Tuesday 24 September 2019

भाषा/ संज्ञा/ सर्वनाम /कारक

हिन्दी व्याकरण
भाषा/ संज्ञा/ सर्वनाम /कारक

महत्वपूर्ण प्रश्न जो कि UPSC/PCS/SSC/CDS तथाctet/utet  अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतियोगियों की सहायता के लिए बनाया गया है. इस सेट में कठिन और सरल प्रश्नों को सम्मिलित किया गया है. हम उम्मीद करते है कि यह सेट आपकी सफलता में सहायक होगा.

1-- भाषा की मूलभूत इकाई किसे माना गया है?
उत्तर-- ध्वनि चिह्न

2-- हिन्दी की उपभाषाओं की संख्या कितनी है? 
उत्तर-- पांच (5)

3-- देवनागरी रिपी का विकास किस लिपी से माना गया है ?
उत्तर--    ब्राह्मी

4--- हिन्दी दिवस किस तिथी को मनाया जाता है?
उत्तर--  14 सितम्बर

5-- भारत मे कितने राज्यों की राजभाषा हिन्दी है?
उत्तर--  10

6-- हिन्दी के वर्ण माने जाते है?
उत्तर-- अ से ह तक

7-- पूर्व दिशा किसका रूप माना जाता है?
उत्तर-- व्यक्तिवाचक संज्ञा

8-- संयुक्त व्यञ्जन किन्हे कहा जाता है?
उत्तर-- क्ष,त्र,ज्ञ,श्र

9-- खडी बोली किस हिन्दी की बोली है?
उत्तर-- पश्चिमी हिन्दी

10-- आधुनिक युग मे हिन्दी भाषा का प्रयोग लगभग कितने लोग कर रहे हैं?
उत्तर-- 60 करोड

11-- वैयाकरणों ने संज्ञा के कितने भेद बताए है?
उत्तर-- पांच (5)

12-- राष्ट्रभाषा कहलाती है?
उत्तर-- बहुसंख्यक देशवासियों के द्वारा प्रयोग की जाने वाली भाषा।

13-- सर्वनाम शब्द किसे कहते है?
उत्तर-- जो संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होते है।

14-- सर्वनाम के मुख्य भेद कितने है?
उत्तर-- सात (7)

15-- अकारान्त व आकारान्त संज्ञाएं होती है? 
उत्तर-- पुल्लिंग







Tag:--hindi grammar/ utet/ ctet/ ssc
हिन्दी प्रश्नोत्तर / भाषा / सर्वनाम/ कारक

0 comments: