Wednesday 25 March 2020

हिन्दी साहित्य की महत्वपूर्ण पत्र-पत्रिकाएं जो हर परीक्षा में पूछे जाते है?

हिन्दी साहित्य की महत्वपूर्ण पत्र-पत्रिकाएं जो हर परीक्षा में पूछे जाते है?
Important journals of Hindi literature which are asked in every exam

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न, ctet,utet,upet,,ssc,समूह ग,आदि परीक्षाओं में सफलता दिलाने वाले प्रश्न हिन्दी व्याकरण से सम्बन्धित अन्य भी लेख है, इस ब्लॉग पर हिन्दी व्याकरण रस,और सन्धि प्रकरण,  तथा हिन्दी अलंकारMotivational Quotes, Best Shayari, WhatsApp Status in Hindi के साथ-साथ और भी कई प्रकार के Hindi Quotes ,संस्कृत सुभाषितानीसफलता के सूत्र, गायत्री मंत्र का अर्थ आदि शेयर कर रहा हूँ ।

1- उपन्यास- 1898 , काशी , मासिक , संपादक : पं०किशोरीलाल गोस्वामी ।
2- सरस्वती - 1900 , मासिक , इलाहाबाद ( प्रारंभ में काशी से ), संपादक - श्याम सुन्दर दास व चार अन्य ( 1900 - 03 ) , महावीर प्रसाद द्विवेदी ( 1903 - 20 ) , पं० देवीदत्त शुक्ल ( 1920 - 47 ) , प्रकाशन काल : ( 1900 - 82 ) 

3- सुदर्शन - 1900 , मासिक , काशी , संपादक : देवकीनंदन खत्री , माधवप्रसाद मिश्र ।

4-  समालोचक - 1902 , जयपुर , संपादक : चंद्रधर शर्मा गुलेरी।

5- अभ्युदय - 1907 , साप्ताहिक , प्रयाग , संपादक : मदनमोहन मालवीय ।

6- इन्दु- 1909 , मासिक , वाराणसी , संपादक- अम्बिका प्रसाद गुप्त , रूप नारायण पाण्डेय , जयशंकर प्रसाद की आरंभिक रचनाओं को प्रकाशित करने का श्रेय । 

7- मर्यादा - 1910 , 1921 - 23 , मासिक , वाराणसी , 
संपादक- कृष्णकांत मालवीय , पद्यकांत मालवीय , लक्ष्मीधर बाजपेयी ।

8-  प्रताप- 1913 , साप्ताहिक , कानपुर से प्रकाशित , संपादक : गणेश शंकर विद्यार्थी ।

9- प्रभा-  1913 , मासिक , खण्डवा ( कानपुर ) , संपादक : कालूराम , बालकृष्ण शर्मा ' नवीन ' , माखनलाल चतुर्वेदी ।

10-  श्री शारदा-  1916 , मासिक , जबलपुर , सं . : नर्मदा प्रसाद मिथ , द्वारिका प्रसाद मिश्र , सालग्राम द्विवेदी , संरक्षक : सेठ गोविन्द दास ; छायावाद युग का श्रेष्ठ पत्र , इसने 1920 में छायावाछ संबंधी लेखमाला प्रकाशित कर छायावाद को सर्वप्रथम मान्यता प्रदान की । 

11- कर्मवीर-- 1919 ,जबलपर . साप्ताहिक , संपादक : माखनलाल चतुर्वेदी ।

12-  चाँद- 1920 , साप्ताहिक ( बाद में मासिक ) , प्रयाग , संपादक : रामरख सहगल , चंडीप्रसाद , महादेवी वर्मा ।

13- हिंदी नवजीवन- 1921 , साप्ताहिक , अहमदाबाद , संपादक : महात्मा गाँधी ।

14-  समन्वय - 1922 , मासिक , कलकत्ता , माधवानंद के संपादकत्व म आरंभ , बाद में ' निराला ' द्वारा संपादन ।

15- माधुरी- 1922 , लखनऊ , संपादक : प्रेमचंद ।

16- मतवाला-  1923 , साप्ताहिक , कलकत्ता से प्रकाशित ।

17-  बीणा-  1927 , मासिक , श्री मध्य भारत हिन्दी साहित्य , इन्दौर , . संपादक : पंडित अम्बिका प्रसाद , वर्तमान संपादक : क पाण्डेय त्रिपाठी , हिन्दी में निकलनेवाली पत्रिकाओं में सबसे प्राचीन पत्रिका ।

18-  विशाल भारत - 1928 , मासिक , कलकत्ता से प्रकाशित , बनारसीदास चतुर्वेदी , ' अज्ञेय ' , श्रीराम शर्मा ।
19-  हंस-  1930 , मासिक , बनारस , संपादक- प्रेमचंद। 

20-  हिन्दुस्तानी -  1931, त्रैमासिक, इलाहाबाद, संपादक- रामचंद्र  टंडन , हिन्दुस्तानी एकेडमी, इलाहाबाद का मुखपत्र ।

21- जागरण-  1932 , साप्ताहिक, बनारस,  प्रेमचंद, छायावाद का घोर समर्थक पत्र।

22- बंगाल गजट/ कलकत्ता जनरल एडवर्टाइजर हिक्की गजट--26 जनवरी ,1780,साप्ताहिक 
 संपादक-  जेम्स आगस्टस हिक्की, भारत का प्रथम समाचार पत्र। 

23- उदंत मार्तण्ड--  30 मई , 1826 , साप्ताहिक , कलर प्रकाशित . संपादक : पं० जुगलकिशोर शुक्ल , प्रथम हिंदी पत्र

( हिन्दी का पहला समाचार - पत्र ' उदंत मार्तण्ड ' 1526 को प्रकाशित हुआ था इसलिए 30 मई को पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है ।)

24-  बंगदूत -- 1829 , साप्ताहिक , कलकत्ता , संपादक- राजा राममोहन राय , एकसाथ चार भाषाओं - बांग्ला , हिन्दी ,उर्दू व अंग्रेजी में छपनेवाला पत्र ।

25- बनारस अखबार-  1849 , काशी से प्रकाशित , संपादक : राजा शिवप्रसाद " सितारे - हिंद ' , हिन्दी प्रदेश से प्रकाशित पहला हिंदी समाचारपत्र ।

26- समाचार सुधावर्षण-  1854 , कलकत्ता से प्रकाशित , संपादक श्यामसुंदर सेन , प्रथम हिंदी दैनिक पत्र।

27- प्रजा हितेषी- 1855 , आगरा से प्रकाशित , संपादक : राजा लक्ष्मणसिंह ।

28-  तत्वबोधिनी पत्रिका-  1865 , मासिक , बरेली , संपादक : गुलाब शकर ।

29-  वृत्तात विलास - 1867 , मासिक , जम्मू से प्रकाशित ।
30-  कविवचन सुधा - 15 अगस्त , 1867 , मासिक पत्रिका , काशा , संपादक : भारतेंदु हरिश्चंद्र ।

31- हरिश्चद्र मैगजीन ( हरिश्चंद्र पत्रिका )--  1873 , बनारस संपादक : भारतेंदु हरिश्चंद्र ।

32- बालाबोधिनी - 1874 , मासिक पत्रिका , बनारस , संपादक भारतेंदु हरिश्चंद्र , केवल महिलाओं के लिए ।

33-  सुदादर्श-  1874 , साप्ताहिक , दिल्ली , सं-  लाला श्रीनिवास दास ।

34- हिंदी प्रदीप- 1877 , मासिक , इलाहाबाद , सं - बालकृष्ण भट्ट।

35-  भारत मित्र-  1877 , साप्ताहिक , संपादक - बालमुकुंद गुप्त ।

36- आनद कादंबिनी-  1881 ई० . मासिक , मिजा बद्रीनारायण चौधरी ' प्रेमघन ।

37-  भारतेंदु-  1883 . वृंदावन , संपादक- राधाचरण गोस्वामी। 

38- भारतोदय - 1885 , कानपूर से प्रकाशित संपादन- सीताराम शर्मा , दूसरा हिंदी दैनिक ।

39- अखबारे चुनार-  1866 , चुनार , संपादक- बालमुकद गुप्त ,उर्दू का पत्र।

40- नागरी नीरद-- 1893 . साप्ताहिक ,मिर्जापुर, संपादक-  बद्रीनारायण चौधरी प्रेमघन ।

41- भारत-  1933 , अर्द्ध साप्ताहिक , इलाहाबाद से प्रका संपादक -  नंददुलारे वाजपेयी ।

42-  साहित्य संदेश - 1937 , मासिक , आगरा , संपादक गुलाबराय ।

43- रूपाभ-  1938 . मासिक पत्र , संपादक- पंत ।

44-  हिन्दी अनुशीलन- 1943 , त्रैमासिक , प्रयाग , सं . धा वर्मा ; भारतीय हिन्दी परिषद , प्रयाग का मुख पत्र । 

45-  प्रतीक-  1947 , द्विमासिक , इलाहाबाद , संपादक- अज्ञेय। 

46-  कल्पना- 1949 , द्विमासिक , हैदराबाद संपादक : आर्येन्द्र शर्मा ।

 47- धर्मयुग-  1950 , साप्ताहिक , बंबई . संपादक : धर्मवीर भारती ।

48-  आलोचना-  1951 , त्रैमासिक , दिल्ली . संपादक : शिवदान सिंह चौहान , चार सदस्यीय संपादकमंडल ( धर्मवार मार रघुवंश , व्रजेश्वर वर्मा व विजयदेव नारायण साही ) , नामवर सिंह ।

49- वसुधा- 1953 , मासिक , जबलपर, सं - राजेश्वर प्रसाद गुरु , हरिशंकर परसाई प्रलेस का मुखपत्र मुक्तिबोध की रचनाएँ पहली बार इसी पत्रिका में प्रकाशित हुई । 

50-  नये पत्ते- 1953 , इलाहाबाद , संपादक- लक्ष्मीकान्त वर्मा ।

51-  नयी कविता-  1954 , अर्द्धवार्षिक , इलाहाबाद , संस्थापक सपादक - जगदीश गुप्त।

52-  ज्ञानोदय-  1955 , मासिक , कलकत्ता , संपादक - कन्हैयालाल मिश्र ' प्रभाकर '।

53- निकष- 1956 , साप्ताहिक , इलाहाबाद , संपादक : धर्मवीर भारती।

 54-  कृति -  1958 , दिल्ली , संपादक : नरेश मेहता , श्रीकांत वर्मा।

55- समालोचक- 1958 , मासिक पत्र , आगरा से प्रकाशित , संपादक : रामविलास शर्मा ।

56- पहल- 1960 , त्रैमासिक , जयपुर , संपादक : ज्ञानरंजन ।

57-  क ख ग - 1963 , त्रैमासिक , इलाहाबाद , संपादक : रघुवंश ।

58-  माध्यम-  1964 , मासिक , प्रयाग / इलाहाबाद , सं - बालकृष्ण राव । 

59- दिनमान- 1965 , साप्ताहिक , दिल्ली , संपादक : रघुवीर सहाय ।

60-  संचेतना-  1967 , त्रैमासिक , दिल्ली में , स्तरीय लघु पत्र । 

61-  समीक्षा : 1968 , त्रैमासिक ( बाद में मासिक ) , पटना , सं - देवेन्द्र नाथ शर्मा , गोपाल राय । 

62- कथा- 1972 , त्रैमासिक ( बाद में मासिक ) , इलाहाबाद , सं -  मार्कण्डेय । 

63-  पूर्वग्रह- 1974 , मासिक , भोपाल , संपादक - अशोक बाजपेयी।

64- साक्षात्कार-  1976 , त्रैमासिक , भोपाल , सं- ज्ञानी ; म . प्र . साहित्य पारण मापाल का मुखपत्र । 

65-  दस्तावेज़- 1978 , गोरखपुर , सं . : विश्वनाथ प्रसाद तिवारी ।

66-  अभिप्राय- 1981 , इलाहाबाद , सं- राजेन्द्र कुमार ।

67- समकालीन जनमत-  1981 , पटना / इलाहाबाद , सं- रामजी राय ।

68 - वर्तमान साहित्य-  1984 , मासिक , इलाहाबाद , संपादक- विभूति नारायण ।

69- हंस ( पुनर्प्रकाशन )- 1986 , मासिक , दिल्ली , संपादक-  राजेन्द्र यादव ।

70-  वागर्थ- जून 1995 , मासिक , कलकत्ता , सं- प्रभाकर श्रोत्रिय । 

71- साहित्य अमृतअगस्त 1995 , मासिक , नई दिल्ली , सं- पं . विद्यानिवास मिश्र । 

72- कथादेश- 1997 , मासिक , दिल्ली , संपादक- हरि नारायण ।

73-  तद्भव - मार्च 1999 , लखनऊ , सं- अखिलेश । 

74- कसौटी-  अप्रैल - जून 1999 , त्रैमासिक , पटना , सं- नंदकिशोर नवल । 

75- बहुवचन-  अक्तू - दिसम्बर 1999 , त्रैमासिक , वर्धा , सं-  अशोक बाजपेयी ; महात्मा गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय , वर्धा का पत्र ।

76- कथाक्रम- 2000 , त्रैमासिक , लखनऊ , सं- शैलेन्द्र सागर ।

77-  परख-  2000 , इलाहाबाद , सं-  कृष्ण मोहन ।

78-  संधान- अप्रैल - जून 2001 , त्रैमासिक , इलाहाबाद | दिल्ली , सं-  लाल बहादुर वर्मा ।

79-  पुस्तक वार्ता-  2001 , द्वैमासिक , वर्धा , सं- राकेश श्रीमाल . महात्मा गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय , वर्धा का पत्र । 

80- नया ज्ञानोदय- 2002 , मासिक , नई दिल्ली , सं-  रवीन्द्र कालिया ; भारतीय ज्ञानपीठ , नई दिल्ली का पत्र ।

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य-----

0 comments: