Monday 16 March 2020

सामान्य हिन्दी भाषा और ध्वनि के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर , Important Q&A of General Hindi Language and Sound

सामान्य हिन्दी भाषा और ध्वनि के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 
Important Q&A of General Hindi Language and Sound

भाषा  वह साधन है, जिसके माध्यम से हम बोलकर,लिखकर,संकेत कर परस्पर अपना विचार सरलता, स्पष्टता, निश्चितता तथा पूर्णता के साथ प्रकट करते है ।
Language is the means by which we express our thoughts with simplicity, clarity, certainty and completeness by speaking, writing, signifying


प्रश्न 1-  हिन्दी भारत की . . . . . . . . . भाषा है ।  
( a ) ब्रजभाषा
( b ) सम्पर्क भाषा
( c ) राष्ट्रभाषा
( d ) तीनों
Ans- b

प्रश्न 2-  विश्व में कुल कितनी भाषाएँ मान्यता प्राप्त हैं ? 
( a ) 179
( b ) 2796
( c ) 400 य
( d ) ' a ' एवं ' b '
Ans- b

प्रश्न 3- भाषा व्यक्त करने के मुख्य रूप से . . . . . . . . . तरीके हैं । 
( a ) 2
( b ) 4
( c ) इनमें से कोई नहीं
( d ) 3
Ans- d

प्रश्न 4-  विश्व में कुल . . . . . . . . लिपियाँ हैं । 
( a ) 400
( b ) 500
( c ) 1000
( d ) अनगिनत
Ans- a

प्रश्न 5-  हिन्दी . . . . . . . . . लिपि में लिखी जाती है । 
( a ) चीनी
( b ) रोमन
( c ) देवनागरी
( d ) खरोष्ठी
Ans- c

प्रश्न 6- शब्द . . . . . . . . . होते हैं ।
( a ) एकार्थी
( b ) अनेकार्थी
( c ) द्वि - अर्थी
( d ) निरर्थक
Ans- b

प्रश्न 7 -  . . . . . . . . . . . भाषा से हमें अपमान मिलता है । 
( a ) समृद्ध
( b ) लोकभाषा
( c ) फूहड़
( d ) ग्रामीण
Ans- c

प्रश्न 8- बोली को . . . . . . . . . भी कहा जाता है । 
( a ) विभाषा
( b ) उपभाषा
( c ) उक्त दोनों
( d ) कुछ भी
Ans- c

प्रश्न 9-  भाषा . . . . . . . . . होती है ।
( a ) परिवर्तनशील
( b ) स्थायी
( c ) निश्चित
( d ) अपरिवर्तनशील
Ans- a

प्रश्न 10- अग्नि  शब्द----------- से बना है?
( a ) आग
( b ) अग्नि
( c ) आग्नेय
( d ) उक्त तीनो 
Ans- b

प्रश्न 11- बोली का क्षेत्र भाषा की अपेक्षा . . . . . . . . . होता है । 
( a ) पाँच गुना
( b ) चार गुना
( c ) व्यापक
( d ) सीमित
Ans- d

प्रश्न 12-  ग्रियर्सन के अनुसार भारत में कुल बोलियाँ हैं ?
( a ) इनमें से कोई नहीं
( b ) 400
( c ) 179
( d ) 544
Ans- d

प्रश्न 13-  कन्नड़ . . . . . . . . . परिवार की भाषा है ?  
( a ) भारोपीय
( b ) आस्ट्रिक
( c ) द्रविड़
( d ) कन्नौजी
Ans- c

प्रश्न 14-  हिन्दी भाषा . . . . . . . . . भाषा से उत्पन्न हुई है ।
( a ) संस्कृत
( b ) अपभ्रंश
( c ) बँगला
( d ) बिहारी
Ans- a

प्रश्न 15-  मैथिली के सुप्रसिद्ध कवि हैं--- 
( a ) भिखारी ठाकुर
( b ) रामधारी सिंह ' दिनकर '
( c ) विद्यापति
( d ) नागार्जुन
Ans- c

प्रश्न 16- ' रामचरितमानस ' के रचनाकार हैं _ _ _ 
( a ) विद्यापति
( b ) तुलसीदास
( c ) वाल्मीकि
( d ) सूरदास
Ans- b

प्रश्न 17-  मलिक मोहम्मद जायसी ने अपने काव्य ----- भाषा में लिखी । 
( a ) व्रजभाषा
( b ) मैथिली
( c ) अवधी
( d ) भोजपुरी
Ans- c

प्रश्न 18-  . . . . . . . . . भाषा ब्रजभाषा से बहुत कुछ मिलती - जुलती है । 
( a ) बघेली
( b ) कन्नौजी
( c ) बाँगरू
( d ) मैथिली
Ans- b

प्रश्न 19- बुंदेलखंड की बोली . . . . . . . . . है । _ _ _ 
( a ) बुंदेली
( b ) मागधी
( c ) पूर्वी
( d )पश्चिमी
Ans- a

प्रश्न 20-  ' लीचू ' . . . . . . . . . भाषा का शब्द है ।  
( a ) संस्कृत
( b ) हिन्दी 
( c ) उर्दू
( d ) चीनी
Ans- d

प्रश्न 21-  भाषा की लघुतम इकाई है-- 
( a ) वाक्य
( b ) शब्द
( c ) वर्ण
Ans- c

प्रश्न 22-  हिन्दी वर्णमाला में कुल . . . . . . . . वर्ण हैं । 
( a ) 44
( b ) 46
( c ) 53
Ans- b

प्रश्न 23-  इनमें से किसके टुकड़े नहीं हो सकते ---
( a ) वर्ण
( b ) ध्वनि
( c ) दोनों
Ans- c

प्रश्न 24- ' ग् ' में ऋकी मात्रा लगने पर ' ग् ' का रूप होगा --- 
( a ) ग्र
( b ) ग्री
( c ) गृ
Ans- c

प्रश्न 25- चवर्ग ध्वनियाँ किस वर्ग में आती हैं --
( a ) कण्ठ्य
( b ) दंत्य
( c ) तालव्य
Ans- c

प्रश्न 26- इनमें से किससे शब्दारंभ नहीं होता --
( a ) ड़
( b ) ड
( c ) प
Ans- a

प्रश्न 27- ' ल ' कैसी ध्वनि है ? 
( a ) संघर्षी
( b ) प्रकंपी
( c ) पार्श्विक
Ans- c

प्रश्न 28- अल्पप्राण ध्वनियों की संख्या है --
( a ) 25
( b ) 46
( c ) 31
Ans- c

प्रश्न 29- सभी स्वर . . . . . . . . . हैं । 
( a ) घोष
( b ) अघोष
( c ) महाप्राण
Ans- a

प्रश्न 30- ' व ' का उच्चारण स्थान है--
( a ) दन्तोष्ठ
( b ) कण्ठोष्ठ
( c ) कण्ठतालव्य
Ans- a

प्रश्न 31-  स्पर्श वर्गों की संख्या है---
( a ) 5
( b ) 11
( c ) 25
Ans- c

~~~~~~~~~~~~~~

  1. अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य---
  2. हिन्दी व्याकरण वाच्य परिचय
  3. सामान्य हिन्दी छंद के महत्वपूर्ण प्रश्न
  4. सामान्य हिन्दी समास प्रकरणम् के महत्वपूर्ण प्रश्न
  5. सामान्य हिन्दी शिक्षण के महत्वपूर्ण प्रश्न 

0 comments: