Thursday 12 March 2020

सामान्य हिन्दी(अलंकार)के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर जो हर समय पूछे जाते है?, Important Q&A of General Hindi (Rhetoric) which is asked all the time?

सामान्य हिन्दी(अलंकार)के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर जो हर समय पूछे जाते है?
Important Q&A of General Hindi (Rhetoric) which is asked all the time?

अलंकार का शाब्दिक अर्थ है----आभूषण । आभूषण का प्रयोग शारीरिक सौन्दर्य की वृद्धि के लिए किया जाता है। काव्य में अलंकार की कविता का आकर्षण बढाने वाले आभूषण होते ।
भाषा को शब्दार्थ से सुसज्जित तथा सुन्दर बनाने के लिए चमत्कार पूर्ण अलंकारों का प्रयोग किया जाता है।
अलंकृत भाषा से सजी कविता पाठकों का मन मोह लेती है । इस प्रकार काव्य की सुन्दरता में वृद्धि करने वाले उपकरणों को अलंकार कहते हैं ।

परिभाषा- Definition of decoration

काव्य में वर्णित तथ्यवको सौन्दर्य प्रदान करने वाले अस्थिर धर्म को अलंकार कहते है।

अलंकार के भेद (Distinctions of the ornament)

अलंकार के तीन प्रकार के होते है---
( 1 ) शब्दालंकार ,
( 2 ) अर्थालंकार ,
( 3 ) उभयालंकार



प्रश्न 1- पीपर पात सरिस पन डोला । 
( a ) उपमा
( b ) उत्प्रेक्षा
( c ) रूपक
( d ) उल्लेख
Ans-a

प्रश्न 2- मखमल के गले पड़े हाथी - सा टीला ।
( a ) रूपक
( b ) उपमा
( c ) उत्प्रेक्षा
( d ) उल्लेख
Ans- b

प्रश्न 3-  वही मनुष्य है कि जो मनुष्य के लिए मरे । 
( a ) हे कानुप्रास
( b ) वृत्यनुप्रास
( c ) लाटानुप्रास
( d ) यमक
Ans- c

प्रश्न 4-  वह इष्ट देव के मंदिर की पूजा -सी,
वह दीप शिखा-सी शांत भाव में लीन,
वह टूटे तरू की छूटी लत-सी-दीन,
दलित भारत की विधवा है।
( a ) उपधामा
( b ) रूपक
( c ) उत्प्रेक्षा
( d ) यमक
Ans- a

 प्रश्न 5- नहिं पराग नहिं मधुर,मधु,नहिं  विकास येहि काल।
अली कली ही सों बध्यो,आगे कौन हवाल ।।
( a ) रूपक
( b ) विशेषोक्ति
( c ) अन्योक्ति
( d ) अतिशयोक्ति
Ans- c

प्रश्न 6-  कहे कवि बेनी बैनी व्याल्व को चुराई लीनी । 
( a ) यमक
( b ) श्ले ष
( e ) अतिशयोक्ति
( d ) रूपक
Ans- a

प्रश्न 7-  या मुरली मुरलीधर की अधराज - धरी अधरान धरौंगी । 
( d ) उत्प्रेक्षा
( b ) यमक
( c ) उपमा
( d )श्लेष
Ans- b

प्रश्न 8- माला फेरत युग गया , फिरा न मन का फेर । 
कर का मनका डारि दे , मन का मनका फेर । । 
( a ) अनुप्रास
( b ) श्लेष
( c ) यमक
( d ) रूपक
Ans- a

प्रश्न 9-  तरनि तनूजा तट तमाल तरुवर बहु छाए 
( a ) अनुप्रास
( b ) यमक
( c ) उत्प्रेक्षा
( d ) उपमा
Ans- c

प्रश्न 10-  राम नाम - अवलंबु बिनु , परमारथ की आस , 
बरसत बारिद बूंद गहि , चाहत चढ़न अकास । 
( a ) रूपक
( b ) उत्प्रेक्षा
( c ) उपमा
( d ) अतिशयोक्ति
Ans- a

प्रश्न 11-   सब प्राणियों के मत्तमनोमयूर अहा नचा रहा । 
( a ) उपमा
( b ) रूपक
( c ) श्लेष
( d ) उत्प्रेक्षा
Ans- b

प्रश्न 12-  चिरजीवौ जोरी जुरै , क्यों न सनेह गंभीर । 
को घटि ये वृषभानुजा , वे हलधर के बीर । । 
( a ) यमक
( b ) रूपक
( c ) श्लेष
( d ) उत्प्रेक्षा
Ans-  b

प्रश्न 13-  नदियाँ जिनकी यशधारा - सी । 
बहती हैं अब भी निशि - वासर । ।
( a ) श्लेष
( b ) उत्प्रेक्षा
( c ) रूपक
( d ) उपमा
Ans- c

प्रश्न 14-  सोहत ओढ़े पीत पट , स्याम सलोने गात । 
मनहुँ नील मनि सैल पर आतप परयो प्रभात । । 
( a ) यमक
( b ) उत्प्रेक्षा
( c ) रूपक
( d ) श्लेष
Ans- d

प्रश्न 15-  भरतहि होइ न राजमदु विधि हरि हर पद पाइ । 
कबहुँ कि काँजी सीकरनि छीर सिंधु बिनसाइ । । 
( a ) उदाहरण
( b ) दृष्टान्त
( c ) निदर्शना
( d ) व्यतिरेक
Ans-  b

प्रश्न 16-  गर्व करउ रघुनन्दन जिन मन मांहा , 
देखउ आपन मूरति सिय के छाँह ।
( a ) व्यतिरेक
( b ) रूपक
( c ) अतिशयोक्ति
( d ) प्रतीप
Ans- d

प्रश्न 17-  माया महाठगिनि हम जानी । 
तिरगुन फाँस लिए कर डोलै , 
बोलै मधुरी बानी । 
( a ) श्लेष
( b ) यमक
( c ) रूपक
( d ) अन्योक्ति
Ans- a

प्रश्न 18-  तू रूप है किरन में , सौंदर्य है सुमन में ।
( a ) विभावना
( b ) रूपक
( c ) यथा संख्य
( d ) उल्लेख
Ans- d

प्रश्न 19-  बड़े न हूजे गुनन बिनु विरद बड़ाई पाय । 
कहत धतूरे सों कनक , गहनो गढ़ो न जाय । 
( a ) अतिशयोक्ति
( b ) प्रतिवस्तूपमा
( c ) अर्थान्तरन्यास
( d ) विरोधाभास
Ans- c

प्रश्न 20-  ध्वनि - मयी कर के गिरि - कंदरा । 
कलित - कानन केलि - निकुंज को।
( a ) छेकानुप्रास
( b ) वृत्त्यनुप्रास
( c ) लाटानुप्रास
( d ) यमक
Ans- b

प्रश्न 21-  पट - पीत मानहुं तड़ित रुचि , 
सुचि नौमि जनक सुतावरं । 
( a ) उपमा
( b ) रूपक
( c ) उत्प्रेक्षा
( d ) उदाहरण
Ans- a

प्रश्न 22-  कबिरा सोई पीर है , जे जाने पर पीर । 
जे पर पीर न जानई , सो काफिर बेपीर । । 
( a ) यमक
( b ) रूपक
( c ) पुनरुक्ति
( d ) श्लेष
Ans- a

प्रश्न 23-  अब अलि रही गुलाब में , अपत कटीली डार । 
( a ) उपमा
( b ) उत्प्रेक्षा
( c ) अन्योक्ति
( d ) अतिशयोक्ति
Ans- c

प्रश्न 24-  रंभा झूमत हौ कहा , कछुक  दिनन के हेत । 
तुमते केते द्वै गए , और कै हैं यहि खेत । । 
( a ) वक्रोक्ति
( b ) विरोधाभास
( c ) लोकोक्ति
( d ) अन्योक्ति
Ans- d

प्रश्न 25-  दिवसावसान का समय, मेघमय आसमान से उतर रही है,
वह संध्या - सुन्दरी परी सी,
धीरे - धीरे - धीरे । 
( a ) उपमा
( b ) रूपक
( c ) मानवीकरण
( d ) इनमें से सभी
Ans- a

प्रश्न 26-  संदेसनि मधुवन - कूप भरे। 
( a ) रूपक
( b ) वक्रोक्ति
( c ) अन्योक्ति
( d ) अतिशयोक्ति
Ans- d

प्रश्न 27-  मो सम कौन कुटिल खल कामी । 
( a ) उपमा
( b ) वक्रोक्ति
( c ) उत्प्रेक्षा
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans- b

प्रश्न 28-  इस काल मारे क्रोध के तनु काँपने उनका लगा । 
मानो हवा के जोर से सोता हुआ सागर जगा । । 
( a ) उपमा
( b ) रूपक
( c ) उत्प्रेक्षा
( d ) अतिशयोक्ति
Ans- c

प्रश्न 29-  ऊँचे पोर मन्दर के अन्दर रहनवारी , 
ऊँचे घोर मन्दर के अन्दर रहाती है ।
( a ) यमक
( b ) उपमा
( c ) श्लेष
( d ) रूपक
Ans- a

प्रश्न 30-  ऊधो , मेरा हृदय तल था एक उद्यान न्यारा ।
शोभा देतीं अमित उसमें कल्पना - क्यारियाँ थीं । ।
( a ) रूपक
( b ) उत्प्रेक्षा
( c ) उपमा
( d ) अतिशयोक्ति
Ans- a

प्रश्न 31-  चरण - कमल बन्दौ हरि राई। 
( a ) श्लेष
( b ) उत्प्रेक्षा
( c ) रूपक
( d ) अतिशयोक्ति
Ans- c

प्रश्न 32-  कनक - कनक ते सौगुनी मादकता अधिकाय । 
या खाए बौरात नर , वा पाए बौराय । ।
( a ) उपमा
( b ) यमक
( c ) अनुप्रास
( d ) श्लेष
Ans- b

प्रश्न 33-  बाँधा था विधु को किसने , इन काली जंजीरों से ।
मणिवाले फणियों का मुख , क्यों भरा हुआ हीरों से । । 
( a ) रूपक
( b ) अतिशयोक्ति
( c ) श्लेष
( d ) विरोधाभास
Ans- b

प्रश्न 34-  बीती विभावरी जाग री । अम्बर - पनघट में डुबो रही तारा - घट ऊषा - नागरी । 
( a ) उपमा
( c ) रूपक
( d ) उपमेयोपमा
Ans- c

प्रश्न 35-  रहिमन पानी राखिये , बिनु पानी सब सून । 
पानी गए न ऊबरै , मोती मानस चून । । 
( a ) श्लेष
( b ) उत्प्रेक्षा
( c ) रूपक
( d ) अनुप्रास
Ans- a

प्रश्न 36-  रहिमन जो गति दीप की , कुल कपूत गति सोय । 
बारे उजियारे लगै , बढ़े अंधेरो होय । ।
( a ) उपमा
( b ) रूपक
( c ) यमक
( d ) श्लेष
Ans- d

प्रश्न 37-  हनुमान की पूँछ में लगन न पाई आग । 
लंका सिगरी जल गई , गए निसाचर भाग । । 
( a ) श्लेष
( b ) रूपक
( c ) अतिशयोक्ति
( d ) विरोधाभास
Ans- c

प्रश्न 38-  यह देखिए , अरविंद से शिशुवृंद कैसे सो रहे । 
( a ) उत्प्रेक्षा
( b ) उपमा
( c ) रूपक
( d ) यमक
Ans- b

प्रश्न 39-  नवल सुन्दर श्याम शरीर। 
( a ) उल्लेख
( b ) उपमा
( c ) रूपक
( d ) अतिशयोक्ति
Ans - a

प्रश्न 40-  तापस बाला - सी गंगा कूल । 
( a ) श्लेष ।
( b ) उत्प्रेक्षा
( c ) रूपक
( d ) उपमा
Ans- d

प्रश्न 41-  ज्यों - ज्यों बूढ़े स्याम रंग , त्यौं - त्यौं उज्ज्वल होय। 
( a ) उत्प्रेक्षा
( b ) विरोधाभास
( c ) उपमा
( d ) यमक
Ans-d

प्रश्न 42- फूले कास सकल महि छाई । जनु बरसा रितु प्रकट बुढ़ाई । । 
( a ) उत्प्रेक्षा
( b ) उपमा
( c ) रूपक
( d ) श्लेष
Ans- a

प्रश्न43-  तीन बेर खाती थी वे तीन बेर खाती है । 
( a ) अनुप्रास
( b ) श्लेष
( C ) यमक
( d ) अन्योक्ति
Ans- c

प्रश्न 44-  चरर मरर खल गए अरर रवस्फुटों से 
( a ) अनुप्रास
( b ) श्लेष
( c ) यमक
( d ) उत्प्रेक्षा
Ans- a
~~~~~~~~~~~~~~~~~~

0 comments: