Tuesday 14 April 2020

जगद्गुरु शंकराचार्य जी के सुविचार व अनमोल तथा जीवनोपयोगी कथन Jagadguru Shankaracharya's thoughtful and precious and useful utterances

जगद्गुरु शंकराचार्य जी के सुविचार व अनमोल तथा जीवनोपयोगी कथन

Jagadguru Shankaracharya's thoughtful and precious and useful utterances

Jagadguru Shankaracharya

दोस्तों हमारा भारत वर्ष और यहाँ निर्मित सभी चीजों में अलग ही भाव देखने को मिलता है। भारतीय सभ्यता में सनातन धर्म के आदि काल से चली आ रही परम्परा के प्रचार, प्रसार में कयी ऋषि मुनियों की अहम भूमिका रही है। उन्ही में आदि गुरु शंकराचार्य का बहुमूल्य योगदान है, जो पूरे भारत वर्ष में सनातन धर्म प्रचार, प्रसार के लिए गुरु शंकराचार्य ने पूरे भारत में मठो और बारह ज्योतिर्लिंगों का स्थपाना किया था, और भक्तिमय व भक्तिभाव के संदेश से जोडने की कोशिश की।  जिनके योगदान के कारण ही पूरे भारत को एक सूत्र में बाधने का कार्य किया था ।
इसलिए हम लेकर आए है जो जीवन में आगे बढ़ने के लिए Success mantra का होना बहुत जरुरी है।Hindi Quotes ,संस्कृत सुभाषितानीसफलता के सूत्र, गायत्री मंत्र का अर्थ आदि शेयर कर रहा हूँ । जो आपको जीवन जीने, समझने और Life में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाते है,आध्यात्म ज्ञान से सम्बंधित गरूडपुराण के श्लोक,हनुमान चालीसा का अर्थ ,ॐध्वनि, संस्कृत सुभाषितानी के 65- श्र्लोक व अर्थ , संस्कृत सुभाषितानी व सूूूक्ति के 40 श्लोक, जीवन पर 50 सुविचार , 50 संस्कृत सुभाषितानी आदि

आज हम आदि गुरु शंकराचार्य के कहे गये अनमोल वचन और अनमोल विचारो, Adi Shankaracharya Vichar In Hindi, और  Adi Shankaracharya Quotes In Sanskrit,  एवं Adi Shankaracharya Ke Anmol Vachan, तथा  Shankaracharya Vachan, Shankaracharya Bani, Shukracharya Quotes In Hindi, ऐसे कयी विचार हमने आपके सामने प्रस्तुत किए है, आशा है आपके जीवन में अवश्य ही बदलाव आएगा।  Powerful Quotes From Shankaracharya, 


1- शंकराचार्य जी ने कहा है कि तीर्थ करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। हमारा मन ही तीर्थ है जहां सभी देवता निवास करते है, उसे पवित्र रखने का प्रयास कीजिए।
Shankaracharya has said that there is no need to go anywhere to


do pilgrimage. Our mind is the pilgrimage where all the gods reside, try to keep it holy

2- जब मन में सच जानने की जिज्ञासा पैदा हो जाए तो दुनिया की चीज़े अर्थहीन लगती हैं। मन की पराकाष्ठा समझना नामुमकिन है।
When the curiosity of knowing the truth is created in the mind, the things of the world seem meaningless. It is impossible to understand the culmination of the mind


3- आत्मा का योग तो परमात्मा से है, जो शरीर, इन्द्रियों, मन, बुद्धि से बिल्कुल अलग है।

The sum of the soul is from the divine, which is completely different from the body, senses, mind and intellect


4- अज्ञान के कारण ही आत्मा बोझिल लगती है, लेकिन जब अज्ञान रूपी अंधेरा मिट जाता है, तब आत्मा के वास्तविक स्वरुप का ज्ञान हो जाता है, उसका तेज और चमक दोनों बढ जाते है।
Due to ignorance, the soul appears burdensome, but when the darkness of ignorance disappears, then the real nature of the soul is realized, its brightness and brightness both increase


5- हमेशा सत्य की राह पर चले।
धर्म की किताबे पढ़ने से कुछ नहीँ होता जब तक आप सच का पता न लगा पाए। अगर आप सच जानते है तो धर्मग्रंथों को पढ़ने कि क्या जरूरत हैं।


Always follow the path of truth.
Nothing happens by reading the books of religion until you can find out the truth. If you know the truth then what is the need to read the scriptures

 6- जब तक शरीर में आत्मा (प्राण) है तब तक सभी आपके चहेते भी है और प्रेमी भी , किन्तु यह भी सत्य है कि आत्मा रूपी पंछी उडजाने पर उस शरीर से सभी मोह छोड देते है और उसे बहुत ही जल्दी भूल भी जाते है।As long as there is a soul (prana) in the body, everyone is your favorite and lover as well, but it is also true that when the birds of the soul fly, they leave all attachment to that body and forget it very quickly
7-  सत्य की कोई भाषा नहीं है. भाषा तो सिर्फ मनुष्य द्वारा बनाई गई है लेकिन सत्य मनुष्य का निर्माण नहीं, आविष्कार है, सत्य को बनाना या प्रमाणित नहीं करना पड़ता। वह स्वतः ही प्रवृत होती है।Truth has no language.  Language is created only by humans but truth is not the creation of man, it is invented, truth does not have to be created or certified.  She instincts automatically

8- जब मन में सत्य जानने की जिज्ञासा पैदा हो जाती है तब दुनियां के भोग-विलास तथा मोह-माया से ऊपर उठकर वह परम ज्ञान को प्राप्त हो जाता है।When the curiosity of knowing the truth is created in the mind, then by attaining above the pleasures and delights of the world, it attains supreme knowledge

9- मोह से भरा हुआ इंसान एक सपने कि तरह हैं, यह तब तक ही सच लगता है जब तक वह अज्ञान की नींद में सो रहे होते है।A person full of fascination is like a dream, it only comes true as long as he is sleeping in the sleep of ignorance
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य----

0 comments: