Tuesday 10 March 2020

सामान्य हिन्दी तत्सम, तद्भव एवं पर्यायवाची शब्द के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर, Important questions of common Hindi words, tadbhav and synonyms

सामान्य हिन्दी तत्सम, तद्भव एवं पर्यायवाची शब्द के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
Important questions of common Hindi words, tadbhav and synonyms

हिन्दी व्याकरण से सम्बन्धित अन्य भी लेख है, इस ब्लॉग पर हिन्दी व्याकरण रस,और सन्धि प्रकरण,  तथा हिन्दी अलंकारMotivational Quotes, Best Shayari, WhatsApp Status in Hindi के साथ-साथ और भी कई प्रकार के Hindi Quotes ,संस्कृत सुभाषितानीसफलता के सूत्र, गायत्री मंत्र का अर्थ आदि शेयर कर रहा हूँ । जो आपको जीवन जीने, समझने और Life में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाते है,आध्यात्म ज्ञान से सम्बंधित गरूडपुराण के श्लोक,हनुमान चालीसा का अर्थ ,ॐध्वनि, आदि कई GAYN SADHANA.COM मे है,

तत्सम एवं तद्भव के प्रश्न--
Questions of Tasam and Tadbhav


1-  तद्भव शब्द ' कागा ' का तत्सम रूप क्या है ?
( a ) काकः
( b ) काक
( c ) कौवा
( d )काग
Ans- b

2- निम्नलिखित में से कौन - सा शब्द तत्सम है ?
( a ) त्वरित
( b ) हाथी
( c ) आलस
( d ) खप्पर
Ans- a

3- ' हिय ' तद्भव शब्द का तत्सम रूप क्या होगा ?
( a ) हृदय
( b ) प्रिया
( c ) हिम
( d ) हस्ति
Ans- a

4-  निम्नलिखित में से कौन - सा शब्द देशज है ?
( a ) अग्नि
( b ) क्रोध
( c ) पाठशाला
( d ) कबड्डी
Ans- d

5-  ' छत्र ' का तद्भव शब्द है ?
( a ) छाया
( b ) छाता
( c ) छतरी
( d ) मुकुट
Ans- b

6-  ' बाघ ' किस शब्द का तद्भव रूप है ?
( a ) व्याघ्र
( b ) बघेरा
( c ) सिंह
( d ) व्याल
Ans- a

7- ' केला ' का तत्सम शब्द क्या है ?
( a ) केल
( b ) कदली
( c ) कदला
( d ) हस्तिफल
Ans- b

8- ' पुष्प ' का तद्भव रूप होगा ?
( a ) फूल
( b ) पुष्प
( c ) पत्र
( d ) गुलाब
Ans- a

9- 'गधा' का तत्सम शब्द होगा?
( a ) गर्दभ
( b ) गदहा
( c ) गर्ध
( d ) गदा
Ans- a

10- ' घोटक ' का तद्भव शब्द क्या है ?
( a ) घोड़ा
( b ) घड़ी
( c ) घोट
(  d ) घाट
Ans- a

11- ' यज्ञ ' तत्सम शब्द का तद्भव रूप क्या होगा ?
( a ) जग्य
( b ) यग्य
( c ) अग्य
( d ) होम्य
Ans- a

12- ' साँस ' का तत्सम रूप क्या है ?
( a ) श्वांस
( b ) नि:श्वास
( c ) श्वास
( d )हुसास
Ans- c

13-  ' उलूक ' का तद्भव रूप है ?
( a ) उल्लूक
( b ) उल्लू
( c ) उलोक
( d ) ओलूक
Ans- b

14- ' भगिनी ' का तद्भव रूप होगा?
( a ) पत्नी
( b ) बहिन
( c ) भार्या
( d ) भौजाई
Ans- b

15- ' लवण ' का तद्भव रूप होगा?
( a ) नोन
( b ) नमक
( c ) क्षार
( d )लवंग
Ans- a

16-  ' खाँसी ' का तद्भव शब्द है?
( a ) कुक्कर
( b ) कास
( c ) कषाय
( d ) कफ
Ans- b

17- पक्ष ' शब्द किस तद्भव का तत्सम रूप है ?
( a ) पक्षी
( b ) काल
( c ) सीना
( d ) पंख
Ans- d

18-  ' शाटिका ' शब्द का तद्भव है?
( a ) शायिका
( b ) साड़ी
( c ) शयनकक्ष
( d ) शैया
Ans- b

19- ' बादल ' का तत्सम शब्द होगा?
( a ) मेघ
( b ) मेह
( c ) घन
( d ) मेघा
Ans- c

20- ' नेवला ' का तत्सम शब्द क्या है ?
( a ) न्यौला
( b ) नकुल
( c ) नकुला
( d ) नवला
Ans- b

21- ' पत्र ' का तद्भव रूप है ?
( a ) पन्ना
( b ) चमड़ा
( c ) खत
( d ) पत्ता
Ans- d

22- ' चन्द्रिका ' का तद्भव शब्द क्या है ?
( a ) चाँदनी
( b ) चन्दा
( c ) चाँद
( d ) चन्द्रमा
Ans- a

23- ' सौभाग्य ' का तद्भव शब्द क्या है ?
( a ) सुभाग
( b ) सुहाग
( c ) भाग्यवान
( d ) सुभागा
Ans- b

24- ' श्यामल ' का तद्भव शब्द होगा? 
( a ) श्याम
( b ) सांमला
( c ) सामली
( d ) साँवला
Ans- d

25- ' पूर्व ' का तद्भव शब्द होगा ?
( a ) पूरब
( b ) पहला
( c ) पिछला
( d ) पूरा
Ans- a

26- ' शैया ' का तद्भव रूप होगा?
( a ) चारपाई
( b ) साँप
( c ) बिस्तर
( d ) सेज
Ans- d

27- ' मृत्तिका ' का तद्भव होगा ?
( a ) मोती
( b ) मृत
( c ) मिट्टी
( d ) मृतका
Ans- c

28-  ' मक्षिका ' किसका तत्सम शब्द है ?
( a ) मछली
( b ) मक्खी
( c ) मच्छर
( d ) मिट्टी
Ans- b

29- ' पत्थर ' का तत्सम रूप है?
( a ) पाहन
( b ) प्रस्तर
( c ) परछी
( d ) प्रशिला
Ans- b

30- ' लक्ष ' का तद्भव शब्द होगा?
( a ) लाख
( b ) लक्ष्य
( c ) लच्छा
( d ) लक्षण
Ans- a

पर्यायवाची शब्दों के प्रश्न--
Question of synonyms--


31- ' अश्व ' का पर्यायवाची शब्द है?
( a ) घोटक
( b ) अनन्त
( c ) सुरपति
( d ) दिनकर
Ans- a

32-  निम्नलिखित में से कौन ' समुद्र ' का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
( a ) सागर
( b ) रत्नाकर
( c ) नीरद
( d ) जलधि
Ans- c

33-  निम्नलिखित में कौन - सा शब्द ' गणेश ' का पर्यायवाची नहीं है ?
( a ) गणपति
( b ) करिवरवदन
( c ) चन्द्रचूड़
( d ) विनायक
Ans- c

34-  निम्न में कौन - सा शब्द ' सर्य का पर्यायवाची नहीं है ?
( a ) दिवाकर
( b ) तरणि
( c ) विश्वानस
( d ) शार्दूल
Ans- d

35-  निम्नलिखित शब्दों में कौन - सा ' लक्ष्मी ' का पर्यायवाची नहीं है ?
( a ) कमला
( b ) इन्दिरा
( c ) महाश्वेता
( d ) पद्मा
Ans- c

36-  ' बादल ' का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
( a ) अभ्र
( b ) जीमूत
( c ) वारिद
( d ) मर्कट
Ans- d

37- निम्नलिखित में कौन ' स्त्री का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
( a ) वामा
( b ) कामिनी
( c ) महिला
( d ) इन्दिरा
Ans- d

38-  निम्नलिखित में कौन ' आकाश ' का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
( a ) शून्य
( b ) अम्बर
( c ) अन्तरिक्ष
( d ) नीलाभ
Ans- d

39- निम्नलिखित में कौन ' सरस्वती ' का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
( a ) महाश्वेता
( b ) वीणापाणि
( c ) हंसवाहिनी
( d ) सिंहस्था
Ans- d

40- निम्नलिखित में कौन ' गंगा ' का पर्यायवाची नहीं है ?
( a ) भागीरथी
( b ) त्रिवेणी
( c ) मन्दाकिनी
( d ) सुरमरिता
Ans- b

41- ' सैन्धव ' किसका पर्यायवाची शब्द है ?
( a ) हाथी
( b ) घोड़ा
( c ) नदी
( d ) पहाड
Ans- b

42- निम्न में कौन - सा दिन का पर्यायवाची नहीं है ?
( a ) दिवस
( b ) दिवा
( c ) वासर
( d ) विभावरी
Ans- d

43- निम्न में कौन - सा शब्द ' अन्धकार ' का पर्यायवाची नहीं है ?
( a ) तम
( b ) अन्धेरा
( c ) तिमिर
( d ) रुद्र
Ans- d

44- निम्न में कौन - सा शब्द ' ओस ' का पर्यायवाची नहीं है ?
( a ) तुषार
( b ) शेफाली
( c ) शबनम
( d ) रसाल
Ans- d

45-  निम्न में कौन एक ' पर्वत ' का पर्यायवाची शब्द है ?
( a ) सर
( b ) तन
( c ) अद्रि
( d ) तुरंग
Ans- c

46- निम्न में कौन ' यमुना ' का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
( a ) कालिन्दी
( b ) जमुना
( c ) अर्कजा
( d ) पद्मा
Ans - d

47- निम्नलिखित में कौन - सा  'चन्द्रमा' का पर्यायवाची शब्द नहीं है ? 
( a ) कलाधर
( b ) रजनीश
( c ) मयंक
( d ) विहग
Ans- d

48- निम्नलिखित में कौन - सा ' कमल ' का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
( a ) अरुण
( b ) सरोरूह
( c ) उत्पल
( d ) ' कुवलय
Ans- a

49- निम्न में कौन - सा शब्द नदी का पर्यायवाची नहीं है ?
( a ) अपगा
( b ) प्रवाहिनी
( c ) सरिता
( d ) कासार
Ans- d

50- निम्न में कौन - सा पर्यायवाची शब्द - युग्म सही नहीं है ?
( a ) सिंह - केसरी
( b ) हाथी - करिवर
( c ) सूर्य - अंशुमाली
( d ) यमुना - मन्दाकिनी
Ans- d

51- निम्न में से कौन - सा पर्यायवाची शब्द - युग्म सही नहीं है ?
( a ) कमल - मृणाल
( b ) ओस - नीहार
( c ) आकाश - अभ्र
( d ) गाय - द्विज
Ans- d

52- निम्न में से कौन - सा पर्यायवाची शब्द - युग्म सही है ?
( a ) पति - भार्या
( b ) नदी - प्रस्तर
( c ) चन्द्रमा - आदित्य
( d ) धनुष - कोदण्ड
Ans- d

53- ' मयूख ' किस शब्द का पर्यायवाची है ?
( a ) मोर
( b ) रोशनी
( c ) सूर्य
( d ) चन्द्रमा
Ans- b

54- निम्न में कौन - सा शब्द ' फूल ' का पर्यायवाची नहीं है ?
( a ) सुमन
( b ) प्रसून
( c ) सारंग
( d ) पवमान
Ans- d

55- निम्न में कौन - सा ' वृक्ष ' का पर्यायवाची नहीं है ?
( a ) विटप
( b ) पादप
( c ) तरू
( d ) प्रवात
Ans- d

56- निम्न में कौन - सा शब्द ' चिड़िया ' का पर्यायवाची नहीं है ?
( a ) खग
( b ) विहंग
( c ) पतंग
( d ) केतु
Ans- d

57- ' पतंग ' शब्द का पर्यायवाची है ?
( a ) चिड़िया
( b ) सूर्य
( c ) कीट
( d ) ये सभी
Ans- d

58-  शोणित ' किसका पर्यायवाची है ?
( a ) चाँदी
( b ) चन्दन
( c ) रक्त
( d ) धरती
Ans- c

59- ' चाँदनी ' का पर्यायवाची शब्द है?
( a ) ज्योत्सना
( b ) तमाल
( c ) दमक
( d ) कान्ति
Ans- a

60- ' लक्ष्मण ' का पर्यायवाची निम्न में कौन नहीं है ?
( a ) सौमित्र
( b ) लखन
( c ) रामानुज
( d ) बलभद्र
Ans- d

61-  निम्न में से कौन ' वर्षा ' का पर्यायवाची नहीं है ?
( a ) पावस
( b ) वृष्टि
( c ) विपुल
( d ) बरसात
Ans- c

62- ' हिमालय ' का कौन - सा शब्द पर्यायवाची नहीं है ?
( a ) गिरिराज
( b ) शैलेन्द्र
( c ) हिमाद्रि
( d ) धरणीधर
Ans- d

63- ' सारंग ' शब्द किसका पर्यायवाची नहीं है ?
( a ) चन्द्रमा
( b ) हाथी
( c ) हरिण
( d ) नदी
Ans- d

64- ' वागेश्वरी ' शब्द का पर्यायवाची शब्द है ?
( a ) कमला
( b ) शारदा
( c ) रमा
( d ) दुर्गा
Ans- b

65-  कौन - सा शब्द समूह ' इन्द्र ' का पर्यायवाची है ?
( a ) सुरपति , देवराज
( b ) पुरन्दर , शचीपति
( c ) सुरेश , देवेश
( d ) ये सभी
Ans- d

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

0 comments: