
जय श्री कृष्ण दोस्तों आज हम आपको नारी की विवशता पर एक कविता शेयर कर रहे है,क्योंकि एक शिक्षित नारी अपने परिवार के साथ सामाज और देश का भी उद्धार करती है। यह पोस्ट लिखने का यही मकसद है कि समाज में नारी को कमज़ोर नही समझना चाहिए अपने मन षे पुराने खयालात निकल देने चाहिए और साथ ही साथ बेटी हो या महिला नारी के साथ दुष्कर्म, गलत व्यवहार तथा अपशब्द नही करना चाहिए। Nari Quotes in Hindi, Nari Shakti Quotes in Hindi, Nari Samman Poem in Hindi, Strong Confident Woman Quotes in Hindi, Treat a Girl With Respect Shayari in Hindi, Women’s Day Quotes in Hindi, नारी कोट्स, नारी शायरी इन हिंदी, नारी शक्ति कोट्स इन हिंदी, नारी सम्मान कोट्स इन हिंदी, महिलाओं पर अनमोल विचार, अच्छी लाईनें,
Best Woman Poem in hindi नारी की विवशता पर कविता शायरी, आसान नहीं एक औरत होना
देख विषमता तेरी मेरी
मैं क्यूँ इतना अभिशाप बनी ।
हुयी पैदा जब बेटी घर में तो बापू उससे रूठ पढे ।
रूठ पढे रिश्ते नाते जब चलना मैने सीखा था ।
बचपन से ही सीख गयी मैं मुझको कितना चलना है ।
रश्मे कस्मे वादों की सीमा रेखा जीवन में तान गये ।
अपनी हर खुशियों को दबाए बचपन जख्मों में बीत गया ।
शिक्षा का अधिकार छीनकर उंगलियाँ मुझपर उठने लगी ।
नहीं मिला सम्मान कहीं जब अपना ही घर जेल लगा ।
बडी हुयी मै तब जब मेरी जवानी ने उफान भरा ।
शहर गली के मनचलों से बचना फिर अगला इम्तहान हुआ ।
अश्लील गन्दे शब्दों को सुनकर मेरे अंतर्मन को झकझोर दिया ।
जागीर समझते हर कोई मुझको न बेटी बोलना कबूल था ।
हुयी दाखिला स्कूल में जब तो अपने को छिपाए रहती थी ।
किन्तु काॅलेज का सफर तो अब और भयानक लगता था।
अश्लीलता की सीमाएं लांघकर मैं खुद से कश्मकश करने लगी ।
सुनने को मजबूर हो गयी हरकोई मुझे ही दोषी समझता है ।
हुयी देर अगर किसी कारणवश घर में कोहराम मचलता था ।
देख विषमता मेरी उस ईश्वर को भी दुख ने तब घेर लिया ।
जब बाप की उम्र के होते हुए भी मुझको घूरते फिरते है ।
सहमी रहती हूँ उस समाज जहाँ नारी को देवी कहते है ।
इस झूठी शान शौकत ने मेरी अस्मिता को झकझोर दिया ।
दिल में खौफ सताए रहता है कब कौन सी घटना घट जाए ।
आया समय आखिरी जब पिता बोझ समझकर विदा किया ।
फिर से इक और इम्तहान ने जिंदगी में आहिस्ता से दस्तक दी ।
नजर भरगयी पयी की जब तब प्यार वफा सब छूट गया ।
एक दूसरे का दुर्व्यवहार और दहेज के ताने सहती हूं ।
अब महज सामान बन गयी अपनों के सपने बुनती हूँ ।
बच्चे पती परिवार की सेवा में खुद का सुख मैं भूल गयी ।
आया पढाव आखिरी तब अपना ना कोई साथी रहा ।
राह नापती खुद को बचाती वृद्धाश्रम में पलती हूँ ।
उड गया पंछी मेरे आंचल फिर से मन मेरा उदास हुआ ।
यही विषमता मेरी है ना समझ सके ना समझोगे ।