Saturday 11 May 2019

सत्य वचन अनमोल वचन सुविचार (motivaition vichar)

अनमोल वचन एवं सुविचार Precious words and thoughts(motivaition vichar)


हर व्यक्ति अपने जीवन में सफल होना चाहता है। लेकिन नकारात्मक विचार (negative thinking)की वजह से वह अपना हौसला छोड़ देते हैं ।इस आर्टिकल में सफलता पर आधारित महान लोगों के हिंदी सुविचार, Success Quotes in Hindi and सफलता सुविचार व अनमोल वचन  with Success Images photos  to download and share, Here we are adding some best motivational quotes in hindi, on success and best quotes on success in hindi for students to inspire, 

यही विचार हमें प्रेरणा देकर हमारा मार्गदर्शन करते हैं ।

Precious words and thoughts in hindi 

● इनशान कितना भी परीश्रम करले या मिन्नते करले समय से पहले किसी को कुछ नही मिलता और जिसको कभी कुछ न मिला उसने समय की प्रतीक्षा नही की।


●जीवन मे जितना संघर्ष करोगे सफलता की कीमत उतनी ही अधिक होगी।क्योंकि हीरे को तराशने मे भी कयी जख्मों से गुजरना पड़ता है ।

●इस दुनिया मे जो भी सफल लोग हुए है , उन्हे कोई वरदान नही था , नाही उनका कोई विशेष जन्म था वे अपनी मेहनत व कर्मो से ही महान बने है।

●जो मनुष्य धोके से या कूटनीति से सफलता हासिल करता है , वह सबसे बडा पापी होता है , क्योंकि शायद उसने किसी जरूरतमंद का जीवन तबाह किया हो।

Precious words and thoughts in hindi 

●किसी कार्य के प्रति अगर आपका नजरिया तथा लगन है तो वह कार्य न जानते हुए भी आपको आधी सफलता तो दिला ही देता है।


●किसी भी अच्छे कार्य को शुरू करने के लिए कभी भी  शुभ मुहूर्त की तलाश न करे क्योंकि कि शुभ मुहूर्त तो वही था जब आपने उसके बारे मे सोचा था।


●बाहरी सुन्दरता की ओर कभी भी आकर्षित मत होना क्योंकि अक्सर खूबसूरती मे कई राज समाये हुए होते है ।


●जो काम आप से हो सकता है वो कभी भी दूसरों से मत कराना अक्सर लोगों मे गलतफहमी उत्पन्न हो जाती है ।

●कर्मो की गति इतनी प्रभावशाली होती है कि वह मरने के बाद भी आपका पीछा नही छोडती,  इसीलिए कभी भी अधर्म कार्य मत करना।

Precious words and thoughts in hindi 

●कभी भी ये मत सोचो कि मै उस कार्य को कल करूगां, वह कल कभी नही आता बल्कि  आपने अपने जीवन का एक और दिन बर्बाद कर दिया है ।

●जब भी हम किसी के लिए बुरे शब्दों का प्रयोग करते है तो वह हमारे ऊपर ही हावी होते है, क्योंकि उसमे दूसरे का कोई दोष नही होता।

● कभी भी किसी के प्रति इतनी आसक्ति न रखो कि उसके बगैर आपका कार्य न चल सके,क्योंकि दूसरा तो केवल एक माध्यम होता है सफर तो उसे खुद ही तय करना होता है।


● आज के युग मे कोई भी सच्चा प्रेम नही करता ,वह अपने ही स्वार्थ के लिए उसे चुनता है। और वक्त निकलते ही उसे छोड देता है। जबकी सच्चा प्रेमी तो वह है जो बिना चाह के भी कभी आपका साथ नही छोडता।

●किसी भी व्यक्ति के पास इतना समय नही होता कि वह  किसी की तारीफ कर सके। क्योंकि वह अपने बारे मे अच्छा सुनने की इच्छा से दूसरे की तारीफ करता है।

Precious words and thoughts in hindi 

●जब भी आपको लगे कि आप अकेले है तो किसी के सहारे के बजाय अपने अन्दर बैठे उस सच्चे मित्र ईश्वर से पूछे जो हर समय आपके के हित के लिए ही सोचता है।

●अगर सहारा किसी का जीवन बना देता तो यह प्रकृति इतनी सुन्दर न होती क्योंकि जो आगे बढ़ने के लिए सहारा ढूंडता है वह पहले से बहुत पीछे चला जाता है।


● आलस्य मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है , जिस शरीर मे रहता है उसका नाश कर देता है ।

●व्यायाम के करने से हमारा शरीर व मन जिस प्रकार से स्वस्थ  होते है उसी प्रकार से नियमित ध्यान करने से मस्तिष्क व हृदय पवित्र होता है ।

Precious words and thoughts in hindi 

● आलसी व्यक्ती के अन्दर कभी विद्या का वाश नही होता बल्की कुरीति तथा कुभावना का विकास होता है ।

● सत्य की हमेशा जिस प्रकार से जीत होती है , उसी प्रकार से परीश्रम की भी जीत होती है। भले ही उसमे थोड़ा समय अधिक लगता है ।

●ज्ञान तो लगभग सभी के अन्दर एक जैसा ही होता है, किंतु कुछ लोग उसको अपनी आदत बना देते है और कुछ लोग उसको अपनी सबसे बडी भूल बना देते है।

● ज्ञानी बनना आशान है परन्तु उस ज्ञान को आपने किस रूप मे प्रदर्शित किया यह आपकी बुद्धि पर निर्भर करता है। 

● समाज मे कयी अवधारणा के व्यक्ति होते है, लेकिन वास्तविकता  उसी जीवन की है जो सबमे एकता देखता है ।

Precious words and thoughts in hindi 

●धर्म कभी भी ये सलाह नही देता कि तुम अपने धर्म को श्रेष्ठता प्रदान करने मे ही पूरा जीवन लगा दो बल्कि ये बात महत्वपूर्ण है कि आपने अपने धर्म के अनुसार ऐसा क्या कार्य किया कि दुनिया को संदेश पहुचा हो।


● इन्सान तो सिर्फ ख्वाहिशों के लिए ही जीता है ।
जब तक आसक्ति है उसे दिल से लगाये रहता है ।
गर छोड़ दे वह साथ मुसाफ़िर का तो।
वह अपनी फितरत पल भर मे बदल देता है।"""

● कोई रोटी को जीवन बना देता है ।
कोई उस रोटी के लिए जीवन गुजार देता है।
वह ईश्वर हर किसी की  भूख तो मिटा ही देता है ।
अफसोस जिनकी भूख दूसरों को सताने मे हो।
आखिर उनकी भूख कौन मिटा सकता है ।"""


● मनुष्य का हृदय भी एक नदी की तरह है।
जब तक गतिशील है वह पवित्र और निर्मल है।
अफसोस कि समुद्र रूपी जंजाल मे गिरते ही ।
हर हृदय न जाने क्यो रसहीन बन जाता है।"""

Precious words and thoughts in hindi 


● खूबसूरती भी एक माया बंधन है।
जो कठोर हृदय मे भी उमंग जगा देता है।
नफरत तो तब होती है जब।
वह सक्स दर्दगी पे उतर आता है।"""

● किसी के प्यार को रूसवाह न करना कभी ।
निभा न सको तो फरियाद न करना कभी।
बिखरे हुए कांच की कीमत तो लगा ही दोगे।
अफसोस टूटा जो दिल किसी का उसकी कीमत चुका न पाओगे।""

-● जज्बा वह शक्ति है जो मनुष्य को  सीखने के लिए प्रेरित करती है, मनुष्य सफल हो न हो  लेकिन वह जीवन का तजुर्बा जरूर सीख लेता है ।,

Precious words and thoughts in hindi 

● समय मनुष्य को हकीकत की पहचान कराता है कौन अपना है कौन पराया ये वक्त महसूस करा देता है,  वरना जब तक आपके पास शौहरत है, सब आपके मित्र है , लेकिन पास कुछ न हो तो वह बंजर भूमि की तरह हो जाता है , 

● आपका सच्चा मित्र आपकी परछाई है, जो वक्त बेवक्त  आपका साथ नही छोडती , वरना कुछ पल के दोस्त तो हजारो बन जाते है ।


● जिस चीज को सीखने मे सालो लग जाते है , दरसल ठोस लगने के बाद इन्सान उसे जल्दी सीख लेता है ।


● मनुष्य जैसा सोचता है, वह वैसा ही बन जाता है, दरसल वह उस व्यक्तिके मनोवेग से निकलता है, और वही उस व्यक्ति के बारे मे सही जानकारी रखता है ।

Precious words and thoughts in hindi 

● मनुष्य जैसा सोचता है अगर वह अपनी बात पर अमल करे तो वह  अपना भविष्य सुरक्षित कर सकता है, पर अक्सर ऐसा होता नही है, मनुष्य  उसे सपना समझकर भूल जाता है , जोकि उसके लिए सही नही है ।


● सक की कोई दवा नही होती , जब आदमी के जहन मे बैठ जाती है, तो उसे कंकाल बना देती है, जबकी सक करने कोई बडी वजह नही होती छोटी सी नासूर भी भयंकर रूप धारण कर लेती है ।

Precious words and thoughts in hindi 

● जबतक खुद पर भरोसा  न हो तुम किसी को भरोसा नही दिला सकते हो, क्योंकि जैसा आप बीज बोओगे वैसा ही फल प्राप्त होता है ।

अन्य सम्बन्धित लेख---




Tag: motovaition vichar/ संस्कृत सूक्ति/अनमोल वचन/सुविचार / आदर्श वाक्य / पथ प्रदर्शक/ विचार/motovaition vichar in hindi


0 comments: