Tuesday 24 March 2020

हिन्दी व्याकरण (संज्ञा) की परिभाषा,प्रकार व उदाहरण Definition, types and examples of Hindi grammar (noun)

हिन्दी व्याकरण (संज्ञा) की परिभाषा,प्रकार व उदाहरण
Definition, types and examples of Hindi grammar (noun)


सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न, 
ctet,utet,upet,,ssc,समूह ग,आदि परीक्षाओं में सफलता दिलाने वाले प्रश्न हिन्दी व्याकरण से सम्बन्धित अन्य भी लेख है, इस ब्लॉग पर हिन्दी व्याकरण रस,और सन्धि प्रकरण,  तथा हिन्दी अलंकारMotivational Quotes, Best Shayari, WhatsApp Status in Hindi के साथ-साथ और भी कई प्रकार के Hindi Quotes ,संस्कृत सुभाषितानीसफलता के सूत्र, गायत्री मंत्र का अर्थ आदि शेयर कर रहा हूँ । जो आपको जीवन जीने, समझने और Life में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाते है,आध्यात्म ज्ञान से सम्बंधित गरूडपुराण के श्लोक,हनुमान चालीसा का अर्थ ,ॐध्वनि, आदि कई GAYN SADHANA.COM मे है

संज्ञा ( Noun ) 


परिभाषा (Definition)

"संज्ञा को ' नाम ' भी कहा जाता है । किसा प्राणी, वस्तु , स्थान , भाव आदि का नाम ही उसकी संज्ञा कहा है । दूसरे शब्दों में किसी का नाम ही उसकी संज्ञा है या नाम से ही उसे पहचाना जाता है । संज्ञा न हो तो पहचान अधूरा है और भाषा का प्रयोग भी बिना संज्ञा के सम्भव नही है ।

संज्ञा के प्रकार (Types of nouns)

1 व्यत्पत्ति के आधार पर संज्ञा तीन प्रकार की होती है ----

क- रूढ़ ( जैसे कष्ण यमना ) ,
ख- यौगिक ( जैसे - पनघट ,
 पाठशाला ) 
ग- योगरूढ़ ( जैसे - जलज , यौगिक अर्थ - जल म उत्पन्न वस्तु , योगरूढ़ अर्थ - कमल ) । 

2-  अर्थ की दृष्टि से संज्ञा पाँच प्रकार की होती है ---
(क)-व्यक्तिवाचक संज्ञा , 
(ख)-जातिवाचक संज्ञा , 
(ग)- द्रव्यवाचक संज्ञा , 
(घ)- समूहवाचक संज्ञा 
(ङ)-भाववाचक संज्ञा । 

1-- व्यक्तिवाचक संज्ञा ( Proper Noun ) 
जो किसी व्यक्ति , स्थान या वस्तु का बोध कराती है ।
जैसे - राम , गंगा , पटना आदि ।

2- जातिवाचक संज्ञा (Common Noun ) 
जो संज्ञा किसा जाति का बोध कराती है , वे जातिवाचक संज्ञा कही जाती है ।
जैसे -- नदी , पर्वत , लड़की आदि । 

नोट--' नदी ' जातिवाचक संज्ञा है क्योंकि यह सभी नदियों का । बोध कराती है किन्तु गंगा एक विशेष नदी का नाम है इसलिए गंगा व्यक्तिवाचक संज्ञा है ।

3- द्रव्यवाचक संज्ञा ( Material Noun ) 
जिस संज्ञा शब्द से उस सामग्री या पदार्थ का बोध होता है जिससे कोई वस्तु बनी है ।

जैसे – ठोस पदार्थ : सोना , चाँदी , ताँबा , लोहा , ऊन आदि ; द्रव पदार्थ : तेल , पानी , घी , दही आदि ,गैसीय पदार्थ धुऑ , ऑक्सीजन आदि । 

4- समूहवाचक संज्ञा (Collective Noun )

जो संज्ञा शब्द किसी एक व्यक्ति का वाचक न होकर समूह / समुदाय के वाचक हैं ।

जैसे — वर्ग , टीम , सभा , समिति , आयोग , परिवार , पुलिस , सेना , अधिकारी , कर्मचारी , ताश , टी - सेट , आर्केस्ट्रा आदि । 

5-- भाववाचक संज्ञा (Abstract Noun ) 

किसी भाव , गुण , दशा आदि का ज्ञान कराने वाले शब्द भाववाचक संज्ञा होते हैं ।

जैसे - क्रोध , मिठास , यौवन , कालिमा आदि । 

नोट-- भाववाचक संज्ञाओं का निर्माण जातिवाचक संज्ञा , सर्वनाम . विशेषण , क्रिया तथा अव्यय में - आव , - त्व , - पन , - अन , - इमा , - ई , - ता , - हट आदि प्रत्यय जोड़कर किया जाता है ।


संज्ञाओं के विशिष्ट प्रयोग (Typical use of nouns)

1- व्यक्तिवाचक संज्ञा का जातिवाचक संज्ञा के रूप में --
कभी कभी व्यक्तिवाचक संज्ञा का प्रयोग जातिवाचक संज्ञा रूप में होता है ।
जैसे - आज के युग में भी हरिश्चंद्रों की कमी नहीं है । ( यहाँ ' हरिश्चन्द्र ' किसी व्यक्ति का नाम न होकर सा यनिष्ठ व्यक्तियों की जाति का बोधक है ।

नोट-- देश को हानि जयचंदों से होती है । ( यहाँ ' जयचंदों ' किसी व्यक्ति का नाम न होकर विश्वासघाती व्यक्तियों की जाति का बोधक है ।

रामचरितमानस हिन्दुओं की बाइबिल है । 

2- जातिवाचक संज्ञा का व्यक्तिवचाक संज्ञा के रूप में ---
कभी - कभी जातिवाचक संज्ञा का प्रयोग व्यक्तिवाचक सज्ञा के रूप में होता है ।
जैसे---
 गोस्वामी जी ने रामचरितमानस की रचना की । यहाँ ‘ गोस्वामी किसी जाति का नाम न होकर व्यक्ति ( गोस्वामी तुलसीदास ) का बोधक है ।
शक्ल जी ने हिन्दी साहित्य का इतिहास लिखा । [ यहाँ ' शुक्ल किसी जाति का नाम न होकर व्यक्ति ( आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ) का बोधक है ।

पंडित जी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री थे । ( पंडित जवाहरलाल नेहरू ) 

पद - परिचय ( Parsing )--
पद - परिचय में वाक्य के प्रत्येक पद । को अलग - अलग करके उसका व्याकरणिक स्वरूप बताते हए । अन्य पदों से उसका संबंध बताना पड़ता है । इसे पद - अन्वय भी कहते हैं ।

संज्ञा का पद परिचय ( Parsing of Noun 

वाक्य में प्रयुक्त शब्दों का पद परिचय देते समय संज्ञा , उसका भेद , लिंग , वचन , कारक एवं अन्य पदों से उसका संबंध बताना चाहिए ।
जैसे--- राम ने रावण को वाण से मारा । 

1-- राम --
 संज्ञा , व्यक्तिवाचक , पुलिंग , एकवचन , कर्ता कारक , ' मारा ' क्रिया का कर्ता ।

2-- रावण--
संज्ञा , व्यक्तिवाचक , पुलिंग , एकवचन , कर्म कारक , ‘ मारा ' क्रिया का कर्म । 

3-- वाण--- 
संज्ञा , जातिवाचक , पुलिंग , एकवचन , करण कारक ‘ मारा ' क्रिया का साधन । 

संज्ञा का रूप परिवर्तन लिंग , वचन , कारक के अनुरूप होता है , अतः इन पर भी विचार करना आवश्यक है ।

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य----

0 comments: