Tuesday 18 February 2020

क्रोध पर (21)अनमोल विचार,सुविचार, Precious thoughts on anger,

क्रोध पर (21)अनमोल विचार,सुविचार 
Precious thoughts on anger, thought(21)


 Anger Quotes in Hindi, english

विचार हमारे जीवन को मार्गदर्शनपथप्रदर्शन करने के लिए बहुत ही उपयोगी है। Anger Quotes in Hindi, english– क्रोध मनुष्य के भीतर छिपा एक बहुत ही बड़ा अवगुण हैं जो नुकसान ही पहुँचाता हैं, जीवन में कुछ ऐसे समय भी आते है, क्रोध के कारण कई बार व्यक्ति अपने जीवन में सब कुछ खो देता हैं, और कभी-कभी बहुत बड़ी गलती कर बैठता हैं,जिसका उसे पश्चाताप भी अधिक होता है,(Anger Quotes in Hindi, english) इसलिए हम आपके लिए महत्वपूर्ण क्रोध पर सुविचार लेकर आए है, हमेशा याद रखिए हम यह सोच सकते है कि विचार सिर्फ दीवारों पर ही अच्छे लगते है, (Anger Quotes in Hindi, english) लेकिन अगर हम उन्हे आत्मसात करने की कोशिश करें तो यह हमारा जीवन भी बदल सकता है।

इस पोस्ट में क्रोध पर बेहतरीन कोट्स ( Anger Quotes in Hindi english) दिए हुए हैं, इन विचारों  को जरूर पढ़े। समय किसी की प्रतीक्षा नही करता लेकिन समय को बदने की ताकत आप में है।

(1)- क्रोध मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु हैं, जो इससे दोस्ती करता है वह उसी का शरीर,मन,वचन,भाव और ज्ञान का विनाश करता है। 


(1) - Anger is man's greatest enemy, he who befriends it destroys his body, mind, speech, emotion and knowledge.


(2)- क्रोध में कोई भी निर्णय न लें, इस स्थिति मे व्यक्ति की समझ, भाव, विचार भी उसके वश में नही होते है।


(2) - Do not take any decision in anger, in this situation a person's understanding, emotion and thoughts are not under his control.


(3)- क्रोधी व्यक्ति कभी भी अपने क्रोध के लिए दंड नहीं पायेगा,बल्कि क्रोध के द्वार अवश्य ही दंड पाओगे।


(3) - A wrathful person will never get punished for his anger, but the doors of anger will surely be punished.


(4)- क्रोध जब सवार होता है तो शान्त व्यक्ति भी शेर बन जाता है,और वह अपने पराये का भेद भी नहीं  समझता है।


(4) - When anger rages, even a quiet person becomes a lion, and he does not even understand the mystery of his alien.


(5)- क्रोध के आघोश में आना व्यक्ति की दुर्बलता(कमजोरी) हैं, और क्रोध को नियंत्रण कर पाना किसी शक्ति का परिचायक हैं।


(5) - Coming in the fear of anger is a person's weakness (weakness), and control of anger is a sign of power.
 
(6)- जरूरी नहीं कि क्रोध मूर्खो के हृदय में ही बसता हैं,यह एक ऐसी कुबुद्धि -भाव है जो ॠषि मुनियों को भी नहीं छोडती।



(6) - It is not necessary that anger resides in the heart of fools, it is such a malevolent spirit that does not even leave sages.



(7)- क्रोध करना और स्वतः आना एक ऐसा संयोग है,आप  जितना अधिक क्रोध करेंगे आपकी जिन्दगी उतनी ही उलझती चली जायेगी, सुलझने वाली नहीं है।



(7) - Anger and coming automatically is such a coincidence, the more anger you get, the more your life will get entangled, it is not going to solve.



(8)- शास्त्रों में कहा गया है, कि क्रोध समस्याओं का समाधान नही हैं, बल्कि यह नई समस्याओं का जन्म देने वाला हैं।



(8) - It has been said in the scriptures that anger is not the solution to problems, rather it is going to give rise to new problems



(9)- क्रोध एक बहुत बड़ा अवगुण हैं,जितना अधिक होगा ज्ञान उतना ही शून्य होता जायेगा,और सफलता में भी बाधक बनेगा ।



(9) - Anger is a great demerit, the more knowledge becomes zero, and will also be a hindrance to success.



(10)- क्रोध का अंत पश्चाताप ही होता हैं,जिसके बाद वह अपने आप को कोसने लगता है। लेकिन वक्त हाथ से फिसल जाता है।



(10) - The end of anger is repentance, after which he starts cursing himself.  But time slips by hand.



(11)- क्रोध व्यक्ति द्वारा स्थापित किया गया वह चारित्रिक दोष हैं,जो आपसी प्रेम तथा बने हुए कामों को बिगाड़ देता हैं।



(11) - Anger is the character defect established by a person, which spoils mutual love and created works



(12)- क्रोध पागलपन नहीँ बल्कि पागलपन का एक कारण हैं, जो शीशे को भी पत्थर बना देता है।



(12) - Anger is not madness, but a cause of madness, which makes the glass a stone



(13)- क्रोध उस चक्रवर्ती तूफ़ान की तरह हैं,जो आते ही ज्ञान रूपी ज्योति को बुझा देता हैं।



(13) - Anger is like a chakravarti storm, which extinguishes the flame of knowledge as soon as it arrives.



(14)- क्रोध खुद तमस् (अंधकारमय) है,और जिसमें घर कर जाता है,उसका जीवन भी अंधकारमय बना देता है।



(14) - Wrath itself is tamas (bleak), and the one who goes home, also makes his life bleak.



(15)- क्रोध के समय कोई भी फैसले नहीं लेने चाहिए, यह मूर्खता का प्रमाण हैं,वह भी कर जाता है, जो मानवता के विपरीत है। 



(15) - No decisions should be taken at the time of anger, this is a proof of foolishness, that too, which is contrary to humanity.



(16)- क्रोध वह विनाशकारी तूफान है,जो थोडे समय के लिए आता है लेकिन सबकुछ तबाह कर देता है।



(16) - Anger is that destructive storm, which comes for a short time but destroys everything.



(17)- मनुष्य कभी अपने को श्राप (बद्दुआ) नही दे सकता,लेकिन क्रोध ही वह महा श्राप है जिसे मानव खुद के लिए चुनता हैं।



(17) - Man can never curse himself (Baddua), but anger is the great curse which man chooses for himself.



(18)- क्रोध को वश में करने का एक ही माध्यम है,जब-तक वह आप पर सवार है आपका मौन रहना ही उचित है।



(18) - There is only one means to control anger, as long as it is riding on you, it is only right to remain silent.



(19)- क्रोध पर काबू पाने के लिए हमेशा गायत्री मंत्र का उच्चारण करे, क्योंकि उसी में शक्ति है, क्रोध की अग्नि को शान्त करने की। और किसी में नही है।



(19) - To overcome anger, always chant the Gayatri Mantra, because it has the power to calm the fire of anger.  No one else is there.



(20)-  सही कहा है,यदि आप सही हैं तो आपको क्रोध करने की आवश्यकता नही है, और यदि आप गलत हैं तो फिर क्रोध करने के हकदार नहीं है। 



(20) - It is rightly said, if you are right then you do not need to be angry, and if you are wrong then you are not entitled to anger.



(21)- मनुष्य अपने लिए क्रोध को माध्यम बनाकर पतन का मार्ग (नर्क का रास्ता)  है जो वो स्वयं बनाता है।
(21) - Man through anger for himself is the path of downfall (path of hell) which he creates himself.

----------------------------------------
अन्य सम्बन्धित लेख--



0 comments: