Saturday 29 August 2020

उत्तराखंड सामान्य ज्ञान व प्राचीन भारत के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर / Uttarakhand general knowledge important questions of ancient india

 उत्तराखंड सामान्य ज्ञान व प्राचीन भारत के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर / Uttarakhand general knowledge important questions of ancient india

दोस्तों आज के युग में प्रतिस्पर्धा बहुत ही अधिक हो गयी है,हर कोई जीतना चाहता है,Uttarakhand general knowledge in hindi इसीलिए हम आपके लिए आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्राचीन भारत का इतिहास (Ancient History of India Gk mcqs) के उत्तराखंड सामान्य ज्ञान प्रश्नावली (Prehistoric period, Lower Palaeolithic ,Middile Palaeolithic, Uttarakhand general knowledge in hindi ,Upper Palaeolithi ,Tamerolithic  Indian History Objective Questions in Hindi ncert quiz आदी प्रश्नो को लेकर आए है जो आपके लिए बहुत ही लाभदायक होने वाला है। important questions of ancient india in hindi आप किसी भी परीक्षा की तैयारी क्यों न कर रहे हो ए प्रश्न जरूर पूछे जाने वाले है।

1- आर्यों की पहले रहने की जगह वाल्टिक सागर के किनारे थी ।

2- ज्योतिष शास्त्र अन्य शास्त्रों की अपेक्षा अधिक प्राचीन है ।

3- विज्ञान की कथा जानने के लिए रामायण, महाभारत, सरितसागर आदि सर्वश्रेष्ठ है। 

4- सबसे पहले भारत में अंग्रेजों ने एक व्यापारी के रूप में प्रवेश किया था ।

5- 1608 ई. में इंगलैण्ड से विलियम हाॅकिंस नामक अंग्रेज मुगल सम्राट जहांगीर के दरबार मे आया और उसने मुगल सम्राट से अनेक सुविधाएं प्राप्त की ।

6- 1857 में  चर्बी वाले कारतूसों का प्रयोग करने से मना कर दिया था ।

7- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन दिसम्बर 1885 ई.केश अन्त में मुम्बई में हुआ ।

8- ह्यूम को कांग्रेस का जनक माना जाता है ।

9- कांग्रेस की सर्वप्रथम बैठक की व्यवस्था दिसम्बर 1885 में की गयी थी ।

10- कांग्रेस का द्वितीय अधिवेशन 1886 ई. कलकत्ता मे हुआ था। 

11- प्थम राष्ट्रीय विश्व युद्ध 1914 में सुरू हुआ था ।

12- 1919 में  सरकार ने लेजिस्लेटिव कौन्सिल के प्रत्येक भारतीय सदस्यों के विरोध के बावजूद रौलेट एक्ट पारित किया गया ।

13- जलियावाला बाग में निहत्थों की बारी भीड 13 अप्रैल 1919 में  हुई थी ।

14- फरवरी 1928 को साईमन कमीशन भारत आया था, उसके आने पर जगह-जगह विरोध हुआ था ।

15- 1928 में चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह और सुखदेव आदि क्रांतिकारी नेताओं ने हिन्दुस्तान रिपब्लिकन शोशलिस्ट अशोसियेशन नामक एक क्रांतिकारी संघटन स्थापित किया ।

16- सविनय अवज्ञा आंदोलन का प्रारम्भ दांडी यात्रा से हुआ था।

17- 1938 में कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाषचंद्र बोस बने थे ।

18- 1939 में गांधीजी से मतभेद होने के कारण नेताजी ने उग्र विचार वाले सदस्यों का संघटन करने के लिए कांग्रेस छोडी थी ।

19- अप्रैल 1936 में कांग्रेस का अधिवेशन जवाहरलाल नेहरू के सभापतित्व में लखनऊ में हुआ था ।

20- 8 अगस्त 1942 में  गांधीजी द्वारा भारत छोडो आन्दोलन का नारा बुलंद किया गया था ।

21- सुभाषचंद्र बोस जी ने भारत की स्वतंत्रता के लिए सिंगापुर में आजाद हिंद फौज की स्थापना की थी ।

22- उत्तर प्रदेश के देवरिया जेल के चोरीचौरा गांव मे 5 फरवरी 1922 ई. को 3000 किसानों की भीड पर अंग्रेजी हुकूमत ने गोलियां चलायी ।

23- ब्रिटीश सरकार जन आंदोलन को दमन करने के लिए दृढ संकल्प थी, गांधी जी ने 6 अप्रैल 1919 में एक जोरदार हडताल की ।

24- गोखले ने 1905 में बनारस अधिवेशन की अध्यक्षता की ।

25- 1857 के विद्रोह की महानतम नाता वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई थी ।

26- 1633 में अंग्रेजों ने मछली पट्टम की कोठी बनायी थी । 1640 में उन्होंने मद्रास की स्थापना की 1662 में इंग्लैण्ड को पुर्तगाल से मुम्बई शहर प्राप्त हुआ ।


अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य----

और पढे

0 comments: