Monday 9 March 2020

सामान्य हिन्दी ,महत्वपूर्ण 51 वाक्यांश के लिए एक शब्द प्रश्नोंत्तर, General Hindi, one word questions for importan phrases

सामान्य हिन्दी ,महत्वपूर्ण  51 वाक्यांश के लिए एक शब्द प्रश्नोंत्तर

General Hindi, one word questions for important 51 phrases

हिन्दी व्याकरण की अनुपम शैली जो भाषा को सरल व शुद्ध रूप प्रदान करने में सहायक होती है। वाक्यांश के लिए एक शब्द से तात्पर्य है, कम से कम शब्दों में अधिक से अधिक भावों को व्यक्त करना भाषा या वाणी का सर्वश्रेष्ठ गुण माना जाता है। क्योंकि ऐसी भाषा सौष्ठव युक्त और प्रभावशाली होती है। भाषा के सुगठित और संयत रूप का अपना आकर्षण होता है। इसके विपरीत विस्तृत कथन के अन्तर्गत भाषा में ढीलापन और बिखराव सा रहता है जो पाठक या श्रोता के लिए उठाऊ होता है।

हिन्दी व्याकरण से सम्बन्धित अन्य भी लेख है, इस ब्लॉग पर हिन्दी व्याकरण रस,और सन्धि प्रकरण,  तथा हिन्दी अलंकार
Motivational QuotesBest Shayari, WhatsApp Status in Hindi के साथ-साथ और भी कई प्रकार के Hindi Quotes ,संस्कृत सुभाषितानीसफलता के सूत्रगायत्री मंत्र का अर्थ आदि शेयर कर रहा हूँ । जो आपको जीवन जीने, समझने और Life में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाते है,आध्यात्म ज्ञान से सम्बंधित गरूडपुराण के श्लोक,हनुमान चालीसा का अर्थ ,ॐध्वनि, आदि कई GAYN SADHANA.COM मे है,

महत्वपूर्ण वाक्यांश के लिए एक शब्द 
1- चतुष्पद
(A) चतराई से कठिनाइयों को हल करने वाला
( b ) तुरन्त कठिन पदों को भी कंठस्थ कर लेने वाला
( c ) चार पैर हों जिसके
(d) किसी की चाटुकारिता करके लाभ उठाने वाला
Ans--   C

2- बहुश्रुत
( a ) जिसने बहुत कुछ सुना हुआ हो
( b ) जिसके विषय में बहुत कुछ सुना हुआ हो
( c ) अधिक श्रवण करने के पश्चात् जिसको ज्ञान की प्राप्ति हुई हो
( d ) जो बहुत कुछ सुनाने की क्षमता रखता हो
Ans-  c

3- दुस्तर
( a ) जिसके पार जाना कठिन हो
( b ) जो अच्छे स्तर का न हो
( c ) जिसे भेदना कठिन हो
( d ) दोहरे स्तर वाला
Ans-  a

4- प्रशिष्य
( a ) अपने गुरु का सबसे पहला शिष्य
( b ) शिष्य का शिष्य
( c ) विद्या प्राप्त करने की तीव्र इच्छा रखने वाला शिष्य
( d ) बुद्धिमान शिष्य
Ans-  b

5- संकोच
( a ) किसी कार्य को करने में शर्म
( b ) अनुचित कार्य करने में हिचकिचाहट
( c ) बुरे कर्मों पर दु:ख
( d ) आत्मविश्वास का न होना ।
Ans- b

महत्वपूर्ण वाक्यांश के लिए एक शब्द 
6-  लब्धकीर्ति
( a ) जिसे कीर्ति का लाभ हो
( b ) जो प्रसिद्ध हो
( c) जिसे सहज यश प्राप्त हो
( d) जो ख्याति अर्जित कर रहा हो।
Ans-   b

7- अनुवान
( a ) विद्यालय द्वय मिशामिया काही
( b ) विशेष कार्य हेतु दी जाने वाली प्रापकीय आर्थिक सहायता किसी कार्य के लिए निर्धारित पहायता
( c ) किसी संस्था द्वारा समाज कल्याण के किसी कार्य के लिए निर्धारित सहायता
( d ) विश्वविद्यालय द्वारा समय - समय पर कॉलेजों को दिया जाने वारता आर्थिक सहयोग
Ans- b

8-  खग्रास
( a ) ऐसा ग्रहण जो पूरे मण्डल को घेर ले
( b ) एक ही प्रास में सारा भोजन समाप्त कर देने वाला
( c ) बड़ी - बड़ी ग्रास खाने वाला
( d ) सम्पूर्ण भूमण्डल को निगल जाने वाली विपत्ति
Ans- a

9-  लालसा
( a ) किसी वस्तु की स्वाभाविक आकांक्षा
( b ) दूसरे की वस्तु पाने की इच्छा
( c ) किसी वस्तु को हर तरह से पास रखने की तीव्र इच्छा
( d ) किसी वस्तु को पाने की इच्छा में दूसरों की न सोचना
Ans- c

10-  क्षेपक
( a ) दूसरों को क्षमा कर देने वाला
( b ) शत्रु पर घातक वार करने वाला
( c ) किसी ग्रन्थ में अन्य व्यक्ति द्वारा जोड़ा गया भाग
( d ) किसी व्यक्ति द्वारा छोड़े गए शेष कार्य को पूरा करने वाला
Ans- c

महत्वपूर्ण वाक्यांश के लिए एक शब्द 
12-  अपढ़
( a ) जो पढ़ने योग्य न हो
( b ) जो पढ़ा न गया हो
( c ) जिसका पढ़ना मना हो
( d ) जो पढ़ा - लिखा न हो
Ans- d

13- जठराग्नि
( a ) पेट की आग
( b ) ईर्ष्या भाव
( c ) बड़े भाई से द्वेष
( d ) मौसम के बदलने से होने वाला रोग
Ans-  a

14- अज्ञातकुल
( a ) जिसके माँ - बाप का पता न हो
( b ) जिस कुल के विषय में किसी को पता न
( c ) जिसका कोई वंशज न हो
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans- a

15-  अद्वैतवादी
( a ) जो मनुष्य - मनुष्य के बीच द्वैत न मानता हो
( b ) जो आत्मा - परमात्मा के बीच द्वैत न मानता हो
( c ) जो स्त्री - पुरुष के बीच द्वैत न मानता हो
( d ) जो प्राणि जगत् और जड़ जगत् के बीच द्वैत न मानता हो
Ans- b

महत्वपूर्ण वाक्यांश के लिए एक शब्द 
16- अतुकांत
( a ) जिस पद्य के अंत में तुक न मिले
( b ) जिस बात का कोई अर्थ न हो , कोई अंत न हो
( c ) जो ऐसे समय पर घटित हो जब उसके होने की कोई सम्भावना न हो
( d ) जो अनिश्चित हो
Ans- a

17-  जितात्मा
( a ) जिसकी प्रत्येक कार्य में जीत होती हो
( b ) आत्मा को जीतने वाला
( c ) अपने सद्व्यवहार से दूसरों का हृदय । जीतने वाला
( d ) जीवित व्यक्ति
Ans- b

18-  प्रवक्ता
( a ) किसी संस्था की ओर से बोलने के लिए : नियुक्त व्यक्ति
( b ) किसी विषय के पक्ष में बोलने वाले व्यक्ति के प्रश्नों का उत्तर देने वाला
( c ) सरकार की नीतियों से जनता को अवगत कराने वाला व्यक्ति
( d ) कॉलेजों में अध्यापन के समय वक्तव्य देने वाला प्राध्यापक
Ans- a

19-  पक्षाघात
( a ) पंखों को आहत करना
( b ) शरीर के किसी भाग का गतिहीन हो जाना
( c ) किसी पक्ष के मत को नकारना
( d ) छाती पर वार करना
Ans- b

20- क्षोभ
( a ) असफल हो जाने पर होने वाला दु : ख
( b ) करुणामय समाचार सुनकर होने वाला दु : ख
( c ) किसी प्रियजन की मृत्यु पर होने वाला दु:ख
( d ) सामान्य कष्ट के कारण होने वाला दु:ख
Ans- a

महत्वपूर्ण वाक्यांश के लिए एक शब्द 
21- अधिसूचना
( a ) नियम बताने वाली सूचना
( b ) सरकार द्वारा प्रकाशित सूचना
( c ) समय से पूर्व दी जाने वाली सूचना
( d ) मात्र मुख्य बातों से अवगत कराने वाली सूचना
Ans- b

22- कृपा
( a ) दु : ख में सहानुभूति
( b ) दीन व्यक्ति की सहायता
( c ) पैसे से मदद
( d ) किसी के लिए कोई कार्य करना
Ans- b

23-  अतिवृष्टि
( a ) अत्यधिक विचार करना
( b ) अत्यधिक वर्षा होना
( c ) अत्यधिक सूखा पड़ना
( d ) अत्यधिक संतुष्ट होना
Ans- b

24- आकाशवृत्ति
( a ) इनाम स्वरूप प्राप्त धन
( b ) आकस्मिक जीविका
( c ) देवताओं की वाणी
( d ) भाग्य से मिला धन
Ans- b

25-  निरपेक्ष
( a ) जिसे कुछ भी ज्ञान न हो
( b ) जो किसी की सुनता न हो
( c ) जिसका कोई पक्ष न ले
( d ) जिसको किसी बात की कामना न हो
Ans- d

महत्वपूर्ण वाक्यांश के लिए एक शब्द 
26- स्वातन्त्र्योत्तर
( a ) स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद
( b ) स्वतन्त्रता खो देने के बाद
( c ) स्वतन्त्रता प्राप्ति के लिए
( d ) स्वतन्त्रता प्राप्ति के बदले में
Ans-a

27- स्वांतः सुखाय
( a ) सबके सुख के लिए
( b ) केवल अपने सुख के लिए
( c ) कभी न समाप्त होने वाले सुख के लिए
( d ) स्वयं जिसका अन्त करना हो उस सुख के लिए
Ans- b

28- अपरिमित
( a ) जिसकी इच्छा न की जा सके
( b ) जो मापा न जा सके
( c ) जिसकी कोई सीमा नहीं है
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans-b

29-  मनोवृत्ति
( a ) मन की चाह
( b ) आकांक्षा
( c ) मन का रुझान
( d ) मनचाही वस्तु
Ans- c

30- आक्रामक
( a ) ऐसा रोग जो एक से दूसरे को लगता हो
( b ) जिसने आक्रमण किया हो . ( c ) जो आक्रमण करने की क्षमता रखता हो
( d ) जो आक्रमण करने को तत्पर रहता हो
Ans- b

 ( प्रश्न संख्या 31 से 51 ) - रेखांकित वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए ।

31-  बुंदेलखण्ड की भूमि ऊबड़ - खाबड़ है ।
( a ) अथाह
( b ) असमान
( c ) असम
( d ) विषम
Ans- c

32-  खोजता - खोजता गुप्तचर उस स्थान पर पहुँच गया जहाँ पर सेना रहती है ।
( a ) शिविर
( b ) खेमा
( c ) कैम्प
( d ) छावनी
Ans- d

33-  गरीब होने के कारण मोहन से स्कूल की फीस नहीं ली गई ।
( a ) आरक्षित
( b ) नि:शुल्क
( c ) अनुदान
( d ) करमुक्त
Ans- b

34- विचारपूर्वक विवेचन करने पर ज्ञात हुआ कि वह कोई कठिन मुद्दा नहीं था ।
( a ) निष्पत्ति
( b ) समालोचना
( c ) विवेचना
( d ) मीमांसा
Ans- d

35-  केवल वे ही वाक्य पढ़ें जिनके नीचे रेखा खिंची हो ।
( a ) अधोलिखित
( b ) उपरिलिखित
( c ) रेखांकित
( d ) निम्नलिखित
Ans- c

महत्वपूर्ण वाक्यांश के लिए एक शब्द 
36- धनवान होते हुए भी वह बहुत कम खर्च करने वाला व्यक्ति था ।
( a ) मितव्ययी
( b ) कृपण
( c) कंजूस
( d ) लोभी
Ans- a

37- किसी की हँसी उड़ाकर उसे दुःख पहुँचाना अच्छा नहीं है ।
( a ) हास्य
( b ) परिहास
( c ) ठिठोल
( d ) उपहास
Ans- d

38- विवेक ने श्रेष्ठ कुल में जन्म लिया है।
( a ) कुलीन
( b ) समकालीन
( c ) कुलश्रेष्ठ
( d ) कुलभूषण
Ans- a

39-  वर्ष में एक बार उनके विद्यालय में धमा से उत्सव मनाया जाता था । 
( a ) वार्षिकोत्सव
( b ) वार्षिक
( c ) पाक्षिक
( d ) मासिक
Ans- b

40- विवाह योग्य आयु होते हुए भी नारायण अभी तक परिणय सूत्र में नहीं बँधा है ।
( a ) अपरिणीत
( b ) विधुर
( c ) ब्रह्मचारी
( d ) अविवाहित
Ans- a

महत्वपूर्ण वाक्यांश के लिए एक शब्द 
41- यह जानते हुए भी कि उसका पुत्र धन को व्यर्थ व्यय करता था , उसने उससे कुछ नहीं कहा ।
( a ) मितव्ययी
( b ) अपव्ययी
( c ) उदार
( d ) निर्लोभी
Ans- b

42-  रवि ईश्वर को न मानने वाला मनुष्य है ।
( a ) सनाथ
( b ) पंडित
( c ) आस्तिक
( d ) नास्तिक
Ans- d

43-  माता - पिता की मृत्यु के बाद तो उसने आशा ही छोड़ दी ।
( a ) निराशावादी
( b ) हताश
( c ) परेशान
( d ) निराशाजनक
Ans- b

44-  जीवन में वही सफल होता है जो दूर की सोचता है ।
( a ) दूरदर्शी
( b ) युगद्रष्टा
( c ) दार्शनिक
( d ) सूक्ष्मदृष्टि
Ans- a

45-  रमेश जानता था कि उसका पुत्र विश्वासक योग्य है ।
( a ) विश्वस्त
( b ) विश्वसनीय
( c ) विश्वासयुक्त
( d ) विश्वासीय
Ans- b

महत्वपूर्ण वाक्यांश के लिए एक शब्द 
46- वह कदापि ऐसा व्यक्ति नहीं है जो किया गया उपकार न माने ।
( a ) कृतज्ञ
( b ) कृतघ्न
( c ) दुराचारी
( d ) प्रतिशोधी
Ans- b

47- उनका सिर्फ यही काम था कि वे विदेश से आए सोने को छिपाकर एक स्थान से दूसरे स्थान पह पहुंचा दें ।
( a ) चोरी
( b ) आढ़तिया
( c ) स्थानान्तरण
( d ) तस्करी
Ans- d

48- भारतीयों की बुरी दशा देखकर गाँधीजी का मन द्रवित हो गया ।
( a ) दुर्व्यवहार
( b ) दीनता
( c ) दुर्दशा
( d ) दुर्दिन
Ans- c

49- जीवनपर्यन्त उसके निर्वाह के लिए यह धन न कम है और न अधिक ।
( a ) बहुतायत
( b ) अधिकतम
( c ) पर्याप्त
( d ) न्यूनतम
Ans- c

महत्वपूर्ण वाक्यांश के लिए एक शब्द 
50-  इस बस्ती में नई आई राधा एक विधवा स्त्री है जिसका पुन : विवाह हुआ है ।
( a ) पुनर्विवाहित
( b ) पुन: परिणीत
( c ) सधवा
( d ) पुनर्भू
Ans- d

51- उस पत्र का प्रत्येक अक्षर साफ - साफ पढ़ा जा रहा था ।
( a ) सुपठित
( b ) सुवाच्य
( c ) सुपाठ्य
( d ) पठनीय
Ans-c

~~~~~~~~~~~~~

0 comments: