Friday 13 March 2020

सामान्य हिन्दी सन्धि व सन्धि-विच्छेद के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर जो हर परीक्षा में पूछे जाते है?, Important questions of common Hindi treaty and treaty dissolution which are asked in every exam

सामान्य हिन्दी सन्धि व सन्धि-विच्छेद के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर जो हर परीक्षा में पूछे जाते है?
Important questions of common Hindi treaty and treaty dissolution which are asked in every exam


परिभाषा (Definition)

दो वर्णों  के मेल से उत्पन्न होने वाले परिवर्तन को सन्धि कहते है,सन्धि में दो शब्द या पद एक दूसरे से मिलकर एक नये शब्द का निर्माण करते है। पहले शब्द का अन्तिम वर्ण दूसरे शब्द के प्रथम वर्ण से मिलकर विकार उत्पन्न करते है। यह विकारजन्य सम्पर्क ही (सन्धि) है। सन्धि को समझकर वर्णों को पृथक करना जिससे वे मूल में आ जाएं , सन्धि-विच्छेद कहलाता है।

सन्धि के प्रकार ( Types of treaty)
वर्णों के आधार पर सन्धि के तीन प्रकार है----
1- स्वर (अच) सन्धि
2- व्यंजन (हल) सन्धि
3- विसर्ग सन्धि

सन्धि के महत्वपूर्ण प्रश्न (Important questions of the treaty)


1- ' सूर्योदय ' का सन्धि - विच्छेद क्या है ?
( a ) सूर्यो + दय
( b ) सूर्य + उदय
( c ) सूर्ये + उदय
( d ) सूर्यः + उदय
Ans- b

2- ' व्यर्थ ' का सन्धि - विच्छेद क्या है ?
( a ) व्यय + अर्थ
( b ) व + अर्थ
( c ) वि . + अर्थ
( d ) व्य + अर्थ
Ans- c

3- ' अन्तर्गत ' का सन्धि - विच्छेद क्या है ?
( a ) अन्तः + गत
( b ) अन्तर + गत
( c ) अन्त + गर्त
( d ) अन्त + गत
Ans- a

4- ' नारायण ' का सही - सन्धि विच्छेद क्या है ?
( a ) नर + आयण
( b ) नार + आयन
( c ) नार + अयन ,
( d ) नार + अयण
Ans- c

5- ' नायक ' का सन्धि - विच्छेद क्या है ?
( a ) ना + अक
( b ) ना + अक
( c ) ने + अक
( d ) नै + अक
Ans- d

6- ' साष्टांग ' का सन्धि - विच्छेद क्या है ?
( a ) सास + टांग
( b ) सा + अष्टांग
( c ) स + अष्ट + अंग
( d ) सः + अष्ट + अंग
Ans- c

7-  ' नमस्कार ' में निम्न में से कौन - सी सन्धि है ?
( a ) विसर्ग सन्धि
( b ) व्यंजन सन्धि
( c ) यण् स्वर सन्धि
( d ) दीर्घ स्वर सन्धि
Ans- a

8- ' यद्यपि ' में निम्न में से कौन - सी सन्धि है ?
( a ) यण स्वर सन्धि
( b ) गुण स्वर सन्धि
( c ) वृद्धि स्वर सन्धि
( d ) अयादि स्वर सन्धि
Ans- a

9- ' वेदर्षि में कौन - सी सन्धि है ?
( a ) गुण स्वर सन्धि
( b ) दीर्घ स्वर सन्धि
( c ) व्यंजन सन्धि
( d ) विसर्ग सन्धि
Ans- a

10- ' लघूमि ' में कौन - सी सन्धि है ?
( a ) अयादि स्वर सन्धि
( b ) दीर्घ स्वर सन्धि
( c ) वृद्धि स्वर सन्धि
( d ) यण् स्वर सन्धि
Ans- b

11-  ' वार्तालाप ' का सही सन्धि - विच्छेद क्या है ?
( a ) वार्ता + अलाप
( b ) वार्ता + आलाप
( c ) वर्ता + अलाप
( d ) वार्ताः + आलाप
Ans- b

12- ' हितैषी ' का सही सन्धि - विच्छेद क्या है ?
( a ) हितै + अषी
( b ) हित + ऐषी
( c ) हित + एषी
( d ) हि : + अषी
Ans- c

13- ' पुनर्जन्म ' का सही सन्धि - विच्छेद क्या है ?
( a ) पुन : + जन्म
( b ) पुनर् + जन्म
( c ) पुनः + आजन्म
( d ) पुन + जर्म
Ans- a

14- ' निर्मल ' का सही सन्धि - विच्छेद क्या है ?
( a ) नी : + मल
( b ) नि : + मल
( c ) नि + र्मल
( d ) नि + मल
Ans- b

15- ' मुनीश ' में कौन - सी सन्धि है ?
( a ) दीर्घ स्वर सन्धि
( b ) वृद्धि स्वर सन्धि
( c ) गुण स्वर सन्धि
( d ) यण् स्वर सन्धि
Ans- a

16-  ' देवी + ऐश्वर्य किसका सन्धि - विच्छेद है ?
( a ) देवेश्वर्य
( b ) देवैश्वर्य
( c ) देवीश्वर्य
( d ) देवोश्वर्य
Ans- b

17- ' भौ + ऊक ' किसका सन्धि - विच्छेद है ?
( b ) भावुक
( a ) भौंक
( c ) भौमक
( d ) भौइक
Ans- b

18- ' वाक् + मय ' किस शब्द का सन्धि - विच्छेद है ?
( a ) वाक्मय
( b ) वाङ्मय
( c ) वायकोम
( d ) वाक्यम्
Ans- b

19- ' विद्याभ्यास ' का सन्धि - विच्छेद क्या होगा ?
( a ) विद्या + अभियास
( b ) विद्य + अभ्यास
( c ) विद्या + अभ्यास
( d ) विद्या + भ्यास
Ans- c

20-  ' पित्रादेश ' का सन्धि - विच्छेद क्या होगा ?
( a ) पित्र + आदेश
( b ) पितृ + आदेश
( c ) पित्रा + आदेश
( d ) पिता + देश
Ans- b

21-  सन्धि के मुख्य भेद हैं ?
( a ) दो
( b ) तीन
( c ) चार
( d ) पाँच
Ans- b

22-  दो स्वरों के योग से बनने वाला शब्द किस सन्धि के अन्तर्गत आता है ?
( a ) यण सन्धि
( b ) व्यंजन सन्धि
( c ) विसर्ग सन्धि
( d ) स्वर सन्धि
Ans- d

23-  निम्न में से कौन स्वर सन्धि का भेद नहीं है ?
( a ) विसर्ग सन्धि
( b ) दीर्घ सन्धि
( c ) यण सन्धि
( d ) गुण सन्धि
Ans- a

24-  किस सन्धि में स्वरों का परिवर्तन य , र , ल , व में होता है ?
( a ) अयादि सन्धि
( b ) वृद्धि सन्धि
( c ) गुण सन्धि
( d ) यण् सन्धि
Ans- d

25-  सजातीय लघु तथा दीर्घ स्वरों का मिलकर दीर्घ होने का लक्षण किस सन्धि में होता है ?
( a ) दीर्घ सन्धि
( b ) वृद्धि सन्धि
( c ) गुण सन्धि
( d ) अयादि सन्धि
Ans- a

26- विसर्ग सन्धि में किसका मेल होता है ?
( a ) विसर्ग के साथ विसर्ग
( b ) विसर्ग के साथ स्वर या व्यंजन
( c ) विसर्ग और स्वर
( d ) विसर्ग और व्यंजन
Ans- b

27 -  निम्न में से कौन - सा सन्धि - विच्छेद ' व्यंजन सन्धि ' में नहीं आता ?
( a ) उत् + अय
( b ) किम् + चित
( c ) जगत + नाथ
( d ) पौ + अन
Ans- d

28-  ' प्रत्येक ' में कौन - सी सन्धि है?
( b ) गुण
( c ) वृद्धि
( d ) अयादि
( a ) यण
Ans- a

सन्धि बताइए---

29-  वाग्जाल -
( a ) स्वर संधि
( b ) व्यंजन संधि
( c ) विसर्ग संधि
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans- b

30-  पावक --
( a ) अयादि संधि
( b ) गुण संधि
( c ) वृद्धि संधि
( d ) यण संधि
Ans- a

31- निराशा ---
( a ) स्वर संधि
( b ) विसर्ग संधि
( c ) व्यंजन संधि
( d ) इनमें से कोई नहीं ।
Ans- b

32-  विपज्जाल --
( a ) व्यंजन संधि
( b ) विसर्ग संधि
( c ) स्वर संधि
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans- a

33-  एकैक --
( a ) दीर्घ संधि
( b ) गुण संधि
( c ) वृद्धि संधि
( d ) यण संधि
Ans- c

34-  नीरज --
( a ) व्यंजन संधि
( b ) स्वर संधि
( c ) विसर्ग संधि
( d ) इनमें से कोई नहीं ।
Ans- c

35-  अजन्त ---
( a ) स्वर संधि
( b ) व्यंजन संधि -
( c ) विसर्ग संधि
( d ) इनमें से कोई नहीं ।
Ans- b

36- मत्यनुसार ---
( a ) दीर्घ संधि
( b ) गुण संधि
( c ) वृद्धि संधि
( d ) यण संधि
Ans- d

37- धनैषी ---
( a ) अयादि संधि
( b ) गुण संधि
( c ) वृद्धि संधि
( d ) दीर्घ संधि
Ans- c

38-  पवन ---
( a ) दीर्घ संधि
( b ) गुण संधि
( c ) यण संधि
( d ) अयादि संधि
Ans- d

39-  देवैश्वर्य --
( a ) दीर्घ संधि
( b ) गुण संधि
( c ) वृद्धि संधि
( d ) यण संधि
Ans- c

40-  सुरेन्द्र ---
( a ) दीर्घ संधि
( b ) गुण संधि
( c ) वृद्धि संधि
( d ) यण संधि
Ans- b

41-  निम्न में से किस में व्यंजन सन्धि नहीं है ?
( a ) दिग्गज
( b ) निर्विकार
( c ) अहंकार
( d ) संसार
Ans- b

42- निम्न में से कौन विसर्ग सन्धि नहीं है ?
( a ) नि : + कपट
( b ) पदः + उन्नति
( d ) निः + उपाय
( c ) सर : + ज
( d ) निः + उपाय
Ans- b

43- ' पवन ' का सही सन्धि - विच्छेद क्या है ?
( a ) पव + अन्
( b ) पव + न्
( c ) प : + अवन
( d ) पो + अन
Ans- d

44-  इत्यादि का सही सन्धि - विच्छेद क्या है ?
( a ) इति + यादि
( b ) इति + आदि
( c ) इत्य + आदि
( d ) इती + आदि
Ans- b

45-  ' यशोगान ' का सही सन्धि - विच्छेद क्या है ?
( a ) यश : + गान
( b ) यशो + गान
( c ) यश : + उगान
( d ) यशो + उगान
Ans- a

46-  ' यशोदा ' का सही सन्धि - विच्छेद क्या है ?
( a ) यश + उदा
( b ) यश : + दा
( c ) यश + ओदा
( d ) यः + अशोदा
Ans- b

47- निम्न में से किस शब्द में विसर्ग सन्धि नहीं है ?
( a ) निश्चय
( b ) निष्ठुर
( c ) नितान्त
( d ) निश्छल
Ans- c

48-  ' महोदय ' का उचित सन्धि - विच्छेद है?
( a ) महा + ऊदय
( b ) महा + उदय
( c ) महो + दय
( d ) महा + ओदय
Ans- b

49- ' महौषधम ' में कौन - सी सन्धि है ?
( a ) दीर्घ
( b ) वृद्धि ,
( c ) गुण
( d ) अयादि
Ans- b

50-  ' निश्छल ' में कौन - सी सन्धि है ?
( a ) विसर्ग
( b ) यण
( c ) दीर्घ
( d ) गुण
Ans- a

51-  " विपज्जाल ' शब्द का सन्धि - विच्छेद है?
( a ) विप : + जाल
( b ) विपत् + जाल
( c ) विपस + जाल
( d ) विपद् + जाल
Ans- b

52- ' कपीश ' में कौन - सी सन्धि है ? 
( a ) दीर्घ
( b ) वृद्धि
( c ) गुण
( d ) यण
Ans- a

53-  निम्न में से ' नयन ' का सही सन्धि - विच्छेद क्या है ?
( a ) न + अयन
( b ) न : + अयन
( c ) ने + अन
( d ) नय + अयन
Ans- c


संन्धि बताइए---
54- विश्वैक्य ---
( a ) दीर्घ संधि
( b ) वृद्धि संधि
( c ) वृद्धि संधि
( d ) यण
Ans- c

55 - अनुच्छेद---
( a ) स्वर संधि
( b ) व्यंजन सन्धि
( c ) विसर्ग संधि
( d ) कोई नहीँ
Ans- b

56- सच्चिदानंद --
( a ) स्वर संधि
( b ) व्यंजन सन्धि
( c ) विसर्ग संधि
( d ) कोई नही
Ans- b

~~~~~~~~~~~~~~~~~~



0 comments: