Saturday 14 March 2020

सामान्य हिन्दी (छन्द) के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर, जो पूछे जाते है हर समय,

सामान्य हिन्दी (छन्द) के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर, जो पूछे जाते है हर समय
Important Q&A of General Hindi (verses), which are asked all the time


परिभाषा (Definition)
1- छन्द काव्य के प्रवाह को लययुक्त,संगीतात्मक, प्रभावपूर्ण व हृदयग्राही बनाता है।

2- अक्षरों की संख्या एवं क्रम, मात्रा गणना तथा गति, यति,से सम्बन्धित विशिष्ट नियमों से नियोजित पद्य रना छन्द कहलाते है।

3- छन्द के प्रत्येक चरण में वर्णों का क्रम अथवा मात्राओं की संख्या निश्चित होती है।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न, ctet,utet,upet,,ssc,समूह ग,आदि परीक्षाओं में सफलता दिलाने वाले प्रश्न हिन्दी व्याकरण से सम्बन्धित अन्य भी लेख है, इस ब्लॉग पर हिन्दी व्याकरण रस,और सन्धि प्रकरण,  तथा हिन्दी अलंकारMotivational Quotes, Best Shayari, WhatsApp Status in Hindi के साथ-साथ और भी कई प्रकार के Hindi Quotes ,संस्कृत सुभाषितानीसफलता के सूत्र, गायत्री मंत्र का अर्थ आदि शेयर कर रहा हूँ । जो आपको जीवन जीने, समझने और Life में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाते है,आध्यात्म ज्ञान से सम्बंधित गरूडपुराण के श्लोक,हनुमान चालीसा का अर्थ ,ॐध्वनि, आदि कई GAYN SADHANA.COM मे है,
1-- प्रफुल्लित दास वसन्त कि फौज भीर देखावति है ?
( a ) चौपाई
( b ) सवैया
( c ) सोरठा
( d ) कवित्त
Ans- b

2- पल - पल जिसके मैं पन्थ को देखती थी " निशिदिन जिसके ही ध्यान में थी बिताती ।
( a ) मालिनी
( b ) चौपाई
( c ) कवित्त
( d ) हरिगीतिका
Ans- a

3- वाम अंग शिव शोभित , शिवा उदार । सरद सुवारिद में जनु , तड़ित बिहार । । 
( a ) सवैया
( b ) घनाक्षरी
( c ) रोला
( d ) बरवै
Ans- d

4- जो जग हित पर प्राण निछावर है कर पाता । 
जिसका तन है किसी लोकहित में लग जाता । । 
( a ) दोहा
( b ) रोला
( c ) बरवै
( d ) हरिगीतिका
Ans- b

5- कुछ के अपमान के साथ पितामह विश्वविनाशक युद्ध को तोलिए । 
( a ) बरवै
( b ) हरिगीतिका
( c ) सवैया
( d ) कवित्त
Ans- c

6-  नबै नव ग्रीव थके गति केसव बालक ते संग ही संग खेली । 
( a ) सोरठा
( b ) कवित्त
( c ) छप्पय
( d ) सवैया
Ans- d

7-  सब भाँति सुशासित हों जहाँ , 
समता के सुखकर नियम । । 
बस उसी स्वशासित देश में , 
जागे हे जगदीश हम । । 
( a ) घनाक्षरी
( b ) चौपाई
( c ) छप्पय
( d ) उल्लाला
Ans- c

8-  फूली डालें सुकुसुममयी तीय की देख आँखें ।
आ जाती है मुरलिधर की मोहिनी मूर्ति आगे ।।
( a ) हरिगीतिका
( b ) मन्दाक्रान्ता
( c ) मालिनी
( त ) दोहा
Ans- b

9-  निम्नलिखित में से मात्रिक छन्द है--- 
( a ) दोहा
( b ) सवैया
( c ) इन्द्रवज्रा
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans- a

10- दोहा छन्द में यति कहाँ होती है ।
( a ) 11 और 13 मात्राओं पर
( b ) चरण के अन्त में
( c ) 24 मात्राओं के बाद
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans- b

11- दोहा किस प्रकार का छन्द है ?
( a ) सम
( b ) विषम
( c ) अर्द्धसम -
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans- c

12- 13 - 11 मात्राओं पर यति एवं चार चरण युक्त छन्द है---
( a ) दोहा
( b ) रोला
( c ) चौपाई
( d ) कुण्डलिया
Ans- a

13-  किस छन्द का प्रथम व अन्तिम शब्द एक - सा होता है ?
( a ) दोहा
( b ) रोला
( c ) सोरठा
( d ) कुण्डलिया
Ans- d

14- एक से 26 वर्ण वाले छन्द को क्या कहते हैं ? 
( a ) मात्रिक छन्द
( b ) साधारण छन्द
( c ) दण्डक छन्द
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans- b

15- चार चरण वाले चौपाई छन्द के प्रत्येक चरण में कितनी मात्राएँ होती हैं ? 
( a ) 11
( b ) 13
( c ) 16
( d ) 24
Ans- c

16-  निम्नलिखित में मात्रिक सम छन्द का कौन - सा उदाहरण है ?
( a ) दोहा
( b ) सोरठा
( c ) चौपाई
( d ) ये सभी
Ans- c

17- किस छन्द में द्वितीय व चतुर्थ चरण के अन्त 5 में तुक नहीं होती ?
( a ) चौपाई
( b ) दोहा
( c ) सोरठा
( d ) रोला
Ans- c

18-  दिना दस जीबन जीवन री , मरिब पचि होइ जुपै मरिबै न । 
( a ) दोहा
( b ) चौपाई
( c ) सवैया
( d ) रोला
Ans- c

19-  सुन सिय सत्य असीस हमारी । पूजहि मन कामना तुम्हारी । । 
( a ) बरवै
( b ) सोरठा
( c ) दोहा
( d ) चौपाई
Ans- d

20-  मुनि पद कमल बंदि दोउ भ्राता । 
चले लोक लोचन सुख दाता । । 
बालक वृन्द देखि अति सोभा । 
चले संग लोचन मनु लोभा । । 
( a ) दोहा
( b ) चौपाई
( c ) सोरठा
( d ) बरवै
Ans- b

21- धाए धाम काम सब त्यागी ।
( a ) चौपाई
( b ) बरवै
( c ) सोरठा
( d ) दोहा
Ans- a

22-  नहिं पराग नहिं मधुर मधु , 
नहिं विकास यही काल ।
अली कली ही सौं बंध्यो , 
आगे कौन हवाल । । 
( a ) दोहा
( b ) सोरठा
( c ) बरवै
( d ) छप्पय
Ans- a

23-  कहती हुई यों उत्तरा के नेत्र जल से भर गए ।
हिम के कणों से पूर्ण मानो हो गए पंकज नए । । 
( a ) कवित्त
( b ) बरवै
( c ) हरिगीतिका
( d ) घनाक्षरी
Ans- c

24- मंगल भवन अमंगल हारी । 
द्रवहु सो दशरथ अजिर बिहारी । ।
( a ) सोरठा
( b ) सवैया
( c ) चौपाई
( d ) दोहा
Ans- c

25-  द्रुतविलम्बित और मालिनी छन्द किस प्रकार के हैं ?
( a ) वार्णिक छन्द
( b ) वार्णिक वृत्त
( c ) मात्रिक छन्द
( d ) मुक्त छन्द
Ans- b

26-  जिस छन्द के प्रत्येक चरण में 16 - 16 मात्राएँ । और अन्त में गुरु होता है , उसे क्या कहते हैं ?
( a ) दोहा
( b ) रोला
( c ) चौपाई
( d ) सोरठा
Ans- c

27-  निम्न में से कौन - सा कथन सही नहीं है ?
( a ) घनाक्षरी में 31 वर्ण , रूपघनाक्षरी में 32 . - वर्ण और देवघनाक्षरी में 33 वर्ण होते हैं ।
( b ) अमिताक्षर घनाक्षरी के उत्तरांग से निर्मित . छन्द है जिसमें 15 वर्ण और आठवें तथा सातवें वर्ण पर यति होती है
( c ) मात्रिक छन्द में वर्गों की संख्या भिन्न हो सकती है ।
( d ) सभी सही हैं ।
Ans- d

28-  छप्पय किस प्रकार का छन्द है ?
( a ) सम
( b ) विषम
( c ) अर्द्धसम
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans- b

29-  कौन - से छन्द में गणों का विचार नहीं किया जाता ?
( a ) मात्रिक छन्द
( b ) वार्णिक वृत्त
( c ) ( a ) और
( b ) दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans- a

30- हिन्दी कविता में स्वच्छन्द छन्द रचना का सूत्रपात निम्नलिखित में से किसने किया था ?
( a ) जयशंकर प्रसाद
( b ) मैथिलीशरण गुप्त
( c ) अयोध्या सिंह उपाध्याय ' हरिऔध '
( d ) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
Ans- d

31- कुण्डली छ : चरण वाले छन्द को कहते हैं । इसके प्रत्येक चरण में कितनी मात्राएँ होती हैं ?
( a ) 11
( b ) 13
( c ) 16
( d ) 24
Ans- d

32- शिल्पगत आधार पर दोहे से उल्टा छन्द है
( a ) रोला
( b ) चौपाई
( c ) सोरठा
( d ) बरवै
Ans- c

33- गणों की संख्या होती है ---
( a ) सात
( b ) आठ
( c ) नौ
( d ) दस
Ans- b

34-  24 - 24 मात्राओं की दो पंक्तियों वाले छन्द को क्या कहते हैं ?
( a ) सोरठा
( b ) दोहा
( c ) कुण्डलिया
( d ) रोला
Ans- b

35- जिस छन्द के पहले तथा तीसरे चरणों में 13 - 13 और दूसरे तथा चौथे चरणों में 11 - 11 मात्राएँ होती हैं , वह छंद कहलाता है----
( a ) रोला
( b ) चौपाई
( c ) कुण्डलिया
( d ) दोहा
Ans- d

36-  रसखानि कबौं इन आँखिन ते ब्रज के बन बाग तड़ाग निहारौं ।
( a ) दोहा
( b ) सवैया '
( c ) सोरठा
( d ) चौपाई
Ans- b
Ans- b

37- जो रहिम उत्तम प्रकृति , का करि सकत कुसंग । चन्दन विष व्यापत नहीं , लिपटे रहत भुजंग ।
( a ) चौपाई
( b ) दोहा
( c ) सोरठा
( d ) सवैया
Ans- b

38- किसको पुकारे यहाँ रोकर अरण्य बीच ।
 । चाहे जो करो शरण्य शरण तिहारे हैं । ।
( a ) उल्लाला
( b ) छप्पय
( c ) रोला
( d ) घनाक्षरी
Ans- d

39- छन्द का सर्वप्रथम उल्लेख कहाँ मिलता है ?
( a ) ऋग्वेद
( b ) उपनिषद
( c ) सामवेद
( d ) यजुर्वेद
Ans- a

40-  चारों चरणों में समान मात्राओं वाले छन्द को क्या कहते हैं ?
( a ) मात्रिक सम छन्द
( b ) मात्रिक विषम छन्द
( c ) मात्रिक अर्द्धसम छन्द
( d ) ये सभी
Ans- a

41- छन्द - बद्ध पंक्ति में प्रयुक्त स्वर - व्यंजन की समानता को कहते हैं ---
( a ) चरण
( b ) यति
( c ) तुक
( d ) गण
Ans- c

 42-  छन्दशास्त्र में ‘ दशाक्षर ' किसे कहते हैं ?
( a ) दस वर्गों के समूह को
( b ) ल और ग वर्णों को
( c ) ' b ' व ' c ' दोनों
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans- b

43- छन्द की रचना किसके द्वारा होती है ?
( a ) गणों के समायोजन से
( b ) स्वर के समायोजन से
( c ) ध्वनियों के समायोजन से
( d ) इनमें से कोई नहीं
Ans- a

44- छन्द मुख्य रूप से कितने प्रकार के होते हैं ?
( a ) दो
( b ) तीन
( c ) चार
( d ) छ :
Ans- c

46-  प्रवाह लाने के लिए छन्द की पंक्ति में ठहरना कहलाता है ---
( a ) गति
( b ) यति
( c ) तुक
( d ) लय
Ans- b

47- वर्ण , मात्रा , गति , यति आदि से नियन्त्रित रचना को क्या कहते हैं ?
( a ) छन्द
( b ) दोहा
( c ) अलंकार
( d ) रस
Ans-a

~~~~~~~~~~~~~~~~

0 comments: