Tuesday 9 June 2020

किन कारणों से टूटते है रिश्ते? प्यार में भरोसा कैसे जगाएं? खराब रिश्तों और भरोसे की कमी के महत्वपूर्ण करण व प्रकार, How to awaken confidence in love

किन कारणों से टूटते है रिश्ते?प्यार में भरोसा कैसे जगाएं?खराब रिश्तों और भरोसे की कमी के महत्वपूर्ण करण व प्रकारWhat causes relationships to break down? How to awaken confidence in love Important causes and types of bad relationships and lack of trust
Trust

दोस्तों इस संसार में हर इंसान किसी न किसी रिश्ते से जुड़ा होता है वह कोई न कोई रिश्ता जरूर निभा रहा होता है, और रिश्तों को बनाएं रखने के लिए भरोसा और विश्वास का होना अति आवश्यक हैं, relationships and lack of trust in hindi 
लेकिन जीवन चक्र में ऐसी कई बाते सामने आते है कई ऐसे नासमझिया हो जाती है की उन्हें अपने रिश्तो को तोडना पड़ता है। रिश्ते टूटने की वजह कई होती है और हर रिश्ते को टूटने का अलग-2 कारण होता है इसीलिए हम आपको बताते है की आखिर रिश्ते क्यों टूटते है रिश्ते टूटने का क्या कारण है ?How to awaken confidence love in hindi 

भरोसे का महत्व प्यार से भी बडकर होता है, हम कुछ लोगों को प्यार तो अच्छी प्रकार से कर सकते है परन्तु उन पर भरोसा, विश्वास नहीँ कर सकते। हमारे हिन्दू धर्म में रिश्तों को बैंक अकाउंट की तरह ही माना गया है,आप जितना भरोसा- विश्वास जमा कर सकते है वह उतना ही दुगुना बढता जाएगा। लेकिन अगर आप ए सोचते है कि आपको जमा भी न करना पढे और निकाल भी पाए तो यह नही हो सकता है, जैसा करोगे वैसा भरोगे।यानी कुछ पाना है तो खोना तो पढता ही है।How to awaken confidence love in hindi 

रिश्तों में दूरियां आने की कई बजहे हो सकती हैं , जिनमें से सबसे बड़ी बजह गलतफ़हमी (अविश्वास) यानी भरोसा न होना है, गलतफ़हमी किसी भी तरह के रिश्ते को सिरे से बर्बाद कर सकती है, इसलिए अगर आपको ये लग रहा हो के आपके रिश्ते में गलतफ़हमी हावी हो रही है तो समझदारी इसी में है की समय रहते गलतफ़हमी दूर कर ली जाए ।How to awaken confidence love in hindi 

बिना किसी शर्त के प्यार करनाrelationships and lack of trust in hindi कहते हैं, प्यार में कोई शर्त नहीं होती। इसका मतलब है, जो जैसा है, उसे उसी रूप में प्यार करना। लेकिन यही बात समय बीतने के साथ उसी रिश्ते में दरार का कारण बनती है। प्यार, देखभाल, विश्वास और सम्मान रिश्ते की जरूरत है। साथ ही साथ कुछ रिश्तों में समय भी देना पड़ता है।  नाजुक रिश्ते तभी मजबूत बनते हैं, जब आप दिल से उन्हें अपनाएंगी और उन्हें खुद को अपनाने देंगी।relationships and lack of trust in hindi 
किसी रिश्ते में दूरियां आने की दूसरी वजह ये हो सकता है कि किसी विषय को लेकर आपके एवं जिनसे आपका रिश्ता है के बीच में मदभेद हो।How to awaken confidence love in hindi 

रिश्तों में भरोसे की कमीं के 11 प्रमुख कारण
11 major reasons for lack of trust in relationships


lack of trust in relationships in hindi 

1- तनाव (टेंशन) Stress,Tension
तवाव एक ऐसी मानसिकता या बीमारी है जिसकी वजह से वह व्यक्ति आंतरिक मन से टूट जाता है,और किसी भी कार्य में उसका मन नही लगता है। रिश्तों मे गलतफहमियां पैदा हो जाती है और ए खटास दिन-प्रतिदिन बढती ही जाति है।

2- खराब सेहत (Poor Health
स्वास्थ्य और सेहत का हमारे जीवन की हर पहलू मे एक अहम भूमिका निभाता है,  लगातार स्वास्थ्य खराब होने से खुद ही अपने से नफरत होने लगती है, सभी चीजों से भरोसा उठ जाता है और व्यक्ति जीने की उम्मीद छोड़ देता है। इसीलिए सेहतमंद होना परम आवश्यक है।

lack of trust in relationships in hindi 

3- आपसी संवाद की कमी
      Lack of communication
रिश्तों में भरोसे और विश्वास की कमीं आने का प्रमुख कारण यह भी है की आपसी मेल-जोल या बात-चीत या मेल-मिलाप में दूरी बनाना। रिश्तों की गहनता के लिए बहुत ही जरूरी है कि हम अपनो को जरूरत से ज्यादा समय दें उनसे बात करे और एक दूसरे के सुख-दुःख को बांटने का प्रयास करें।  अन्यथा अगर आपने अन्दर उस व्यक्ति के लिए कितना ही प्रेम क्यों न हो लेकिन आप उसके सामने जाहिर नहो कर रहे है तो उसका कोई फायदा नही है।
आजकल की एक खासियत है--
जो दिख रहा है वही सही है चाहे वह गलत भी हो लेकिन वह भी सही लगने लगता है।

4- अविश्वास (Distrust)
रिश्तों में यह सबसे बडा अभिशाप माना गया है ,रिश्तों की नींव ही ही विश्वास से टिकी है, अगर आपने विश्वास या भरोसा नही है तो आपके लिए रिश्ते सिर्फ बोझ है, जिसे आप अपने सर पर ढो रहे है।
आपने सुना होगा कि--
अगर विश्वास है तो काल के मुंह से भी व्यक्ति वापस आ जाता है और पत्थर में भी भगवान बसते है।
इसीलिए विश्वास जगाएं आपके रिश्ते में मिठास आ जाएगी।

lack of trust in relationships in hindi 

5- चिड़चिड़ापन (Lrritation)
रिश्तों में मिठास के होने से ही उसको मजबूती मिलती है, आपमें चिडचिडापन है तो सभी आपसे दूरी बनाने की कोशिश करेंगे सभी आपको मिलने से बचने की कोशिश करेंगे,  आप अकेले रह जाऐंगे,  इसीलिए अपने अन्दर मिठास को पालिए चाहे झूठी ही क्यों न हो।

6- क्रोध  (Anger)
 रिश्तों मेें दूरी बनाने वाला  सबसे बड़ा दुश्मन देखा गया है के अगर आपमें  क्रोध है कोई आपके नजदीक नहीं आए सभी आपसे बचने का प्रयास करेंगे आप खुद से ही नफरत करने लगी आपके हर रिश्ते आपसे दूर हो जाएंगे और सबसे बड़ी बात कि क्रोध जब आता है तो वह सुनानी की तरह आता है और जब जाता है तो शमशान जैसा दृश्य दिखाई देता है तब पछताने के शिवा कुछ भी हासिल नहीं होता तो दोस्तों रिश्तो की कायमता के लिए क्रोध पर काबू कीजिए ।

lack of trust in relationships in hindi 

7- छोटी सोच (संकुचित सोच) 
    Short thinking (Close-mindedness)
आपकी सोच ही आपके व्यक्तित्व को दर्शाता है, जितनी बढी सोच आपकी होगी उतनी ही प्रशंसा परिवार तथा समाज में आपकी होगी। अपनी गलत सोच पर काबू रखना तथा कम बोलना जितना कम आप बोलोगे उतनी ही अच्छी बात आपके मुख से निकलेगी।  बार-बार अगर आप किसी को घृणित भाव से देख रहे है अऔर उसके लिए गलत शब्दों का प्रयोग कर रहे है तो यह आपकी छोटी सोच को दर्शाता है। अपनी सोच को ऊंची रखने का प्रयास कीजिए।

8- टीम भावना का अभाव
      No Team Spirit
कहा गया है ना कि अके लकडी को आसानी से तोड सकते है लेकिन जब वह कयी मिलकर गट्ठा बन जाताशहै तो तोडना मुश्किल हो जाता है। इसीलिए रिश्ते भी इसी तरह है अगर इप किसी कार्य को अकेले कर रहे है या आप अकेले रह रहे है तो आपको वह बोझिल भी लगेगा और सही भी नही हो पाएगा। लेकिन अगर उसी कार्य को सभी मिलकर कर रहे है तो वह जल्दी भी होगा और थकान का आभास भी नही होगा ।

lack of trust in relationships in hindi 

9- अकेलापन (Isolation)
अकेला पन व्यक्ति को अन्दर ही अन्दर कुरेद लेता है उसके अन्दर मानसिक रोगों की उत्पत्ति होने लगती है, वह अपने आप से नफरत करने लगता है, और यह तब आता है जब व्यक्ति के पास कुछ काम न हो ,अगर आपके साथ या अपनो के साथ ऐसा हो रहा है तो उसे व्यस्त रखने का प्रयास कीजिए। अन्यथा वह मानसिकता की बीमारी का शिकार भी हो सकता है।

10- आत्मसम्मान की कमीं
        Poor Self-Esteem
जिस प्रकार से प्राणी के लिए अन और जल की आवश्यकता बहुत जरूरी है उसी प्रकार से रिश्तों की गहनता है प्रतिष्ठा व मानसम्मान के लिए आपके अन्दर आत्मविश्वास व आत्मसम्मान की आवश्यकता होती है।

lack of trust in relationships in hindi 

11- उदासीनता (Unhappiness
उदासीनता एक नकारात्मक भाव है किसी भी क्षेत्र में मे अगर आपके अन्दर यह है तो समजो वह बहुत ही जल्दी आपसे दूर हो जाएगी। अपने भी खुद-बखुद आपसे दूर चले जाएंगे।  आपके अन्दर ज्ञान संचार में भी कमी आएगी है , और आप कयी रोगों को भी न्यौता दे सकते है, क्योंकि बीमारियां वही घर करती है जो उसे दूर करने का प्रयास न कर सके।

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,    
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

अन्य सम्बन्धित लेख --

0 comments: