Friday 10 July 2020

Computer Facts in Hindi, कम्प्यूटर के बारे मे 35 रोचक तथ्य, 35 interesting facts about computers

Computer Facts in Hindi
कम्प्यूटर के बारे मे 35 रोचक तथ्य
35 interesting facts about computers

नमस्कार दोस्तों कम्प्यूटर आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।
Computer facts in hindi, हम कंप्यूटर के बारे में जानते है जिसने हमारी दुनिया ही बदल दी है।आज चाहे किसी वर्ग का क्यों न हो वह Computer से परिचित अवश्य है,आज के युग में इसके बिना जिंदगी  की कल्पना करना संभव नहीं है, यहाँ हम Computer से जुडे कुछ ऐसे रोचक तथ्य, कुछ ऐसे गुप्त रहस्य Computer Interesting Facts  के बारे में जानगे, जिसपर आप विश्वास नहीं कर पाएँगे। आज Computer का प्रयोग हर क्षेत्र में होता हैइन Computer facts in hindi और आपको बता दें कि आज दुनियां में लगभग 3 अरब से जादा Compter है ,इसीलिए आपको इन तथ्यों के बारे में जानना बहुत जरूरी है ।

} गांधी जी के व्यक्तित्व के बारे में 31 रोचक तथ्य 
}भारत चीन सीमा विवाद के 11 रोचक तथ्य 
} 21 रोचक तथ्य जानिए किन कारणों से बिगडते है बच्चे 
} टिहरी बांध के महत्वपूर्ण 15 रोचक तथ्य 
} प्रतिभाशाली बलकों की 12 महत्वपूर्ण विशेषताएं
} महाभारत के अनसुने 17 रोचक तथ्य 
} रामायण के 40 गुप्त रहस्य व रोचक तथ्य 
} बद्रीनाथ धाम के 26 रोचक तथ्य 

कम्प्यूटर की फुलफार्म -Computer full form in hindi

जानिए क्या है कम्प्यूटर की परिभाषा व अर्थ जिसमें कयी सारी जानकारी छुपी हुई है जो हमारे लिए जानना बहुत ही जरूरी है---
C  = Commonly      (सामान्य रूप से)
O = Operator          (चालाने वाला)
M = Machine          (यंत्र)
P = Particular        (मुख्य रूप से)
U = User                   (प्रयोग करने वाला)
T = Trade                 (व्यवसाय)
E = Educator           (शिक्षा देने वाला)
R = Research          (खोज)
Hindi Quotes ,संस्कृत सुभाषितानीसफलता के सूत्र, गायत्री मंत्र का अर्थ आदि शेयर कर रहा हूँ । जो आपको जीवन जीने, समझने और Life में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाते है,आध्यात्म ज्ञान से सम्बंधित गरूडपुराण के श्लोक,हनुमान चालीसा का अर्थ ,ॐध्वनि, आदि Sanskrit sloks with meaning in hindi धर्म, ज्ञान और विज्ञान के मामले में भारत से ज्यादा समृद्धशाली देश कोई दूसरा नहीं।gyansadhna.com

कम्प्यूटर की भाषाएं
Language Of Computer

कम्प्यूटर की तीन मुख्य भाषाएं है---
1-    मशीनी कूट भाषा    
       ( machine Code Language)

2-    एसेम्बली भाषा   
       (Assembly Language)

3-    उच्च स्तरीय भाषा   
       ( High Level Language)

Computer Facts in Hindi

1- विश्व के प्रथम इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर का नाम एनीयक है।

2- इन्टरनेट सूचना की खोज करने में  आर्क सबसे ज्यादा मदद करता है।

3- कंप्यूटर को Cool (ठंडा) रखने के लिए Fans का उपयोग किया जाता है ।

4- आर्क का विकास मैकगिल यूनिवर्सिटी ने की थी ।

5- चार्ल्स बेबेज को Computer का जनक यानी पितामह कहा जाता है ।


Computer Facts in Hindi

6- स्वीडन उन शीर्ष देशों में से है जहां 75% लोग इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं।

7- Computer के क्षेत्र में महान क्रांति 1960 ई.मे आयी थी।

8- मोडेम Computers को आपस में जोडने का उपकरण है, जो टेलीफोन लाईन पर काम करता है।

9- ICMP का प्रयोग एरर रिपोर्टिंग (Error Reporting) के लिए किया जाता है।


Computer Facts in Hindi

10- USA के परमाणु मिसाइलों के कंप्यूटर नियंत्रण के लिए पासवर्ड आठ साल तक आठ अंको वाला 00000000 था ।

11- Internet  पर भारत की सबसे पहला समाचार-पत्र द हिन्दू है।

12- Computer साक्षरता दिवस 2 दिसम्बर को मनाया जाता है।

13- भारत में नयी Computer नीति की घोषणा नवम्बर 1984 में की गयी थी ।

14- Computer में हमें मूर्ख बनाने के लिए हर महीने 6 हजार से अधिक वायरस बनाए जाते हैं।


Computer Facts in Hindi

15- एनालाॅग एवं डिजिटल के संयुक्त स्वरूप को हाइब्रिड Computer कहते है।


16- लगभग 70% वायरस लेखकों को संगठित अपराध सिंडिकेट के लिए अनुबंध के तहत काम करने के लिए कहा जाता है।

17- HP, Microsoft और Apple में एक बहुत ही दिलचस्प समानता है - ये सब गैरेज में शुरू हुए हैं।

18- भारत का पहला कम्प्यूटरीकृत डाकघर नई दिल्ली में का है।

19- अनुपम भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर है ।


Computer Facts in Hindi

20- कंप्यूटर के जनक चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) है।

21- भारत का प्रथम प्रदूषण रहित कम्प्यूटरीकृत पेट्रोल पम्प मुंबई में है।


22- पहला कंप्यूटर ( यांत्रिक कंप्यूटर) में कोई रैम नहीं था।

23- इन्टीग्रदेड सर्किट चिप का विकास J.S kilbee ने किया था।

24- भारत की सिलिकॉन घाटी बंगलुरु को कहा जाता है।


Computer Facts in Hindi

25- दुनिया के 10 में से 9 सुपरकंप्यूटर लिनक्स पर चल रहे है ।

26- Computer  3 प्रकार के होते है-- डिजिटल,  एनालाॅग, हाइब्रिड

27- असेम्बलर , असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करता है।

28- 2012 के एक सर्वे के हिसाब से , 17 अरब से ज्यादा डिवाइस इन्टरनेट से कनेक्टेड था ।

29- माइक्रो प्रोसेसर चतुर्थ पीढी का Computer है।


Computer Facts in Hindi

30- Computer की पहली पत्रिका Computer and automation है।

31- अगले महीने में 10 लाख से ज्यादा Domain रजिस्टर होगा और ये हर महीने होता है ।

32- कम्प्यूटर बोर्ड में कुल आठ संयोजक होते है।

33- कम्प्यूटर की पांच पीढी विकसित की गयी है।


Computer Facts in Hindi

34- TYPEWRITER, यह सबसे लंबा शब्द है जिसे आप केवल अपने कीबोर्ड में पहली Row के Alphabets का उपयोग करके टाइप कर सकते हैं ।

35- प्रथम घरेलू कम्प्यूटर कमोडोर VIC/20 है।

अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य----
यह भी पढे----
और पढे

0 comments: