Tuesday 10 March 2020

सामान्य हिन्दी महत्वपूर्ण उपसर्ग एवं प्रत्यय के प्रश्नोत्तर , General Hindi Important Prefixes and Suffixes

सामान्य हिन्दी महत्वपूर्ण उपसर्ग एवं प्रत्यय के प्रश्नोत्तर 
General Hindi Important Prefixes and Suffixes

हिन्दी व्याकरण से सम्बन्धित अन्य भी लेख है, इस ब्लॉग पर हिन्दी व्याकरण रस,और सन्धि प्रकरण,  तथा हिन्दी अलंकारMotivational Quotes, Best Shayari, WhatsApp Status in Hindi के साथ-साथ और भी कई प्रकार के Hindi Quotes ,संस्कृत सुभाषितानीसफलता के सूत्र, गायत्री मंत्र का अर्थ आदि शेयर कर रहा हूँ । जो आपको जीवन जीने, समझने और Life में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाते है,आध्यात्म ज्ञान से सम्बंधित गरूडपुराण के श्लोक,हनुमान चालीसा का अर्थ ,ॐध्वनि, आदि कई GAYN SADHANA.COM मे है,

उपसर्ग (Prefix)

उपसर्ग उस शब्दांश या अव्यय को कहते है,जो किसी शब्द के पहले आकर उसका विशेष अर्थ प्रकट करे। उपसर्ग दो शब्दों (उप) और (सर्ग) से बनता है। उप का अर्थ है,समीप (नजदीक) तथा सर्ग का अर्थ है, सृजन (निर्माण) करने वाला, अर्थात शब्द के निकट आकर नये शब्द का सृजन करने वाले शब्दांश को उपसर्ग कहते है।
उदाहरण-- प्र + हार = प्रहार

उपसर्गों के प्रयोग से शब्दों की तीन स्थितियां बनती है--
1- शब्द के अर्थ में एक नयी विशेषता आती है।
2- शब्द के अर्थ में प्रतिकूलता उत्पन्न होती है।
3- शब्द के अर्थ में कोई विशेष फर्क नहीं पड़ता, किन्तु उसकी तीव्रता बढ जाती है।

महत्वपूर्ण उपसर्ग तथा उनसे बनने वाले शब्द 
Important Prefixes and Forms


उपसर्ग =     निर्मित शब्द 
1- अति =   अतिशय , अतिरिक्त , अत्यन्त , अत्याचार अतिक्रमण , अतिव्याप्ति इत्यादि 

2- अधि =  अधिकरण , अधिराज , अध्यात्म , अध्यक्ष, अधिपति , अधिकार इत्यादि 

3- अनु =  अनुशासन , अनुकरण , अनुवाद , अनुज ,अनुशीलन , अनुकूल , अनुस्वार , अनुपात इत्यादि

4- अप =  अपमान , अपशब्द , अपहरण , अपराध, अपयश , अपव्यय , अपवाद , अपकर्ष इत्यादि 

5- अभि =  अभिभावक , अभियोग , अभिमान , अभ्युदय , अभ्यागत , अभ्यास , अभिनव , अभिलाषा इत्यादि 

6- अव =  अवगत , अवलोकन , अवनत , अवसान , अवशेष , अवतार , अवनति , अवज्ञा , अवरोही इत्यादि 

7- उप =  उपकार , उपनिवेश , उपस्थिति , उपवन , उपनाम , उपासना , उपदेश , उपहार इत्यादि 

8- नि =  निदर्शन , निपात , नियुक्त , निवास , निमग्न , निदान , निबन्ध , निषेध इत्यादि 

9- परा =  पराजय , पराक्रम , पराभव , परामर्श , पराभूत इत्यादि 

10- परि =  परिक्रमा , परिजन , परिणाम , परिधि , परिपूर्ण , परिवर्तन , परिणय , परिचय , परिशीलन इत्यादि

11- प्र =   प्रकाश , प्रचलन , प्रजनन , प्रज्वलित , प्रयास , प्रस्थान , प्रणय , प्रताप इत्यादि 

12- प्रति =  प्रतिकर्तव्य , प्रतिकृति , प्रतिगृह , प्रत्येक , प्रतिद्वन्द्वी , प्रतिनायक , प्रतिपालन , प्रतिज्ञा , प्रतिच्छाया इत्यादि 

13- वि =  विकास , विज्ञान , विशुद्ध , विदेश , विराम , वियोग , विभाग , विभिन्न , विनाश , विकराल , विभूति इत्यादि 

14- उन = उन्नीस , उनचास , उनसठ , उनहत्तर इत्यादि

15- सु =  सुकोमल , सुडौल , सुजान , सुपात्र , सुविदित , सुवासित , सुशील , सुश्रुत , सुशब्द इत्यादि 

16- स = सगोत्र , सरस , सहित , सपूत , सजग , सहर्ष , सविनय , सलक्षण , सलज्ज इत्यादि 

17- बे = बेईमान , बेवकूफ , बेइज्जत , बेआबरू , बेहयाई , बेमुरौवत , बेकसूर , बेरहम इत्यादि 

18-  ला = लाचार , लाजवाब , लापरवाह , लापता , लावारिस , लानत , लागत इत्यादि 

19- सम =  संकल्प , संग्रह , सन्तोष , संन्यास , संयोग , संस्कार , संरक्षण , सम्मेलन , संस्कृत इत्यादि 

20- भर = भरसक , भरपेट , भरदिन , भरपूर , भरमार , भरपाई , इत्यादि 

21- बिन =  बिनब्याहा , बिनबोया , बिनचखा , बिनकाम इत्यादि 

22- निर =  निर्वासन , निराकरण , निर्भय , निरपराध , निर्वाह , निर्दोष , निर्जीव , निर्मल इत्यादि 

उपसर्ग और प्रत्ययों  से निर्मित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर Important Q&A made from prefixes and suffixes


1- अनुपस्थित ' शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ? 
( a ) अनु 
( b ) अन् 
( c ) अ 
( d ) अनुप 
Ans- b

2- अधिपति ' शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ? 
( a ) अधि 
( b ) अदि 
( c ) अद् 
( d ) अद्य 
Ans- a

3- 'उपराष्ट्रपति ' शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग है ? 
( a ) उप 
( b ) पति 
( c ) राष्ट्र 
( d ) उपर 
Ans- a

4-  ' दुर्जन ' का उपसर्ग है 
( a ) दुर् 
( b ) दु 
( c )  दुज़  
( d ) दुरा
Ans- a

5-  ' लापरवाह ' शब्द में कौन - सा उपसर्ग है ? 
( a ) ला 
( b ) लापर 
( c ) लाप 
( d ) वाह
Ans- a 

6- ' सम् ' उपसर्ग से निर्मित शब्द है?
( a ) संयोग 
( b ) संविधान 
( c ) संस्कृत 
( d ) ये सभी 
Ans- d

7- ' कु ' उपसर्ग से निर्मित शब्द है? 
( a ) कुपात्र 
( b ) कुलीन 
( c ) कुश 
( d ) कुर्ता 
Ans- a

8- ' निर् ' उपसर्ग से कौन - सा शब्द निर्मित नहीं है ? 
( a ) निरपराध 
( b ) निर्दोष 
( c ) निराकरण 
( d ) निशान
Ans- d

9- ' निबन्ध ' में कौन - सा उपसर्ग है ? 
( a ) नि 
( b ) निर 
( c ) नि : 
( d ) बन्ध 
Ans- a

10- " प्रति ' उपसर्ग से बना शब्द निम्न में से कौन नहीं है ? 
( a ) प्रतिकूल 
( b ) प्रतिशत 
( c ) प्रत्येक 
( d ) प्रशान्त 
Ans- d

11-  ' उत् ' उपसर्ग से बना शब्द है ?
( a ) उत्कर्ष 
( b ) उत्तराधिकार 
( c ) उत्तरवर्ती 
( d ) उत्तरोत्तर 
Ans- a

12- ' अभ्यागत ' में कौन - सा उपसर्ग है ? 
( a ) अभि 
( b ) अभ्य 
( c ) अभय 
( d ) अभा 
Ans-a

13-  ' अध्ययन ' शब्द में कौन - सा उपसर्ग है ? 
( a ) अधि 
( b ) अध्य 
( c ) अध् 
( d ) अ 
Ans-a

14- ' अनारूढ़ ' शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है? 
( a ) अन 
( b ) अना 
( c ) अ 
( d ) अन्या 
Ans- a

15- ' प्रत्युपकार ' शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ? 
( a ) प्रत् 
( b ) प्रति 
( c ) प्रत्यु 
( d ) प्रत्युप 
Ans- b

16-  ' सदाचार ' में प्रयुक्त उपसर्ग है? 
( a ) सत् 
( b ) सद  
( c ) सदा 
( d ) सद 
Ans- b

17- ' अपहरण ' में प्रयुक्त उपसर्ग है 
( a ) अ 
( b ) अव 
( c ) अप 
( d ) अपोह 
Ans- c

18-  ' आरोहण ' में किस उपसर्ग का प्रयोग है ? 
( a ) आ 
( b ) अ 
( c ) अभि 
( d ) अनु 
Ans- a 

19- ' दुष्परिणाम ' में प्रयुक्त उपसर्ग है? 
( a ) दुर् 
( b ) दुस् 
( c ) दु 
( d ) दुष्प 
Ans- b

20-  ' अनुचर ' में प्रयुक्त उपसर्ग क्या है ? 
( a ) अनु 
( b ) अप 
( c ) अव 
( d ) अति 
Ans- a

21-  ' अवतार ' में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ? 
( a ) अपि 
( b ) अभि 
( c ) अव 
( d ) अधि 
Ans- c

22- ' बद ' उपसर्ग से कौन - सा शब्द निर्मित नहीं है ? 
( a ) बदनाम 
( b ) बदकिस्मत 
( c ) बेरहम 
( d ) बदहजमा 
Ans-a

23-  एक भिन्न उपसर्ग से निर्मित शब्द को अलग करें ?
( a ) बेडौल 
( b ) बेकसूर 
( c ) बेवफा 
( d ) बाकायदा 
Ans- d

24- ' सु ' उपसर्ग से निर्मित शब्द नहीं है ?
( a ) सुन्दर 
( b ) सुकोमल 
( c ) सुपात्र 
( d ) सुपाच्य 
Ans- a

25-  निम्न शब्दों में कौन ' स्व ' उपसर्ग से नहीं बना ? 
( a ) स्वतन्त्र 
( b ) स्वदेश 
( c ) स्वरचित 
( d ) सज्जन 
Ans- d

26- ' पाठक ' शब्द में किस ' प्रत्यय ' का प्रयोग हुआ है ? 
( a ) अक्क 
( b ) अक 
( c ) आक 
( d ) इक
Ans- b

27-  ' घुमक्कड़ ' शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय क्या है ? 
( a ) अक्कड़ 
( b )अक्
( c ) आक 
( d ) अर् 
Ans- a

28- ' दाता ' में प्रयुक्त प्रत्यय है?
( a ) आ  
( b ) आऊ 
( c ) ता 
( d ) आता 
Ans- c

29-  ' होनहार ' में प्रयुक्त प्रत्यय है ?
( a ) हार 
( b ) अर् 
( c ) अ 
( d ) अहार 
Ans- a

30-  ' उच्चतम ' में किस ' प्रत्यय ' का प्रयोग हुआ है ? 
( a ) तर 
( b ) तम 
( c ) दार 
( d ) इया 
Ans- b

31-  ' ई ' प्रत्यय के लगने से निम्न में किस शब्द का निर्माण नहीं हुआ ? 
( a ) बोली 
( b ) देहाती 
( c ) गगरी 
( d ) चुनौती 
Ans- d

32- भिन्न प्रत्यय प्रयोग से बने शब्द को पृथक् करें ?
( a ) ओजस्वी 
( b ) मेधावी 
( c ) मायावी 
( d ) विद्यार्थी 
Ans- d

33-  ' गाह ' प्रत्यय के प्रयोग से निम्न में से कौन शब्द नहीं बना ? 
( a ) दरगाह 
( b ) बन्दरगाह 
( c ) आगाह
( d ) कब्रगाह 
Ans- c

34- ' त्व ' प्रत्यय से कौन - सा शब्द निर्मित नहीं है ? 
( a ) कवित्व 
( b ) नेतृत्व 
( c ) कर्तव्य 
( d ) मातृत्व 
Ans- c

35-  ' जलमय ' शब्द में कौन - सा ' प्रत्यय ' है ? 
( a ) मय 
( b ) इय 
( c ) अय 
( d ) च
Ans- a

~~~~~~~~~~~~~~~~

0 comments: