Friday 31 January 2020

कामयाबी निश्चित होगी, सफलता पाने के सूत्र

कामयाबी निश्चित होगी,
सफलता पाने के सूत्र 

Safalta Ke Sutra in Hindi,english
सफलता पर विचार एवं शायरी 


Success formulas, success ways, success tips, profit loss math, ways to succeed, success shayari, measure of success, secret of success, success stories

दोस्तों अक्सर हम सभी यह सोचते है कि जो हम पाना चाहते है वह हमे प्राप्त हो जाए। हर कोई व्यक्ति अपने जीवन में कुछ न कुछ हासिल करना चाहता है। कोई doctor बनना चाहता है कोई actor,या फिर कोई dancer बनना चाहता है, तो कोई engineer। इन सभी का Goal फोकस एक ही है की वह successful बनना चाहते है। हम जब सफलता के पथ पर अग्रसर होते है तो हमे कितनी सारे किताबे कितनी सारी बाते कही जाती है पर सफलता पाने के कई रस्ते है और इसीलिए यह सभी रास्ते देख कर हम बौखला जाते है। हम किसी एक उद्देश्य पर स्थिर नही हो पाते है, और अन्जाम यह होता है कि हम उस राह से हट जाते है,डर जाते है। लेकिन दोस्तों एक बात को अपने मन मे घर कर दीजिए (कि सफलता कडी परीक्षा लेती है तब तक जब तक आपका का मन स्थिर न हो जाए , और मन स्थिर हो गया तो आपको successful होने से कोई नही रोक सकता।

दोस्तों मै यह नही कहता कि किसी के द्वारा लिखी लाईन आपका जीवन संवार सकती है, या आपकी राह बदल सकती है। लेकिन यही लाईन आपको सही दिशा दिखा सकती है। और आपकी सफलता ही हमारा प्रमुख ध्येय है।

कामयाबी पाने के तरीके
सफलता के प्रमुख सूत्र--
Ways to succeed
 Key sources of success


1-- आलस्य का परित्याग
हनुमान जी ज्ञान और समस्त गुणों के सागर है, ऐसा इसलिए बन सके क्योकि चौबीस घंटों में एक बार भी उनके हृदय में आलस्य और कुटिलता नही आई।

1-- abandon laziness
 Hanuman ji is the ocean of knowledge and all virtues, so that because once in twenty four hours, even once in twenty four hours, he did not have laziness and crookedness in his heart

2-- सेवा का भाव
हनुमान जी जैसा विद्वान अभी तक इस पृथ्वी पर और कोई पैदा नही हुआ, क्योंकि हनुमानजी ने हमेशा अपने आप को केवल सेवक के रूप में देखा है ।

2-- sense of service
 No other scholar like Hanuman has ever been born on this earth, because Hanumanji has always seen himself as a servant only

3-- संतुलन बनाए रखना
आजकल लग-भग हर इंसान जीवन में असंतुलन के दौर से परेशान है,लोग अपने समय का सही प्रयोग नही कर पाते है। लेकिन सफल वही होते है जो व्यस्त समय में भी संतुलन बनाए रखते है।

3-- maintaining balance
 Nowadays, every person is troubled by imbalance in life, people are unable to use their time properly.  But successful ones are the ones that keep the balance even in busy times

4-- सौम्य तथा मृदुल स्वभाव
हनुमान जी ही हैं जो हमें यह सिखाते हैं, कि आम आदमी बने रहकर भी कैसे व्यवहार करें,कैसे बोलें, कैसे काम करें,और कैसे जीवन यापन करें, क्योंकि सफलता पायदान नही देखती है ,वह तो लगन और मेहनत से प्राप्त होती है।

4 - Mild and soft nature Hanuman ji is the one who teaches us how to behave, how to speak, how to work, and how to live even as a common man, because success is not seen as notch, it is achieved through hard work and hard work


5- बड़ा स्वप्न देखें –
यह सत्य है कि आपके दिमाग में जो स्थापित हो चुका है और आप उसको पाने के लिए परीश्रम कर रहे है,तो निश्चित ही सफलता आपकी होगी। इसलिए सोच बडी रखे आपके विचार भी वैसे आने लगेगें। हमारे राष्ट्रपति कलाम साहब कहते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति को बड़े सपने देखने चाहिए। जो लोग बड़े सपने नहीं देखते, वो बड़े बन भी नहीं सकते।



5- Have a big dream -
It is true that what has been established in your mind and you are trying to get it, then surely your success will be. Therefore, keep your thinking big, your thoughts will also start coming that way. Our President Kalam Saheb says that everyone should dream big. People who do not dream big, they cannot become big

6- अवसर को पहचानें –
आप बचपन से सुनते होंगे कि मौका बार-बार नहीं मिलता। जी हां अवसर किसी के द्वार पर बार-बार दस्तक नहीं देता।अवसर लोगों का द्वार एक बार नहीं, बल्कि बार-बार खटखटाता है, परंतु बहुत कम लोग होते हैं, जो उसकी आवाज सुनकर द्वार खोलते हैं। यानी हर किसी को सफल होने का अवसर मिलता है पर हम उसे बेकार या अनसुना कर देते है।

6- Identify the opportunity -
 You must have heard from childhood that you do not get the chance again and again.  Yes, opportunity does not knock at someone's door repeatedly. Often, people knock at the door not once, but again and again, but there are very few people who open the door on hearing his voice.  That is, everyone gets an opportunity to succeed, but we make him useless or unheard

7-  समर्पणभाव होना –
जबतक आप पूर्ण रूप से किसी कार्य के प्रति समर्पित नही हो जाते है तब तक आपको उसमें सफलता नही मिल सकती। समर्पणभाव से जीत की नींव मजबूत होती है। समर्पण भाव से काम करने का अर्थ है- आप अपने प्रति पूरी तरह से ईमानदार है, अर्थात् आप अपनी संपूर्ण योग्यता, क्षमता, एकाग्रता के साथ सफलता के लिए प्रयास कर रहे है।वह आपके कदमों में होगी।

7- Surrender -
 Unless you are completely devoted to a task, you cannot get success in it.  The foundation of victory is strengthened by dedication.  Working with dedication means - you are completely honest with yourself, that is, you are striving for success with all your ability, ability, concentration. She will be in your steps

8- खतरे उठाने जज्बा –
यह कहावत सत्य है कि डर के आगे जीत है। लाभ पाने के लिए जोखम जरूर उठाएँ। इसका सीधा अर्थ यह है कि आप जितने अधिक खतरे उठाएँगे, आपको उतना अधिक लाभ होगा। तात्पर्य यह है कि आप क्या उन खतरों को पार कर सकते है। क्या आपके अन्दर उसे स्वीकार करने का साहस है।

8- Lifting the spirit -
 The saying is true that fear is victory.  Take the risk to get profit.  This simply means that the more threats you take, the more benefit you will get.  This means that you can overcome those dangers.  Do you have the courage to accept him

9- सफल होने की जिद्द –
प्रतिस्पर्धा की भावना विद्या के क्षेत्र मे बहुत बडी सफलता दिलाता है। ये जिद्द जीतने के लिए की जाए, तो हर चुनौति को पार कर उसे सफलता की ओर ले जाती है। जिद एक ऐसी अमूल्य वस्तु है, जिसके बल पर व्यक्ति जमीन आसमान एक कर के सफलता की बुलंदियों को छू सकता है। कभी-कभी अवगुन भी सफलता का कारण बनता है।

9- Stubbornness to succeed -
 The competitive spirit brings great success in the field of learning.  If it is done to win the stubbornness, then it crosses every challenge and leads it to success.  Stubbornness is such an invaluable object, on the strength of which a person can touch the heights of success by uniting the land.  Sometimes avaguna also causes success

10- खुश रहना
दोस्तों खुशी हर मर्ज की दवा होती है।अगर आप प्रसन्न है तो तो आप कार्य को उतनी तत्परता से करेंगे और आपको उसकी ऊंचाइयों की लालसा बडती रहेगी। लेकिन यह  पहले से निर्मित कोई चीज नहीं है,ये आप के कर्मों से आती है।

 10- Be Happy Friends, happiness is a medicine for every merge. If you are happy, then you will do the work with such promptness and you will continue to crave its heights.  But it is not something already created, it comes from your deeds.  Success Formula ,

11- सोच
जैसा बीज बोगे वैसा प्राप्त होगा यानी जैसी सोच रखोगे वैसा ही आपके साथ घटित भी होगा और वास्तविक रचना भी उसी आधार की होगी। समस्याएं Common है, लेकिन आपका नजरिया इनमे Difference पैदा करता है।

11- Thinking
 As the seed will be received, that is what you think will happen to you and the actual creation will also be of the same basis.  Problems are common, but your perspective causes differences in them.  Success formula
 
12- सफलता
सफलता उस कडवी दवा की तरह होती है, जो पीते समय तो बहुत दुख देती है किंतु बाद में आराम देती है।
उसी प्रकार  सफलता (मंजिल) दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है | इसलिए डटे रहें और संयम न खोवें।

 12- Success
 Success is like that bitter medicine, which gives great grief while drinking but gives rest later.
 In the same way, successes (floors) seem to be closed to all the road ahead of us because the path of success opens for us only when we are very close to it.  So stay firm and do not lose control.  Success formula

13- समय की कद्र करना
आपने सुना होगा कि समय किसी की प्रतीक्षा नही करता। याद रखिए यह कभी मत कहना कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे) मिलता है जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है ।

13- Value of time You must have heard that time does not wait for anyone.  Remember, never say that you do not have time because you too get the same amount of time (24 hours) a day as the great and successful people.  Success formula


लक्ष्य प्राप्त करने तथा सफलता हासिल करने वाले विचार
Ideas for achieving goals and achieving success


(1) जब सब लोग सोच रहे हों, तो तुरन्त निर्णय लीजिए।

(1) When everyone is thinking, decide immediately

(2) जब लोग सपने बुन रहे हों ,तो आप सपने को हकीकत करने में जुट जाएं।

(2) When people are weaving dreams, then you should start making the dream a reality

(3) जब सब इच्छा जाहिर कर रहे हों, तो आप उस इच्छा पर काम करना शुरू करें।

(3) When everyone is expressing a wish, then you start working on that desire


(4)  जब सभी डर के कारण पीछे हट जाएं , आप डटे रहिये,सफलता आपकी होगी।

(4) When you retreat due to fear, you stand firm, success will be yours

(5) जब भी लोग काम से जी चुराएं या गुस्सा दिखाएं, तो आप उसे कर के दिखाइए, आपकी प्रतिष्ठा बडेगी।

(5) Whenever people steal work or show anger, then you show it by doing it, your reputation will increase

(6) अच्छा वक्ता बनने से पहले,अच्छा श्रोता बनिए, जब सब बोल रहे हों तो ध्यान से सुनिए।

(6) Before becoming a good speaker, be a good listener, listen carefully when everyone is speaking

(7) जब पूरी दुनिया आराम कर रही हो, आप अपने काम को बेहतर करने के लिए जागिये।

(7) When the whole world is resting, you wake up to improve your work

(8)  जब दुनिया खेलने में व्यस्त हो तो,आप अपना भविष्य को निखारिए ।

(8) When the world is busy playing, you refine your future

(9) आप हिम्मत और जज्बा रखिए, जब लोग डर से कांप रहे हों।

(9) Have courage and passion when people are shivering with fear


(10) जब लोग समय गंवा रहे हों तो, आप समय की कीमत समझिए और उसका सही प्रयोग कीजिए।

(10) When people are losing time, then you understand the value of time and use it properly

(11) जब भी कोई आपकी आलोचना करें तो,आप उस आलोचना का जवाब, सराहना,खुशी और प्यार से दीजिये।

(11) Whenever someone criticizes you, you should respond to that criticism with appreciation, joy and love

अन्य सम्बन्धित लेख

0 comments: