Friday 20 March 2020

हिन्दी व्याकरण के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर एवं सामान्य ज्ञान,Important questions and common sense of Hindi grammar

हिन्दी व्याकरण के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर एवं सामान्य ज्ञान
Important questions and common sense of Hindi grammar

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न, 
ctet,utet,upet,,ssc,समूह ग,आदि परीक्षाओं में सफलता दिलाने वाले प्रश्न हिन्दी व्याकरण से सम्बन्धित अन्य भी लेख है, इस ब्लॉग पर हिन्दी व्याकरण रस,और सन्धि प्रकरण,  तथा हिन्दी अलंकारMotivational Quotes, Best Shayari, WhatsApp Status in Hindi के साथ-साथ और भी कई प्रकार के Hindi Quotes ,संस्कृत सुभाषितानीसफलता के सूत्र, गायत्री मंत्र का अर्थ आदि शेयर कर रहा हूँ । जो आपको जीवन जीने, समझने और Life में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाते है,आध्यात्म ज्ञान से सम्बंधित गरूडपुराण के श्लोक,हनुमान चालीसा का अर्थ ,ॐध्वनि, आदि कई GAYN SADHANA.COM मे है


Important questions

1-' त्रिभुज ' किस समास का उदाहरण है ?
( a ) द्विगु
( b ) अव्ययीभाव
Ans- a

 2- ' अग्नि ' का तद्भव रूप क्या है ?
( a ) आग
( b ) अगिन
Ans- a

3- इनमें से कौन - सा शब्द योगरूढ़ है ?
( a ) विद्यालय
( b ) लम्बोदर
Ans- b

4- इनमें से कौन - सा शब्द अपत्यवाचक है ?
( a ) पलंगड़ी
( b ) पांडव
Ans- b

5-  चतुर्भुज ' में कौन - सा समास हुआ है ?
( a ) बहुब्रीहि
( b ) द्विगु
Ans- a

6- इनमें से किसमें ' एरा ' प्रत्यय है ? 
( a ) मेरा
( b ) ममेरा
Ans- b

7-  ' पीताम्बर ' में कौन - सा समास हुआ है ?
( b ) द्वन्द्व
( a ) कर्मधारय
Ans- b

Important questions

8- कृष्ण ने पीताम्बर ओढ़ लिया - रेखांकित पद किस समास का उदाहरण है ?
( a ) बहुव्रीहि
( b ) कर्मधारय
Ans- b

9-  इनमें से कौन - सा शब्द तत्सम है ?
( a ) ग्राम
( b ) आग
Ans- a

10- ' खिचड़ी ' किस प्रकार का शब्द है ?
( a ) तत्सम
( b ) देशज
Ans- b

11-  ' कवि ' का स्त्रीलिंग रूप क्या होगा ?
( a ) कवित्री
( b ) कवयित्री
Ans- b

12- ' आयुष्मान् ' का स्त्रीलिंग रूप है ?
( a ) आयुष्मति
( b ) आयुष्मती
Ans- b

13- " सभापति ' का स्त्रीलिंग रूप है ?
( a ) सभापत्नी
( b ) सभानेत्री
Ans- b

14-  इनमें से कौन - सा शब्द भाववाचक है ?
( a ) बुढ़ापा
( b ) गाय
Ans- a

15- ' परोक्ष ' में कौन - सा समास हुआ है ?
( a ) अव्ययीभाव
( b ) तत्पुरुष
Ans- a

16-' अष्टाध्यामी का विग्रह होगा _ _ 
( a ) अष्ट अध्यायी
( b )आठ अध्यायों का समाहार
Ans- b

Important questions

17- ब्रज भाषा का सर्वोत्त‍म कवि है।
( a ) कबीर दास
( b ) सूरदास
Ans- b

18-  आदिकाल के बाद हिन्दी में किस साहित्य का उदय हुआ ।
( a ) भक्ति साहित्य का
( b ) ज्ञान का
Ans- a

19- निर्गुण भक्ति काव्य के प्रमुख कवि है।
( a ) कबीरदास
( b ) रहीम दास
Ans - a

20-- किस काल को स्वर्णकाल कहा जाता है।
( a ) मध्य काल को
( b ) भक्ति काल को
Ans- b

21- हिन्दी का आदि कवि किसे माना जाता है।
( a )  स्व्यंभू
( b ) जय शंकर प्रसाद
Ans- a

22- आधुनिक काल का समय कब से माना जाता है।
( a ) 1600 से 1720 तक
( b ) 1900 से अब तक
Ans- b

23 - जयशंकर प्रसाद की सर्वश्रेष्ठ रचना कौन सी है।
( a ) आंसू
( b ) कामायनी
Ans - b

24 - बिहारी ने क्या लिखे है।
( a ) सबद
( b ) दोहे
Ans- b

25 - कबीर किसके शिष्य थे।
( a ) मानन्द
( b ) रामानंद
Ans- a

Important questions

26-- पद्य्मावत महाकाव्य कौन सी भाषा में लिखा है।
( a ) ब्रज
( b ) अवधी
Ans- b

27-- चप्पू किसे कहा जाता है।
( a ) गद्य और पद्य मिश्रित रचनाओं को
( b ) मिश्रित काव्य को
Ans- a

28 - कलाधर उपनाम से कविता कौन से कवि लिखते थे।
( a ) हजारी प्रसाद द्विवेदी
( b ) जयशंकर प्रसाद
Ans- b

29 - रस निधि किस कवि का उपनाम है।
( a ) पृथ्वी सिंह
( b ) सूरदास
Ans- a

30- वाक्य के घटक होते है ?
( a ) उद्देश्य और विधेय
( b ) कर्त्ता और क्रिया
Ans- a

31- किस शब्द में ‘आवा’ प्रत्यय नहीं है ?
( a ) दिखावा
( b ) लावा
Ans- b

32-  हिन्दी किस भाषा-परिवार की भाषा है ?
( a ) चीनी-तिब्बती
( b ) भारोपीय
Ans- b

Important questions

33- शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
( a ) कृपा
( b ) क्रिपा
Ans- a

34-  निम्नलिखित में से किस शब्द में प्रत्यय लगा हुआ है ?
( a ) जादूगर
( b ) नगर
Ans- a

35-  ‘क’ वर्ण किसके योग से बना है ?
( a ) क्‌ + ष
( b ) क् ‌+ र
( c ) क् ‌+ अ
Ans- c

36-  हिन्दी भाषा का जन्म हुआ है ?
( a ) वैदिक संस्कृत से
( b ) पालि-प्राकृत से
( c ) अपभ्रंश से
Ans- c

37-  स्पर्श व्यंजन कितने प्रकार के होते है ?
( a )15
( b ) 25
( c ) 30
Ans- b

38- निम्न वाक्यों में से मिश्र वाक्य कौन-सा है?
( a ) सेठ जानता है कि नौकर ईमानदार है,
( b ) नेताजी भाषण देकर चले गए,
( c ) बिजली नहीं थी इसलिए अँधेरा था,
Ans- a

39- ‘वह कौन-सा व्यक्ति है जिसने जवाहर लाल नेहरू का नाम न सुना हो’ वाक्य है?
( a ) संयुक्त वाक्य
( b ) मिश्र वाक्य
( c ) सरल वाक्य
Ans- b

40- “तद्भव” पत्रिका के सम्पादक का नाम है  ?
( a ) लीलाधर जगूड़ी       
( b ) विश्वनाथ प्रसाद तिवारी
( c ) अखिलेश
Ans-- ( C )

Important questions

41- “सूरसागर” किस भाषा की रचना है ?
( a ) बुन्देली
( b ) ब्रज 
( c ) छत्तीसगढ़ी
Ans- (b)

42- निम्नलिखित में से किस देश में हिन्दी भाषा का प्रयोग लिखने एंव बोलने में किया जाता है ?
( a ) ऑस्ट्रेलिया
( b ) दक्षिणी अमेरिका
(C ) मॉरीशस
Ans- ( C )

43-  निम्नलिखित में से कौन-सा रासो
“आल्हाखण्ड” के नाम से प्रसिद्ध है ?
( a ) प्रथ्वीराज रासो
( b ) खुमान रासो
(C) परमाल रासो
Ans- (C)

44- निम्नलिखित में से किसको “साहित्य अकादमी” पुरस्कार मिला ?
( a ) नामवर सिंह
( b ) प्रेमचंद
(C)भारतेन्दु हरिश्चंद्र
Ans--  (A)

45- निम्नलिखित में से कौन अष्टछाप का कवि है ?
( a ) मीराबाई
( b ) सूरदास
(C) रसखान
Ans- (B)

46- इनमें से कौन भक्ति कालीन कवि नहीं हैं ?
( a ) सूरदास
( b ) कबीरदास
( c ) बिहारी
Ans- ( C )

47- हिन्दी भाषा का प्रथम प्रामाणिक ग्रंथ कौन-सा है ?
( a ) रामलला नहछू
( b ) प्रथ्वीराज रासो
( c ) आल्हा उदल
Ans- (B)

48- हिन्दी भाषा की कितनी विख्यात बोलियाँ हैं ?
( a ) दस
( b ) आठ
(C) पाँच 
Ans-  (C)

49- निम्नलिखित में से कौन-सा हिन्दी साहित्य का काल-विभाजन नहीं है   ?
( a ) भक्तिकाल     
( b ) रीतिकाल
( c ) संयुक्त काल
Ans- (C)

Important questions

50- महाशय किस समास का उदाहरण है ?
( a ) तत्पुरुष
( b ) बहुव्रीहि
( c ) कर्मधारय
Ans- c

51-  पद - पंकज ' का समास विग्रह है ----
( a ) पंकज के समान पद
( b ) पद और पंकज
( c ) पद का पंकज
Ans- a

52- ' शब्द ' और ' पद ' दोनों हैं । 
( a ) अलग
( b ) एक
( c ) समान
Ans- a

53- ' पर्यक ' का तद्भव रूप होता है---
( a ) पलंगड़ी
( b ) पलंगा
( c ) पलंग
Ans- c

54-  इनमें से तद्भव शब्द हैं ---
( a ) सर्प
( b ) खीर
( c ) शुष्क
Ans- b

55- ' पनघट ' शब्द है ---
( a ) रूढ़
( b ) यौगिक
( c ) योगरूढ़
Ans- b

56- क्रियाविशेषण शब्द --------के अन्तर्गत आते हैं ।
( a ) अविकारी
( b ) विकारी
( c ) दोनों
Ans- a

57- ' निशीथ ' का अर्थ है ----
( a ) निशा में स्थिर रहना
( b ) आधीरात
( c ) चन्द्रमा
Ans- b

58- इनमें से बेमेल शब्द है -----
( a ) उपेक्षा
( b ) रीढ़ा
( c ) कृशानु
Ans- c

59- ' चूहा ' का पर्यायवाची शब्द है----
( a ) आखू
( b ) खनक
( c ) रजनीचर
Ans- a

60- ' अतिवृष्टि ' का मूल शब्द है ----
( a ) अति
( b ) वृष्टि
( c ) इष्टि
Ans- b

61- ' स्मरण ' का विलोमार्थी शब्द है----
( a ) अस्मरण
( b ) अनुस्मरण
( c ) विस्मरण
Ans- c

Important questions

62- आदि और . . . . प्रकृति का नियम है ।
( a ) अनादि
( b ) अन्त
( c ) प्याज
Ans- b

64- उसने मुझे खरा . . . . . . . . . सुनाया ।
( a ) बैठा
( b ) पड़ा
( c ) खोटा
Ans- c

65- ' ज्योत्स्ना ' का प्रतिलोम शब्द है---
( a ) चन्द्रिका
( b ) तमिना
( c ) अज्योत्स्ना
Ans- b

66- इनमें से कौन - सा अर्थ ' अज ' का नहीं है ?
( a ) बकरा
( b ) दशरथ के पिता
( c ) व्यवधान
Ans- c

67- उसका अम्बर फट गया में ' अंबर ' का क्या अर्थ है ?
( a ) आकाश
( b ) कपड़ा
( c ) दोनों
Ans- b

68- गिरा ' से यही विनती हमारी , समता का हो सदा उत्कर्ष ' ' में गिरा का क्या अर्थ है?
( a ) सरस्वती
( b ) देवी
( c ) गिरना
Ans- a

69- संस्कृत में कल कितने उपसर्ग होते हैं ?
( a ) 12
( b ) 14
( c ) 22
Ans- c

70- ' अथा ' का सहचर शब्द होता है---
( a ) लैंगडा
( b ) लूला
( c ) काना
Ans- c

71-  समास के मुख्यतः . . . . . . . भेद हैं ।
( a ) चार
( b ) छह
( c ) आठ
Ans- a

72- किस समास के समस्तपद का प्रयोग क्रियाविशेषण के रूप में होता है ?
( a ) तत्पुरुष
( b ) द्विगु
( c ) अव्ययीभाव
Ans- c

Important questions

73- ' अव्ययीभाव समास किस वर्ग के अन्तर्गत आता है ?
( a ) वर्णनमूल
( b ) आश्रयमूलक
( c ) संयोगमूलक
Ans- a

74-  ' जो ऋण ले ' के लिए एक शब्द है ---
( a ) अधमर्ण
( b ) उऋण
( c ) ऋणक
Ans- a

75- नींद पर विजय प्राप्त करनेवाला ' के लिए एक शब्द है ---
( a ) इन्द्रजीत
( b ) नींदजीत
( c ) गुडाकेश
Ans- c

76- इनमें से किसका अर्थ ' निकट ' है ?
( a ) अशन
( b ) आसन्न
( c ) आसन
Ans- b

77- सम्पूर्ण नारी जाति के लिए प्रयुक्त होनेवाला शब्द है
( a ) स्त्री
( b ) पत्नी
( c ) दारा
Ans- a

78- किसमें जान - माल के नष्ट होने का खतरा होता है ?
( a ) शंका
( b ) आशंका
( c ) सन्देह
Ans- b

79- ' सूअर ' और ' बन्दर ' दोनों की आवाज . . . . . . . . . होती है ?
( a ) एक
( b ) अलग - अलग
( c ) दोनों
Ans- a

80- ' मुद्रा ' किस प्रकार का शब्द है ?
( a ) पारिभाषिक
( b ) अर्धपारिभाषिक सामान्य
( c ) सामान्य
Ans- a

Important questions

81-  इनमें से गौथिक शब्द है ---
( a ) Fadar
( b ) Father Vater
( c ) vater
Ans- a

82-  कौन सा शब्द भिन्न परिवार का है ?
( a ) ज्ञानी
( b ) ज्ञानदा
( c ) मुनि
Ans- c

83- " भोंदू शब्द किससे बना हुआ है ?
( a ) भद्र
( b ) भद्दा
( c ) भद्रा
Ans- a

84- पाजामा किस भाव का प्रतीकार्थ है ?
( a ) मूर्ख
( b ) पैर में पहनने का वस्त्र
( c ) आदमी
Ans- a

85- इनमें से कौन दोष नहीं है ?
( a ) वात
( b ) कफ
( c ) दैविक
Ans- c

86- नवधा भक्ति में कौन सा नहीं आता है ?
( a ) दान
( b ) कीर्तन
( c ) दास्य
Ans- a

87- इनमें से कौन चतुः सृष्टि में आता है ?
( a ) उमिज
( b ) तुरीय
( c ) वैश्य
Ans- a

Important questions


88- इनमे से कौन आष्टाछाप के कवि नहीं है ?
( a ) कुभनदास
( b ) सूरदास
( c ) तुलसीदास
Ans- c

90 - कुल कितनी योनियां मानी गई है ?
( a ) चौरासी हजार
( b ) चौरासी लाख
( c ) चौरासी करोड़
Ans- b

~~~~~~~~~~~~~~~~~



0 comments: