Saturday 28 March 2020

सामान्य हिन्दी साहित्य के 222 अति महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर 222 Very Important Objectives Questionnaire of General Hindi Literature

सामान्य हिन्दी साहित्य के 222 अति महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ  प्रश्नोत्तर 
222 Very Important Objectives Questionnaire of General Hindi Literature

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न, ctet,utet,upet,b.ed,ssc,ugc net.uset.समूह ग,आदि के अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर जोञ परीक्षाओं में सफलता दिलाने वाले प्रश्न हिन्दी व्याकरण से सम्बन्धित अन्य भी लेख है, इस ब्लॉग पर हिन्दी व्याकरण रस,और सन्धि प्रकरण,  तथा हिन्दी अलंकारMotivational Quotes, Best Shayari, WhatsApp Status in Hindi के साथ-साथ और भी कई प्रकार के Hindi Quotes ,संस्कृत सुभाषितानीसफलता के सूत्र, गायत्री मंत्र का अर्थ आदि शेयर कर रहा हूँ । जो आपको जीवन जीने, समझने और Life में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाते है,आध्यात्म ज्ञान से सम्बंधित गरूडपुराण के श्लोक,हनुमान चालीसा का अर्थ ,ॐध्वनि, आदि 

222 Very Important Objectives in hindi 

निर्देश-- नीचे दिए गए शब्दों में शुद्ध रूप बताइए --
1- ( a युधीष्ठिर
( b ) युधिष्ठिर
( c ) युधष्ठीर
( d ) युधीष्ठर
Ans-b

2- ( a ) उपरोक्त
( b ) उपर्युक्त
( c ) उपरूयुक्त
( d ) ऊपरोक्त
Ans- b

3- ( a ) शृंगार
( b ) शृगार
( c ) सिंगार
( d ) श्रीगार
Ans-a

4- ( a ) कवयित्री
( b ) कवियत्री
( c ) कवियित्री
( d ) कवित्री
Ans- a

5- ( a ) उज्वल
( b ) उज्ज्व ल
( c ) उज्जवल
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans-b

6- ( a ) परिकोष्ठ
( b ) प्रकोष्ठ
( c ) प्रकोष्ठक
( d ) परिकोष्ठक
Ans-b

7- राजग्रह में कौन - सा समास है ? 
( a ) तत्पुरुष
( b ) कर्मधारय
( c ) द्वन्द्व
( d ) अव्ययीभाव
Ans- a

8- चौराहा में कौन - सा समास है ?
( a ) द्वन्द्व
( b ) द्विगु
( c ) कर्मधारय
( d ) बहुव्रीहि
Ans- b

9- आत्रेय में प्रत्यय है ---
( a ) अय
( b ) इय
( c ) ईय
( d ) एय
Ans- d

10- उपसर्ग सहित शब्द है --
( a ) प्रस्ताव
( b ) प्रयोग
( c ) प्रतिमा
( d ) ममता
Ans- b

11-  पराधीन का संधि - विच्छेद है--
( a ) पर + अधीन
( b ) परा + अधीन
( c ) पर + आधीन
( d ) परा + आधीन
Ans- a

12- अमानवीय में उपसर्ग है --
( a ) अ
( b ) अमा
( c ) अमान
( d ) अम
Ans- a

13-  अनाड़ी का तत्सम रूप होगा--
( a ) अन्यत्र
( b ) अनार्य
( c ) अट्टलिका
( d ) अन्यत
Ans- b

14- द्राक्षा का तद्भव रूप होगा --
( a ) दाख
( b ) दाद
( c ) दाई
Ans- a

15- आए थे हरि भजन को ओटन लगे कपास --
( a ) ईश्वर की पूजा करना
( b ) प्रमुख कार्य के उद्देश्य को छोड़कर अन्य में लग जाना ।
( c ) कपास ओटना ( चुनना )
( d ) व्यर्थ में समय गंवाना
Ans- b

16- अधजल गगरी छलकत जाय--
( a ) आधी गगरी से पानी का ज्यादा छलकना
( b ) अत्यधिक ज्ञानी होना
( c ) कम ज्ञान का अधिक प्रदर्शन
( d ) कम जानना
Ans- c

222 Very Important Objectives in hindi 

17- अपनी करनी पार उतरनी --
( a ) अपने कर्म का फल स्वयं भोगना
( b ) बेकार का परिश्रम करना
( c ) गंगा उस पार होना
( d ) स्वयं कार्य करना
Ans- a

18- अटका बनिया देवे उधार --
( a ) दबाव पड़ने पर सब कुछ करना
( b ) उधार देना
( c ) गले में अटकने पर बनिया उधार देता है
( d ) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- a

19-  नाच न आवे आँगन टेढ़ा --
( a ) नाचने का बहाना बनाना
( b ) आँगन टेढ़ा होना
( c ) काम न जानने पर झूठा बहाना बनाना
( d ) नाचने का दिखावा करना
Ans- c

निर्देश -- 20 - 24  निम्नलिखित में अलंकार का चयन कीजिए--

20-  ये तेरा शिशु जग है उदास ' --
( a ) यमक
( b ) रूपक
( c ) उपमा
( d ) अन्योक्ति
Ans- b

21-' सुगम मोन सर - सीरुह लोचन ' 
( a ) अनुप्रास
( b ) उपमा
( c ) उठोक्षा
( d ) यमक
Ans- b

22-  खग कुल - कुल - कुल सा बोल रहा है ।
( a ) उपेक्षा
( b ) उपमा
( c ) श्लेष
( d ) यमक
Ans- d

23- ' साकेत ' किसकी कृति है ? 
( a ) मैथिलीशरण गुप्त
( b ) रामधारी सिंह ' दिनकर '
( c ) धर्मवीर भारती
( d ) जयशंकर प्रसाद
Ans- a

24-' भारत भारती ' के रचनाकार हैं ?
( a ) मोहन राकेश
( b ) हजारी प्रसाद द्विवेदी
( e ) निराला
( d ) मैथिलीशरण गुप्त
Ans- d

25- खड़ी बोली का प्रयोग सबसे पहले किस पुस्तक में हुआ ?
( a ) भक्तिसागर
( b ) सुखसागर
( c ) काव्य सागर
( d ) प्रेम सागर
 Ans- d

26- भारतीय भाषाओं को भारतीय संविधान की किस अनुसूची में शामिल किया गया है ?
( a ) अष्टम
( b ) सप्तम
( c ) नवम
( d ) दशम
Ans- a

27-  पुष्टि मार्ग का आधार ग्रन्थ कौन - सा है ?
( a ) भगवद्गीता
( b ) महाभारत
( c ) श्रीमद्भागवत
( d ) रामायण
Ans- c

28- हिन्दी साहत्यि के आदिकाल का ' अभिनव जयदेव ' किसे कहा । जाता है ?
( a ) चन्दबरदाई
( b ) विद्यापति
( c ) पुष्पदंत
( d ) जगनिक
Ans- b

222 Very Important Objectives in hindi 

29-  चक्र ' का ' चक्का ' हो जाना किस ध्वनि प्रवृत्ति का उदाहरण है ? 
( a ) विषमीकरण
( b ) समीकरण
( c ) विपर्यय
( d ) आगम
Ans- b

30-  ग्रिम नियम किस भाषा की ध्वनियों से सम्बन्धित है ?
( a ) जर्मन
( b ) फ्रेंच
( c ) रूसी
( d ) हिन्दी
Ans- a

31- कृष्ण गीतावली किसकी रचना है ?
( a ) मीराबाई
( b ) रसखान
( c ) सूरदास
( d ) तुलसीदास
Ans- d

32- आवत जात पनहियाँ टूटी बिसरि गयो हरि नाम ' यह पंक्ति किस कवि की है ?
( a ) चतुर्भुजदास
( c ) कुंभनदास
( d ) नंददास
( b ) सूरदास
Ans- c

33-  कुंदन को रंग फीको लगै , झलकै अति अंगनि चारु गोराई ' यह पॅक्ति किस कवि की है ?
( a ) भूषण
( b ) बिहारी
( c ) देव
( d ) मतिराम
Ans- d

34- " तंत्रीनाद , कवित्त रस , सरस राग , रति रंग अनबूड़े बूड़े तिरे जे बूड़े सब अंग " इस दोहे में कौन - सा अलंकार है ?
( a ) उपमा
( b ) विरोधाभास
( c ) दृष्टान्त
( d ) रूपक
Ans- b

35- ' हिम किरीटिनी ' किसकी रचना है ?
( a ) माखनलाल चतुर्वेदी
( b ) हरिऔध
( c ) बालकृष्ण शर्मा नवीन
( d ) सोहनलाल द्विवेदी
Ans- a

36- कछुआ धर्म किस विधा की रचना है ?
( a ) संस्मरण
( b ) रेखाचित्र
( c ) निबंध
( d ) कहानी
Ans- c

37-  ' ऐ लड़की ' किसकी रचना है ? 
( a ) मैत्रेयी पुष्पा
( b ) मन्नू भंडारी
( c ) ममता कालिया
( d ) कृष्णा सोबती
Ans- d

38-  चाकलेट ' उपन्यास किसकी रचना है ?
( a ) चतुरसेन शास्त्री
( b ) पांडये बेचना शर्मा ' उग्र '
( c ) ऋषभचरण जैन
Ans- b

39-  शकुन्तला की अंगूठी के नाटककार हैं ?
( a ) सुरेन्द्र वर्मा
( b ) रमेश वक्षी
( c )प्रभाकर श्रोत्रिय
( d ) शंकर शेष
Ans- a

40- आह ! वेदना मिली विदाई ' - किस नाटक के गीत की पंक्ति है--
( a ) अजातशत्रु
( b ) चन्द्रगुप्त
( c ) स्कन्दगुप्त
( d ) ध्रुवस्वामिनी
Ans- a

222 Very Important Objectives in hindi 

41- खड़ी बोली कहाँ बोली जाती है ?
( a ) झांसी
( b ) कानपुर
( c ) मेरठ
( d ) अलीगढ़
Ans- c

42- नागरी लिपि का विकास किस लिपि से हुआ है ?
( a ) खरोष्ठी
( b ) ब्राह्मी
( c ) नाग लिपि
( d ) हिब्रू -
Ans- b

43- दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा का मुख्यालय कहाँ है ?
( a ) वर्धा
( b ) बैंगलोर
( c ) हैदराबाद
( d ) मद्रास
Ans - d

44-  प ' ध्वनि का उच्चारण स्थान है ?
( a ) दन्त्य
( b ) ओष्ठ्य
( c ) मूर्धन्य
( d ) कंठ्य
Ans - b

45-  गोस्वामी गोकुलनाथ द्वारा लिखित ग्रंथ का नाम है ?
( a ) ज्ञानमंजरी
( b ) हितोपदेश
( c ) भुवन दीपिका
( d ) चौरासी वैष्णवों की वार्ता '
Ans - d

46-  आल्हाखण्ड ' का रचयिता कौन है ?
( a ) चन्दबरदाई
( b ) जगनिक
( c ) नरपति नाल्ह
( d ) अब्दुल रहमान
Ans - b

47-  इनमें से कौन ' आलवार ' महिला संत है ?
( a ) आंडाल
( b ) अक्कामाशी
( c ) सहजोबाई
( d ) मीराबाई
Ans- a

48- तुलसी - कृत कृष्ण - काव्य कौन - सा है ?
( a ) कृष्णायन
( b ) कृष्ण चरित
( c ) कृष्ण चन्द्रिका
( d ) कृष्ण - गीतावली
Ans- d

49-  प्रभुजी तुम चन्दन हम पानी ' किसकी पंक्ति है ?
( a ) संत दादूदयाल
( b ) रैदास
( c ) संत पीपा
( d ) संत पल्टू दास
Ans- b

50- इनमें से कौन रीतिबद्ध नहीं है ? 
( a ) मतिराम
( b ) केशवदास
( c ) घनानन्द
( d ) चिन्तामणि
Ans- c

51- कौन - सा लेखक भारतेन्दु मंडल का नहीं है ?
( a ) प्रतापनारायण मिश्र
( b ) बालकृष्ण भट्ट
( c ) प्रेमघन
( d ) श्रीधर पाठक
Ans- d

52-  एक भारतीय आत्मा ' नाम से कविता की रचना की ?
( a ) मैथिलीशरण गुप्त ने
( b ) माखनलाल चतुर्वेदी ने
( c ) सोहन लाल द्विवेदी ने
( d ) बाल कृष्ण शर्मा नवीन ने
Ans- b

53- इनमें से कौन - सा नाम सही नहीं है ?
( a ) पहला तारसप्तक
( b ) दूसरा तारसप्तक
( c ) तारसप्तक
( d ) तीसरा तारसप्तक
Ans- a

54- अज्ञेय की कौन - सी रचना यात्रा पर आधारित है ?
( a ) एक बूंद सहसा उछली
( b ) आत्मनेपद
( c ) बावरा अहेरी
( d ) जयदोल
Ans- a

55- कौन - सी रचना शमशेर बहादुर सिंह की है ?
( a ) पीली छतरीवाली लड़की
( b ) पीली रात
( c ) पीली आंधी
( d ) एक पीली शाम
Ans- d

222 Very Important Objectives in hindi 

56- प्रपद्यवाद किसका पर्याय है ?
( a ) नई कविता
( b ) नकेनवाद
( c ) अकविता
( d ) प्रयोगवाद
Ans- b

57- कटरा बी आरजू ' किसकी रचना है ?
( a ) असगर बज़ाहत
( b ) गुलशेरखां शानी
( c ) राही मासूम रज़ा
( d ) अब्दुल बिस्मिल्ला
Ans- c

58-  नेपथ्य राग ' किसका नाटक है ? 
( a ) मीराकान्त
( b ) मृणाल पाण्डेय
( c ) त्रिपुरारी शर्मा
( d ) कुसुम कुमार
Ans- a

59- रुद्रट वक्रोक्ति को शब्दालंकार मानते हैं , इसे अर्थालंकार किसने माना है ?
( a ) दण्डी
( b ) क्षेमेन्द्र
( c ) वामन
( d ) आनन्दवर्धन
Ans- c

60- इनमें से कौन भरतमुनि के रस - सूत्र का व्याख्याकार है ?
( a ) मम्मट
( b ) भट्टलोल्लट
( c ) भामह
( d ) क्षेमेन्द्र
Ans- b

61- सही वर्तनी का चयन कीजिए ---
( a ) परविक्षा
( b ) परीक्षा
( c ) पिरिक्षा
( d ) परिक्षा
Ans- b

62- शुद्ध शब्द क्या है ?
( a ) संपूण
( b ) संपूर्ण
( c ) सपूर्ण
( d ) सर्पूण
Ans-b

63- शुद्ध शब्द क्या है ?
( a ) कवयित्री
( b ) कवियत्री
( c ) कवियित्री
( d ) कवइत्री
Ans-b

64- निरुत्तर ' शब्द का शुद्ध सन्धि विच्छेद है ?
( a ) नि + उत्तर
( b ) निः + उतर
( c ) निर + उत्तर
( d ) निः + उत्तर
Ans-d

65- ' पंचवटी ' में कौन सा समास है ? 
( a ) द्विगु
( b ) द्वन्द्व
( c ) कर्मधारय
( d ) तत्पुरुष
Ans-a

66- चारु ' शब्द की शुद्ध भावात्मक संज्ञा है ?
( a ) चारुपन
( b ) चारुताई
( c ) चारुता
( d ) चारु
Ans-c

67- गिरि ' शब्द का शुद्ध बहुवचन है ?
( a ) गिरियाँ
( b ) गिरी
( c ) गिरि
( d ) गिरिएं
Ans-a

68- ' बृहत् विशेषण का शुद्ध उत्तमावस्था है ?
( a ) बृहतर
( b ) बृहतम
( c ) बृहत्तम
( d ) बृहत्तर
Ans-c

69- ' घनिष्ठ ' की शुद्ध उत्तरावस्था है ?
( ३ ) घनिष्टतर
( b ) घनिष्टतम
( c ) घनिष्ठतर
( d ) घनिष्ठतम
Ans- c

70-  इतिहास ' शब्द का शुद्ध विशेषण है ?
( a ) इतिहासक
( b ) इतिहासिक
( c ) एतिहासिक
( d ) ऐतिहासिक
Ans-d

71- ' नवनीत ' शब्द का सही अर्थ है ?
( b ) नवीन
( c ) आकाश
( d ) मक्खन
Ans-d

72' ' प्राचीन ' का विलोम है ?
( a ) आप्राचीन
( b ) अर्वाचीन
( c ) अतिप्राचीन
( d ) पराप्राचीन
Ans,-b

222 Very Important Objectives in hindi 

73' ' मनुष्यता ' का विपरीतार्थक है ?
( a ) अमनुष्यता
( b ) क्रूरता
( c ) बर्बरता
( d ) आदिमानवता
Ans-a

74-  जिसका जन्म ( सका जन्म न हो ' एक शब्द बताएं -'
( a ) अजन्मा
( b ) अनादि
( c ) अजर
( d ) स्वयंभू
Ans- a

75-  वाक्य में उचित विराम चिह्न लगाएँ उसने एम ए बी एड पास किया है ---
( a ) एम० ए० , बी०एड०
( b ) एम० ए० बी० एड०
( c ) एम० ए० , बी० एड०
( d ) एम० ए० , बी० एड
Ans- b

76-  कौन - सा वाक्य शुद्ध है ?
( a ) वाह ! कितना सुन्दर दृश्य है ?
( b ) वाह ; कितना सुन्दर दृश्य है !
( c ) वाह , कितना सुन्दर दृश्य है !
( d ) वाह ! कितना सुन्दर दृश्य है !
Ans- d

77-  कौन - सा वाक्य शुद्ध है ?
( a ) ' रामचरितमानस ' एक धार्मिक ग्रन्थ है
( b ) ' रामचरित मानस ' एक धार्मिक ग्रन्थ है ।
( c ) राम चरित मानस एक धार्मिक ग्रन्थ है
( d ) रामचरित मानस एक धार्मिक ग्रन्थ है
Ans- a

78-  कौन - सा वाक्य शुद्ध लिखा गया है ?
( a ) क्या तुम दिल्ली जा रहे हो !
( b ) क्या तुम दिल्ली जा रहे हो ?
( c ) क्या तुम दिल्ली जा रहे हो ।
( d ) ' क्या तुम दिल्ली जा रहे हो ? '
Ans- b

79- " कनक - कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय ' में कौन - सा अलंकार है ?
( a ) श्लेष
( b ) यमक
( c ) अतिशयोक्ति
( d ) अनुप्रास
Ans- b

80- " रहिमन पानी राखिए बिन पानी सब सन ' में कौन - सा अलंकार है ?
( a ) श्लेष
( b ) यमक
( c ) भ्रान्तिमान
( d ) दृष्टान्त
Ans- a

81-  कितने पाकिस्तान ' नामक उपन्यास के लेखक हैं ।
( a ) राजेन्द्र कुमार
( b ) कमलेश्वर
( c ) सत्य प्रकाश मिश्र
( d ) खुशवन्त सिंह
Ans- b

 82- राजेन्द्र कुमार द्वारा सम्पादित पुस्तक ' आलोचना का विवेक ' किस विधा से संबंधित है ?
( a ) कहानी
( b ) उपन्यास
( c ) आलोचना
( d ) नाटक
Ans- c

83- ' रामचरितमानस ' के रचयिता हैं--
( a ) सूरदास
( b ) नन्ददास
( c ) वाल्मीकि
( d ) तुलसीदास
Ans- d

84- पोथी पढ़ि - पदि जग मुआ , पंडित भया न कोय । ढाई आखर प्रेम का , पढ़े सो पंडित होय । ।
 उक्त साखी विचार किसके हैं ?
( a ) कबीर
( b ) रहीम
( c ) मीरा
( d ) रैदास
Ans- a

85-  इनमें सही शब्द कौन सा है ? 
( a ) सिंगार
( b ) श्रंगार
( c ) शृंगार
( d ) शिंगार
Ans- c

86- निः + विकार = ?
( a ) निविकार
( b ) निर्विकार
( c ) निबिकार
( d ) निहविकार
Ans- b

87-  मनः + भाव = ?
( a ) मन्भाव
( b ) मनहयाव
( c ) मनोभाव
( d ) मनयाव
Ans- c

88- सज्जन का सन्धि विच्छेद क्या है ?
( a ) सज + जन
( b ) सत् + जन
( c ) सज्ज + न
( d ) स + ज्जन
Ans- b

89-  मृगनयनी में कौन - सा समास है ?
( a ) अव्ययीभाव
( b ) तत्पुरुष
( c ) कर्मधारय
( d ) बहुव्रीहि
Ans- c

90-  पंचवटी में कौन - सा समास है ?
( a ) अव्ययीभाव
( b ) नञ्
( c ) कर्मधारय
( d ) बहुव्रीहि
Ans- d

91-  वानर ' का तद्भव रूप है --
( a ) बानर
( b ) बन्दर
( c ) बाँदर
( d ) बान्दर
Ans- b

92- दर्शन ' का तदभव रूप है --
( a ) दर्सन
( b ) दरसन
( c ) दर्स
( d ) दन निर्देश
Ans- b

नोट-- निम्नांकित प्रश्नों में दिए गए शब्दों का सही अर्थ चिन्हित कीजिए---
93-  कटक
( a ) काटना
( b ) कीट
( c ) सेना
( d ) सरपट
Ans- c

94-  खग्रास
( a ) सूर्यग्रहण
( b ) चन्द्रग्रहण
( c ) राहुकाल
( d ) सम्पूर्ण सूर्य / चन्द्रग्रहण
Ans- d

95- थुक्का फजीहत
( a ) निन्दा -
( b ) बेइज्जती
( c ) धिक्कार
( d ) झगड़ा
Ans- c

97- ' काल ' का एक अर्थ है - समय । निम्नलिखित में से दूसरा सही अर्थ क्या होगा ?
( a ) सोना
( b ) प्रकृति
( c ) मृत्यु
( d ) विशेष
Ans- c

98-  पानी ' का एक अर्थ है - जल । निम्नलिखित में से दूसरा अर्थ खोजिए--
( a ) बहना
( b ) झरना
( c ) सम्मान
( d ) विष
Ans- c

 99-  कुरुक्षेत्र ' को क्या कहा जाता है ?
( a ) रणक्षेत्र
( b ) कौरवक्षेत्र
( c ) युद्धक्षेत्र
( d ) यज्ञक्षेत्र
Ans- a

222 Very Important Objectives in hindi 

100-  निम्नलिखित में से कौन - सा शब्द पृथ्वी का पर्यायवाची नहीं है ? 
( a ) मही
( b ) क्षिति
( c ) अम्बर
( d ) मेदिनी
Ans- c

101- निम्नलिखित में से कौन - सा शब्द पुष्प का पर्यायवाची नहीं है ?
( a ) प्रसून
( b ) पदम
( c ) कुसुम
( d ) सुमन निर्देश
Ans- b

102-  निम्नलिखित बोलियों में से कौन - सी बोली उत्तर प्रदेश में बोली जाती ?
( a ) अवधी
( b ) ब्रज
( c ) मैथिली
( d ) खड़ी बोली
Ans- c

103- ' पुरानी हिन्दी ' नामकरण किसने किया ?
( a ) हजारी प्रसाद द्विवेदी
( b ) रामचन्द्र शुक्ल
( c ) इंशा अल्ला खाँ
( d ) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
Ans- d

104-  हिन्दी को राजभाषा के रूप में मान्यता कब मिली ?
( a ) 26 जनवरी , 1950
( b ) 14 सितम्बर , 1949
( c ) 15 अगस्त , 1947
( d ) 14 सितम्बर , 1955
Ans- b

105-  छ ' ध्वनि का उच्चारण स्थान है ?
( a ) दन्त्य
( b ) ओष्ठ्य
( c ) तालव्य
( d ) वर्त्य
Ans- c

 106-  किन रचनाकारों की भाषा को ' संधाभाषा ' कहा गया ?
( a ) बौद्ध - सिद्ध
( b ) जैन मुनि
( c ) सन्त कवि
( d ) रासक परम्परा के कवि
Ans- a

107- कौन - सी कृति जायसी की है ?
( a ) मधुमालती
( b ) मृगावती
( c ) कन्हावत
( d ) अनुराग बाँसुरी
Ans- c

108- हिन्दी साहित्य के आरम्भिक काल को सिद्ध - सामन्त काल किसने कहा ?
( a ) रामकुमार वर्मा
( b ) राहुल सांकृत्यायन
( c ) गणपतिचन्द्र गुप्त
( d ) मिश्र बन्धु
Ans- b

109-  मध्वाचार्य किस सम्प्रदाय के संस्थापक हैं ?
( a ) द्वैत
( b ) अद्वैत
( c ) शुद्धाद्वैत
( d ) विशिष्टाद्वैत
Ans- a

110- तुलसीदास की किस रचना का सम्बन्ध ज्योतिष से है ?
( a ) रामलला नहछू
( b ) जानकी मंगल
( c ) हनुमान - बाहुक
( d ) रामाज्ञा प्रश्न
Ans- d

111- निम्नलिखित में से कौन - से रीतिसिद्ध कवि हैं ?
( a ) देव
( b ) बिहारी
( c ) मतिराम
( d ) पद्माकर
Ans- b

112-  हिन्दी प्रदीप के सम्पादक थे ? 
( a ) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
( b ) बालकृष्ण भट्ट
( c ) प्रेमघन
( d ) राधाकृष्ण दास
Ans- b

113- ' शेर सिंह का शस्त्र समर्पण ' के रचनाकार हैं ?
( a ) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला
( b ) रामधारी सिंह दिनकर
( c ) सुभद्रा कुमारी चौहान
( d ) जयशंकर प्रसाद
Ans- d

 114- ' कवि कछ ऐसी तान सुनाओ जिससे उथल - पुथल मच जाए ' किसकी पंक्ति है ?
( a ) बालकृष्ण शर्मा नवीन
( b ) रामनरेश त्रिपाठी
( c ) माखनलाल चतुर्वेदी
( d ) सोहनलाल द्विवेदी
Ans- a

115-  इनमें से कौन ' नकेनवादी ' रचनाकार नहीं है ?
( a ) नलिन विलोचन शर्मा
( b ) केसरी कुमार
( c ) केदारनाथ सिंह
( d ) नरेश का
Ans- c

116- आचार्य शुक्ल के अनुसार हिन्दी साहित्य का आविर्भाव कब से माना जा सकता है ?
( a ) प्राकृत से
( b ) संस्कृत से
( c ) प्राकृत की अंतिम अपभ्रंश अवस्था से
( d ) पालि से
Ans- c

117- अपभ्रंश के प्रथम महाकवि कौन थे ?
( a ) हेमचन्द्र
( b ) स्वयंभू
( c ) रामचन्द्र
( d ) सोमप्रभ सूरि
Ans- b

118-  हिन्दी का प्रथम महाकाव्य कौन - सा है ?
( a ) पृथ्वीराज विजय
( b ) रामचरित मानस
( c ) पृथ्वीराज रासो
( d ) पद्मावत
Ans- c

222 Very Important Objectives in hindi 

119-  आल्हाखंड ' किसने लिखा ? 
( a ) जगनिक
( b ) अमीर खुसरो
( c ) चंदबरदायी
( d ) नरपति नाल्ह
Ans- a

120- इनमें से हिन्दी साहित्य का इतिहास किसने नहीं लिखा ?
( a ) नगेन्द्र
( b ) लक्ष्मीसागर वार्ष्णेय
( c ) रामकुमार वर्मा
( d ) बच्चन सिंह
Ans- a

121- ' बारह बरस लौ कूकर जीवै , अरु तेरह लौ जियै सियार । बरस अठारह क्षत्रिय जीवै , आगे जीवन को धिक्कार । । -
 ये पंक्तियाँ किस रासो काव्य की हैं ?
( a ) खुमाण रासो
( b ) पृथ्वीराज रासो
( c ) हम्मीर रासो
( d ) परमाल रासो
Ans- d

122-  निम्नलिखित में से कौन एक संयुक्त व्यंजन नहीं है ?
( a ) क्ष
( b ) ष -
( c ) त्र
( d ) ज्ञ
Ans- b

123- निम्नलिखित में से कौन शब्द तत्सम है ?
( a ) अग्नि
( b ) आग
( c ) अगिन
( d ) अग्नी
Ans- a

124-  सम्बन्ध कारक का चिह्न है? 
( a ) में , पर
( b ) के लिए
( c ) - रा , - रे , - री
( d ) से
Ans- c

125- अंग्रेजी शब्द ड्राफ्टिग का भारत सरकार द्वारा स्वीकृत हिन्दी अनुवाद होगा ?
( a ) टिप्पणी
( b ) आरोपण
( c ) प्रस्ताव
( d ) प्रारूपण
Ans- d

126- इनमें से कौन एक विलोम - युग्म नहीं है ?
( a ) गुण - दोष
( b ) पाप - पुण्य
( c ) न्यून - अधिक
( d ) बृहद् - विशाल
Ans- d

127- तालव्य व्यंजन है ?
( a ) च छ ज झ
( b ) ट ठ ड ढ
( c ) त थ द ध
( d ) प फ ब भ
Ans- a

128- ' अंगुली पर नाचना ' का अर्थ होगा ?
( a ) अपनी इच्छानुसार चलाना
( b ) किसी की इच्छानुसार चलना
( c ) थोड़ा सा सहारा पाना
( d ) आरोप लगाना
Ans- b

129- दाँतों तले अंगुली दबाना ' का अर्थ होगा ?
( a ) मुसीबत में पड़ना
( b ) बहुत हैरान होना
( c ) आश्चर्य करना
( d ) दीनता प्रकट करना
Ans- c

130-  किसी संस्था के 25 वर्ष पूरे होने पर होने वाले निम्नलिखित उत सव के लिए शब्द है?
( a ) हीरक जयंती
( b ) रजत जयंती
( c ) शताब्दी
( d ) स्वर्ण जयंती
Ans- b

131- निम्नलिखित में से उपसर्ग रहित कौन - सा शब्द है ?
( a ) संगम
( b ) क्रोध
( c ) विमोचन
( d ) प्रत्यर्पण
Ans- b

132- निम्नलिखित में से किसने भारतेन्द - पूर्व युग में विशुद्ध संस्कृतनिष्ठ । हिन्दी की हिमायत की ?
( a ) राजा शिव प्रसाद ' सितारे - हिन्द
( b ) राजा लक्ष्मण सिंह
( c ) एवं b दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans- b

133-  भारत संघ की राजभाषा है--
( a ) हिन्दी
( b ) अंग्रेजी
( c ) एव b दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans- c

134- भारतीय संविधान के किस अनुसूची में संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त भारत की 22 प्रादेशिक भाषाओं की सूची मिलती है ?
( a ) पंचम अनुसूची
( b ) षष्टम अनुसूची
( c ) सप्तम अनुसूची
( d ) अष्टम अनुसूची
Ans- d

135-  हिन्दी भाषी प्रांत में शामिल नहीं है ?
( a ) बिहार
( b ) उत्तर प्रदेश
( c ) मध्य प्रदेश
( d ) पंजाब
Ans- d

136- आठवां विश्व हिन्दी सम्मेलन , 2007 ई० का आयोजन स्थल था? 
( a ) दिल्ली
( b ) लंदन
( c ) मारिशस
( d ) न्यूयार्क
Ans- d

137- व्याकरण क्या है ?
( a ) भाषा के नियम
( b ) भाषा का उद्भव
( c ) भाषा का विकास
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans-a

138- हिन्दी वर्णमाला में वर्गों की संख्या है ?
( a ) 30 के आस - पास
( b ) 40 के आस - पास
( c ) 50 के आस - पास
( d ) 60 के आस - पास
Ans- c

139- वर्ण किसे कहते हैं ?
( a ) ध्वनि को
( b ) शब्द को
( c ) छंद को
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans- a

140-  अनुनासिक का संबंध होता है? 
( a ) केवल नाक से
( b ) केवल मुँह से
( c ) नाक और मुँह दोनों से
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans- c

141- अनुनासिक व्यंजन कौन - से होते हैं ?
( a ) वर्ग के प्रथमाक्षर
( b ) वर्ग के तृतीयाक्षर
( c ) वर्ग के चतुर्वाक्षर
( d ) वर्ग के पंचमाक्षर
Ans- d

142- शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए - -
( a ) परिक्षा
( b ) परिच्छा
( c ) परीच्छा
( d ) परीक्षा
Ans- d

143-  शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए?
( a ) श्रृंगार
( b ) शृंगार
( c ) सिंगार
( d ) शिंगार
Ans- b

144- संधि कहते हैं ?
( a ) दो वर्णों के मेल को
( b ) दो शब्दों के मेल को
( c ) दो वाक्यों के मेल को
( d ) दो छंदो के मेल को
Ans-a

145-  अ + इ = ए स्वर संधि के किस भेद को व्यक्त करता है ?
( a ) दीर्घ - संधि
( b ) गुण - संधि
( c ) वृद्धि संधि
( d ) यण संधि
Ans- b

146-  सत् + चरित्र - सच्चरित्र किस संधि का उदाहरण है ?
( a ) स्वर संधि
( b ) व्यंजन संधि
( c ) विसर्ग संधि
( d ) दीर्घ संधि
Ans- b

222 Very Important Objectives in hindi 

147-  अधः + गति = अधोगति किस संधि का उदाहरण है ?
( a ) स्वर संधि
( b ) विसर्ग संधि
( c ) व्यंजन संधि
( d ) गुण संधि
Ans- b

148- ' प्रत्युत्पन्नमति शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है ?
( a ) प्र
( 6 ) प्रति
( c ) प्रत्यु
( d ) प्रत्युत
Ans- b

149- ' कृत् ' प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते हैं ?
( a ) संज्ञा के अंत में
( b ) सर्वनाम के अंत में
( c ) विशेषण के अंत में
( d ) क्रिया के अंत में
Ans- d

150-  ' पढ़नेवाला ' में किस प्रत्यय का प्रयोग हुआ है ?
( a ) कृदंत
( b ) तद्धित
( c ) देशज
( d ) विदेशज
Ans- a

151- जो क्रिया अभी हो रही हो , उसे कहते हैं --
( a ) सामान्य वर्तमान
( b ) अपूर्ण वर्तमान
( c ) सन्दिग्ध वर्तमान
( d ) सन्दिग्ध भूत
Ans- b

152- कौन - सा शब्द क्रिया विशेषण है --
( a ) तेज
( b ) पहला
( c ) बुद्धिामन
( d ) मीठा
Ans- a

153- कौन - सा शब्द अलग अर्थ रखता है ?
( a ) भागीरथी
( b ) सुरनदी
( c ) मन्दाकिनी
( d ) शतद्रु
Ans- d

154- प्रज्ञाचक्षु का अर्थ है ?
( a ) विद्वान
( b ) तीव्र दृष्टि
( c ) अन्धा
( d ) बड़ी आँखें
Ans- a

155- अभ्यागत का अर्थ है ?
( a ) स्वागत
( b ) शत्रु
( c ) अतिथि
Ans- c

156-  ' चमू ' का समानार्थी शब्द है?
( a ) सेना
( b ) भोजन
( c ) शहर
( d ) पहाड़
Ans- a

 157- शर्वरी का अर्थ है ?
( a ) लड़की
( b ) दासी
( c ) शबरी
( d ) रात्रि
Ans- d

158-  शाश्वत का विलोम है ?
( a ) सदैव
( b ) अनश्वर
( c ) नश्वर
( d ) रहस्मय
Ans-c

222 Very Important Objectives in hindi 

159- निम्नलिखित में कौन - सा ' कर ' शब्द का अर्थ नहीं है ?
( a ) हाथ
( b ) टैक्स
( c ) कर्म
( d ) किरण
Ans- c

160-  निम्न में से कौन - सा विलोम युग्म ठीक है ?
( a ) अपव्यय - मितव्यय
( b ) आज्ञा - निन्दा
( c ) उपकार - भलाई
( d ) ईया - द्वेष
Ans- a

161- अज्ञेय शब्द के लिए एक वाक्यांश है ?
( a ) जिसे देखा न जा सके
( b ) जिसे सुना न जा सके
( c ) जिसे जाना न जा सके
( d ) जिसे रोका न जा सके
Ans- c

162- निम्न वाक्य को उचित मुहावरा लगाकर पूरा कीजिए परस्पर विरोधी दलों का सहारा लेना ?
( a ) कब्र खोदना है
( b ) अपने पावों पर कुल्हाड़ी मारना है
( c ) जान जोखिम में डालना है
( d ) सूरज को दीपक दिखाना है
Ans- b

163-  ' माथा ठनकना ' मुहावरे का अर्थ है ?
( a ) भेद खोलना
( b ) भय से घबरा जाना
( c ) शक होना
( d ) पराजित होना
Ans- c

164-  गागर में सागर ' मुहावरे का अर्थ है ?
( a ) गगरी को सागर में डुबोना
( b ) अपनी बात को बढ़ा - चढ़ाकर कहना
( c ) संक्षेप में गहरी बात कहना
( d ) छोटी बात को बहुत शब्दों में व्यक्त करना
Ans- c

165- निम्न में कौन - सा मुहावरा नहीं है ?
( a ) आस्तीन का साँप
( b ) उल्लू बनाना
( c ) कमर टूटना
( d ) दूर के ढोल सुहावने
Ans- d

166- निम्नलिखित में से कौन - सी लोकोक्ति नहीं है ?
( a ) अक्ल बड़ी या भैंस
( b ) अंधा क्या चाहे दो आँखें
( c ) एक अनार सौ बीमार
( d ) सिर ओखली में देना
Ans- d

167-' खोदा पहाड़ निकली चुहिया ' लोकोक्ति का अर्थ है ?
( a ) कम परिश्रम करके बहुत मिलना
( b ) परिश्रम अधिक और फल कम
( c ) परिश्रम के बिना ही फल पा जाना
( d ) श्रम करने पर कुछ न मिलना
Ans- b

168- वाक्य के घटक होते हैं ?
( a ) उद्देश्य और विधेय
( b ) कर्ता और क्रिया
( c ) कर्म और क्रिया
(d) कर्म और विशेषण
Ans- a

 169- सामान्यतः वाक्यों के भेद किए गए है ?
( a ) अर्थ के आधार पर
( b ) रचना के आधार पर
( c ) रचना और अर्थ के आधार पर
( d ) वाक्य की प्रकृति के आधार पर
Ans- c

170- अर्थ के आधार अथ क आधार पर वाक्य के कितने भेद होते हैं ? 
( a ) चार
( b ) पाँच
( c ) सात
( d ) आठ
Ans- d

171-  " छिः छि ! कितनी गन्दगी है " वाक्य है ?
( a ) संकेतवाचक
( b ) आज्ञावाचक
( c ) विस्मयवाचक
( d ) संदेहवाचक
Ans- c

172-  इनमें से कौन नागरी प्रचारिणी सभा के संस्थापकों में नहीं है ?
( a ) रामनारायण मिश्र
( b ) श्यामसुन्दर दास
( c ) रामचन्द्र शुक्ल
( d ) ठाकुर शिवकुमार सिंह
Ans- c

173-  इनमें कौन वैष्णव भक्ति का आचार्य नहीं है ?
( a ) शंकराचार्य
( b ) रामानुजाचार्य
( c ) वल्लभाचार्य
( d ) मध्वाचार्य
Ans- a

174- जगनिक की रचना कही जाती है ?
( a ) बीसलदेव रासो
( b ) परमाल रासो
( C ) पृथ्वीराज रासो
( d ) विजयपाल रासो
Ans- b

175- ' झोपड़ी से राजभवन तक ' के लेखक कौन हैं ?
( a ) नैमिलराय
( b ) माताप्रसाद
( c ) कंवल भारती
( d ) सूरजपाल चौहान
Ans- b

176-  राम की शक्तिपूजा ' की यौगिक प्रक्रिया का स्रोत क्या है ?
( a ) वेदान्त
( b ) योगवाशिष्ठ
( c ) नव वेदान्त
( d ) हठ योग
Ans- c

177-  इनमें से कौन ' तार सप्तक ' के कवि नहीं हैं ?
( a ) भारत भूषण अग्रवाल
( b ) भवानी प्रसाद मिश्र
( c ) प्रभाकर माचवे
( d ) गिरिजाकुमार माथुर
Ans- b

178- एक हथौड़ा वाला घर में और हआ ' किसकी पंक्ति है ?
( a ) केदारनाथ अग्रवाल
( b ) रामदरश मिश्र
( c ) रामकुमार वर्मा
( d ) शिवमंगलसिंह सुमन
Ans- a

179-  प्रयोगवाद को ' बैठे - ठाले का धंधा ' किसने कहा है ?
( a ) नगेन्द्र
( b ) शिवदानसिंह चौहान
( c ) रामकुमार वर्मा
( d ) नन्ददुलारे वाजपेई
Ans- d

180-  अगले जनम मोहि बिटिया न कीजो ' की लेखिका कौन हैं ?
( a ) मधु कांकरिया
( b ) कुर्रतुल ऐन हैदर
( C ) उषा राजे सक्सेना
( d ) मृणाल पाण्डेय ।
Ans- b

181- ' अग्निपथ के पार चंदन - चांदनी का देश ' किसकी पंक्ति है ? 
( a ) हरिवंशराय बच्चन
( b ) महादेवी वर्मा
( c ) रामनरेश त्रिपाठी
( d ) नरेन्द्र शर्मा
Ans- b

182- आनंद कादम्बिनी ' के संपादक कौन थे ?
( a ) बाबू महादेव सेठ
( b ) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
( c ) बदरीनारायण चौधरी ' प्रेमघन
( d ) अम्बिका प्रसाद व्यास
Ans- c

183- गोबर गणेश ' उपन्यास के लेखक कौन हैं ?
( a ) रमेशचन्द्र शाह
( b ) विवेकीराय
( c ) शिवप्रसाद सिंह
( d ) शैलेश मटियानी
Ans- a

222 Very Important Objectives in hindi 

184-  फादर कामिल बुल्के ' को हिन्दी साहित्य में महत्त्व दिये जाने का कारण है ?
( a ) कोश निर्माण
( b ) ये सभी
( c ) रामकथा लेखन
( d ) तुलसी साहित्य के विशेषज्ञ
Ans- b

185- " आत्माराम की टें - टें ' निबन्ध में आत्माराम के प्रतीक हैं ।
( a ) गोविन्द नारायण मिश्र
( b ) गोपालराम ' गहमरी
( C ) महावीर प्रसाद द्विवेदी
( d ) बालमुकुन्द गुप्त
Ans- d

186- प्रेमवाटिका ' किसकी काव्यकृति है ?
( a ) रसखान
( b ) नागरीदास
( c ) आलम
( d ) भारतेन्दु हरिशचन्द्र
Ans- a

187-  अनघ ' नाटक किस कवि ने लिखा है ?
( a ) भारतेन्दु हरिशचन्द्र
( b ) मैथिलीशरण गुप्त
( c ) सुमित्रानन्दन पन्त
( d ) रामकुमार वर्मा
Ans- b

188-  घुमक्कड़शास्त्र ' के लेखक हैं? 
( a ) रामवृक्ष बेनीपुरी
( b ) कन्हैयालाल मिश्र ' प्रभाकर
( c ) सत्यदेव परिव्राजक
( d ) राहुल सांकृत्यायन
Ans- d

189- प्रेमसागर ' के लेखक हैं ?
( a ) इंशा अल्लाह खाँ
( b ) सदल मिश्र
( c ) लल्लूजी लाल
( d ) बालकृष्ण भट्ट
Ans- c

190-  आत्म निरीक्षण ' के लेखक हैं? 
( a ) वियोगी हरि गुलाब राय
( b ) गुलाब राय
( c ) हरिभाऊ उपाध्याय
( d ) सेठ गोविंददास
Ans- d

191- पृथ्वी प्रदक्षिणा ' के लेखक हैं? 
( a ) मौलवी महेश प्रसाद
( b ) राहुल सांकृत्यायन
( c ) शिवप्रसाद गुप्त
( d ) सत्यदेव परिव्राजक
Ans- c

192-  इनमें से किस उपन्यास के लेखक अमृतलाल नागर नहीं हैं ? 
( a ) सुहाग के नूपुर
( b ) मानस का हंस
( c ) भूले - बिसरे चित्र
( d ) द और समुद्र
Ans- c

193- निम्नलिखित में से कौन - सा नाटक सुरेन्द्र वर्मा का नहीं है ?
( a ) एक दूनी एक
( b ) मादा कैक्टस
( c ) सेतुबंध
( d ) कैद - ए - हयात
Ans- b

194- निम्नलिखित में से कौन - सा उपन्यास राहुल सांकृत्यायन का नहीं है ?
( a ) सिंह सेनापति
( b ) जय यौधेय
( c ) दिवोदास
( d ) व्यतीत
Ans- d

195- ' ज्ञान दूर कुछ क्रिया भिन्न है । इच्छा क्यों पूरी हो मन की ,
एक - दूसरे से न मिल सकें यह विडंबना है जीवन की ।
" इन काव्य - पंक्तियों के रचनाकार हैं?
( a ) जयशंकर प्रसाद
( b ) सुमित्रानंदन पंत
( c ) अज्ञेय
( d ) रामनरेश त्रिपाठी
Sns- a

196- ' पहले मैं सन्नाटा बुनता हूँ ' - किसकी पंक्ति है ?
( a ) अज्ञेय
( b ) नागार्जुन
( c ) रामकुमार वर्मा
( d ) शमशेर बहादुर सिंह
Ans- a

197-  निम्नलिखित में से कौन - सी रचना सर्वेश्वर दयाल सक्सेना के नहीं है ?
( a ) काठ की घंटियाँ
( b ) कुआनो नदी
( c ) आत्महत्या के विरुद्ध
( d ) लिपटा रजाई में
Ans- c

198- निम्नलिखित में से कौन - सा उपन्यास देवकीनन्दन खत्री का नहीं है?
( a ) नरेन्द्र मोहिनी
( b ) भाग्यवती
( c ) चन्द्रकान्ता
( d ) कुसुमलता
Ans- b

199- निम्नलिखित में से कौन - सा कहानीकार ग्रामीण चेतना का का नहीं है ?
( a ) मारकण्डेय
( b ) विवेकी राय
( c ) शिवप्रसाद सिंह
( d ) निर्मल वर्मा
Ans- d

200- ' इन्दु ' पत्रिका के संपादक का नाम है ?
( a ) अम्बिकाप्रसाद गुप्त
( b ) जगदीश गुप्त
( c ) चन्द्रधर शर्मा ' गुलेरी '
( d ) काशीप्रसाद जायसवाल
Ans- a

201- आवारा मसीहा ' रचना किसके जीवन पर आधारित है ?
( a ) बंकिमचन्द्र
( b ) प्रेमचन्द
( c ) शरच्चन्द्र
( d ) रवीन्द्रनाथ टैगोर
Ans-c

202-  निम्नलिखित में से कौन - सी रचना नाट्य - काव्य नहीं है ?
( a ) अग्निलीक
( b ) परशुराम की प्रतीक्षा
( c ) अंधा युग
( d ) एक कंठ विष पायी
Ans- b

203- निम्नलिखित में से कौन - सा ग्रन्थ हजारी प्रसाद द्विवेदी का नहीं है ?
( a ) अशोक के फूल
( b ) कटज न
( c ) विचार प्रवाह
( d ) वृन्त और विकास
Ans- d

204- ' प्रगतिशील साहित्य की समस्याएँ ' नामक ग्रन्थ के लेखक का नाम क्या है ?
( a ) नगेन्द्र
( b ) नंददुलारे वाजपेयी
( c ) कुबेरनाथ राय
( d ) रामविलास शर्मा
Ans- d

205-  रसगंगाधर ' किसका ग्रन्थ है ? 
( a ) मम्मट
( b ) पंडितराज जगन्नाथ
( b ) पंडितराज
( c ) विश्वनाथ
Ans- b

206- इनमें से कौन ‘ रससूत्र ' का व्याख्याता नहीं है ?
( a ) शंकुक
( b ) भट्टलोल्लट
( c ) वामन
( d ) क्षेमेन्द्र
Ans- c

207-  द प्रिंसिपल्स ऑफ लिटरेरी क्रिटिसिज्म ' किसका ग्रन्थ है ?
( a ) आई . ए . रिचर्ड्स
( b ) मैथ्यू आर्नल्ड
( c ) लुकाच
( d ) क्रोचे
Ans- a

208- महाप्रभु वल्लभाचार्य के शिष्यों का वृतान्त इस ग्रंथ में है ?
( a ) दो सौ बावन वैष्णवन की वार्ता
( b ) भक्तमाल
( c ) चौरासी वैष्णवन की वार्ता
( d ) वचनामृत
Ans-c

222 Very Important Objectives in hindi 

209- ' काशी में हम प्रगट भए , रामानन्द चेताये । ' किसकी पंक्ति है?
( a ) कबीर
( b ) तुलसी
( c ) सूर
( d ) रैदास
Ans- a

210- ' रासो ' शब्द की उत्पत्ति ' रसायण ' से किसने मानी है ?
( a ) गार्सा - द - तासी
( b ) पं . रामनारायण दूगड
( c ) रामचन्द्र शुक्ल
( d ) पं . हरप्रसाद शास्त्री
Ans- c

211- लक्षण ग्रंथ का अर्थ है ?
( a ) नायिका भेद
( b ) काव्यांग विवेचन
( c ) रस निष्पत्ति
( d ) गुण - दोष
Ans- b

212- निम्नलिखित कवियों में रीतिसिद्ध कौन हैं ?
( a ) बिहारी
( b ) घनानन्द
( c ) मतिराम
( d ) तोष
Ans- a

213- अनुमितिवाद ' के प्रतिष्ठाता कौन हैं ?
( a ) भरतमुनि
( b ) आनन्दवर्धन
( c ) शंकुक
( d ) अभिनव गुप्त
Ans- c

214- किंशुक कुसुम जानकर झपटा भौंरा शुक की लाल चोंच पर ! तोते ने निज ठोर चलाई जामुन का फल उसे सोचकर । । ' में कौन - सा अलंकार है ?
( a ) संदेह
( b ) स्वभावोक्ति
( c ) अन्योक्ति
( d ) भ्रांतिमान
Ans- d

215- ' काव्यालंकार ' के रचयिता हैं ।
( a ) भरत
( b ) कुन्तक
( c ) भामह
( d ) दण्डी
Ans- a

216- निम्नलिखित में से कौन भारोपीय परिवार की भाषा नहीं है ? 
( a ) मराठी
( b ) गुजराती
( c ) मलयालम
( d ) हिंदी
Ans- c

217- ब्रजभाषा कहाँ बोली जाती है ?
( a ) इलाहाबाद
( b ) ओरछा एवं झाँसी
( c ) मथुरा - वृंदावन
( d ) बनारस
Ans- c

218-  विश्व - जन की अर्चना में नहीं बाधक था कभी इस व्यष्टि का अभिमान ' - किसकी पंक्ति है ?
( a ) भारतभूषण अग्रवाल
( b ) अज्ञेय
( c ) नेमिचन्द्र जैन
( d ) त्रिलोचन
Ans- b

219-  मतवाला ' के संपादक कौन थे ?
( a ) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
( b ) धर्मवीर भारती
( c ) निराला
( d ) शिवपूजन सहाय
Ans- c

220-  ' साखी ' किसका संकलन है ? 
( a ) शमशेर बहादुर सिंह
( b ) कीर्ति चौधरी
( c ) हरिनारायण व्यास
( d ) विजयदेव नारायण साही
Ans- d

221- ' जीवन - विवेक ही साहित्य विवेक है ' - किसका कथन है ?
( a ) रामविलास शर्मा
( b ) हज़ारीप्रसाद द्विवेदी
( c ) मुक्तिबोध
( d ) अज्ञेय
Ans- b

222-  विलोम किस नाटकका पात्र है?
( a) चंद्रगुप्त
(b) अंधा युग
(c) कोमल गांधार
(d) आषाढ का एक दिन
Ans- d

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य---

0 comments: