Monday 23 March 2020

महत्वपूर्ण (51)अंग्रेजी शिक्षाप्रद सूक्तियां हिन्दी अर्थ सहित, Important (51)English instructional sentences with Hindi meaning

महत्वपूर्ण (51)अंग्रेजी शिक्षाप्रद सूक्तियां हिन्दी अर्थ सहित 
I
mportant (51)English instructional sentences with Hindi meaning


 Best life Quotes in English,Hindi जीवन को सफलता के रास्ते पर ले जाने वाले प्रेरक अनमोल विचार,जीवन पर सुविचार, जीवन पर श्लोगन, जीवन के उपयोगी विचार, नैतिक विचार आदी कयी ऐसे माध्यम है,जिससे हम जीवन यानि जिसे Success के तराजू से मापा जाता है,Life Quotes in English Hindi  व्यक्ति जितना अधिक सफल होता है उसे उतना ही बेस्ट माना जाता है। परीक्षा कोई भी हो श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने के लिए हम यहां अंग्रेजी तथा हिन्दी की शिक्षाप्रद महत्वपूर्ण सूक्तियां लेकर आए है ,Success Quotes in English,Hindi इसलिए जीवन में आगे बढ़ने के लिए Success का होना बहुत जरुरी है।इस ब्लॉग पर हिन्दी व्याकरण रस,और सन्धि प्रकरण,  तथा हिन्दी अलंकारMotivational Quotes, Best Shayari, WhatsApp Status in Hindi के साथ-साथ और भी कई प्रकार के Hindi Quotes ,संस्कृत सुभाषितानीसफलता के सूत्र, गायत्री मंत्र का अर्थ आदि शेयर कर रहा हूँ । जो आपको जीवन जीने, समझने और Life में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाते है,आध्यात्म ज्ञान से सम्बंधित गरूडपुराण के श्लोक,हनुमान चालीसा का अर्थ ,ॐध्वनि, आदि 

Great Inspirational and Motivational Quotes Hindi,English हमारा मकसद यही है कि हम सबको सही राह दिखा सकें,इसके साथ-साथ और भी कई प्रकार के Hindi Quotes संस्कृत के श्लोकों का भावार्थ gyansadhna.com लिखे गये है।


1- The blind cannot lead the blind 
हिन्दी अर्थ- मूर्ख , मूर्ख का पथ - प्रदर्शन नहीं कर सकता । 

2- A lie has no legs to stand upon 
हिन्दी अर्थ- झूठ के पैर नहीं होते ।  

3-  Truth fears no examination 
हिन्दी अर्थ-  साँच को आँच नहीं ।

4-  He , who sleeps , his fortune sleeps 
हिन्दी अर्थ-  जो सोवत है , सो खोवत है । 

5-  Do unto others as you wish to be done by 
हिन्दी अर्थ-  दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करो , जैसा तुम अपने प्रति चाहते हो । 

6-  Tit for tat 
हिन्दी अर्थ-  जैसे को तैसा । 

7-  As you sow , so you reap 
हिन्दी अर्थ-  जैसी करनी वैसी भरनी । 

8- Crying in  wilderness 
हिन्दी अर्थ- भैंस के आगे बीन बजाना । 

9-  Early to bed and early to rise , makes a man healthy , wealthy and wise 
हिन्दी अर्थ-  शीघ्र सोना तथा शीघ्र उठना मनुष्य को स्वस्थ , धनी तथा बुद्धिमान् बनाता है ।

10- Work while you work and play while you play  That is the way to be happy and gay 
हिन्दी अर्थ- काम के समय काम करो तथा खेलने के समय खेलो । सुखी और प्रसन्न रहने का उत्तम नियम यही है । 

11-  Simple living and high thinking 
हिन्दी अर्थ- सादा जीवन व उच्चविचार । 

12-  If wealth is lost nothing is lost , if health is lost something is lost , if character is lost everything is lost 
हिन्दी अर्थ-  यदि धन नष्ट हो गया है तो कुछ नष्ट नहीं हुआ , याद स्वास्थ्य नष्ट हो गया है तो कुछ नष्ट हो गया है , किन्तु यदि चरित्र नष्ट हो गया है तो सबकुछ नष्ट हो गया है । 

13-  Our sweetest songs are those that tell us saddest thought 
हिन्दी अर्थ-  वेदनापूर्ण गीत ही मधुरतम हैं । 

14-  If winter comes , can spring be far behind 
हिन्दी अर्थ-  पतझड़ आता है तो समझो वसन्त भी आनेवाला है । 

15-  To put out one ' s thought into action is the most difficult thing in the world 
हिन्दी अर्थ-  अपने विचारों को कार्य - रूप में परिणत करना सबसे कठिन है । 

16-  He , who hesitates , is lost 
हिन्दी अर्थ-  जो झिझकता है , वह उन्नति नहीं कर सकता । 

17-  If thou art a master be sometimes blind 
हिन्दी अर्थ-  यदि तुम स्वामी हो तो कभी - कभी अन्धे बन जाओ ।

18-  Every man has his own mind 
हिन्दी अर्थ-  मनुष्य अपने भाग्य का स्वयं निर्माता है ।

19-  Words are the label of thought 
हिन्दी अर्थ-  शब्द विचारों के परिचायक हैं । 

20-  It is dangerous to be too good 
हिन्दी अर्थ-  अधिक अच्छा होना खतरनाक है । 

21-  Offence is the best defence 
हिन्दी अर्थ-  आक्रमण करना सर्वोत्तम बचाव है । 

22-  A man is known by the company he keeps 
हिन्दी अर्थ-  संगति से ही मनुष्य की मनुष्य की पहचान होती है।

23-  Love is stronger than thought 
हिन्दी अर्थ-  प्रेम विचारों से अधिक शक्तिशाली हो 

24- Sweet are the uses of adversity 
हिन्दी अर्थ--  विपत्ति के परिणाम मधुर होते हैं । 

25-  A thing of beauty is a joy forever 
हिन्दी अर्थ--  सौन्दर्य सदा आनन्ददायक है । 

26-  We learn wisdom from failure much more than success 
हिन्दी अर्थ--  हम अपनी सफलता से अधिक असफलताओं से सीखते हैं । 

27-  To err is human 
हिन्दी अर्थ-  मनुष्य से त्रुटि हो ही जाती है । 

28-  Fools rush in where angels fear to tread 
हिन्दी अर्थ-  मूर्ख वहाँ भी दौड़ जाते हैं जहाँ देवता पैर रखने से डरते हैं ।  

29-  The teacher is like the candle which lights others in consuming itself 
हिन्दी अर्थ--  शिक्षक उस मोमबत्ती की भाँति है , जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देती है । 

30-  The end of all knowledge must be the building up of character 
हिन्दी अर्थ--  सम्पूर्ण ज्ञान का सार चरित्र - निर्माण होना चाहिए । 

31-  Pride goeth before a fall 
हिन्दी अर्थ--  घमण्डी का सिर नीचा । 

32-  Slow and steady wins the race 
हिन्दी अर्थ--  धीमे एवं सतत रूप से दौड़ने वाले ही अन्त में विजयी होते हैं । 

33-  God helps those who help themselves 
हिन्दी अर्थ--  ईश्वर उनकी सहायता करता है , जो अपनी सहायता स्वयं करते हैं । 

34-  A sound mind in a sound body 
हिन्दी अर्थ--  स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है । 

35-  Health is wealth 
हिन्दी अर्थ--  स्वास्थ्य ही धन है । 

36-  Studies serve for delight , for ornament and for ability 
हिन्दी अर्थ--  अध्ययन से प्रसन्नता , ज्ञान तथा योग्यता प्राप्त होती है ।

37-  Travel teaches tradition 
हिन्दी अर्थ-  देशाटन से ज्ञान की वृद्धि होती है । 

38-  No man is free who is no master of himself 
हिन्दी अर्थ-  जिसका स्वयं पर नियन्त्रण नहीं , वह स्वतन्त्र नहीं । 

39-  Slavery is a system of the most complete injustice 
हिन्दी अर्थ-  दासता अन्याय का प्रतीक है । 

40-  Ice is an organised knowledge 
हिन्दी अर्थ-  विज्ञान एक व्यवस्थित ज्ञान है ।

41-  me and tide wait for none 
हिन्दी अर्थ-  समय और ज्वार - भाटा किसी को प्रताक्षा नहा । 

42- All ' s well that ends well 
हिन्दी अर्थ-  अन्त भला तो सब भला । 

43-  Union is strength 
हिन्दी अर्थ-  संगठन में शक्ति है । 

44-  Handsome is that handsome does 
हिन्दी अर्थ-  काम प्यारा है , चाम प्यारा नहा । 

45-  Think before you leap 
हिन्दी अर्थ-  सोच - विचारकर कार्य करना चाहिए । 

46-  Cut your coat . according tovour cloth 
हिन्दी अर्थ-  तेते पाँव पसारिए जता लाब 

47-  Where there is awill , there is away 
हिन्दी अर्थ-  जहाँ चाह वहा राह । 

48-  Barking dogs seldom bite 
हिन्दी अर्थ-  जो गरजते हैं , बरसते नहीं । 

49- A friend in need is afriend indeed 
हिन्दी अर्थ-  मित्र वही जो मुसीबतो में काम आए।

50-  Prevention is better than cure 
हिन्दी अर्थ-  एक परहेज सौ इलाज । 

51- It takes two to make aquarrel 
हिन्दी अर्थ-  एक हाथ से ताली नहीं बजता ।

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य--

0 comments: