Wednesday 25 March 2020

सामान्य हिन्दी संज्ञा,सर्वनाम, व विशेषण के अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

सामान्य हिन्दी संज्ञा,सर्वनाम, व विशेषण के अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 
Very important Q&A of common Hindi nouns, pronouns, and adjectives

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न, ctet,utet,upet,,ssc,समूह ग,आदि परीक्षाओं में सफलता दिलाने वाले प्रश्न हिन्दी व्याकरण से सम्बन्धित अन्य भी लेख है, इस ब्लॉग पर हिन्दी व्याकरण रस,और सन्धि प्रकरण,  तथा हिन्दी अलंकारMotivational Quotes, Best Shayari, WhatsApp Status in Hindi के साथ-साथ और भी कई प्रकार के Hindi Quotes ,संस्कृत सुभाषितानीसफलता के सूत्र, गायत्री मंत्र का अर्थ आदि शेयर कर रहा हूँ ।

प्रश्न 1- मीरा ने आधा लीटर दूध पी लिया रेखांकित में विशेषण है? 
( a ) गुणवाचक
( b ) संख्यावाचक
( c ) परिमाणवाचक
Ans- ( C ) 

प्रश्न 2-  नल बूँद-बूँद टपक रहा है " वाक्य में रेखांकित है---
( a ) विशेषण
( b ) क्रिया
( c ) क्रिया विशेषण
Ans- ( C ) 

प्रश्न 3- ' सुमित सो रहा है ' वाक्य में क्रिया का भेद है---
( a ) अकर्मक
( b ) सकर्मक
( c ) प्रेरणार्थक
Ans- ( A ) 

प्रश्न-4- वाच्य कितने प्रकार के होते हैं ? 
( a ) तीन
( b ) चार
( c ) पाँच
Ans- ( A )

प्रश्न 5-  अव्यय के भेद होते हैं ---
( a ) पाँच
( b ) चार
( c ) तीन
Ans- ( D ) 

प्रश्न-6-  निम्न वाक्य किस अव्यय से पूरा होगा ? आज धन . . . कोई नहीं पूछता ---
( a ) के बिना
( b ) साथ
( c ) तक को
Ans- ( A )

प्रश्न 7-प्रिय ' विशेषण के साथ प्रयवत होनेवाली संघा नहीं है - - 
( a ) विषय
( b ) कवि
( c ) बैरी
Ans- ( C ) 

प्रश्न 8-  किस वाक्य में ' अच्छा ' शब्द का प्रयोग विशेषण के रूप में हुआ है?
( a ) तुमने अच्छा किया जो आ गए ।
( b ) यह स्थान बहुत अच्छा है ।
( c ) अच्छा , तुम घर जाओ ।
Ans- ( B )

प्रश्न 9- रचना की दृष्टि से क्रिया के कितने भेद हैं ? 
( a ) 2
( b ) 3
( c ) 4
Ans- ( A ) 

प्रश्न 10-  क्रिया का मूल रूप कहलाता है ?
( a ) धातु
( b ) कारक
( c ) क्रिया - विशेषण
Ans- ( A )

11-  निम्नलिखित क्रियाओं में से कौन - सी क्रिया अनुकरणात्मक नहीं है ? 
( a ) फड़फड़ाना
( b ) मिमियाना
( c ) झुठलाना
Ans- ( C ) 

प्रश्न 12- निम्नलिखित वाक्यों में से कौन - सा ऐसा वाक्य है जिसकी क्रिया कर्ता के लिंग के अनुसार ठीक नहीं है ? 
( a ) राम आता है ।
( b ) घोड़ा दौड़ता है ।
( c ) हाथी सोती है ।
Ans- ( C ) 

प्रश्न 13-  काम का नाम बताने वाले शब्द को क्या कहते हैं ?
( a ) संज्ञा
( b ) सर्वनाम
( c ) क्रिया
Ans- ( C ) 

प्रश्न 14- ' मैं खाना खा चुका हूँ ' - इस वाक्य में भूतकालिक भेद इंगित कीजिए ?
( a ) सामान्य भूत
( b ) पूर्ण भूत
( c ) आसन्न भूत
Ans- ( B )

प्रश्न 15-  चिड़िया आकाश में उड़ रही है ' - इस वाक्य में " उड़ रही ' क्रिया किस प्रकार की है ? 
( a ) अकर्मक
( b ) सकर्मक
( c ) समापिका
Ans- ( A )

प्रश्न 16-  निम्नलिखित में से किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है ? 
( a ) गेहूँ पिस रहा है
( b ) मैं बालक को जगवाता है
( c ) मदन गोपाल को हँसा रहा है
 Ans- ( A )

प्रश्न 17-  हरियाली है?
(a) जातिवाचक संज्ञा 
(b) समूहवाचक संज्ञा
(c) भाववाचक संज्ञा   
Ans- (C)

प्रश्न 18-  'मित्रता' भाववाचक संज्ञा किससे बनती है?
(a) सर्वनाम                   
(b) क्रिया
(C) जातिवाचक संज्ञा।
Ans - (C) 

प्रश्न 19-'बंधुत्व' किस प्रकार की संज्ञा है?
(a) जातिवाचक संज्ञा   
(b) भाववाचक
(C) व्यक्तिवाचक           
Ans-- (B) 

प्रश्न 20- 'घी' कौन सी संज्ञा है?
(a) व्यक्तिवाचक   
(b) भाववाचक
(C) द्रव्यवाचक।
Ans- (C) 

प्रश्न 21- अशोक मार्ग है----
(a) व्यक्तिवाचक   
(b) द्रव्यवाचक
(C) जातिवाचक     
Ans-- (A) 

प्रश्न 22-  ‘सभा' कौन-सी संज्ञा है----
(a) व्यक्तिवाचक   
(b) समूहवाचक
(C) द्रव्यवाचक       
Ans- (B)

प्रश्न 23-  टाइम्स ऑफ डे दिया है----
(a) भाववाचक   
(b) जातिवाचक
(C) व्यक्तिवाचक
Ans-- (C) 

प्रश्न- 24-   गीदड़ ' का स्त्रीलिंग क्या होगा ? 
( a ) गीदड़न
( b ) गीदड़नी
( c ) गीदड़ी
Ans- ( C )

प्रश्न 25-  किस वाक्य में अपादान कारक है ? 
( a ) राम ने रावण को तीर से मारा ।
( b ) मोहन से अब सहा नहीं जाता ।
( c ) हिमालय से गंगा निकलती है ।
Ans- ( C ) 

प्रश्न 26 - हिन्दी में शब्दों का लिंग निर्धारण किसके आधार पर होता है?
( a ) सर्वनाम
( b ) संज्ञा
( c ) प्रत्यय
Ans- ( A ) 

प्रश्न 27-  निम्नलिखित में भाववाचक संज्ञा कौन - सी है ?
( a ) शत्रुता
( b ) वीर
( c ) मनुष्य
Ans- ( A ) 

प्रश्न 28-  निम्नलिखित शब्दों में से स्त्रीलिंग शब्दों का चयन कीजिए ?
( a ) अपराध
( b ) अध्याय
( c ) स्वदेश
Ans- ( C )

प्रश्न 29- अर्थ के विचार से संज्ञा कितने प्रकार के होते हैं ? 
( a ) 4
( b ) 5
( c ) 6
Ans- ( B )


प्रश्न 30-  निम्नलिखित में से कौन - सा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा है ? 
( a ) गाय
( b ) पहाड़
( c ) यमुना
Ans- ( C )

प्रश्न 31-  कौन - सा शब्द जातिवाचक संज्ञा नहीं है ? 
( a ) जवान
( b ) बालक
( c ) सुन्दर
Ans- ( C )

प्रश्न 32-  कौन सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है ? 
( a ) मिठाई
( b ) चतुराई
( c ) लड़ाई
Ans-( A )

प्रश्न 33-- जातिवाचक संज्ञा बताएँ---
( a ) लड़का
( b ) सेना
( c ) श्याम
Ans- ( A ) 

प्रश्न 34-  कौन - सा शब्द स्त्रीलिंग है ? 
( a ) सहारा
( b ) सूचीपत्र
( c ) परिषद
Ans- ( C )

प्रश्न 35- ' नेत्री ' शब्द का पुंल्लिंग रूप है ? 
( a ) नेता
( b ) नेतिन
( c ) नेतृ
Ans- ( A ) 

प्रश्न 36- कारक के कितने भेद हैं ? 
( a ) 7
( c ) 9
( b ) 8
Ans- ( C )

 प्रश्न 37-  ' के लिए ' किस कारक का चिह्न है ?  
( a ) कर्म
( b ) सम्प्रदान
( c ) संबंध
Ans- ( B )

प्रश्न 38- ' वृक्ष से पत्ते गिरते हैं ' - इस वाक्य में ' से ' किस कारक का चिन्ह है?  
( a ) कर्म
( b ) करण
( c ) अपादान
Ans- ( d ) 

प्रश्न 39-  इनमें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कौन - सा है ? 
( a ) कौन ।
( b ) जो
( c ) कोई
Ans- ( C )

प्रश्न 40-  ' यह घोड़ा अच्छा है ' इस वाक्य में ' यह ' क्या है ? 
( a ) संज्ञा
( b ) सर्वनाम
( c ) विशेषण
Ans- ( B )

प्रश्न 41-  सम्बन्ध वाचक सर्वनाम बताएँ -- 
( a ) कोई
( b ) कौन
( c ) जो
Ans- ( C ) 

प्रश्न 42- संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बतलाने वाले शब्दों को क्या कहते  है?
( a ) विशेषण
( b ) विशेष्य
( c ) क्रिया
Ans- ( A )

प्रश्न 43-  विशेषण के कितने प्रकार हैं ? 
( a ) 3
( b ) 4
( c ) 5
Ans- ( B )

 प्रश्न 44-  निम्नलिखित में से विशेषण चुनिए ---
( a ) भलाई
( b ) मिठास
( c ) थोड़ा
Ans- ( C ) 

प्रश्न 45-  निम्नलिखित शब्दों में कौन - सा शब्द विशेषण है ? 
( a ) सच्चा
( b ) शीतलता
( c ) नम्रता
Ans- ( A ) 

प्रश्न 46-  निम्नलिखित वाक्य में रंगीन शब्द विशेषण है , उसका भेद छाँटिए ' कुछ बच्चे कक्षा में शोर मचा रहे थे ? ( a ) गुणवाचक विशेषण
( b ) अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
( c ) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
Ans- ( C )

प्रश्न 47- ' आलस्य ' शब्द का विशेषण क्या है ? 
( a ) आलस
( b ) अलस
( c ) आलसी
Ans- ( C )

प्रश्न 48-  इनमें से गुणवाचक विशेषण कौन - सा है ? 
( a ) चौगुना
( b ) नया
( c ) तीन
Ans- ( B )

प्रश्न 49-  निम्नलिखित में कौन - सा शब्द विशेषण है ? 
( a ) मात्र
( b ) खर्च
( c ) निपट
Ans- ( C ) 

प्रश्न 50-  ' मानव ' शब्द से विशेषण बनेगा ---
( a ) मनुष्य
( b ) मानवीकरण
( c ) मानवीय
Ans- ( C )

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य----
  1. हिन्दी व्याकरण वाच्य परिचय
  2. सामान्य हिन्दी छंद के महत्वपूर्ण प्रश्न
  3. सामान्य हिन्दी समास प्रकरणम् के महत्वपूर्ण प्रश्न
  4. सामान्य हिन्दी शिक्षण के महत्वपूर्ण प्रश्न 

1 comment: