Sunday 3 May 2020

जीवन पर प्रेरणादायक शायरी अनमोल वचन व सुविचार Inspirational poetry on life, precious words and thoughts

जीवन पर प्रेरणादायक शायरी अनमोल वचन व सुविचार 
Inspirational poetry on life, precious words and thoughts
Success

दोस्तों जीवन सभी के लिए अनमोल है और एक बार ही मिलता है जिसने इसकी कदर न की उसका जीवन व्यर्थ ही गुजर जाता है।Life Shayari In Hindi सबके जीवन जीने का अंदाज अलग ही होता है कोई हँस के जी लेता है तो कोई सारे जीवन चिंता में ही अपनी जीवन गुजार देता है लेकिन जीवन जीने का मजा तो तब है जब जीने का अंदाज सबसे निराला हो और जिसका जीवन के अंदाज निराले होते है वही तो किस्मत के तारे होते है यानि खुलकर हंसते हुए जी लेना ही सच्ची जिन्दगी है।Life Shayari In Hindi

Successका होना बहुत जरुरी है।Hindi Quotes ,संस्कृत सुभाषितानीसफलता के सूत्र, गायत्री मंत्र का अर्थ आदि शेयर कर रहा हूँ । जो आपको जीवन जीने, समझने और Life में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाते है,आध्यात्म ज्ञान से सम्बंधित गरूडपुराण के श्लोक,हनुमान चालीसा का अर्थ ,ॐध्वनि, आदि Sanskrit sloks with meaning in hindi 

Great Inspirational and Motivational Quotes about life हमारा मकसद यही है कि हम सबको सही राह दिखा सकें,इसके साथ-साथ और भी कई प्रकार के Hindi Quotes संस्कृत के श्लोकों का भावार्थ gyansadhna.com लिखे गये है।

आपको यह सृष्टि का सबसे अच्छा उपहार मिला है, इस जीवन मे भी अगर सकारात्मक भाव न रखा तो क्या किया। जीवन को संवारने के लिए महत्वपूर्ण है कुछ ऐसे प्रेरणास्रोत विचार शायरी, जो हमारी रुकावटों को दूर कर सफलता के रास्ते खोल देता है।Life Shayari In Hindi 

तो चलिए जीवन के इसी खुशनुमा पलो को बेहतरीन बनाने के लिए कुछ बेहतरीन जीवन के जिन्दगी शायरी, Shayari On Life, Life Shayari In Hindi को जानते है।

(1)  Life Shayari In Hindi
जिनदगी में अब उम्मीद की किरण जागी है,
छोड दुखों के दिन अब सुख भरे दिन आए है।


(2)   Life Shayari In Hindi
कभी किसी के सहारे मत बैठे रहना, 
अक्सर सूरज छिपने पर खुद का साया भी साथ छोड़ जाता है,
खुद को ही इतना मजबूत करना,
कि तुम सहारे बनजाओ पर पर तुम्हारा कोई सहारा न बने।

(3)  Life Shayari In Hindi
खाली जेब सी होती है जिसकी ज़िन्दगी, 
उसमें कभी आशा की किरण नही होती।
करें जतन जिन्दगी में लाखों मगर,
खाली शब्द को खुद के जीवन से निकाल देना।

 (4)  Life Shayari In Hindi
मेरी ज़िन्दगी में खुशियाँ तेरे बहाने से है, 
आधी तुझे सताने से है, आधी तुझे मनाने से है ।


(5)  Life Shayari In Hindi
मै चाहूं भी अगर तो वक्त को बदल नही सकता,
लेकिन वक्त चाहे अगर तो मुझे हर वक्त बदल सकता है।

(6)  Life Shayari In Hindi
ऐ ज़िन्दगी तू मेरी रहमत को न भूल- जान,
कभी तो मेरी फरियाद पूरी होगी,
मै बैठा हूँ इसी बहाने ,
कि कभी तो अरमानों की प्यास बुझेगी।

(7)   Life Shayari In Hindi
मरता नहीं कोई किसी के बगैर ये हकीकत है,
ज़िन्दगी की लेकिन सिर्फ सांसें लेने को `जीना` तो नहीं कहते ।

(8)  Life Shayari In Hindi
बंजर जीवन में मे इक हंसी की किरण जागी है,
इश्क मर-मर के कामयाब हुआ आज एक ज़र्रा आफताब हुआ।

(9)  Life Shayari In Hindi
कुछ इस तरह किस्मत ने ज़िन्दगी की मिसाल दी,
एक तिनके को भी हवा में उछाल दी।

 (10)  Life Shayari In Hindi
मत करना गुरूर खुद पर कभी,
ऐ जिन्दगी नाराज हो जाएगी।
कर्जदार रहोगे ताउम्र इसके,
लेकिन इसके एहसान न चुका पाओगे।

(11)  Life Shayari In Hindi
ज़िन्दगी की जरूरतें समझिए वक्त कम है फरमाइशों की लम्बी कतार हैं झूठ-सच,जीत- हार की बातें छोड़िये, दास्तान जिन्दगी की बहुत लम्बी है.

(12)  Life Shayari In Hindi
समझ समझ से समझ को समझो,
समझ समझना भी एक समझ है,
समझ समझ से जो ना समझे ,
मेरी समझ मे ओ नासमझ है।

(13)  Life Shayari In Hindi
पलको की नमीं को कभी कम नही होने देना,
उस पर ख्वाबों की नावें चलाते रहना,
इस जिन्दगी का वजूद भी अलबेला है,
क्या पता कब खुशियाँ बिखेर देगी।

(14)   Life Shayari In Hindi
ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है जिसमें जीने की चाहत होनीचाहिये गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।

(15)   Life Shayari In Hindi
मुस्कराहटों के मेले में अक्सर, 
गमों के झमेले बिकते है,
अपने दामन की रक्षा करना यारों, 
क्योंकि अक्सर यहाँ खुशियाँ भी नीलाम होती है।।

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अन्य सर्वश्रेष्ठ विचार व लेख-----

0 comments: