Sunday 16 August 2020

Happy Teachers' Day / शिक्षक एवं शिक्षक दिवस पर शायरी / Shayari on teacher and teachers day

Happy Teachers' Day / शिक्षक एवं शिक्षक दिवस पर शायरी / Shayari on teacher and teachers day

Happy Teachers' Day in Hindi Shayari 5th september,शिक्षक दिवस पर शायरी,Teachers Day Shayari in Hindi 2020,Teachers Day Par Shayari in Hindi,Shikshak Diwas Par Shayari in Hindi, Shero shayari on Teachers day in hindi,शिक्षक पर शायरी, teachers day quotes, teachers day poems, Teachers day whatsapp message in hindi, Teachers day wishes, SMS in hindi, Teachers Day Special Hindi Shayari, whatsapp व Facebook status ideas (Best Quotes , Famous Thoughts, in hindi

》जीवन पर 50 सर्वश्रेष्ठ सुविचार व अनमोल 
》50 संस्कृत सुभाषितानी सुविचार एवं अनमोल वचन 
》क्रोध पर 21 महत्वपूर्ण सुविचार एवं अनमोल वचन 
》अंग्रेजी में 51 शिक्षाप्रद सूक्तियां अर्थ सहित 
》संस्कृत में 40 शिक्षाप्रद सूक्तियां अर्थ सहित

दोस्तों हमारे जीवन में शिक्षक का बडा ही महत्व है,जिसे समझने के लिए हमें  शिक्षक दिवस शायरी की आवश्यकता नही है। क्योंकि शिक्षक तो हमारे अन्दर समाहित है, इस पोस्ट में हम आपको गुरू पर ,शिक्षक पर शायरी (Teacher Shayari in hindi) मिलेंगे जिसको आप शिक्षक दिवस (Teacher Day) के अवसर पर भाषण और निबंध में प्रयोग कर सकते हैं,और अपने गुरू को शिक्षक को भावपूर्ण अभिव्यक्ति दे सकते हो। Shayari on teacher in hindi 

इस सम्पूर्ण सृष्टि में ज्ञान के बिना मनुष्य का जीवन पशु के समान है,जिसे गुरू अन्धकार से उठाकर प्रकाशित करता है, इन्हीं शिक्षक को समर्पित एक विशेष दिन है जो, भारत में प्रतिवर्ष 5 सितंबर का दिन “शिक्षक दिवस” के रूप में मनाया जाता है। कुछ देशों में इस दिन छुट्टी होती है तो कुछ देशों कार्य करने के साथ इसे मनाते हैं। आप भी अपने गुरू को मन की गहराइयों से नमन कीजिए। 


Shayari on teacher in hindi 

1- एक बेहतर नाव जिस तरह दरिया पार कराती है।

उसी तरह एक शिक्षक ही अज्ञान रूपी जीवन को पार कराते है।  

2-  जीवन की तार सिखाया आपने,

अपनों की पहचान सिखाई आपने।

ईश्वर से भी ऊपर है दर्जा आपका,

क्योंकि भक्ति का मार्ग भी बताया है आपने ।

Shayari on teacher in hindi 

3- अज्ञान से ज्ञान का रास्ता दिखाया,

शिक्षा का महत्व हमें समझाया,

सत्य की राह पर चलना सिखाया,

मेरे गुरु ने मुझे जीवन जीना सिखाया।


4- ना भेद था मन में कभी आपके,

ना माया का जंजाल था,

शिष्य हो ऊंचे पद पर मेरे,

एक शिक्षक को ये अभिमान था।

Shayari on teacher in hindi 

5- बुझती उम्मीद में भी रोशनी दिखायी है,

ज्ञान के अंधकार में ज्योति जलायी आपने।

रोशन कर दिया सारा जहां को ,

ऐसा ही एक महान गुरु को मैने पाया है।


6- उंगली की तान से संगीत सजाया आपने,

उंगली पकड़कर मुझे लिखना सिखाया आपने ।

जिंदगी का सही गलत का पाठ पढ़ाया,

कोई रिश्ता ना था आपसे फिर भी हमको सफल बनाया आपने ।


7- काजल की कोठरी से निकला,

काली सी थी जीवन की डोर,

सरण में जब आया गुरूवर आपके,

सपनों को नयी उडान मिली ।

Shayari on teacher in hindi 

8- गुमनामी के अंधेरे से निकाल कर,

मुझे लक्ष्य तक पहुँचा दिया,

गुरु की कृपा कुछ ऐसे हुई कि,

मुझे एक काबिल इंसान बना दिया।


9- सफलता की नींव रखी आपने,

जिससे मेरी पहचान हुई,

ना होते आप जीवन मे मेरे तो,

भीड में ही कहीं गुम हो जाता मैं। 


10- हूँ ऋणी मै माता पिता का, जिसने मेरा पालन किया ।

उनसे ऊपर है दर्जा शिक्षक का,जिन्होंने मुझे अच्छा चरित्र दिया ।।

Shayari on teacher in hindi 

11- माँ ही जीवन की वास्तविक शिक्षिका होती हैं क्यूंकि वही हमें करुण एवम आदर का भाव देती हैं । यही भाव सीखने की कला विकसित करते हैं ।


अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य----

और पढे

0 comments: