जीवन से जुडे 31 महत्वपूर्ण अनमोल वचन ,सुविचार, शायरी फोटोज
31 important precious words related to life, thought, shayari photo

Jeevan par vichar
दोस्तों जीवन हर कोई सफलता पाना चाहता है। Best life Quotes in Hindi और उस जीवन को सफलता के रास्ते पर ले जाने वाले प्रेरक अनमोल विचार,जीवन पर सुविचार, जीवन पर श्लोगन, जीवन के उपयोगी विचार, नैतिक विचार आदी कयी ऐसे माध्यम है,जिससे हम जीवन यानि जिसे Success के तराजू से मापा जाता है,Life Quotes in Hindi व्यक्ति जितना अधिक सफल होता है उसे उतना ही बेस्ट माना जाता है, इसलिए जीवन में आगे बढ़ने के लिए Success का होना बहुत जरुरी है।Hindi Quotes ,संस्कृत सुभाषितानी, सफलता के सूत्र, गायत्री मंत्र का अर्थ आदि शेयर कर रहा हूँ । जो आपको जीवन जीने, समझने और Life में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाते है,आध्यात्म ज्ञान से सम्बंधित गरूडपुराण के श्लोक,हनुमान चालीसा का अर्थ ,ॐध्वनि, आदि Sanskrit sloks with meaning in hindi 
Great Inspirational and Motivational Quotes about life हमारा मकसद यही है कि हम सबको सही राह दिखा सकें,इसके साथ-साथ और भी कई प्रकार के Hindi Quotes संस्कृत के श्लोकों का भावार्थ gyansadhna.com लिखे गये है।
1- प्रेम की आग ओ आग है जो अक्सर सारे दुख-दर्दों को भुला जाती है, सिर्फ एहसास ही हाॅसलों को मजबूती देती है।
gyansadhna.com
2- हर किसी को दिल में उतनी ही जगह दो जितनी वो देता हैं, वरना या तो खुद रोओगे, या वो तुम्हें रूलाऐगा ।
3- याद रखिएगा जीवन में खुश रहो लेकिन कभी संतुष्ट मत रहो । क्योंकि संतुष्ट होने पर खुशी की कीमत छिप जाती है।
4- कामयाबी का बडा मंत्र जिंदगी में सफल होना हैं तो पैसों को हमेशा जेब में रखना, दिमाग में नही, क्योंकि पैसा ज्ञान की ज्योति को बुझा देता है।
5- गरीबी जीवन के और अपनों के रहस्य बयां करती है,लेकिन लाचारी और बेबसी खुद से गिरा देती है।
6- इंसान अपनी कमाई के हिसाब से नही,अपनी जरूरत के हिसाब से गरीब होता हैं,क्योंकि जरूरत कभी पूरी नही होती है।
7- दुनियां भी अजीब है ,आपका रूतवा,धन-दौलत आपके हजारों मित्र बना देती है, और आपकी बेबसी व लाचारी खुद को भी भूल जाती है।
8- हमारे जीवन में जो भी दृढ और स्थायी ख़ुशी है उसके लिए नब्बे प्रतिशत प्रेम ही उत्तरदायी है।
9- केवल वो लोग जो कुछ भी नहीं बनने के लिए तैयार हैं प्रेम कर सकते हैं।
10- आजकल कीमत आपकी नही पैसे की जादा है,जब तक तुम्हारें पास पैसा हैं, दुनिया पूछेगी भाई तू कैसा हैं ।
11- स्वार्थ एक ऐसा मित्र है जो सबको मित्र बना देता है, वर्षों की दुशमनी भी अक्सर पल भर भी सिमट जाती है।
12- मित्रता है तो उसमें स्वार्थ भी छुपा होगा, बिना स्वार्थ के अक्सर कहाँ मित्र बना करते है। ऐसी कोई भी मित्रता नही जिसके पीछे स्वार्थ न छिपा हो ।
13- हमारी आदत होती है कि हम अक्सर खुद को अपनी नजरों से नही दूसरों की नजरों से आंकते है, कि वो क्या कहेंगे।
14- आपके सपने आपकी इस आदत से टूट जाते है ,कि लोग आपके बारे में क्या सोचेंगे ।
15- मैने सुना था बचपन में कि इन्शान जितना पढेगा तरक्की करेगा, लेकिन ये नही सुना की वह खुद की नजरों से भी गिरेगा।
16- जब लोग अनपढ़ थे तो परिवार एक हुआ करते थे, लेकिन आज तो बिखरे हुए परिवारों दीवारें भी पढ़ी-लिखी दिखती है।
17- जब वस्त्र न था तन पर तो पिता बहुत प्यारा हुआ करता था, आज सबकुछ नाम कर दिया तेरे तभी तो पिता वृद्धाश्रमों की शान है।
18- जब प्यार करते थे तुमसे बेवजह तो तुमने उसकी कद्र न की, कद्र तो तब हुयी जब उसका मिलना बहुत-बहुत असम्भव हो गया।
19- इसीलिए लिए कहते है वक्त पे सम्भले होते तो,वक्त सम्भल जाता, आज तो हर वक्त तुम्हारी तन्हाईयों में गुजर जाता है।
20- जन्मों-जन्मों से टूटे रिश्ते भी जुड़ जाते हैं बस सामने वाले को आपसे काम पड़ना चाहिए ।
21- खुद की नजर को बदल दुनियां बदल जाएगी, विश्वास हो अगर किसी में तो जहर भी अमृत बन जाता है।
22- हर प्रॉब्लम (समस्या) के दो सोल्युशन होते हैं..
या तो हरा दो या हार जाओं ,
हार जाओ तो दुनियां तुम्हें जीने नही देगी, और जीत गये तो आपकी खुखी आपको जीने नही देगी।
23- इस तरह से अपना व्यवहार रखना चाहिए कि अगर कोई तुम्हारे बारे में बुरा भी कहे, तो कोई भी उस पर विश्वास न करे ।
24- कामयाबी की दौड अपनों को मत भूल जाना, उन्होनें अपनी जिंदगी हार के आपको जिताया हैं ।
25- यदि जीवन में लोकप्रिय होना हो तो सबसे ज्यादा ‘आप’ शब्द का, उसके बाद ‘हम’ शब्द का और सबसे कम ‘मैं’ शब्द का उपयोग करना चाहिए ।
26- एक बार अगर को आफत आप पर आजाए तो उसी समय यह नोट कर लेना कि सच में साथ कौन था। क्योंकि मुसीबत में कोई साथ नहीं दिया करता।
27- अगर आपका किसी पर प्रेम और विश्वास है तो उस कभी शक मत करना,क्योंकि यह एक ऐसा वायरस है जिसने बढे-बढे राजघरानों को भी नहीं छोडा।
28- इन्शान की एक खाशियत होती है , वह जैसा होता है उसे दुनियाँ भी वैसी ही नजर आती है, यह आपकी सोच पर निर्भर करता है।
29- कामयाबी पाना तो आसान है लेकिन कामयाब होना बहुत कठिन है।
30- गुरूर कभी अपने ऊपर हावी मत होने देना क्योंकि जब यह आप पर सवार होगा तो यह अन्य सारे दरवाजे बंद कर देगा।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अन्य सर्वश्रेष्ठ विचार व लेख-----
- संस्कृत सुभाषितानी, संस्कृत सुविचार
- समय के सदुपयोग पर सुविचार
- 12 प्रेरणादायक कहानियाँ
- सफलता एवं जीत पर सुविचार
- क्रोध पर सुविचार
- महाराणा प्रताप motivationl
- सफलता पाने का रहस्य
- मां की महानता/मां के उपकार
- महिला शसक्तिकरण/महिला अधिकार
- विनायक दामोदर सावरकर (वीर सावरकर)
- 12 प्रेरणादायक कहानियाँ
- स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय
- महाराणा प्रताप जीवन परिचय
0 comments: