Tuesday 4 August 2020

मनोविज्ञान एवं बालविकास के 50 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर // 50 important questions of psychology and child development

मनोविज्ञान एवं बालविकास के 50 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर 
50 important questions of psychology and child development

> बालविकास से सम्बन्धित 21 रोचक तथ्य 
> प्रतिभाशाली बालकों की 12 मुख्य विशेषताएं 

दोस्तों इस बाल हम बालविकास एवं शिक्षाशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए है ऐसे प्रश्न जो हर बार किसी न किसी परीक्षा के हिस्स रहें है ,और हर बार पूछे भी जाते है।Child Development Question Answers in hindi – लक्ष्य आपका कोई भी हो शिक्षक बनने का या अन्य कोई भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। बालविकास और शिक्षाशास्त्र का यह बहुत महत्वपूर्ण सेक्शन होता है, जिसे हम आसान तरीके से समझाने का प्रयास करेंगे।  आज इस पोस्ट में हम आपको बालविकास और शिक्षाशास्त्र प्रश्नोत्तरी Child Development And Pedagogy In Hindi CTET, HTET, HP TET, PTET, UP TET, RTET/REET, MP TET, आदी परीक्षा में आने वाले और परीक्षा में पहले पूछे गए प्रश्न और उनके उत्तर बताने वाले हैं ,जो आपको सफल बनायेगा।

1- एक कक्षा में वैयक्तिक विभिन्नताओं के क्षेत्र हो सकते है ?
उत्तर - चरित्र के 

2- किसी विद्यार्थी की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता है ?
उत्तर - आज्ञाकारिता (Obedience) 

3- आपकी कक्षा में एक छात्र देर से आता है,तो आप क्या करेंगे ?
उत्तर - कारण जानने की चेष्टा करना (Try to know the Reason)

4- मानवीय मूल्यों, जो प्रकृति में सार्वत्रिक है, किसके विकास का अर्थ है  ?
उत्तर - अभिव्यक्ति  (Manifestation) 

5- मनोचित्रण  (Mind Mapping) का संबंध है  ?
उत्तर - मन के कार्य  का अन्वेषण। 

6- चिंतन अनिवार्य रूप से है ?
उत्तर  - संज्ञानात्मक गतिविधि। 

7- बालिका शिक्षा को महत्ता देना उचित है, क्योंकि ----
उत्तर - किसी सामाजिक परिवर्तन के नेतृत्व में केवल बालिकाएं ही समर्थ होती है ।

8- कौन मुख्य रूप से आनुवांशिकता संबंधी कारक है ?
उत्तर - आंखों का रंग ।

9- एक अच्छी पाठ्य पुस्तक हमें बचाती है ?
उत्तर - लैंगिक पूर्वाग्रह 

10- माता-पिता से वंशजों में स्थानांतरित होने वाले लक्षणों को कहा जाता है ?
उत्तर - आनुवंशिकता 

11- बुद्धि का कौन सा सिद्धांत सामान्य बुद्धि g और विशिष्ट बुद्धि s की उपस्थिति का समर्थन करता है ?
उत्तर - स्पीयरमैन (Spearman) का द्विखंड सिद्धांत।

12- किसी भी बालक के मानसिक रूप से अस्वस्थ होने का कारण है ?
उत्तर - परिवार का वातावरण 
       - कक्षा का वातावरण 
       - पास-पडोस का वातावरण 

13- पियाजे के अनुसार मूर्त संक्रियाओं का स्तर किस अवधि में घटित होता है ?
उत्तर - 7 से 11 वर्ष 

14- विशिष्ट बालकों की शिक्षा हेतु शिक्षक को ध्यान देना चाहिए ?
उत्तर - अपने पहनावे पर 

15- समायोजन शिक्षा का मुख्य कार्य है ?
उत्तर - 
- विद्यालय न आनेवाले बच्चों को विद्यालय में लाना ।
- विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को मुख्य धारा में लाना ।
- विशेष व सामान्य बच्चों को साथ पढने की सुविधा देना ।

16- मनोवैज्ञानिक के अनुसार बाल विकास की कौन सी अवस्था सबसे जटिल व कठिन होती है ?
उत्तर - किशोरावस्था 

17- बुरी आदतों को कैसे सुधारा जा सकता है ?
उत्तर - अनुबन्ध द्वारा 

18- शिक्षक को गृहकार्य की जांच करनी चाहिए ?
उत्तर - नियमित 

19- भाषा शिक्षण की प्रथम कक्षा किसे माना गया है ?
उत्तर - पूर्व प्राथमिक कक्ष से 

20-  समाजमिति तकनीकी का प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर - समाजीकरण की जांच से 

21- वृद्धि को प्रभावित करने वाला प्रमुख कारण है ?
उत्तर - पर्यावरण,   स्वास्थ्य,   आहार 

22- रेवन का प्रोग्रेसिव मैट्रिसेज परीक्षण (Ravens Progressive Matrices Test) किस परीक्षण का उदाहरण है ?
उत्तर - संस्कृतिमुक्त बुद्धि लब्धांक (Culturefree IQ) 

23- सामाजीक भूमिकाओं के कारण  सौंपी गयी विशिष्टताएं क्या कहलाती है ?
उत्तर - जेंडर भूमिका रूढीबद्धता (Stereotype) 

24- अंतरपरक अनुदेशन (Differentiated Instruction) क्या है ?
उत्तर - शिक्षार्थियों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए सामूहीकरण के विविध रूपों का प्रयोग करना ।

25- ब्लूम (Bloom) की टैक्सोनाॅमी  (Taxonomy) किसकी पदानुक्रमिक व्यवस्था है ?
उत्तर - संज्ञानात्मक उद्देश्यों

26- बच्चे के संज्ञानात्मक विकास हेतु उत्तम स्थान है ?
उत्तर - विद्यालय एवं कक्षा का वातावरण 

27- उत्सुकता परीक्षण किसका घटक माना जाता है ?
उत्तर - सृजनात्मकता 

28- 16-PF  का प्रयोग किसके मापन हेतु किया जाता है ?
उत्तर - व्यक्तित्व 

29- थर्स्टन तथा लिकर्ट (Thurston And Likert) किसके मापन से संबंधित है ?
उत्तर - अभिवृत्ति 

30- बुद्धि का तरल मोजेक माॅडल किसने दिया था ?
उत्तर - कैटेल ने

31- मनोवैज्ञानिक के अनुसार  बुद्धि क्या है ?
उत्तर - सीखने की छमता ,
       - अमूर्त चिंतन की योग्यता। 

32- विकास के किस काल को (अत्यधिक दबाव एवं तनाव का काल) कहा गया है ?
उत्तर - किशोरावस्था 

33- थाॅर्नडाइक के व्यक्तित्व के वर्गीकरण का आधार है ?
उत्तर - चिंतन और कल्पना 

34- कर्टलेविन के अनुसार समूह में जो परिवर्तन होते है, उन्हें कहते है ?
उत्तर - गतिशीलता 

35- बहु बुद्धि सिद्धांत को वैध नहीं माना जा सकता, क्योंकि?
उत्तर - विशिष्ट परीक्षणों के अभाव में भिन्न बुद्धियों का मापन संभव नहीं है।

36- किसने सबसे पहले बुद्धि परीक्षणों का निर्माण किया ?
उत्तर - एल्फ्रेड बिने 

37- कक्षा कक्ष मे लिंग (Gender) विभेद करता है ?
उत्तर - शिक्षार्थियों के ह्रासोन्मुख प्रयासों अथवा निष्पादन का कारण बन सकता है।

38- बच्चों को शाब्दिक या गैर शाब्दिक दण्ड देने का परिणाम होता है ?
उत्तर - उनके स्वयं के प्रति अवधारणा को नष्ट करना ।

39- एक प्रभावशाली अध्यापिका होने के लिए क्या महत्वपूर्ण है ?
उत्तर - प्रत्येक बच्चे के सम्पर्क में रहना ।

40- सतत्  एवं व्यापक मूल्यांकन किस लिए आवश्यक है  ?
उत्तर - जल्दी-जल्दी  की जानेवाली गलतियों की तुलना में कम।अंतराल पर की जाने वाली गलतियों को सुधारना ।

41- बुद्धि की स्पीयरमैन परिभाषा के कारक g क्या है ?
उत्तर - सामान्य बुद्धि 

42- कोह्लबर्ग के सिद्धांत की एक प्रमुख आलोचना क्या है ?
उत्तर - कोह्लबर्ग ने पुरुषों एवं महिलाओं की नितिक तार्किकता में सांस्कृतिक विभिन्नताओं को महत्व नहीं दिया ।

43- शैशव काल की अवधि कितनी है ?
उत्तर  - जन्म से 2 वर्ष 

44- बाल केंद्रित शिक्षा में शामिल है ?
उत्तर - बच्चों के लिए हस्तपरक गतिविधियां 

45- वायगोत्स्की के अनुसार बच्चे स्वयं से क्यों बोलते है ?
उत्तर - बच्चे अपने कार्य को दिशा देने के लिए बोलते है ।

46- प्रत्ययों का बनते रहना कैसी प्रक्रिया है ?
उत्तर - संचयी 

47- मापन के स्तरों मे सबसे अच्छा है ?
उत्तर - अनुपात 

48- मध्य बचपन अवधि कौन सी है ?
उत्तर - 6 से 11 वर्ष तक 

49- भाषा है ?
उत्तर - हमारी विचार-प्रक्रिया  को पूरी तरह से नियंत्रित करती है ।

50- पूर्व-संक्रियात्मक काल में आने वाली संज्ञानात्मक योग्यता है ?
उत्तर - लक्ष्य उद्धिष्ट व्यवहार की योग्यता।


~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य----

0 comments: