Saturday 4 January 2020

पिता पर सुविचार और अनमोल वचन ,Fathers Day Quotes in Hindi ,पिता पर भावुक करने वाली लाईन

पिता पर सुविचार और अनमोल वचन

Fathers Day Quotes in Hindiपिता पर भावुक करने वाली लाईनBest Line Quotes On Fathers in Hindi


दोस्तों बेटा चाहे कितना भी बडा क्यों न बन जाये या बेटा कितना ही अमीर क्यों न बन जाए। माता- पिता के लिए वो बच्चा ही होता है, उन्हे अपने बच्चे की फिक्र बार-बार सताती है। Fathers Day Quotes in Hindi
 तो फिर हम माता-पिता को प्यार देने के लिए किसी वजह को क्यों ढूंढते है, हमे मोटिवेशन (motivation) की जरूरत क्यो पढती है। क्या पिता ने कभी अपने बच्चों को प्यार करने की वजह ढूंढी है। उन्होने तो आप से निश्वार्थ प्रेम किया है। हमे माता-पिता की याद  (Fathers day, mothers day) पर ही आती है जबकी वे तो हर पल हमारे करीब होते है। हम किसीFathers Day Quotes in Hindi
माता-पिता की कहानी या माता-पिता की शायरी,माता-पिता पर अनमोल वचन या कोई पुस्तक पढने से हमे उनके प्रेम की कद्र होती है ।
Best Line Quotes On Fathers in Hindi
वह भी कुछ पल के लिए सोचो वह आपके साथ भी ऐसा ही बर्ताव करे तो आपको कैसा लगेगा, लेकिन वो माता-पिता है कभी आपको असहाए नही होने देंगे।

दोस्तों आज ही संकल्प लें कि हम Fathers day जो जून माह के तीसरे रविवार को मनाया जाता है, और mothers day पर ही अपने माता-पिता को याद करेंगे बल्कि हर दिन उन्हे सम्मान तथा उनकी पूजा करेंगे। जिनके चरणों को स्वर्ग माना गया है।
Fathers Day Quotes in Hindi दोस्तों आज मै अपने मन के विचार पिता पर सुविचार और अनमोल वचन लिख रहा हूं उम्मीद है आप जरूर अपने माता पिता को अपने दिल मे जगह दोगे।

पापा पर सुविचार और अनमोल वचनFathers Day vichar And Qutes in hidi


1》इस दुनियां मे पिता ही एक ऐसा होता है जो अपने पुत्र को अपने से ऊंचे पद पर देखना चाहता है।
2》पिता अनुशासन की वह पूंजी है जो न कहीं किताबों मे लिखी है, न किसी शायर नी लिखी है,वह तो खुद ही अनुशासन का दूसरा नाम हैता है।


3》पिता खुद कही संकटों,दुखों से जूझता है किन्तु अपने परिवार और बच्चो पर कभी संकटों का साया नही आने देता है।

Fathers Day Quotes in Hindi

4》पिता ही सबसे बडा लीडर भी होता है,और योद्धा भी होता है ,जो हर समय परिवार की रक्षा करता है।


5》पिता वो हर इच्छा पूरी करने की तमन्ना रखता है जो अक्सर बच्चों के मन मे घूंमती है।


6》पिता भगवान की वह परछाई है जो अपने सन्तान की हर गलती को माफ कर देता है।


7》भगवान सबका खयाल रखने के लिए खुद नही आते उन्होने पिता को इस कार्य के लिए नियुक्त किया है।


8》पिता से ही बच्चो की पहचान होती है,भले ही वह कितनी भी उपलब्धि हासिल क्यों न कर दे।

Fathers Day Quotes in Hindi

9》पिता को बच्चा कितना भी दुख क्यों न देदे लेकिन बच्चे के लिए पिता का दिल अन्तिम छण तक भी धडकता है,और उसकी फिक्र सताती है।


10》पिता हमेशा यही चाहता है कि लोग यह कहे कि देखो उसका पिता जा रहा है।


11》हम भले ही कितने सपने क्यों न बुनलें उसे कभी पूरा नही कर सकते उसकी जिम्मेदारी भी पिता ही उठाता है।


12》अगर आप ईश्वर या तीर्थ की तलाश मे निकले हो ना तो पहले अपने पिता के चरणों का स्पर्श कीजिए सभी तीर्थ, प्रयाग वहीं है।

Fathers Day Quotes in Hindi

13》यह कभी अहंकार मत करना कि पिता की पहचान आप से है,बल्कि आपकी पहचान पिता से है।


14》पिता अपनी ईच्छाओं की हत्या करके बच्चे की खुशी को जीवन देता है।


15》कडवी दवाई ही ज्यादा असर करती है, इसीलिए पिता की कडवाहट मे ही सच्चा प्यार छुपा होता है।


16》दुख की घडी मे सब साथ छोड देते है,किन्तु सर पर सिर्फ पिता का ही हाथ होता है।

Fathers Day Quotes in Hindi

17》पिता के बिना जीवन काटना पहाड सा लगता है,क्योकि वह मार्गदर्शन करने का अहम हिस्सा होता है।


18》पिता के कई रूप होते है जो बच्चे की अवस्था के साथ परिवर्तित होता रहता है।


19》 यह सत्य है कि समय आने पर आप बदल जाएंगे परन्तु  पिता का बच्चे के प्रति आजीवन एक सा व्यवहार रहता है।


20》पिता की डांट भले ही कितनी चुभती है ,लेकिन हमेशा ध्यान रखना यही नीम जैसी औषधी का काम करती है।

Fathers Day Quotes in Hindi

21》शास्त्रो मे कहा है हर बेटी का सपना होता है,कि उसको अपने पिता जैसा जीवन साथी मिले।


22》पिता का महत्व उस बच्चे से मालूम करो, जिसने कभी पिता का प्यार नही देखा,सच्चा प्यार वही अपने पिता से करता है।


23》पिता के अन्दर इतनी काबलियत इतनी होती है कि वह सौ शिक्षकों के बराबर माना जाता है,शिक्षक तो पैसे कमाता है परन्तु उसका कोई स्वार्थ नही होता है।


24》पिता है तो बाजार की सब खुशियां,सब सामान बच्चे बच्चे के है,लेकिन पिता के अभाव मे कुछ भी हासिल करना असम्भव हो जाता है।


25》यह दुनियां बहुत अजीब है,रिश्ते स्वार्थ से बनते है, निश्वार्थ से तो माता-पिता ही तत्पर रहते है।

Fathers Day Quotes in Hindi

26》कडवा सच बेटा तब तक पिता से प्रेम करता है,जबतक पत्नि घर न आ जाये,लेकिन बेटी आखिरी सांस तक पिता की फिक्र करती है।


27》भगवा ने अगर कोई शक्तिशाली चीज दुनिया मे बनाई है तो पिता का दिल है।


28》बेटा प्रेमिका के प्यार मे जिद्द करने लगता है कि वह मेरा पहला प्यार है मै उसे भूल नही सकता।तो फिर माता-पिता का प्यार क्या आखिरी था,या उस प्यार से छोटा था।


29》इस दुनियां मे लगभग सभी वस्तु या चीज आप खरीद सकते है,लेकिन माता पिता का प्यार नही,क्योकि उसकी कोई कीमत नही होती,वह अनमोल है।


30》पिता अगर अपने जीवन मे किसी सपने को पूरा नही कर पाता है,तो वह अपने बच्चे से उस सपने की उम्मीद रखता है।

Fathers Day Quotes in Hindi

31》दुनियां मे आप अमीरों की श्रेणी मे शीर्ष पर हो लेकिन उस माता-पिता के प्यार का मुकाबला नही कर सकते।


32》स्वर्ग-नर्क इसी दुनियां मे प्राप्त होता है,जिस घर मे माता-पिता की कद्र होती है वह घर ही स्वर्ग बन जाता है।


33》आप इस दुनियां मे अपनी सबसे बडी भूल कर रहे हो जो माता-पिता के प्यार को ठुकरा रहे हो।


34》अगर किसी को जीते जी स्वर्ग की अनुभूती करनी है तो माता-पिता की सेवा में जुट जाओ।


35》पिता की सबसे बडी खूबी यह होती है कि जेब खाली है लेकिन बच्चे को कभी निराश नही करता। इन्जाम करके ही चैन की सांस लेता है।


36》दुनियां की सारी दौलत और समय लगा लो फिर भी माता-पिता के उपकार (कर्ज) को नही लौटा पाओगे इस लिए खुद पर गर्व मत करना।

Fathers Day Quotes in Hindi

37》रामायण मे कहा है कि जो आज तुम कर रहे हो कल तुम्हारे साथ जरूर होगा। माता-पिता की दुर्गति कभी मत करना।


38》पिता बहुत शक्तिशाली व ताकतवर होते है,लेकिन अपने बच्चे की जिद्द के सामने हार जाता है।


और अधिक पढें---👎👎

0 comments: