Thursday 31 October 2019

यू.जी.सी. Net/set (हिन्दी / संस्कृत) ,वैदिक साहित्य अध्ययन एवं प्रश्नोतर, (Vedic Literature)



 यू.जी.सी. Net/set (हिन्दी / संस्कृत)

वैदिक साहित्य अध्ययन एवं प्रश्नोतर

  (Vedic Literature)

 सम्पूर्ण पाठ्यक्रम की तैयारी

Net,set,ctet,utet,ssc,Hindi general knowledge questions - सामान्य हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न Important Questions of General Knowledge in Hindi नारी जीवन,कवियाएं, आध्यात्मज्ञान से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी आप हमारे चैनल gyan sadhna से प्राप्त कर सकते


सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तर
1-- निश्चल का सही संधि-विच्छेद है ?
उत्तर-- निः + चल

2-- तपोवन मे प्रयुक्त संधि का नाम क्या है ?
उत्तर-- विसर्ग संधि

4-- पवित्र का सही संधि विच्छेद होगा ?
उत्तर-- पो + इत्र

5-- मनोयोग का सही संधि विच्छेद होगा ?
उत्तर-- मनः + योग

6-- निर्जन मे प्रयुक्त संधि का नाम है ?
उत्तर-- विसर्ग संधि

7-- ब्रह्मास्त्र का सही संधि-विच्छेद है ?
उत्तर-- ब्रह्म + अस्त्र

8-- श्रावण का सही संधि-विच्छेद है ?
उत्तर-- श्रौ + अन

9-- काव्योर्मि का सही संधि-विच्छेद है ?
उत्तर-- काव्य + उर्मि

10-- उड्डयनम् का सही संधि-विच्छेद होगा ?
उत्तर-- उत् + डयनम्

11-- वेद का मुख किस वेदाङ्ग को कहते है ?
उत्तर-- व्याकरण

12-- शिक्षा ग्रंथ वेदों की किस विशेषता के वाहक है ?
उत्तर-- उच्चारण

13-- वैदिक मंत्रों के उच्चारण मे स्वरों के कितने भेद है ?
उत्तर-- तीन (3)

14-- निरूक्त मे शब्दों की कौन सी विधि स्वीकृत है ?
उत्तर-- निर्वचन

15-- किस शिक्षा ग्रंथ को पारिषद कहते है ?
उत्तर-- ऋक्प्रातिशाख्य

16-- सोलह संस्कार किसके वर्ण्य विषय है ?
उत्तर-- गृह्यसूत्र

17-- त्रिष्टुप छन्द मे अक्षरों की संख्या कितनी होती है ?
उत्तर-- 44

18-- पुष्पसूत्र किसका प्रतिशाख्य ग्रंथ है ?
उत्तर-- सामवेद

19-- प्राचीनतम धर्मसूत्र कौन सा है ?
उत्तर-- गौतम

20-- वैयाकरण ग्रंथ संग्रह के रचियता कौन है ?
उत्तर-- व्यायी

21-- अष्टाध्यायी के रचनाकार कौन।है ?
उत्तर-- सायणाचार्य

22-- वेद-पुरूष के पैर किस वेदाङ्ग को कहा गया है ?
उत्तर-- छंद

देवताओं से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर-------

(1)- देवता शब्द है ?
उत्तर-- स्त्रीलिंग

2-- वैदिक देवताओं की संख्या है ?
उत्तर-- 33

3-- पुरोहित कहलाता है ?
उत्तर-- अग्नि

4-- ऋग्वेद मे असुर किसे कहा गया है ?
उत्तर-- देवता

5-- विष्णु का निवासस्थान कहां है?
उत्तर-- द्युलोक

6-- भागों का अध्यक्ष है ?
उत्तर-- पूषन्

7-- धृतव्रत उपाधी वाला देवता कौन है ?
उत्तर-- वरूण

8-- मरूतों के पिता कौन है ?
उत्तर-- अग्नि

9-- उरूगाय उपाधि प्राप्त है ?
उत्तर-- विष्णु

10-- किस देवता को सूर्य की पत्नी या माता कहा जाता है ?
उत्तर--- अदिति

11--वृत्र किसका प्रतीक है ?
उत्तर-- मेघ (बादल)

12-- गायत्री मंत्र के देवता कौन है ?
उत्तर-- सविता

13-- युगल रूप मे प्राप्त वैदिक देवता कौन है ?
उत्तर-- अश्विन्

14-- दमूना किसे कहते है ?
उत्तर-- अग्नि

15-- सोम की अपेक्षा मधु किसे सबसे अधिक प्रिय है ?
उत्तर-- अश्विन्

16-- अग्नि को दिन मे कितनी बार भोजन दिया जाता है ?
उत्तर-- तीन (3)

17-- दिवः शिशु कौन कहलाता है ?
उत्तर-- सोम

18-- आधी रात से सूर्योदय तक किस देवता का समय रहता है ?
उत्तर-- अश्विन्

19-- चलायमान पर्वतों को किसने स्थिर किया ?
उत्तर--  इन्द्र ने

20-- वृद्ध को जवानी देने वाले देवता कौन कहलाते है ?
उत्तर-- अश्विन्

21-- निरूक्त के अनुसार देवता कितने प्रकार के होते है ?
उत्तर-- तीन (3)

22-- विश्ववेदा किस देवता को कहते है ?
उत्तर-- अग्नि

23-- ऊषा का निर्वचन क्या है ?
उत्तर-- उच्छती

(संहिताएं)-से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

1--   पतञ्जलि के अनुसार ऋग्वेद की कुल शाखाएं कितनी है ?
उत्तर-- (21)

2-- ऋग्वैदिक विभाजन के प्रकार है ?
उत्तर--- दो (2)

3-- ऋग्वैदिक सुक्तों की संख्या कितनी है ?
उत्तर-- (1028)

4-- शौनक ऋषि के अनुसार ऋग्वैदिक ऋचाएं कितनी है ?
उत्तर-- (10580)

5-- मैक्मूलर के अनुसार ऋग्वेद का रचनाकाल क्या है ?
उत्तर-- 1200 ई.पू.


6-- छान्दोग्योपनिषद मे कुल कितने अध्याय है ?
उत्तर-- आठ (8)

7-- ऐतरेयोपनिषद मे कुल कितने अध्याय है ?
उत्तर-- तीन (3)

8-- ज्योतिष के आधार पर वैदिक तिथि का निर्धारण किसने किया ?
उत्तर-- लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक

9-- तिलक जी के अनुसार वैदिक रचनाकाल है ?
उत्तर-- 4000-2500 ई.पू.

10-- विन्टरनित्ज द्वारा निर्धारित वेदों का कालक्रम है ?
उत्तर-- 3500 ई.पू.

11-- जैमिनि शाखा किस वेद की  है ?
उत्तर-- साम

12-- महाभाष्यानुसार सामवेद की कुल शाखाएं ?
उत्तर-- 1000

13-- ऋग्वेद से ली गयी सामवेद की ऋचाओं की कुल संख्या है ?
उत्तर-- 1504

14-- ऋग्वेद के पांचवे मण्डल के ऋषि कौन है ?
उत्तर-- अत्रि

15-- अथर्ववेद मे कुल कितने मंत्र है ?
उत्तर-- 10580

16-- शिव संकल्प सूक्त है ?
उत्तर-- यजुर्वेद

17-- श्रद्धा-सूक्त का मण्डल-क्रम है ?
उत्तर-- 10/145

18-- साम-गान वाली ऋचाओं की संज्ञा क्या है?

उत्तर-- योनी

19-- दशतयी उपाधि है ?
उत्तर-- ऋग्वेद

20-- भारद्वाज किस मण्डल से सम्बन्ध ऋषि है ?
उत्तर-- षष्ठ (6)

ब्राह्मण ग्रंथ से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर--------

1-- सबसे बाद का ब्राह्मण ग्रंथ  है ?
उत्तर--गोपथ

2-- पुरूखा-ऊर्वशी आख्यान किस ब्राह्मण का है ?
उत्तर-- शतपथ

3-- आर्षेय ब्राह्मण मे कितने प्रपाठक है ?
उत्तर-- तीन (3)

4-- ऐतरेय ब्राह्मण के कुल अध्याय है ?
उत्तर-- चालीस (40)

5-- ताण्ड्य ब्राह्मण का मुख्य बिषय है ?
उत्तर-- साम व सोमयाग

6-- सामवेदीय वंश ब्राह्मण के कुल खण्ड कितने है ?
उत्तर-- तीन (3)

7-- पूर्वोत्तर विभागों वाला ब्राह्मण ग्रंथ है ?
उत्तर-- गोपथ

8-- सामविधान ब्राह्मण के कुल प्रकरण कितने है ?
उत्तर-- तीन (3)

9-- वात्स साम किस ब्राह्मण ग्रंथ मे है ?
उत्तर-- गोपथ

10-- स्वरों को ही साम का सर्वस्व मानने वाला ब्राह्मण ग्रंथ है ?
उत्तर-- छान्दोग्य

11-- ऐन्द्र महाभिषेक आख्यान किस ब्राह्मण ग्रंथ मे है ?
उत्तर-- ऐतरेय

12-- किस ब्राह्मण ग्रंथ का दूसरा नाम "पंचविंशब्राह्मण है ?
उत्तर-- ताण्ड्य

13-- ऐतरेय आरण्क मे कुल कितने अध्याय है ?
उत्तर-- 18

14-- तबलकार आरण्यक मे कुल अध्याय कितने है ?
उत्तर-- चार। (4)

15-- शांखायन आरण्यक के कुल अध्यायों की गणना कितनी है?
उत्तर-- 15

16-- महाव्रत का प्रतिपादक आरण्यक ग्रंथ है ?
उत्तर-- ऐतरेय

17-- जैमिनीयोपनिषद सम्बन्धित है ?
उत्तर-- सामवेद

Tag:  Net,set,ctet,utet,ssc,Hindi general knowledge questions - सामान्य हिंदी के महत्वपूर्ण प्रश्न Important Questions of General Knowledge in Hindi,ved,upnishad,puran,shastr gyan

0 comments: