Saturday 28 March 2020

हिन्दी साहित्य के अति महत्वपूर्ण रचना एवं रचनाकार से प्रश्नोत्तर Very important piece of Hindi literature and Q&A from the creator

हिन्दी साहित्य के अति महत्वपूर्ण रचना एवं रचनाकार से प्रश्नोत्तर
Very important piece of Hindi literature and Q&A from the creator


सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न, ctet,utet,upet,,ssc,समूह ग,आदि परीक्षाओं में सफलता दिलाने वाले प्रश्न हिन्दी व्याकरण से सम्बन्धित अन्य भी लेख है, इस ब्लॉग पर हिन्दी व्याकरण रस,और सन्धि प्रकरण,  तथा हिन्दी अलंकारMotivational Quotes, Best Shayari, WhatsApp Status in Hindi के साथ-साथ और भी कई प्रकार के Hindi Quotes ,संस्कृत सुभाषितानीसफलता के सूत्र, गायत्री मंत्र का अर्थ आदि शेयर कर रहा हूँ ।
1- आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने ' हिन्दी साहित्य के स ग्रन्थ की रचना किस नाम से की । 
( a ) हिन्दी साहित्य का इतिहास
( b ) हिन्दी साहित्य का आधुनिक  इतिहास
( c ) हिन्दी साहित्य का वैज्ञानिक इतिहास
( d ) हिन्दी साहित्य का आलोचनात्मक इतिहास
Ans- ( A)

2- राहल सांकृत्यायन ने ' आदिकाल ' को क्या नाम दिया ?
( a ) सिद्ध काल
( b ) सामन्त काल
( c ) वीरगाथा काल
( d ) सिद्ध सामन्त काल
Ans- ( D )

3- आदिकाल ' की प्रधान प्रवृत्ति क्या है ? 
( a ) शृंगार
( b ) धार्मिकता
( c ) वीरगाथा
( d ) भक्ति
Ans- ( C )

4- ज्ञानमार्गी काव्य किस काल की प्रवृत्ति है ? 
( a ) आदिकाल
( b ) भक्तिकाल
( c ) रीतिकाल
( d ) आधुनिक काल
Ans- ( B )

5- भक्तिकाल ' को कालक्रम की दृष्टि से आचार्य शुक्ल ने क्या नाम दिया ? 
( a ) पूर्व मध्यकाल
( b ) उत्तर मध्यकाल
( c ) आधुनिक काल
( d ) आदिकाल
Ans- (A)

6- जार्ज ग्रियर्सन ने किस काल को ' हिन्दी साहित्य का स्वर्ण काल ' कहा ?
( a ) आदिकाल
( b ) भक्तिकाल
( b ) स्वतन्त्र
( c ) रीतिकाल
( d ) आधुनिक काल
Ans- (B)

7-  निराला ने किस पत्र का सम्पादन किया ? 
( a ) मतवाला
( b ) स्वतन्त्र
( c ) अभ्युदय
( d ) हंस
Ans- (A)

8- रामचन्द्रिका ' की रचना किसने की ? 
( a ) देव
( b ) केशवदास
( c ) सेनापति
( d ) भूषण
Ans- ( B)

9- ' कीर्ति पताका ' की रचना किसने की ?
( a ) विद्यापति
( b ) चैतन्य
( c ) सूरदास
( d ) तुलसीदास
Ans- (A)

10- ' मृगावती ' किसकी रचना है ?
( a ) कुतुबन
( b ) जायसी
( c ) मुल्ला दाउद
( d ) घनानन्द
Ans- (A)

11- निम्न में कौन - सी रचना जयशंकर प्रसाद की नहीं है ? 
( a ) कामायनी
( b ) आँसू
( c ) प्रेमपथिक
( d ) जूही की कली
Ans- (D)

12-  निम्न में कौन मैथिलीशरण गुप्त की काव्यकृति नहीं है ? 
( a ) जयद्रथ वध
( b ) भारत - भारती
( c ) यशोधरा
( d ) रश्मिरथी
Ans-(D)

13-' झाँसी की रानी ' नामक लम्बी कविता किसकी कृति है ? 
( a ) रामधारी सिंह दिनकर
( b ) माखनलाल चतुर्वेदी
( c ) सुभद्रा कुमारी चौहान
( d ) महादेवी वर्मा
Ans-(C)

14- निम्न में कौन छायावादी कवि नहीं है ? 
( a ) निराला
( b ) महादेवी वर्मा
( c ) जयशंकर प्रसाद
( d ) मुक्तिबोध
Ans-(D)

15- केदारनाथ अग्रवाल किस प्रकार के कवि हैं ? 
( a ) छायावादी
( b ) प्रगतिवादी
( c ) प्रयोगवादी
( d ) हालावादी
Ans- (B)

16-  ' लाल पान की बेगम ' कहानी किसकी रचना है ? 
( a ) अमरकान्त
( b ) फणीश्वरनाथ रेणु
( c ) शैलेश मटियानी
( d ) यशपाल
Ans- (B)

17- ' पंच - परमेश्वर ' कहानी किसकी रचना है ? 
( a ) अमरकान्त
( b ) प्रेमचन्द
( c ) यशपाल
( d ) जैनेन्द्र
Ans- (B)

18- निम्न में कौन - सी औपन्यासिक कृति धर्मवीर भारती की है ? 
( a ) मैला आँचल
( b ) राग दरबारी
( c ) अपनी - अपनी वैतरणी
( a ) गुनाहों का देवता
Ans- (D)

19-निम्न में कौन - सीऔपन्यासिक   कृति यशपाल  की नहीं है ? 
( a  ) झूठा - सच
( b ) दादा कामरेड
( c ) दिव्या
( d ) तमस
Ans- (D)

20-  कौन - सा उपन्यास जैनेन्द्र की रचना नहीं है ?
( a ) परख
( b ) सुनीता
( c ) कल्याणी
( d ) चित्रलेखा
Ans-(D)

21-  पद्मावत ' की भाषा है ?
( a ) फारसी
( b ) संस्कृत
( c ) अवधि
( d ) ब्रजभाषा
Ans- (C)

22- निम्न में कौन - सी रचना जायसी की नहीं है ? 
( a ) पद्मावत
( b ) अखरावट
( c ) आखिरी कलाम
( d ) मधुमालती
Ans- ( D)

23- निम्न में कौन रीतिसिद्ध कवि हैं ? 
( a ) बिहारी
( b ) देव
( c ) केशव
( d ) भूषण
Ans- (A)

24- पद्मावत ' में किस मुस्लिम शासक की कथा का वर्णन है ? 
( a ) बलबन
( b ) फिरोजशाह तुगलक
( c ) अलाउद्दीन खिलजी
( d ) महमूद बेगड़ा
Ans- (C)

25- जायसी ने ' पद्मावत ' की रचना किसके शासन काल में की ? 
( a ) अलाउद्दीन खिलजी
( b ) अकबर
( c ) शेरशाह
( d ) जहाँगीर
Ans- (C)

26-  सन्देश रासक ' किसकी कृति है ? 
( a ) अब्दुल रहमान
( b ) अमीर खुसरो
( c ) मुल्ला दाउद
( d ) सूरदास
Ans- (A)

27- कौन - सी रचना तुलसीदास की नहीं है ? 
( a ) रामचरित मानस
( b ) कवितावली
( c ) गीतावली
( 4 ) प्रेम वर्तिका
Ans-(D)

(28)- निम्न में कौन - सी रचना भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की नहीं है ? 
( a ) अंधेर नगरी
( b ) भारत दुर्दशा
( c ) भारत जननी
( d ) अन्धा युग
Ans- (D)

29- ' कामायनी ' किसकी काव्यकृति है ? 
( a ) जयशंकर प्रसाद
( b ) सूर्यकान्त त्रिपाठी ' निराला
( c ) शत्रुघ्न प्रसाद शर्मा
( d ) महादेवी वर्मा
Ans- (A)

30- निम्न में कौन - सी लम्बी कविता ' निराला ' की कृति नहीं है ? 
( a ) राम की शक्ति पूजा
( b ) सरोज स्मृति
( c ) तुलसीदास
( d ) अंधेरे में
Ans- (D)

31- निम्न में कौन - सी रचना ' दिनकर ' की नहीं है ? 
( a ) हँकार
( b ) रश्मिरथी
( c ) कुरुक्षेत्र
( d ) हल्दीघाटी
Ans- (D)

32- निम्न में से कौन - सी कहानी जयशंकर प्रसाद की नहीं ?
( a ) कंकाल
( b ) तितली
( c ) चन्द्रगुप्त
( d ) कफन
Ans- (D)

33-  बाणभट्ट की आत्मकथा ' किसकी रचना है ? 
( a ) हजारी प्रसाद द्विवेदी
( b ) बाणभट्ट
( c ) नामवर सिंह
( d ) मुद्राराक्षस
Ans- (A)

34- निम्न में कौन - सी रचना प्रेमचन्द की नहीं है ? 
( a ) ईदगाह
( b ) नमक का दारोगा
( c ) सद्गति
( d ) हत्यारे
Ans-(D)

35- निम्न में कौन - सी औपन्यासिक कृति प्रेमचन्द की नहीं है ? 
( a ) प्रेमाश्रम
( b ) वरदान
( c ) मंगलसूत्र
( d ) अन्तिम अरण्य
Ans- (D)

36- निम्न में कौन - सी औपन्यासिक कृति जैनेन्द्र की ?
( a ) मृगनयनी
( b ) झूठा - पत्र
( c ) खंजन नयन
( d ) त्याग पत्र
Ans- (D)

37- कौन - सी रचना मोहन राकेश की नाट्यकृति नहीं ?
( a ) आधे अधूरे
( b ) लहरों के राजहंस
( c ) आषाढ़ का एक दिन
( d ) पहला राजा
Ans- (D)

38-  निम्नलिखित में कौन प्रगतिवादी कवि नहीं हैं ?
( a ) केदारनाथ अग्रवाल
( b ) नागार्जुन
( c ) मुक्तिबोध
( d ) दिनकर
Ans- (D) 

39- ' चिन्तामणि ' किसकी रचना है ? 
( a ) हजारी प्रसाद द्विवेदी
( b ) नामवर सिंह
( c ) रामविलास शर्मा
( d ) रामचन्द्र शुक्ल
Ans- (D)

40- ' चीड़ों पर चाँदनी ' किसका यात्रावृत्तान्त है ? 
( a ) निर्मल वर्मा
( b ) राहुल सांकृत्यायन
( c ) प्रभाकर माचवे
( d ) मोहन राकेश
Ans- (A)

41-  लोकायतन ' किसकी रचना है ? 
( a ) महादेवी वर्मा
( b ) जयशंकर प्रसाद
( c ) रामविलास शर्मा
( d ) सुमित्रानन्दन पन्त
Ans- (D)

42-' देवसेना ' किस नाट्यकृति की स्त्री पात्र है ? 
( a ) आषाढ़ का एक दिन
( b ) लहरों के राजहंस
( c ) स्कन्दगुप्त
 Ans- (D)

43-  हिमाद्रि तुंग शृंग से प्रबुद्ध शुद्ध भारती ' पंक्ति किस प्रसिद्ध कवि की रचना से है ? 
( a ) दिनकर
( b ) प्रसाद
( c ) निराला
( d ) सुभद्राकुमारी चौहान
Ans-(B)

44- ' मैं नीर भरी दुःख की बदली ' किसकी रचना है ?
( a ) महादेवी वर्मा
( b ) सुभद्राकुमारी चौहान
( c ) मीराबाई
( d ) कबीर
Ans-(A)

45- विष्णु प्रभाकर द्वारा रचित ' आवारा मसीहा ' किसकी जीवनी है ? 
( a ) मोहन राकेश
( b ) शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय
( c ) रवीन्द्रनाथ टैगोर
( d ) महात्मा गाँधी
Ans-(B)

46- तुलसीदास की रचना नहीं है ?
( a ) रामचरितमानस
( b ) कवितावली
( c ) विनय - पत्रिका
( d ) साहित्य लहरी
Ans- (D)

47-  निम्न में से जायसी की रचना है ? 
( a ) चित्रावली
( b ) दोहावली
( c ) मृगावली
( d ) पदमावत
Ans-(D)

48- विद्यापति की रचना नहीं है ?
( a ) कीर्तिलता
( b ) कीर्तिपताका
( c ) वर्णरत्नाकर
( d ) पदावली
Ans-(C)

49-  परमालरासो ' किसकी रचना है ?  
( a ) जगनिक
( b ) जज्वल
( c ) चन्दबरदाई
( d ) नरपति नाल्ह
Ans- (A)

50- निम्नलिखित में कुतुबन की रचना है ?
( A ) मृगावती
( b ) चित्रावली
( c ) पद्मावत
( d ) सूरसागर
Ans- (A)

51-  सुनीता ' तथा ' त्याग - पत्र ' किसकी रचना है ?
( a ) प्रेमचंद
( b ) जैनेन्द्र
( c ) भीष्म साहनी
( d ) कमलेश्वर
Anss-( B)

52-  खंजन नयन ' किसका उपन्यास है ? 
( a ) अमृतलाल नागर
( b ) रांगेय राघव
( c ) अज्ञेय
( d ) भीष्म साहनी
Ans-(A)

53- ' युगवाणी ' किस प्रसिद्ध कवि का काव्य - संग्रह है ? 
( a ) जयशंकर प्रसाद
( b ) सुमित्रानंदन पंत
( c ) अज्ञेय
( d ) मुक्तिबोध
Ans-(B)

~~~~~
अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य---

0 comments: