Wednesday 23 September 2020

Thoughts of great men in hindi-english /महान लोगों के तथा स्वामी विवेकानंद जी के 21 महान सुविचार व अनमोल वचन /21 great thoughts and precious words of great people and Swami Vivekananda

Thoughts of great men in hindi-english /महान लोगों के तथा स्वामी विवेकानंद जी के 21 महान सुविचार व अनमोल वचन /21 great thoughts and precious words of great people and Swami Vivekananda

दोस्तों स्वामी विवेकानंद  के विचार विश्व प्रसिद्ध है, जो अध्यात्म से प्राप्त ज्ञानमय विचार प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को प्रकाशमय एवं प्रेरित करते हैं। ऐसी महान आत्माओं के विचार,Thoughts of great souls in hindi महान पुरुषों के विचार, Thoughts of great men in hindi, श्रेष्ठ लोगों  के विचार, Best people's thoughts सफल लोगों के विचार, Thoughts of successful people in hindi विद्वान लोगों के विचार Scholarly thoughts in hindi, जीवन को नयी दिशा देते है। स्वामी विवेकानंद कर्म पर भरोसा रखने वाले ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने अध्यात्मिक एवं धार्मिक ज्ञान के आधार  पर समस्त संसार को प्रेरणा दी। Best people's thoughts in hindi Hindi Quotes ,संस्कृत सुभाषितानीसफलता के सूत्र, गायत्री मंत्र का अर्थ आदि शेयर कर रहा हूँ । जो आपको जीवन जीने, समझने और Life में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाते है,आध्यात्म ज्ञान से सम्बंधित गरूडपुराण के श्लोक,हनुमान चालीसा का अर्थ ,ॐध्वनि, आदि Sanskrit sloks with meaning in hindi धर्म, ज्ञान और विज्ञान के मामले में भारत से ज्यादा समृद्धशाली देश कोई दूसरा नहीं।gyansadhna.com

 

1- पीठ के पीछे किसी की निन्दा करना पाप है। इससे बचकर रहना चाहिए, मन में कई बातें आती है, परन्तु उन्हें प्रकट करने से राई का पहाड़ बन जाता है। यदि क्षमा कर दो और भूल जाओ,तब उन बातों का अन्त हो जाता है।Blaming someone behind your back is a sin.  It should be avoided, many things come to mind, but revealing them becomes a mountain of mustard.  If you forgive and forget, then those things come to an end

2- मनुष्य को हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि हम ही इस संसार के ॠणि है,संसार हमारा ऋणि नही है। यह तो हमारा सौभाग्य है कि हमें संसार में कुछ कार्य करने का अवसर मिलता है।                                                 Human beings should always keep in mind that we are the creators of this world, the world is not our debtor.  It is our good fortune that we get an opportunity to do some work in the world

3- प्रेम कभी निष्फल नहीं होता है, कल हो या परसों या युगों बाद, सत्य की ही जय हुयी है और होगी। इसीलिए अपने अन्दर प्रेम जगाओ,प्रेम ही मैदान जीतेगा ।            Love never fails, tomorrow or the day after or ages, the truth is and will prevail.  That's why wake up in yourself, love will win the ground

4- यदि कोई तुम्हारे पास बेकार वाद-विवाद करने आए तो वहाँ से विनम्रता पूर्वक हट जाएं।  क्योंकि जब इन महत्वपूर्ण गुणों का आपके अन्दर विकास होगा तो, आप सम्पूर्ण जगत मे विख्यात होंगे।                                        If someone comes to you for useless debate, then politely move from there.  Because when these important qualities develop in you, then you will be famous in the whole world

5-संसार में हमेशा दाता के पात्र में रहो ,सबकुछ दे दो, प्रेम दे दो, सहायता दे दो,सेवा दो, किन्तु बदले में कुछ लेने की आश न रखो। इसी से आपके जीवन मे स्वतः ही खुशियाँ आ जाएगी,आपको तलास नहीँ करनी पडेगी।

Always be in the character of the giver in the world, give everything, give love, give help, serve, but do not expect to take anything in return.  This will automatically bring happiness in your life, you will not have to search

6- उदास रहना कभी भी धर्म नहीं है,चाहे वह और कुछ भी हो। प्रफुल्लित चित्त तथा हंसमुख रहने से तुम ईश्वर के अधिक नजदीक पहुंच जाओगे।  जिससे आपके सारे कष्ट दूर हो जाएंगे। 

Being depressed is never a religion, whatever it may be.  By being cheerful and cheerful, you will come closer to God.  Which will remove all your troubles

7- जीवात्मा की निवास भूमि इस शरीर से ही कर्म की साधना होती है - जो मानव इसे नरक कुण्ड बना देते है। वे अपराधी हैं, और जो इस शरीर की रक्षा में प्रयत्नशील नहीँ होते,वे भी दोषी है। 

The abode of the individual soul is the cultivation of karma from this body - the human beings make it a hell tank.  They are criminals, and those who do not try to protect this body are also guilty

8- हमेशा याद रखिए बडे-बडे काम कभी भी बिना स्वार्थ त्यागे नहीं हो सकता।

Always remember that big things can never be abandoned without selfishness


9- हमेशा अपने मन में यह विचार रखें कि चाहे अपने को नरक में क्यों न जाना पडे,किन्तु दूसरों की मुक्ति हो,तभी आपके मुक्ति के द्वार खुल जाएंगे।

Always keep this idea in your mind that even if you have to go to hell, but the salvation of others, only then the doors of your salvation will open


10- यदि कोई तुम्हारे पास अन्य किसी साथी की निन्दा करना चाहे तो तुम उस ओर बिल्कुल भी ध्यान न दें, इन बातों को सुनना भी महान्, उससे भविष्य में विवाद का सूत्रपात होगा। दूसरों के दोषों को सर्वदा सहन करना, लाख अपराध होने पर भी उसे क्षमा करना ।

If someone wants to blaspheme any other partner near you, then you do not pay any attention to it, it is great to hear these things too, it will herald controversy in future.  Always bear the faults of others, forgive them even if there is a million crimes


11- किसी को राजनीतिक और सामाजिक स्वतंत्रता चाहे मिल जाये, तो सच्ची स्वतंत्रता का वास्तविक आनन्द वह नहीँ जान सकता।

If someone gets political and social freedom, then he cannot know the real joy of true freedom

12- मन की प्रवृत्ति के अनुसार काम मिलने पर अत्यंत मूर्ख व्यक्ति भी उसे कर सकता है। लेकिन सब कामों को जो अपने मन के अनुकूल बना लेता है,वही बुद्धिमान है, कोई भी काम छोटा नही है।

According to the tendency of the mind, even the most foolish person can do it.  But the one who makes all the things suited to his mind, he is intelligent, no work is small


13- ईष्या तथा अहंभाव को दूर कर दो - संगठित होकर दूसरों के लिए कार्य कार्य करना सीखो।हमारे देश में इसकी बहुतवबडी आवश्यकता है।

Remove jealousy and egoism - learn to work for others by getting organized. There is a great need in our country


14- चाहे कोई कितना ही बुरा क्यों न हो, उसके दोषों की चर्चा मत करो । उससे कभी कुछ लाभ नहीं होता , किसी के दोषों की चर्चा कर तुम उसकी सहायता नहीं करते,तुम उसे ठेस पहुंचाते हो और स्वयं अपने को ठेस पहुंचाते है।

No matter how bad it is, do not discuss its faults.  Nothing ever benefits from him, you do not help anyone by discussing their faults, you hurt him and you hurt yourself


15- हम जितने ही शान्तचित्त होंगे और हमारे स्नाय जितने संतलित रहेंगे, हम उतने ही अधिक प्रेम सम्मन्न होंगे और हमारा कार्य भी उतना ही अधिक उत्तम होगा।

The more peaceful we are and the more successful our nerves are, the more loving we will be and the better our work will be


16- हमेशा ईश्वर से प्रार्थना करो कि मै अपने साथियों की मदद कर सकूं, बस इतना ही मै चाहता हूँ। 

Always pray to God that I can help my colleagues, that's all I want


17- जबतक करोडों भूखे और अशिक्षित रहेंगे, तब तक मै प्रत्येक उस आदमीं को विश्वासघातक समझूंगा, जो उनके खर्च पर शिक्षित हुआ है, परन्तु जो उन पर तनिक भी ध्यान नहीं देता ।

As long as millions remain hungry and uneducated, I will consider every man who has been educated at their expense, but who does not pay even a little attention to them


18- वही इनसान महात्मा है, जिसका हृदय गरीबों के लिए द्रविभूत होता है। अन्यथा वह दुरात्मा है।

He is the only Mahatma whose heart is overwhelmed for the poor.  Otherwise he is evil


19- अपने में ऐसा दृढ विश्वास रखो कि मै जो कर रहा हूँ, वही सही है,और जो मेरे साथ हो रहा है वह भी सही है,और जो होगा वह भी सही ही होगा ।

19- Have strong faith in yourself that what I am doing is right, and what is happening with me is also right, and what will happen will also be right


20- अगर आप अपने साथ कुछ अच्छा देखना चाहते हो तो पहले दूसरों के साथ अच्छाई करना सीखो।

If you want to see something good with you, then first learn to do good with others


21- ज्ञान जहाँ भी मिले उसे सहर्ष स्वीकार कर लेना चाहिए, तभी आपके अन्दर का ज्ञान जाग सकेगा।

Wherever knowledge is received, it should be accepted with pleasure, only then will the knowledge inside you awaken

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
अन्य सम्बन्धित लेख--------


और पढे

0 comments: