Thursday 30 July 2020

मनोविज्ञान एवं बालविकास के 54 अति महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर // 54 Most Important Objective Questions of Psychology and Child Development

मनोविज्ञान एवं बालविकास के 54 अति महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर 54 Most Important Objective Questions of Psychology and Child Development

All questions Preparation in hindi, practice questions on child development and pedagogy in hindi, child development and pedagogy quiz in hindi, B.ed, CTET, UTET, UPET, D.L.ed, pedagogy important question notes in hindi, child development all questions in hindi 

> बालविकास एवं शिक्षाशास्त्र के 40 महत्वपूर्ण प्रश्न 
> बालविकास से सम्बन्धित 21 रोचक तथ्य 
> प्रतिभाशाली बालकों की 12 मुख्य विशेषताएं 

दोस्तों इस बाल हम बालविकास एवं शिक्षाशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए है ऐसे प्रश्न जो हर बार किसी न किसी परीक्षा के हिस्स रहें है ,और हर बार पूछे भी जाते है।Child Development Question Answers in hindi – लक्ष्य आपका कोई भी हो शिक्षक बनने का या अन्य कोई भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। बालविकास और शिक्षाशास्त्र का यह बहुत महत्वपूर्ण सेक्शन होता है, जिसे हम आसान तरीके से समझाने का प्रयास करेंगे।  आज इस पोस्ट में हम आपको बालविकास और शिक्षाशास्त्र प्रश्नोत्तरी Child Development And Pedagogy In Hindi CTET, HTET, HP TET, PTET, UP TET, RTET/REET, MP TET, आदी परीक्षा में आने वाले और परीक्षा में पहले पूछे गए प्रश्न और उनके उत्तर बताने वाले हैं ,जो आपको सफल बनायेगा।

Questions of Psychology and Child Development

1- नवजात शिशु का भार कितना होता है ?
उत्तर - 7 पाउंड 

2- मानव विकास किन दो के योगदान का परिणाम है--?
उत्तर - वंशक्रम एवं वातावरण का ।

3- जड बुद्धि वाले बालक का IQ (बुद्धिलब्धि) कितनी होती है ?
उत्तर - 71 से कम 

4- एलेक्सिया (Alecia) क्या है ?
उत्तर - पढने की अक्षमता 

5- बुद्धि के बहुकारक सिद्धांत (Multifactor Theory)के प्रतिपादक कौन है ?
उत्तर - थार्नडाइक (Thorndike)

6- गर्भ में बालक को विकसित होने में कितने दिन लगते है ?
उत्तर - 280

7- शिक्षा मनोविज्ञान की उत्पत्ति का वर्ष कौन सा माना जाता है ?
उत्तर - सन् 1900

8- उपनयन संस्कार किस शिक्षाकाल में किया जाता है ?
उत्तर - वैदिक काल

9- प्रमापीकृत परीक्षण क्यों कराए जाते है ?
उत्तर - प्रतिभाशाली  बालकों की पहचान के लिए। 

10- अवधारणाओं का विकास (Development of Concepts) मुख्य रूप से किसका हिस्सा है ?
उत्तर - बौद्धिक विकास 

11- परिवार एक साधन है ?
उत्तर - अनौपचारिक शिक्षा का ।

12- मन का मानचित्र (Mind Mapping) किससे संबंधित है ?
उत्तर - मन की क्रियाशीलता पर अनुसंधान से ।

13- विद्यार्थियों को विद्यालय में खेलना क्यों उचित माना गया है ?
उत्तर - यह सहयोग एवं शारीरिक संतुलन का विकास करेगा ।

14- बच्चे दुनियाँ के बारे में अपनी समझ का सृजन करते है, यह किसका कथन है ?
उत्तर - पियाजे (Piaget) 

15- मूल्यांकन का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
उत्तर - उत्पादक जीवन जीने के लिए शिक्षा किस सीमा तक तैयार कर पायी है , को पुष्टिपोषण प्रदान करना ।


Questions of Psychology and Child Development


16- पुरूष स्त्रियों की अपेक्षा अधिक बुद्धिमान होते है, यह कथन क्या दर्शाता है ?
उत्तर - लैंगिक पूर्वाग्रह को प्रदर्शित करता है।

17- कक्षा में विद्यार्थियों की रूची बनाए रखने के लिए एक शिक्षक को उचित है ?
उत्तर - प्रश्न पूछना 

18- बच्चों का मूल्यांकन कैसा होना चाहिए ?
उत्तर - सतत एवं व्यापक मूल्यांकन द्वारा। 

19- सतत एवं व्यापक मूल्यांकन में  व्यापक मूल्यांकन शब्दावली का तात्पर्य क्या है ?
उत्तर - शैक्षिक क्षेत्र का मूल्यांकन।

20- जब बच्चा फेल होता है, तो इसका तात्पर्य है कि ?
उत्तर - व्यवस्था फेल हुई है।

21- वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर कौन कहलाते है ?
उत्तर - सत्य या असत्य 

22- आंशिक पुर्बलन (Partial Reinforcement)  है ?
उत्तर - सतत पुनर्बलन की अपेक्षा अधिक प्रभावी होता है ।

23- प्रतिभाशाली विद्यार्थी होते है ?
उत्तर - वे अपने निर्णयों मे आत्मनिर्भर होते है।

24- मानव व्यक्तित्व परिणाम है ?
उत्तर - आनुवंशिकता और वातावरण की अंतःक्रिया का ।

24- वाईगोट्स्की के सिद्धांत का निहितार्थ है -
उत्तर - सहयोगात्मक समस्या समाधान (Collaborative Problem Solving) 

25- शिक्षा के सन्दर्भ में सामाजीकरण से तात्पर्य है ?
उत्तर - सामाजिक वातावरण में अनुकूलन और समायोजन ।

26- मानव विकास को किन क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है ?
उत्तर - मनोवैज्ञानिक 
        - संज्ञानात्मक 
        - संवेगात्मक 
        - शारीरिक 

27- नर्सरी कक्षा से शुरुआत करने के लिए कौन सी विषय-वस्तु सबसे अच्छी है ?
उत्तर - मेरा परिवार 

28- कौन सी विशेषता समस्या समाधान उपागम (Problem Solving Approach) का विशेष चिह्न है ?
उत्तर - समस्या कथन में संकेत अंतर्निहित रूप से दिया होता है ।

29- संवेग व्यक्ति की उत्तेजित दशा है'' यह किसका कथन है ?
उत्तर - वुडवर्थ (Woodworth)


Questions of Psychology and Child Development


30- भाषा में अर्थ की सबसे छोटी इकाई कौन सी है ?
उत्तर -स्वनिम (Phoneme)

31- शैशवावस्था में बच्चों के क्रियाकलाप ......होते है ?
उत्तर - मूल प्रवृत्यात्मक 

32- शैक्षिक विकास में मूल्यांकन का अर्थ है - 
उत्तर - ज्ञान क्षमता का मूल्यांकन। 

33- पियाजे किस क्षेत्र में योगदान के लिए माने जाते है ?
उत्तर - संज्ञानात्मक विकास

34- स्व केन्द्रित अवस्था होती है बालक के --
उत्तर - 3 से 6 वर्ष तक ।

35- बुद्धि एवं सृजनात्मक (Intelligence &Creativity) में किस प्रकार का सह संबंध पाया गया ?
उत्तर - धनात्मक 

36- बच्चों के सामाजिक विकास में किसका विशेष महत्व है ?
उत्तर - खेल ।

37- भाटिया बैटरी का प्रयोग किसके परीक्षण के लिए किया जाता है ?
उत्तर - सृजनात्मक 

38- कोहलवर्ग का विकास सिद्धांत किससे संबंधित है ?
उत्तर - नैतिक विकास 

39- समाजीकरण क्या है ?
उत्तर - समाज के मानदंडों के साथ अनुकूलन ।

40- भाषा विकास में सहयोग करने का सबसे उचित है ?
उत्तर - उसके प्रयोगों का समर्थन करना ।

41-हावर्ड गार्डनर का बुद्धि का सिद्धांत किस पर बल देता है ?
उत्तर - प्रत्येक व्यक्ति की विलक्षण योग्यताओं  (Unique Abilities) 

42- मानव विकास किन दोनों योगदान का परिणाम है ?
उत्तर - वंशक्रम एवं वातावरण 

43- थ, फ, च लावनियाँ होती  है ?
उत्तर - स्वनिम )Phonemes)

44- मिलफोर्ड ने (अभिसारी चिन्तन)  पद का प्रयोग किसके समान अर्थ में  किया है ?
उत्तर - सृजनात्मकता 

45- व्यक्ति एवं बुद्धि में  वंशानुक्रम है ?
उत्तर - नाममात्र की भूमिका है ।

46- जिन इच्छाओं की पूर्ति नहीँ।होती है,उनका भंडारगृह कौन होता है ?
उत्तर - इदम्

47- क्रियात्मक अनुसंधान (Action Research) का उद्देश्य है ?
उत्तर - विद्यालय तथा कक्षा की शैक्षिक कार्य प्रणाली में सुधार लाना ।

48- व्यक्तिगत शिक्षार्थी एक दूसरे से किसमे भिन्न होते है ?
उत्तर - विकास की दर में 

Questions of Psychology and Child Development


49- आनुवंशिकता को कैसा सामाजिक संरचना माना जाता है ?
उत्तर - स्थिर (Static) 

50- अवधारणाओं का विकास मुख्य रूप से किसका हिस्सा है  ?
उत्तर - बौद्धिक विकास 

51- लाॅरेंस कोहलबर्ग विकास के क्षेत्र में किस शोध के लिए जाने जाते है ?
उत्तर - नैतिक 

52- एक कक्षा में वैयक्तिक विभिन्नताओं के क्षेत्र हो सकते है ?
उत्तर - रुचियों 
        - सीखने 
        - चरित्र 

53- शिक्षा में  फ्राॅबेल का महत्वपूर्ण योगदान था , किसके विकास में ?
उत्तर - किंडरगार्टन (Kindergarten)

54- संश्लेषण का सर्वोत्तम उदाहरण है ?
उत्तर - प्रमेय सिद्ध करना (Proving Theorem)


~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य----

0 comments: