Thursday 19 March 2020

शब्द रचना (हिन्दी, संस्कृत, उर्दू, अंग्रेजी,के उपसर्ग, Prefixes of spelling (Hindi, Sanskrit, Urdu, English,

शब्द रचना (हिन्दी, संस्कृत, उर्दू, अंग्रेजी,के उपसर्ग 
Prefixes of spelling (Hindi, Sanskrit, Urdu, English,


           उपसर्ग ( Prefix)
रचना की दृष्टि से शब्द के तीन भेद हैं । रूढ़ , यौगिक और योगरूढ़ । रूढ़ वे शब्द जो अपने मूल रूप में ही प्रयुक्त होते हैं । रचना की दृष्टि से ये अविभाज्य इकाई हैं । वंडित कर देने पर ये निरर्थक ( अर्थहीन ) हो जाते हैं । यौगिक और योगरूढ़ दोनों ही रचना की दृष्टि से एक जैसे होते हैं । अर्थात् इनकी रचना दो या दो से अधिक शब्दों या शब्दांशों के योग से होती है । इनकी संरचना में उपसर्ग - प्रत्यय की भूमिकाएँ महत्त्वपूर्ण होती हैं । ये रूढ़ या सरल शब्द नहीं हैं । ये दोनों ही शब्दांश होते हैं ।

                उपसर्ग
नए शब्द की रचना करने के लिए शब्दों के आरंभ में जोड़े जाने वाले शब्दांश या अक्षर उपसर्ग कहलाते हैं । उपसर्ग संस्कृत का तकनीकी शब्द हैं , जिसका अर्थ है - अतिरिक्त खंड । संस्कृत में कुल बाईस उपसर्ग हैं । संस्कृत के जो शब्द हिंदी में हिंदी की तरह प्रचलन में हैं उनसे नए शब्दों का निर्माण करने के लिए संस्कृत के इन उपसर्गों का प्रयोग उनके साथ किया जाता है । उपसर्ग मुख्यतः तीन तरह का कार्य करते हैं ---

1-  मूल शब्द के अर्थ को और भी अधिक प्रभावशाली और महत्त्वपूर्ण बना देते हैं ।
जैसे - बल - प्रबल । 

2- मूल शब्द के अर्थ को बदल देते हैं । उपसर्ग के मिल जाने से शब्द का मौलिक अर्थ पूर्णतः परिवर्तित हो जाता है ।
जैसे - चार , हार और योग शब्दों में ' प्र ' उपसर्ग जुड़ने पर प्रचार , प्रहार , प्रयोग बन गए जिनका अर्थ इनके मूल शब्दों से भिन्न है ।

3- उपसर्ग शब्द के अर्थ को विपरीत रूप दे देते हैं ।
जैसे - यश - अपयश , मान - अपमान ।

             संस्कृत के उपसर्ग 
1- अति -   अधिक - अत्यंत , अतिरिक्त , अतिरंजित , अतिक्रमण , अत्यधिक , अत्याचार । 

2- अधि –   श्रेष्ठ या ऊपर – अध्यक्ष , अध्यादेश , अधिकार , अधिपति , अधिकृत , अधिकार । 

3- अनु –  पीछे , गौण , समान , बाद में आने वाला - अनज , अनुचर , अनुगामी , अनुभव , अनुकूल , अनुसार , अनुसंधान । 

4- अप – बुरा या अनुचित – अपयश , अपमान , अपया 

5- अभि – सम्मुख , ओर – अभिमान , अभ्यास , अभ्यागत , अभिभावक , अभिमान 

6- अव - बुरा , हीन , उप - अवगुण , अवनति , अवतार , अवकाश , अवर अवचेतन , अवशेष , अवतरण । 

7- - तक , समेत – आजन्म , आमरण , आरक्षण , आक्रमण , आकंठ , आदान । 

8- उत् – ऊँचा , ऊपर , श्रेष्ठ – उच्छ्वास , उच्छिष्ट , उल्लंघन , उड्डयन , उस उद्गम , उद्धार , उत्थान । 

9- उप - निकट , समान , गौण , छोटा – उपवन , उपसर्ग , उपभेद , उपयोग , उपकर उपदेश , उपस्थित , उपग्रह । 

10-  दुस् – कठिन , बुरा – दुस्साहस , दुस्साध्य , दुष्कर , दुष्कर्म , दुश्शासन । 

11- दुर् - कठिन , बुरा – दुर्लभ , दुर्गुण , दुराचार , दुर्भाग्य , दुर्जन , दुर्दशा । 

12-  निस् – रहित निषेध , बिना – निष्काम , निष्पाप , निष्फल , निस्तेज , निश्छल , निराण 

13- निर् - बिना , रहित , निषेध – निर्बल , निर्धन , निर्गुण , निर्मल । 

14- नि - नीचे - निषेध , निकट , निवारण , निकृष्ट , निहार , निवास , नियुक्ति , निबंध । 

15- परा - विपरीत , नाश – पराजय , पराभाव , पराधीन , परामर्श । 

16-  परि - चारों ओर - परिचय , परिणाम , परिचालक , परिष्कार , परिमार्जन , परिपूर्ण । 

17- प्र - अधिक , आगे - प्रकार , प्रगति , प्रबल , प्रसिद्ध , प्रलय , प्रचार , प्रहार , प्रयोग , प्रस्था 

18- अति – अधिक - अत्यंत , अत्याचार 

19-  प्रति - विरुद्ध , सामने - प्रतिकूल , प्रतिध्वनि , प्रतिवादी , प्रतिदिन , प्रत्यक्ष , प्रतिनिी 

20- वि - विशिष्ट , भिन्न - विकार , वियोग , विकल , विभाग , विशुद्ध , विभि विकल्प , विजय , विनय , विपक्ष,

संस्कृत में कुछ शब्द / शब्दांश प्रायः समास - रचना के पहले भाग में आते अब वे इतने प्रचलित हो गए कि उनका प्रयोग हिंदी में उपसर्ग की तरह होने लगा । 
जैसे - _ _ 
1- अंत : / अंतर - - अंतर ( भीतर ) - अंत : करण , अंतर्धान , अंतराल , अंतर्मुखी , अंत : पुर 

2- अ - - अभाव - - अकाल , अभाव , अज्ञान , अहिंसा , असाध्य , अधर्म , अन्याय , अग 

3- कु - - बुरा - कुपात्र , कुपुत्र , कुरूप , कुकृत्य , कुसंगति , कुटेव ।

4- अधः -  नीचे - अध : पतन , अधोगति , अधोलिखित ।

5- अलम् - सुंदर - अलंकार , अलंकृत , अलंकरण । 

6- पुनः ( पुनर् ) - दुबारा – पुनर्जन्म , पुनर्निर्माण , पुनरुक्ति , पुनर्विवाह , पुनर्मिलन , पुनर्नवा , पुनरावृत्ति , पुनर्जागरण । 

7-  न - ( अभाव ) - नपुंसक , नगण्य , नास्तिक । 

8- चिर - देर - चिरकाल , चिरंजीव , चिरंतन , चिरपरिचित , चिरंजीवी , चिरस्थायी , 

9- सत - अच्छा - सत्पुरुष , सज्जन , सन्मार्ग , सदाचार , सद्गति , सत्कर्म , सत्संग , 

10-  स - सहित - सजीव , सफल , सजल , सरस , सजग , सादर , सविनय , सानुरोध । 

11- सह - साथ – सहचर , सहयोग , सहोदर , सहानुभूति , सहकारी , सहपाठी , सहमति , 

12- पर - अन्य - परोपकार , परहित , पराधीन , परमुखापेक्षी । 

13- प्राक् - पहले - प्राक्कथन , प्रागैतिहासिक , प्राग्वैदिक 

14-  स्व - अपना – स्वराज्य , स्वदेश , स्वतंत्र , स्वाधीन , स्वचालित , स्वजन , स्वरूप । 

15- स्वयं - अपने आप - स्वयंसेवक , स्वयंवर , स्वयंचालित । 

16-  सम - समान – समकोण , समकालीन , समकालिक । 

17-   बहिस / बहिर् – बाहर – बहिष्कार , बहिष्कृत , बहिर्गमन , बहिर्मुखी । 

18-  अन – अभाव – अनेक , अनर्थ , अनाचार , अनुचित । 
19- तिरः / तिरस् – निषेध - तिरस्कार , तिरोभाव , तिरोहित । 

20- पुरा – पहले – पुरातन , पुराकाल , पुरातत्व । 


                हिन्दी के उपसर्ग 
हिंदी के उपसर्ग तद्भव , देशज और विदेशज शब्दों के साथ प्रयुक्त होते हैं,इनकी संख्या 10 है । 

1- अध – आधा – अधपका , अधमरा , अधकचरा , अधखिला । 

2- औ - हीन , निषेध - औगुन , औघट , औढर । 

3- उन – कम – उनचालीस , उन्नीस , उनचास , उनसठ । 

4-  क / कु – बुरा – कपूत , कुमार्ग , कुपात्र , कुकर्म , कुसमय , कुचाल , कुख्यात , । 

5- नि – रहित – निडर , निकम्मा , निहत्था , निपूता , निधड़क । 

6- स / सु - अच्छा – सुडौल , सुजान , सुराज , सपूत , सरस , सफल , सहित । 

7- भर - पूरा – भरपेट , भरसक , भरपूर । 

8-  दु - बुरा – दुबला , दुकाल , दुसाध । 

9- दु - संख्या - दुगुना , दोपहर , दुधारा । 

10-  बिनबिना – बिनबात , बिनकहे , बिनमाँगी

            उर्दू / फ़ारसी के उपसर्ग 
1- पर - दूसरी पीढ़ी का - परदादा , परपोता , परनाना । 

2-  चौ - चार – चौराहा , चौमासा , चौपाई । 

3- कम - थोड़ा - कमबख्त , कमज़ोर , कमउम्र , कमसिन

4-  खुश - अच्छा – खुशख़त , खुशबू , खुशमिजाज , खुशदिल , खुशकिस्मत । 

5- गैर – भिन्न - गैरहाज़िर , गैर सरकारी , गैर कानूनी । 

6- ऐन - ठीक – ऐनवक्त , ऐनमौका । 

7- बिला – बिना – बिलावजह , बिलानागा । 

8- दर – में – दरअसल , दरहकीकत , दरख्वास्त , दरम्यान , दरकार । 

9- ना – नहीं - नामुराद , नासमझ , नालायक , नादान , नाजायज़ । 

10- ब – अनुसार , के साथ – बदौलत , बनाम , बहरहाल , बनिस्बत । 

11- बा - अनुसार – बाकायदा , बाइज्जत , बाअदब । 

12-  बद – बुरा – बदनाम , बदकिस्मत , बदतमीज़ , बदहज़मी , बदबू , बदचलन । 

13- बर – पर , ऊपर – नरवक्त , बरतरफ , बरखास्त , बरदाश्त । 

14- बे – रहित – बेईमा ' बेवक्त , बेवकूफ़ , बेचारा , बेकायदा , बेरहम , बेचैन 

15- ला - बिना – लाचार , लाजवाब , लावारिस , लाइलाज , लापरवाह , लापता । 

16-  सर – मुख्य – सरपंच , सरताज , सरपरस्त , सरदार , सरहद । 

17-  हम – साथ – हमसफ़र , हमशक्ल , हमउम्र , हमराज़ , हमदर्द , हमजोली , हमदम । 

18- हर - प्रत्येक - हर रोज , हर दिन , हर साल , हर वक्त , हर तरफ ।     

             अंग्रेज़ी के उपसर्ग
1-  सब ( Sub ) – सब इंसपेक्टर , सब जज ।

2- डिप्टी ( Deputy ) - डिप्टी कलेक्टर , डिप्टी कमिश्नर 

3- हेड ( Head ) – हेडमास्टर , हेडक्लर्क , हेडपोस्ट आफिस ।

4- हॉफ़ ( Half ) – हॉफ़ पैंट , हॉफ़ कमीज ।

5- चीफ़ ( Chief ) - चीफ मिनिस्टर , चीफ़ वार्डेन , चीफ़ ऑफिसर , चीफ इंजीनिय ।

6- जनरल ( General ) - जनरल मैनेजर , जनरल मरचेंट , जनरल नॉलिज ।

7- असिस्टेंट ( Assistan ' असिस्टेंट क्लर्क , असिस्टेंट टीचर ।

8- वाइस ( Vice ) – वाइस प्रिंसिपल , वाइस चांसलर , वाइस कैप्टन , वाइस प्रेसित

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

2 comments: