36 ज्ञान की बातें व अनमोल वचन तथा सफलता दिलाने वाले सबसे अच्छे वचन- विचार
36 words of wisdom and precious words and the best words that bring success

Gyan ki bathn
दोस्तों आज हर कोई सफल होना चाहता है, और इसके लिए वह हर समय प्रयासरत रहता है।gyan ki bate quotes in hindi आप सफल बनना चाहते हो सिर्फ इस वजह से आपके जीवन में कभी सफलता नही आएँगी। हम आपको ज्ञान की बातें या धार्मिक ज्ञान की बातें, जीवन की अनमोल बाते बताने जा रहे है gyan ki bate quotes in hindi यदि आप निचे दी गयी आदतों को नहीं अपना सकते हो तो आपका जीवन सामान्य ही रह जायेगा और आप अपने जीवन में बड़ा मुकाम हासिल नहीं कर पाएंगे।
हम आपके साथ share करने जा रहे है Gyan ki bate यह ज्ञान की बाते आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी gyan ki bate quotes in hindi सुविचार wallpapers और images हिंदी में।
gyan ki bate images photo
यह gyan ki bate (ज्ञान की बाते) निश्चित रूप से आपको Inspire करेगी। एक Single ज्ञान की बात किसी के जीवन को बदल सकती है या हम कह सकते हैं कि यह gyan ki batein आपका दिन बना सकता है। आप इन gyan ki bate suvichar सुविचार का उपयोग WhatsApp and Facebook पर share करने में कर सकते है। जब भी कभी आप अपने आस-पास सफल लोगो को देखते है, तब ये बात कभी नही भूले की वह भी इन् ज्ञान की बातों को मानते है और उन्हें अपने जीवन में लाने का पूरा प्रयास करते है।
विनय,विनम्रता और विवेक ए मनुष्य के आंतरिक गुण है जो मनुष्य का प्राण माना जाता है जिसके अन्दर ए गुण नही है ,न तो उस शरीर का अस्तित्व है,और न उस आत्मा का।हिन्दी अर्थ, संस्कृत भावार्थ सहित समाहित करने का छोटा सा प्रयास किया गया है।Hindi Quotes ,संस्कृत सुभाषितानी, सफलता के सूत्र, गायत्री मंत्र का अर्थ आदि शेयर कर रहा हूँ । जो आपको जीवन जीने, समझने और Life में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाते है,आध्यात्म ज्ञान से सम्बंधित गरूडपुराण के श्लोक,हनुमान चालीसा का अर्थ ,ॐध्वनि, आदि Sanskrit sloks with meaning in hindi धर्म, ज्ञान और विज्ञान के मामले में भारत से ज्यादा समृद्धशाली देश कोई दूसरा नहीं।gyansadhna.com
सफलता के रास्तो में उन्होंने कई बार असफलता भी देखी है। सफल इंसान सफलता पाने के लिए अपनी कई आदतों का त्याग भी करता है और कई नयी आदतों को अपनाता भी है।
gyan ki bate quotes in hindi
1- मुँह ढककर सोने से , कमरे के सब द्वार बन्द करके सोने से , स्वास्थ्य बिगड़कर अनेक प्रकार के रोग पैदा होते हैं ।
2- दूध , मछली आदि विरुद्ध पदार्थों का एक साथ खाना कोढ़ आदि बुरे रोग पैदा करने वालों में सबसे बड़ा कारण है ।
3- सोने से पित्त का , शरीर मलवाने से वायु का , वमन करने से कफ का और उपवास करने से ज्वर का नाश होता है ।
4- आरोग्यता का साधन वीर्य - रक्षा है । वीर्य से ही संसार चल रहा है । स्वास्थ्य के इच्छुकों को मन , वचन और कर्म से इसकी रक्षा करनी चाहिए ।
5- जिसकी तृष्णा बढ़ी हुई है वह धनवान होते हुए भी दरिद्र है । मानसिक संतोष होने पर धनवान और दरिद्र में भेद नहीं रहता ।
6- कीड़े - मकोड़े , चींटी आदि क्षुद्र जन्तुओं को भी सदैव अपने समान देखें । उनको भी किसी प्रकार का कष्ट न देखें ।
gyan ki bate quotes in hindi
7- सुख और दुःख में एक मन रहना चाहिए । किसी की उन्नति देखकर उसकी उन्नति के कारण में ईर्ष्या करनी चाहिए , फल में ईर्ष्या नहीं रखनी चाहिए ।
8- जो मनुष्य जैसे प्रसन्न होता है उसके साथ उसी प्रकार का बर्ताव करना चाहिए । इससे ही संसार में सफलता होती है ।
9- इन्द्रियों को न तो बहुत दबाकर रखो और न इनको विलास में डालो ।
10- रात को यदि बाहर जाना पड़े तो डण्डा लेकर जाना चाहिए ।
11- तैरकर नदी को पार न करें । आग के ढेर के सामने न जायें । दुष्ट घोड़े पर , डूबने की सम्भावना वाली नाव पर , या गिरने वाले वृक्ष पर कभी न चढ़ें ।
gyan ki bate quotes in hindi
12- बिस्तरे पर सोने से पहले और जूते को पहनने से पहले उनको अच्छी प्रकार से झाड़ लें ।
13- मुख को बिना ढांपे छींकना , हंसना या जम्हाई लेना उचित नहीं ।
14- सूर्य के सन्मुख मल - मूत्र का त्याग नहीं करना चाहिए । ऐसा करने से दाद और कुष्ठ जैसे रोग हो जाते हैं ।
15- प्रातः काल ओस की . बूंदों से भीगी हरी घास पर नंगे पांव टहलना स्वास्थ्य के लिये लाभदायक है । इससे सिर - पीड़ा , गले की पीड़ा , पुरानी सर्दी , पांवों की ठण्डक नेत्र - रोग आदि में लाभ होता है ।
gyan ki bate quotes in hindi
16- सूर्य की किरणें अपूर्व बलकारक तथा आरोग्यकारक हैं । इनका प्रभाव केवल शरीर की त्वचा पर ही नहीं होता , बरन् ये त्वचा के भीतर प्रवेश कर रोग का नाश करती है । इनके प्रभाव से रक्त के लाल कण तथा श्वेत कण अधिक कार्य करने की क्षमता प्राप्त करते हैं । सूर्य की किरणों द्वारा रोग के कीटाणुओं का नाश होता है ।
17- स्त्री , भोजन और धन - इन तीनों में संतोष रखो ।
18- माया या धन का स्थान केवल जेब में होनी चाहिए, दिल में नहीं।
19- मनुष्य को कुछ हंसकर और कुछ बोलकर टाल देना चाहिए।
gyan ki bate quotes in hindi
20- जीवन में परेशानियां बहुत हैं कुछ वक्त पर डाल देना चाहिए।
21- किसी को सुख पहुँचाना भले ही आपके हाथ में न हो।
लेकिन किसी को दुःख न पहुँचाना तो आप के हाथ में है।।
22- सागर को घमंड था की मैं, सारी दुनिया को डुबा सकता हूँ।
इतने में तेल की एक बूद आयी, और तैर कर निकल गयी।।
23- उत्तर की ओर सिर करके नहीं सोना चाहिए ।
gyan ki bate quotes in hindi
24- जो मनुष्य बायीं करवट सोते हैं , दो बार भोजन करते हैं , दो बार मल - त्याग करते हैं , छ : बार मूत्र - त्याग करते हैं तथा संयम से रहते हैं , वे दीर्घायु होते हैं ।
25- त्रिदोष ( वात , पित्त , कफ ) की अधिकता या हीनता ही रोग है और उनको समान अवस्था में लाना ही चिकित्सा है ।
26- बायीं करवट सोइए , जल बायें स्वर पीव ।
दाहिने स्वर भोजन करे , तो सुख पावे जीव । ।
27- शरीर में किसी समय कोई कष्ट होने पर ( शिर - शूल , हृदय शूल आदि ) चलने वाले स्वर को बन्द करके दूसरा स्वर चलाने से कष्ट दूर होता है । जो स्वर चलाना हो उससे उल्टी करवट लेट जायें ।
gyan ki bate quotes in hindi
28- जो मनुष्य दिन में चन्द्र ( बायां ) व रात को सूर्य ( दायां ) स्वर चलाता है वह दीर्घायु होता है तथा विष , जादू - टोना आदि के प्रभाव से मुक्त हो जाता है ।
29- सर्व आत्मवशं सुखम् सर्वं परवशं दु : खम् । ।
अर्थात् - परवश न होना ही सुख है , पराधीन होना ही दुःख है ।
30- यद्भावि न तदभावि भावि चेन्न तदन्यथा ।
इति चिन्ताविषघ्नोअयमगदः किं न पीयते । ।
अर्थात् - जो होनहार नहीं , वह होगा नहीं और जो होनहार है , वह हुए । नहा । यह ( विचाररूप ) चिन्ता विषनाशक औषधि क्यों नहीं सेवन बिना रहेगा नहीं । यह की जाती है ?
31- Keep your face to the Sunshine , and you cannot see the shadow
अर्थात् - अपना मुख सूर्य की ओर रखो तो छाया नहीं दिखायी देगी ।
gyan ki bate quotes in hindi
32- धर्म , अर्थ और काम , मोक्ष , ये मानव जीवन के हैं साध्य । कहे परम पुरुषार्थ कि इनमें साधन है ' मधुमय ' सुस्वास्थ्य । ।
33- सब कर्मों को तजकर ' मधुमय ' पहिले पालें शरीर । इस शरीर के बिना व्यर्थ है जग का सब कुछ जाने घीर । ।
34- धर्म बचे अरुधन बचें , रोग समूल नशाय । प्यारे भारतवासियो , देशी ओषध खाय । ।
35- बहता पानी . निर्मला , खड़ा सो गन्दा होय । आबे - दरिया बहे तो बेहतर , इन्सां रवां रहे तो बेहतर । ।
gyan ki bate quotes in hindi
36- हरिं हरीतकी चैव गायत्री च दिने - दिने ।
मोक्षारोग्य तपस्कामी चिन्तयेद् भक्षयेद् जपेत् । ।
अर्थात् - मोक्ष की इच्छा वाले को नित्य भगवत्चिन्तन , आरोग्य के इच्छुक को हरड़ का सेवन और तप के इच्छुक को गायत्री का जप सदैव करना चाहिए ।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अन्य सम्बन्धित लेख --
- क्रोध पर सुविचार एवं अनमोल वचन
- आत्मविश्वास कैसे बढाये
- कम समय मे कैसे करें परीक्षा की तैयारी
- ऐसे प्रश्न जो जीवन की दिशा बदल दे
- सफलता पाने के सूत्र
- अपने लक्ष्य को कैसें पहचाने
- जीवन पर 50 सुविचार
- 50 संस्कृत सुभाषितानी, सुविचार
- समय के सदुपयोग पर सुविचार
- 12 प्रेरणादायक कहानियाँ
- अपने लक्ष्य को कैसे पहचाने
- सफलता का रहस्य
sir aap hi ki trha mene bhi ek chhoti si koshis ki h to krpya kar ye bhi padhiye
ReplyDeleteSuperb mere bhai
ReplyDelete👍👍
ReplyDelete����
ReplyDelete👍👍👍👍👍
ReplyDelete