Saturday 29 February 2020

जीवन पर 50 सुविचार, जीवन पर प्रेरणादायक एवं उपयोगी विचार

जीवन पर 50 सुविचार
जीवन पर प्रेरणादायक एवं उपयोगी विचार

Thoughts on life
 Great Inspirational and useful Motivational thoughts on life


दोस्तों जीवन हर कोई सफलता पाना चाहता है। Best life Quotes in Hindi और उस जीवन को सफलता के रास्ते पर ले जाने वाले प्रेरक अनमोल विचार,जीवन पर सुविचार, जीवन पर श्लोगन, जीवन के उपयोगी विचार, नैतिक विचार आदी कयी ऐसे माध्यम है,जिससे हम जीवन यानि जिसे Success के तराजू से मापा जाता है,Life Quotes in Hindi  व्यक्ति जितना अधिक सफल होता है उसे उतना ही बेस्ट माना जाता है, इसलिए जीवन में आगे बढ़ने के लिए Success का होना बहुत जरुरी है।

Great Inspirational and Motivational Quotes about life हमारा मकसद यही है कि हम सबको सही राह दिखा सकें,इसके साथ-साथ और भी कई प्रकार के Hindi Quotes संस्कृत के श्लोकों का भावार्थ gyansadhna.com लिखे गये है। जो आपको जीने की राह, जीवन जीने, समझने और Life में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाने में सहायक होगी। क्योंकि लोग इस fast growing world में लोग अपने जीवन के उद्देश्य को भूल चुके होते है,वे अपने मार्ग से भटक जाते है, और उन्हें कोई मार्ग दर्शक भी नहीं मिलता जो आपके जीवन की कठनाईयो से लड़ने में आपकी मदद कर सके, Great Inspirational and Motivational Quotes about life  आपको हमारे इस ब्लॉग पर अच्छे विचारो का Top Best Collections प्राप्त कर सकेंगे इन Hindi Life Quotes को  पढ़ेंने से आपको अपने जीवन पर काफी असर पड़ेगा। जीवन पर 50 सुविचार  मै तो सिर्फ एक माध्यम हूं ,एक राही हूं जो आपके लक्ष्य प्राप्ति  की राह पर सहारा मात्र बन सकता हूं।


     Life quotes in Hindi,English


1- मनुष्य जीवन अनमोल है यहां उसी की कीमत आंकी जाती है,जिसे कुछ ज्ञान हो अन्यथा मूर्ख को कोई न पूछता है, न पूजता है।
Man's life is precious here, the value of that is considered, who has some knowledge, otherwise a fool does not ask or worship
 Life quotes in Hindi,English
2- मान जीवन अमूल्य है और उसमे सबसे अमूल्य ज्ञान है, जिसके पास ज्ञान होता है वह सभी संकट को पार कर लेता है। और कोई संकट भी उसे घेर नही सकता।
Life is invaluable and the most valuable knowledge in it is the one who has the knowledge to overcome all crisis.  And no crisis can surround it


3- ज्ञान रहित मनुष्य न तो धन कमा सकता है और न ही और कोई सुख साधन, उसका जीवन संकटों से घिर जाता है,और वह उसी दुख में उलझकर जीवन को नष्ट कर देता है।
A man without knowledge can neither earn money nor any other means of happiness, his life is beset with crises, and he ends up in the same misery and destroys life
 Life quotes in Hindi,English
4- जीवन की सच्चाई है मूर्ख होने से अच्छा है की उसकी जन्म होते ही मृत्यु हो जाए क्योंकि वह आजीवन दुख देता रहेगा।
The truth of life is that it is better to be a fool than to die as soon as he is born, because he will continue to give life sorrow


5- मनुष्य के लिए ज्ञान ही सर्वश्रेष्ठ है,क्योंकि ज्ञान से ही मनुष्य सभी सुख संसाधन है,खरीद सकता है।अन्यथा उसकी आशाएं धरी की धरी रह जाती है।
Knowledge is the best for a man, because only knowledge can buy all the happiness resources, otherwise his hopes are lost
Life quotes in Hindi,English


6- जिस मनुष्य ने अपने जीवन में ज्ञान रूपी चक्षु को धारण नही किया वह अंधा ही है,जिसे पूरी दुनियां अंधी ही दिखती है।
The man who did not bear the eye of knowledge in his life is blind, which the whole world seems blind
 Life quotes in Hindi,English
7- मनुष्य जीवन कच्चे घडे के समान है जिसमे जो चाहो अंकित करलो और वही आजीवन उसमें विद्यमान रहता है।
Human life is like a raw pit, in which you can write whatever you want, and that life remains in it


8- मनुष्य जीवन में केवल माता-पिता-गुरू ही हमारे हित के लिए सोचते है, उस निस्वार्थ वस प्रेम में कोई खोट नही होती है।
Only parents and gurus think for our interest in human life, there is no fault in that selfless love
 Life quotes in Hindi,English
9- जिस मनुष्य का स्वभाव भी मृदुल, स्वार्थ रहित होता है,वह सभी के हृदय का ताज होता है।
A person whose nature is soft, devoid of selfishness is the crown of everyone's heart


10- मनुष्य तन से कितना ही कुरूप व बदसूरत क्यों न हो, लेकि मन पवित्र व सुकोमल है तो उसकी सोभा चारों दिशा में फैल जाती है।
No matter how ugly and ugly a person is with his body, but his mind is pure and tender, his beauty spreads in all four directions
 Life quotes in Hindi,English
11- मनुष्य के जीवन में एक सबसे बडा उपहार व धन है, विद्या धन जिसे न कोई चुरा सकता है,न बंटवारा हो सकता है,न कम होगा । उसकी उपयोगिता बडती ही जाएगी ।
There is one of the greatest gifts and money in the life of man, Vidya Dhan which no one can steal, nor can be divided, nor will be less.  Its usefulness will only increase


12- कहा गया है जहां जवानी, आभूषणों युक्त,विचारों की निम्नता होती है वहां अनर्थ ही अनर्थ होता है।
It has been said that where there is inferiority of ideas with youth, ornaments, there is no harm
 Life quotes in Hindi,English
13- जिस भी मनुष्य ने अपने जीवन में मन,वाणी और शरीर द्वारा अपने वंश तथा देश का एक भी उपकार न किया हो तो उसका जन्म लेना ही व्यर्थ है।
Any person who has not done a single thing in his life by his mind, speech and body, it is meaningless to be born


14- अगर कोई व्यक्ति अपने जीवन मे कमी किसी तीर्थ जाकर तपस्या करता है तो,उसके साथ-साथ उसके पुत्र भी सभी गुणों से सम्पन्न हो जाता है।
If a person does penance at a pilgrimage lacking in his life, then along with him his son also becomes full of all qualitie
 Life quotes in Hindi,English
15- जो पुरूष न कर्म में,ज्ञान में,दान देने में,तपस्या करने में, न धन इकट्ठा करने में योग्यता रखता है वह अपनी माता का सच्चा पुत्र नही कहलाता है।
A man who is not capable of doing work, in knowledge, in charity, in doing penance, nor in collecting wealth is not called his mother's true son


16- जो व्यक्ति गुणवान होता है वह कैसे भी समाज रहे उसकी प्रशंसा ही होती है वह अपने गुणों से सबको मोहित कर लेता है।
A person who is virtuous is praised no matter how the society is, he captivates everyone with his qualities
 Life quotes in Hindi,English
17- अगर मनुष्य मर्यादा में रहकर जीवन जीता है , तो उसकी कल्पनाशीलता का विकास अत्यधिक होता है।
If a man lives a life of dignity, then his imagination is highly developed


18- जीवन जीना शेर की तरह एक दिन भी बहुत होता है,सालों तक भेड़ की तरह जीवन जीना कोई मायने नहीं रखता है।
Living life like a lion is also very much, living life like a sheep for years does not matter
 Life quotes in Hindi,English
19- बेहतर जीवन जीना है तो पीछे नहीं देखना चाहिए, आगे बढ़कर लक्ष्य को साधने का प्रयास करना पढता है।
If you want to live a better life, you should not look back, you have to go ahead and try to achieve the goal


20- किसी में भी अकेले दुनिया को बदलने की ताकत नहीं है, लेकिन आप पानी में एक पत्थर फेंक कर कई तरंगे पैदा करने के समान बहुतकुछ कर सकते हो।
No one has the power to change the world alone, but you can do a lot like throwing a stone in water and creating many waves
 Life quotes in Hindi,English
21- हर कोई जानते हैं कि हम क्या हैं, पर ये नहीं जानते कि हम क्या बन सकते हैं,अगर अपने अन्दर की खूबी को पहचान लेता है तो वह सबकुछ प्राप्त कर सकता है।
Everyone knows what we are, but they do not know what we can become, if they recognize the quality of their inner being then they can get everything
 Life quotes in Hindi,English


22- दूब की खूबी को अपने अन्दर समाहित करो,क्योंकि जब घास-पात जल जाते हैं तब भी दूब ही जीवित बनी रहती है।
Include the quality of coach inside, because even when weeds are burnt, the coach remains alive
Life quotes in Hindi,English
23- जीवन में कभी भी दुख से न डरो,क्योंकि जब ठोकर लगती है, तभी मनुष्य सीख पाता है ,और सम्भलकर चलता है।
Never be afraid of misery in life, because when a stumbling block occurs, a person learns, and moves on


24- जीवन की सच्चाई दुनियां में कोई आपका शत्रु नहीं है,आपका अज्ञान सबसे बड़ा शत्रु है ।जिसे ज्ञान ही मार सकता है।
The truth of life is that no one is your enemy in the world, your ignorance is the biggest enemy. Only knowledge can kill

25- मनुष्य के जीवन में भी ईश्वर ने कयी पुरूषकार भेंट में दिए है,अगर उनका सही प्रयोग किया जाए तो दुर्भाग्य भी पराजित हो जाता है।
In the life of human beings too, God has given many male priests, if they are used properly misfortune is also defeated
 Life quotes in Hindi,English
26- मनुष्य की गलत फहमी है कि भाग्य ही सबकुछ है,लेकिन भाग्य नाम की कोई चीच नही होती है,इसकी केवल मनुष्य ही पूजा करता है।
Human misconception is that luck is everything, but there is no screaming of fate, only humans worship it

27- अगर मनुष्य अपने जीवन में यह सोचता है कि उसके सोचने मात्र से कार्य सफल हो जाएंगे तो यह उसकी सबसे बडी भूल होगी,क्योंकि शेर को भी अपना शिकार खुद ही करना पडता है।
If a man thinks in his life that the task will be successful by mere thinking, then it will be his biggest mistake, because even a lion has to hunt himself
 Life quotes in Hindi,English
28- भाग्य तभी होता है जब मनुष्य कर्म करता है,और कर्म नही करता है,तो वही भाग्य अभिशाप बन जाता है।
Destiny is only when a person acts, and does not act, then the same fate becomes a curse

29- मानव का भाग्य पूर्व जन्म के कर्मों से बनता है, और वर्तमान जीवन में उस कर्म के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करने से ही वह सफल होता है।
The fate of a human is made by the deeds of the previous birth, and in the present life, by working dutifully to that karma, he only succeeds

30- जो भी मानव अपने 16 संस्कारों को नियमित रूप से जीवन में यापन करता है,और उसी के अनुसार कर्म करता है वह महा ज्ञानी कहलाता है।
Any human who performs his 16 rites in life regularly, and acts accordingly, is called Maha Gyan

 Life quotes in Hindi,English
31- मनुष्य को हमेशा यह सोचना अनिवार्य है,कि जो भी कर्म मै कर रहा हूँ,  उसकी सन्तान पर भी उसका वैसा ही प्रभाव पढेगा,-अर्थात-पुत्र के अन्दर भी वही गुण विद्यमान होंगे ।
It is necessary for a man to always think that whatever action I am doing, he will have the same effect on his child, that is, the same qualities will exist in the son


32- मानव के जीवन में संगति का बहुत असर पढता है, अपने बराबरी की संगति भी  उतना प्रभाव नही करती जितना कि श्रेष्ठ लोगों की संगति से जीवन सुधरता है।
There is a lot of impact of consistency in the life of a human being, the consistency of his equality does not affect as much as the association of the best people improves life
Life quotes in Hindi,English

33-  मनुष्य का सबसे बडा दुश्मन लोभ है , वह उसकी मति भ्रमित करके ऐसे कृत्य करने को भी उल्लासित कर देता है जो उसे पतन की ओर ले जाता है।
Man's greatest enemy is greed, he confuses his mind and even encourages him to commit such acts which lead him to the fall


34-  जीवन बहुत संघर्ष शील है, अगर आप खतरों से डरते हो तो कुछ नहीँ कर सकते ,और अगर खतरों से लडना आता है तो आजीवन आप उस सुख का उपभोग करोगे ।
Life is very struggle, if you are afraid of dangers then you can do nothing, and if you come to fight with dangers then you will consume that happiness for life

 Life quotes in Hindi,English
35- मनुष्य के दुख का कारण वह खुद ही है,जो दूसरों के सहारे यानी दूसरों पर पराधीन रहता है,अपने आप कुछ नहीं करता है वह हमेशा दुख भोगता है।
The reason for man's sorrow is himself, who is subordinate to others, that is, does nothing on his own, he always suffers


36-  मनुष्य यह सोचकर हार मान लेता है कि उसके भाग्य में यह नही था,और कुछ दिनों बाद भूल भी जाता है,लेकिन भाग्य में लिखे लेख को कोई नहीं  मिटा सकता है,उसे बनाने वाले भी तुम ही हो और बिगाडने वाले भी तुम ही हो।
Man accepts the defeat thinking that it was not in his destiny, and even forgets it after a few days, but no one can erase the article written in fate, you are the one who makes it and you are the one who spoils it


37- मनुष्य दुनियां तभी बदल सकता है,जब वह खुद में परिवर्तन करे,अगर आपका स्वभाव अच्छा है तो आपको कैसा भी समाज क्यो न मिले आपमें कोई भी अगुण समाहित नहीं हो सकते।
Man can change the world only if he changes himself, if you have good nature then no matter what kind of society you get, no leader can be included in you

 Life quotes in Hindi,English
38- मनुष्य को कोई भी कार्य बिना सोचे समझे नही करना चाहिए,क्योंकि बाद में यही आपत्ति का कारण बनता है,थोडा सोचे और कार्य को सफल करें।
Human beings should not do any work without thinking, because later this causes objection, think a little and make the work successful


39- व्यक्ति को पता रहता है कि लोभ (लालच) ही उसके दुखों का और विनाश का कारण है,फिर भी उसे छोडना नही चाहता है,जबकि छोडने में ही भलाई है।
One realizes that greed (greed) is the cause of his suffering and destruction, yet he does not want to leave it, while there is good in leaving


40-  जीवन में याद रखना कभी किसी कसमूह का अग्रणी (हेड) मत बनना क्योंकि कार्य सिद्ध होने पर सबको शाबाशी मिलती है और बिगडने पर उसी व्यक्ति को छती पहुंचती है।
Never remember to be the head (head) of a group because in life, everyone gets accolades and the same person gets beaten up when they get upset
 Life quotes in Hindi,English
41- ऐसा जन्म भी किसी-किसी का होता है जो जीवन में कितना भी संकट क्यों न आ जाए ,वे कभी अपना धैर्य नही खोते है,और वे ही व्यक्ति महान लोगों की श्रेणी में गिने जाते है।
Such a birth also happens to someone, no matter how many crises come in life, they never lose their patience, and those people are counted as great people

42- मनुष्य को स्वहित, नींद, ऊबासी, डर, गुस्सा ,आलस्य,कार्य में अधिक समय लगाना इन छः अवगुणों से बचना चाहिए, क्योकि उसका विनाश कर सकते है।
Human beings should avoid selfishness, sleep, boredom, fear, anger, laziness, extra time in work, because these six qualities should be avoided, because they can destroy it

43- व्यक्ति अपने पाप का प्रयाश्चित अवश्य करता है,बले वो लोगों की नजरों से कितना भी बचे,लेकिन प्रकृति की नजरों से नही बच सकता, उसे रोग,शोक इस प्रकार घेर लेते है कि उसका बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है।
A person must make sure of his sin, no matter how much he escapes from the eyes of the people, but cannot escape from the eyes of nature, he is surrounded by disease, mourning in such a way that it becomes difficult for him to get out


(44)- धन और जीवन ये शाश्वत नही है अपितु ए तो क्षीण (नष्ट) होना ही है, अगर आपको बचत करनी है तो चरित्र और परोपकार की कीजिए जो नष्ट होने पर भी नष्ट नहि होता । अर्थात अमरत्व प्राप्त हो जाता है।
Money and life are not eternal, but they have to be destroyed (destroyed), if you want to save, then do the character and charity which is not destroyed even if destroyed.  That is, immortality is attained
 Life quotes in Hindi,English
(45)- धार्मिक मनुष्य की विशेषता यह है कि उसके अन्दर सभी सगुण होते है, वह सौ वर्ष तो जीता ही है,अपितु सभी भोगों को भोगता है।
The specialty of a religious man is that he has all the virtues in him, he has lived a hundred years, but has enjoyed all the pleasures

46- अगर आप किसे के प्रति निष्ठावान रहते है तो,दूसरे से भी आपको वैसा ही उपहार मिलेगा।
If you remain loyal to whom, then you will get the same gift from others
 Life quotes in Hindi,English
47- जब तक डर का कारण आपके सामने मौजूद न हो जाए तब उससे मत डरो और जब साने आ जाए तो उसका मुकाबला करो जीत आपकी होगी ।
Until the cause of fear is present in front of you, then do not be afraid of it and when it comes to peace, you will win it


48- जीवन का रहस्य है सठलता पानी है तो अपने सबसे बडे शत्रु को भी सम्मान देना शुरू करदो क्योंकि न जाने किसके उपकार से आपका काम बन जाए।
The secret of life is the stagnant water, then start paying respect to your biggest enemy as well, because of whose support your work will be made
 Life quotes in Hindi,English
49- हिंसा करने से और हिंसक वस्तु का उपभोग करने से मनुष्य की मन स्थिति भी हिंसक ही बन जाती है।
By committing violence and consuming violent things, the human condition of mind also becomes violent

50- कर्म वही करो जिसमे आपकी इच्छा भी हो और कुशलता भी हो, दबाव में किया गया कर्म शरीर,मन और समय तीनों बर्बाद करता है।
Do karma in which you have desire and also skill, karma done under pressure wastes body, mind and time
 
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अन्य सर्वश्रेष्ठ विचार व लेख-----

1 comment: