Wednesday 19 August 2020

Mahatma Gandhi Poem in Hindi /गांधी जयंती पर कविता/गांधी जी पर कविता /poem on Mahatma Gandhi in hindi-english

Mahatma Gandhi Poem in Hindi /गांधी जयंती पर कविता/गांधी जी पर कविता /poem on Mahatma Gandhi in hindi-english 

भारत को स्वतंत्रता दिलाने वाले महान नायक महात्मा गांधी पर कविता Mahatma Gandhi Poem in Hindi लेकर आए है, यह एक तरह से महात्मा गाँधी का यशोगान है,उनकी वीरता और सहिष्णुता का वर्णन है। poem on Mahatma Gandhi in hindi 2 अक्टूबर को महात्मा गाँधी के महान कर्मो को याद करने, सम्मान देने और उन्हें श्रद्धान्जली अर्पित करने के लिए हर साल उनके जन्मदिन को गाँधी जयंती के रूप में मनाया जाता है। उनके विचार हमें प्रेरित करते है। Mahatma Gandhi Poem in Hindi सत्य और अहिंसा उनका सबसे बड़ा हथियार था जिसके बल पर उन्होंने अंग्रेजों को भारत से भगा दिया था,और भारत को आजादी दिलाई थी। 

● महात्मा गांधी जयंती विशेषांक 

● गांधी जी के बारे मे रोचक तथ्य 

तो आइए हम उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनको इस कविता महात्मा गांधी पर कविता से याद करते है। 

बापू जी पर कविता 

बापू जी भारत की शान, 

किया कर्म जिन्होने महान । 

दुबली-पतली थी काया जिनकी,

मन माया-मोह से था प्रवान,

थी प्रबलता विचारों की हृदय में, 

करते थे सब उनका सम्मान ।

बापू जी-------------------महान ।।1।।

सत्य-अहिंसा थी ताकत जिनकी,

सादा जीवन था उनकी पहचान,

छोड विदेशी हुकूमतों को,

स्वदेश से था जिनको फरमान ।

जान लुटा देंगें अपनों की खातिर,

पर नहीं लेंगे मानव की जान ।

बापू जी ----------महान ।।2।।

तुम हो भारत के गौरव गाथा,

तुम भारत के भाग्य विधाता ।

बच्चे-बूढे जपते रहे है,

सुबह-शाम बापू का नाम ।

अहिंसा की लाठी को थामे,

नीती रचते थे वो महान ।

बापू जी ----------महान ।।3।।

अचरज करके दूनियां को,

फिरंगी को भगाया था ।

बूढे भारत में तुमने,

लाई फिर से जवानी थी ।

कहा फकीर लोगों ने तुमको,

दिया भारत को आशियाना तुमने ।

बापू जी ----------महान ।।4।।

Gandhi Poem in Hindi,English 

Bapu ji the pride of India,

Who did great things.

The slim body, whose body was

The mind was filled with illusion,

There was predominance in the heart of thoughts,

Used to respect them all.

Truth was non-violence, whose strength

His life was his identity,

Except foreign rulers,

Whose orders were from home country.

Will kill for the sake of loved ones,

But will not take human life

You are the pride story of India,

You are the destiny of India.

The children have been chanting,

Bapu's name in the morning and evening.

Hold the stick of non-violence,

Neeti used to create great

Surprisingly to the world,

Firangi was driven away.

In old age, you

Lai was young again.

Where did the fakir people tell you,

You gave home to India.


~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य----

1 comment: