Sunday 12 April 2020

महात्मा बुद्ध के (15) प्रभावशाली सुविचार व अनमोल वचन जो सफलता पाने और बेहतर जीवन जीने के लिए महत्वपूर्ण है?

महात्मा बुद्ध के (15) प्रभावशाली सुविचार व अनमोल वचन जो सफलता पाने और बेहतर जीवन जीने के लिए महत्वपूर्ण है?Mahatma Buddha's (15) impressive wisdom and precious words that are important for success and to lead a better life
Mahatma budha suvichar

भगवान महात्मा बुद्ध जिन्हें लोग भगवान बुद्ध भी कहते हैं इन्हें कौन नही जानता। पूरा विश्व इनसे और इनके विचारों से परिचित है, बुद्ध  अपने दयालु, सद्भाव, नीति, और प्रेम व्यवहार से इन्होंने बौद्ध धर्म की स्थापना की और आज कई देशों में जैसे- भारत, जापान, चीन, श्रीलंका और अन्य देशों में भी इनको माना और पूजा जाता है।gyansadhna.com

दोस्तों आज मै आपको भगवान महात्मा बुद्ध के कुछ अनमोल विचारों के बारे में बताऊंगा जिसे यदि आपने मन की गहराइयों से समझने का प्रयास किया तो यकीनन आपकी जिंदगी बदलते देर नही लगेगी।और आपकी हर समस्या से निजात मिल जाएगा।gyansadhna.com
महात्मा गौतम बुद्ध के उपदेश Gautam Buddha Quotes अनुभव के आग में तप कर सामने आए हैं। इसीलिए वे किसी खज़ाने से कम नहीं। गौतम बुद्ध विचार , Buddha Thoughts in Hindi आज भी बेहद प्रासंगिक हैं। अगर हम महात्मा बुद्ध के उपदेश , Gautam Buddha Updesh in Hindi , बुद्ध के विचार , Gautam Buddha Suvichar in Hindi को पढ़कर उन्हें अपने जीवन में अपनाएं तो अपना जीवन और सफलता को पाने में सहजता बनी रहेगी। साथ ही हम बुद्धा कोट्स , Mahatma Budh ki Shiksha in Hindi , बुद्ध के उपदेश , Bhagwan Buddha ke Vichar के द्वारा हम दूसरों का भी कल्याण कर सकते हैं। तो फिर देर किस बात की, आप भी गौतम बुद्ध के उपदेश Gautam Buddha Quotes in Hindi को पढ़ें और इन्हें अपने जीवन में उतारने का प्रयत्न करें।
भगवान बुद्ध के प्रभावशाली (15) सुविचार व अनमोल वचन
Lord Buddha's impressive (15) thoughtful and precious words


1- भगवान बुद्ध कहा था, संतोष ही सबसे बड़ा धन है, वफादारी सबसे बड़ा संबंध है जबकि स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है। इन तीनों की रक्षा करनी चाहिए।Lord Buddha had said, contentment is the greatest wealth, loyalty is the greatest relation while health is the greatest gift.  These three must be protected

2- महात्मा बुद्ध का मानना था कि घृणा,द्वेष, क्रोध, को कम करने के लिए अपने अन्दर प्रेम रूपी वृक्ष को सींचना पढता है।
Mahatma Buddha believed that in order to reduce hatred, hatred, anger, he loves to irrigate the tree in love

3- जो अपने क्रोध पर काबू नहीं पा सकता है,वह क्रोध के लिए कोई सजा नहीं पाता, जबकि क्रोध के द्वारा सजा भुगतता है।He who cannot control his anger, does not get any punishment for anger, while through anger he receives punishment


4- दिनभर कई बेकार शब्दों को बोलने से अच्छा है कि एक सिर्फ एक शब्द बोले  जिससे चारों तरफ शांति छा जाए।It is better to say many useless words throughout the day so that one can say only one word so that peace can spread all around

5- समय की कद्र करना सीखो,और समय के साथ समझौता करो समय आपका जीवन बदल देगा।Learn to appreciate time, and compromise over time. Time will change your life

6- मन पर काबू करना सीख लो क्योंकि जितने भी गलत कार्य मन से ही आते हैं। अगर आपने मन को बदल दिया तो कभी भी गलत कार्य नहीं आ सकते।Learn to control the mind, because whatever wrong actions come from the mind.  If you change your mind, wrong actions can never come

7- यह संसार मिथ्याओं से बरा हुआ है, और इसे पार करने की शक्ति केवल ईश्वर भक्ति मे ही है, इसीलिए कार्य के साथ भक्ति करना भी अनिवार्य है।This world is crammed with falsehoods, and the power to transcend it is only in godly devotion


8- जो गया उसे भूल जाओ यानी (भूत), जो आयेगा उसके बारे में सोचो यानी (भविष्य), सिर्फ वर्तमान पर ध्यान देना चाहिए, जिससे तीनो काल सुधर जाएंगे ।Forget what went (ie ghost), think about what will come (future), just focus on the present, which will improve all three times

9- वास्तविक सुख का अभिप्राय यह नही कि सांसारिक उपयोगों मे लगे रहो, यही तो दुख और पाप का कारण है, सुख तो प्रेम , सद्भाव और भक्ति मे है।9- The purpose of real happiness is not to engage in worldly uses, it is the cause of misery and sin, happiness is in love, harmony and devotion

10- प्रेम ही दुख का कारण है,जितना अधिक मोह ,माया ,बंधन, प्यार मनुष्य  करता है, वह उतने ही अधिक दुखों से घिरा रहता है। और जो इन सभी से बहुत दूर रहता है,उसे कोई दुख नहीं है।Love is the cause of misery, the more the love, the love, the bondage, the love a human being does, the more it is surrounded by misery.  And who lives far away from all this, there is no misery


Budha ke suvichar 
10- शान्ति और सुख पाना है तो प्रकृति-प्रेम  की ओर लौट जाओं , क्योंकि यही वह सबसे बडा गुरू है,जो जीवन की राह सिखा देता है।To find peace and happiness, then return to nature-love, because this is the greatest master who teaches the way of life

11- क्रोध खुद को जलाती है न कि दूसरे को। जैसे किसी और पर फेंकने के इरादे से एक गर्म कोयला अपने हाथ में रखने की तरह है।Anger burns itself and not another.  It's like having a hot coal in your hand with the intention of throwing it at someone else

12-  महात्मा बुद्ध कहते हैं कि 3 चीजें ज्यादा देर तक नही छुपी रह सकती है, चंद्रमा, सूर्य और सत्य। चाहें दुनियां तबाह हो जाए लेकिन ये तीनों चीजें हमेशा स्थिर ही रहेंगी।Mahatma Buddha says that 3 things cannot stay hidden for long, the moon, the sun and the truth.  The world may be devastated, but these three things will always remain constant


Budha ke suvichar 
13- जब प्रकृति और ब्राह्मण्ड अपना स्वरूप, गुण नही बदल सकते ,तो फिर मानव क्यों गिरगिट की तरह रंग बदलता रहता है,यही तो दुख का कारण है।When nature and the universe cannot change its appearance, qualities, then why is human being changing color like chameleon, which is the cause of suffering

14- हजारों खोखले शब्दों से अच्छा वह एक शब्द है जो मन को शांति दे। चाहें हम लाख ही झूठ क्यों न बोल लें जब तक हमारे दिल को सुकून और शांति न मिले फिर फायदा क्या।Better than thousands of hollow words is a word that gives peace of mind.  Even though we can not tell a million lies, until our heart is rested and peace then what is the benefit

15- अतीत के बारे में ध्यान मत दो और ना ही भविष्य के बारे में सोचो बल्कि अपने वर्तमान को सही रखने की कोशिश करो। वर्तमान सही है तो भविष्य अपने आप सही हो जाएगा।Don't focus on the past and don't think about the future, but try to keep your present.  If the present is true then the future will be right on its own


~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य--

0 comments: