Monday 17 August 2020

शिक्षक पर महत्वपूर्ण सुविचार व अनमोल वचन /Important thoughts and valuable words on teacher /शिक्षक दिवस पर प्रेरणादायक विचार व लाईनें / Inspirational thoughts and lines on teachers day

शिक्षक पर महत्वपूर्ण सुविचार व अनमोल वचन /Important thoughts and valuable words on teacher
शिक्षक दिवस पर प्रेरणादायक विचार व लाईनें / Inspirational thoughts and lines on teachers day

Happy teachers day quotes in hindi, Teacher's day 2020 quotes, thoughts on teachers, anmol vichar, vachan on teachers in hindi me, Teachers day thank you quotes, message in hindi, Teacher ke liye message hindi me, Shikshak diwas par anmol vichar, Guru par anmol vachan, whatsapp /wechat व Facebook status ideas. (Best Quotes , Famous Thoughts, Teachers day Shaayri, Aur Kavita In Hindi)

दोस्तों नमस्कार आज हम शिक्षक पर अनमोल विचार एवं सुविचार लेकर आए है  teachers day quotes in hindi एक शिक्षक वो दिशासूचक है जो जिज्ञासा, ज्ञान और बुद्धिमानी ,वो मार्गदर्शक, वो दिशा सूचक, वो दोस्त,   है । जो हमारे जीवन के सभी कठीन कार्यों में सबसे कठिन कार्य है , एक अच्छा शिक्षक बनना। Maggie Gallagher एक शिक्षक ही बताता है, जीवन की वास्तविक कीमत, एक शिक्षक समझाता है,Teachers thank you quotes in hindi एक बेहतर शिक्षक कर के दिखता है, और एक महान शिक्षक प्रेरित करता है। William Arthur Ward शिक्षक को माता पिता तथा भगवान से भी ऊपर का दर्जा दिया गया है,  क्योंकि एक गुरू ही सबको दुनिया दिखाता है, उसे अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। हमारे जीवन में शिक्षक का बडा ही महत्व है,जिसे समझने के लिए हमें  शिक्षक दिवस शायरी-सुविचार की आवश्यकता नही है। क्योंकि शिक्षक तो हमारे अन्दर समाहित है, इस पोस्ट में हम आपको गुरू पर ,शिक्षक पर शायरी-सुविचार (Teacher quotes in hindi) मिलेंगे जिसको आप शिक्षक दिवस (Teacher Day in hindi) के अवसर पर भाषण और निबंध में प्रयोग कर सकते हैं,और अपने गुरू को शिक्षक को भावपूर्ण अभिव्यक्ति दे सकते हो। Shayari on teacher in hindi

तो आइए आज हम उन्ही महान शिक्षकों, महान गुरूओं के बारे में कुछ ऐसे तथ्य, कुछ  अनकही बातें, कुछ सुझाव, कुछ सुविचार,  कुछ अनमोल वचन, और शिक्षक के बारे में कुछ लाइनें लेकर आए है। teachers day quotes in hindi,


1- teachers day quotes in hindi

बिना गुरु के आप सिर्फ किताबें पढ़ सकते हैं ज्ञानी नहीं बन सकते, ज्ञानी बनने के लिए गुरू शरण में जाना ही पढेगा ।।


2- teachers day quotes in hindi, 

एक गुरू ही होता है जो अपने शिष्य को हमेशा अपने से ऊंचे पद पर देखना चाहता है, और वह कभी भी अपने शिष्य का अहित नही चाहता है ।।


3- teachers day quotes in hindi

एक आदर्श शिक्षक हमेशा अपने अन्दर की ज्ञान रूपी ज्वालामुखी से शिष्य को तपाकर उसमें निखार लाता है  ।।


4- teachers day quotes in hindi

शिक्षक वह महान इन्शान होता है जो अपने प्रयासों और अनुभवों का निचोड़ अपने छात्रों को बताता है ।और छात्रों को स्वावलंबी जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है ।।


5- teachers day quotes in hindi, 

शिक्षक कभी गलतियाँ नहीं करता बल्कि छात्रों को उन गलतियों से सीख लेने को प्रेरित करता है ।।


6- teachers day quotes in hindi, 

शिक्षक की गोद में प्रलय और निर्माण दोनों बसते है,शिक्षक ही एक सफल राष्ट्र का निर्माण करता हैं ।।


7-teachers day quotes in hindi, 

ज्ञान ही एक ऐसा धन है जो न तो कभी भरता है और न कभी खाली होता है  ।


8- teachers day quotes in hindi, 

शिक्षा का दान ही सर्वोपरि दान है,  क्योंकि अन्य सभी दान सीमित समय तक ही सुख देते है,किन्तु (शिक्षा)ज्ञान का दान जीवन भर सुख देता है  ।।


9- teachers day quotes in hindi, 

जीवन में सबकुछ सम्भव है, लेकिन ज्ञान को समाहित करके उसे प्रसारित करना एक गुरु के ही वश मे है ।।


10- teachers day quotes in hindi, 

गुरू ही एक मात्र ऐसे माध्यम है जो,मुक्ति का मार्ग भी दिखा देंगे, और भवसागर पार करने का रास्ता भी दिखा देंगे।। 


11- teachers day quotes in hindi, 

गुरू को ईश्वर से भी बढकर माना गया है क्योंकि भक्ति का मार्ग और ईश्वर की साधना का ज्ञान भी उसे गुरू ने ही दिया है  ।।


12- teachers day quotes in hindi, 

गुरू के बिना जीवन उस पेड की तरह बन जाता है जिसे बेल जकड लेती है,उसी तरह उस व्यक्ति की परेशानियां भी दिन-प्रतिदिन बढती ही जाती है ।।


13- teachers day quotes in hindi, 

वास्तव में शिक्षक की जिम्मेदारी यह तो है ही कि बच्चों को किताबी ज्ञान देना लेकिन उससे भी महत्वपूर्ण यह है कि उन्हें अच्छे संस्कार देना ताकी उनका भविष्य सुन्दर हो सके ।।


14- teachers day quotes in hindi, 

एक शिक्षक का तेज (ज्ञान) हमारे अन्दर तभी समाहित हो सकता है जब, उनका सम्मान दिल से करें और उन्हें देव का स्वरूप माने ।।


15- teachers day quotes in hindi, 

आपका संस्कार व स्वभाव ही बताता हैं कि आपके गुरुओं ने आपको क्या-क्या सिखाया है ।।


16- teachers day quotes in hindi, 

कभी भी गुरू का अनादर नहीं करना चाहिए और उनका अपमान भी नहीं करना चाहिए, अन्यथा वही एक जागृत देवस्वरूप है जिनका श्राप वापस नही जाता है ।।


17- teachers day quotes in hindi, 

गुरु एक बालक की बुद्धि का सृजनकर्ता है वह जो बीज बोता है वैसा ही पेड़ बनता है ।।


18- teachers day quotes in hindi, 

जिसने शिक्षण काल में गुरु के संग रहकर आध्यात्म और भौतिक का ज्ञान प्राप्त किया हो उसका तेज भी विश्व में गुरुवत ही चमकता है ।।


19- teachers day quotes in hindi, 

शिक्षक की गरिमा इतनी बढी है कि अगर वो नहीँ होते तो,आज पूरा संसार अज्ञान में भटका रहता उसका स्थायित्व नहीं मिल पाता ।।


20- teachers day quotes in hindi, 

शिक्षक वह महान व्यक्ति है जो हमें अन्धकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं।।


21- teachers day quotes in hindi, 

गुरु की महिमा का वर्णन शायद कोई भी शब्दों में नहीं कर सकता,और उनको उपको को चुका पाना भी संभव नहीं है ।।


22- teachers day quotes in hindi, 

शिक्षक एक किसान जो ज्ञान का बीज रोपते हैं ,और छत्रों को जीवन भर फल मिलता रहता है  ।।


23- teachers day quotes in hindi, 

शिक्षक सोच बहुत ही ऊर्द्धगामी होती है,जो अतीत को प्रस्तुत करता है, वर्तमान को दर्शाता है, और भविष्य बनाता है  ।।


24- teachers day quotes in hindi, 

शिक्षक जितना मजबूत होगा देश भी उतना ही मजबूत बनेगा, क्योंकि देश के भविष्य को शिक्षक ही तैयार करता है।।


25- teachers day quotes in hindi, 

शिक्षा ही क मात्र ऐसा हथियार है,जिससे आप दुनियाँ को बदल सकते है।।


26- teachers day quotes in hindi, 

मुझे गर्व है कि मै एक शिक्षक हूँ, क्योंकि मै अभी भी सीख रहा हूँ ।।


27- teachers day quotes in hindi, 

एक महान शिक्षक आय के लिए नहीं बल्कि नये आयामों के लिए कार्य करता है ।।


28- teachers day quotes in hindi, 

एक शिक्षक जो सीखने से प्यार करता है वह दूसरों को सही सीखने में मदद करने की क्षमता अर्जित करता है ।।


29- teachers day quotes in hindi, 

एक शिक्षक हमेशा आशावादी दृष्टिकोण का होता है,जो बच्चे के अन्दर उम्मीद और आशा की किरण पैदा करता है ।।


30- teachers day quotes in hindi, 

सच्चा शिक्षक वही है जो बालक को प्रेरित करता है,न कि उसे मानसिक रूप से अपंग बनाता है ।।

अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य----

और पढे

0 comments: