Tuesday 15 September 2020

New education policy 2020 Q&A (P-2) नई शिक्षा नीति के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर/ Important objective questions of new education policy

New education policy 2020 Q&A (P-2) नई शिक्षा नीति के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर/ Important objective questions of new education policy

New education policy in hindi,  what is new education policy, नई शिक्षा नीती 2020, interesting facts of new education policy 2020,new education policy 2020 in hindi,  नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020,National education policy in hindi New educational policy part-1Q&A

दोस्तों आज हम आपके लिए बहुत ही उपयोगी एवं महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर Very important objective questions in hindi (भाग-2) लेकर आए है,पहले हमने (भाग-1) में 25 प्रश्न पेछे थे जो नेशनल एजुकेशन पॉलिसी से सम्बन्धित है। ये सारे प्रश्नोत्तर बहुत ही महत्वपूर्ण जो आगामी सभी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले है, हम लेकर आए है।New education policy in 2020 से चुने गये महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर जो कि 21वीं सदी के 20 वे साल में भारत में नई शिक्षा नीति आई है। भारत में सर्वप्रथम 1968 में नई शिक्षा नीति बनाई गई थी उसके बाद 1986 में बनाई गई जिसके बाद नई शिक्षा नीति को 1992 में संशोधित किया गया। National education policy in hindi  राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) National education policy in 2020, भारत में नयी शिक्षा नीति 2020 को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंज़ूरी 29 जुलाई 2020 को मिल गई है। इसीलिए हम समय की गरिमा व आपके भविष्य को देखते हुए नई शिक्षा नीती New education policy in 2020 से सम्बन्धित बहुत ही महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर Very important Q&A in hindi  लेकर आए है जो लगभग सभी आगामी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले है,GK Questions in Hindi में आपको हर परीक्षा  UPSC, SSC, RRB, State PCS, IBPS, CTET, UTET, NET,SET, IAS,IPS,GET,IT,B.ed,PHD आदि इन प्रश्नों को याद करके आप अपने सपनो को साकार कीजिए। 

New education policy 2020 Q&A

प्रश्न 1- भारत द्वारा सतत विकास ऐजण्डा 2030 कब अपनाया गया ? 

(a) 2012              (b) 2016

(c) 2015              (d) 2018 

Ans - (C)

प्रश्न 2- MBBS का पूरा नाम क्या है ?

(a) बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery)

(b) बैचलर ऑफ मेडिकल एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (Bachelor of Medical and Bachelor of Surgery)

(c) बैचलर ऑफ साइंस (Bachelor of Science)

(d)  बैचलर ऑफ सर्जरी (Bachelor of Surgery)

Ans - (A) 

प्रश्न 3- भारत दुनिया की कितनी अर्थव्यवस्था में से एक है ?

(a) चार               (b) आठ

(c) पाँच               (d) तीन 

Ans - (D)

प्रश्न 4- MHRD का पूरा नाम बताइए?

(a) मानव संसाधन विकसित मंत्रालय 

(b) मानव संसाधन विकास मंत्रालय 

(c)मानव संसाधन विकासशील मंत्रालय 

(d) मानव शोध विकास मंत्रालय 

Ans - (B)

प्रश्न 5- ज्ञान के परिदृश्य में पूरा विश्व तेजी से किस दौर से गुजर रहा है ?

(a) परिवर्तन          (b) संक्रमण 

(c) मॅहगाई वृद्धि     (d) कुपोषण

Ans - (A)

New education policy 2020 Q&A

प्रश्न 6- NCC का पूरा नाम बताइए?

(a) नेशनल करेडेट कोर National Correspondent Corps

(b) नेशनल कैम्पस कोर National Campus Corps

(c) नेशनल कैडेट कोर National Cadet Corps

(d)नेशनल काऊंसिल कोर National Council Corps

Ans - (C)

प्रश्न 7- अगले दशक में दुनिया का कौन सा देश सबसे युवा देश होगा ?

(a) जापान           (b) भारत 

(c) रूस               (d) पाकिस्तान 

Ans - (B)

प्रश्न 8- NPE का पूरा नाम बताइए?

(a) राष्ट्र शिक्षा नीति National education policy

(b) राष्ट्रीय शिक्षा नीति National education policy

(c) राज्य शिक्षा नीति State education policy

(d) राष्ट्रीय शिक्षा नीति National education policy

Ans- (B)

प्रश्न 9- शिक्षा विकास ऐजेण्डा के अनुसार विश्व में 2030 तक सभी के लिय किन अवसरो को बढावा देने का लक्ष्य है ?

(a) गुणवत्तायुक्त शिक्षा    (b) जीवनपर्यन्त शिक्षा 

(c) समावेशी शिक्षा        (d) उपरोक्त सभी

Ans - (D)

प्रश्न 10- प्राचीन एवं सनातन भारतीय ज्ञान तथा विचार की समृद्ध परम्परा के आलोक में कौन सी नीति तैयार की गयी ?

(a) राष्ट्रीय शिक्षा व्यवस्था 

(b) राज्य शिक्षा प्रणाली 

(c) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 

(d) राष्ट्रीय शिक्षण संस्थान 

Ans- (C)

प्रश्न 11- राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की शुरुआत किस वर्ष की गयी थी ?

(a) 1990

(b) 1986

(c) 1992

(d) 1988

Ans - (B)

New education policy 2020 Q&A

प्रश्न 12- OBC (ओबीसी)का पूरा नाम क्या है?

(a) अन्य पहला वर्ग 

(b) अन्य पिछड़ा वर्ग 

(c) निम्न वर्ग 

(d) अन्य पिछला वर्ग 

Ans- (B)

प्रश्न 13- SC (एस सी) का पूरा नाम बताइए?

(a) अनुसूचित जाति 

(b) अन्य जन जाति

(c) अनुसूचित जनजाति 

(d) अन्य पिछड़ा वर्ग 

Ans - (A)

प्रश्न 14- CTET का पूरा नाम बताइए?

(a) राष्ट्रीय शिक्षा पात्र परीक्षा National Education Eligibility Test

(b) राष्ट्रीय शिक्षण पात्र परीक्षा National Teaching Eligibility Test

(c) राष्ट्रीय शिक्षक पात्र परीक्षा National Teacher Eligibility Test

(d) राष्ट्रीय प्रशिक्षण पात्र परीक्षा National training eligibility test

Ans - (C)

प्रश्न 15- शिक्षा में प्रौद्योगिकी को गंतव्य न मानकर किसके समान माना गया है?

(a) अवसर के समान

(b) भूमिका के समान

(c) यात्रा के समान 

(d) सेवा के समान 

Ans- (C)

प्रश्न 16- एसडीपी (SDP) का पूरा नाम बताइए?

(a) राज्य विकास योजना 

(b) राज्य निर्माण योजना

(c) स्कूल विकास योजना 

(d) स्कूल निर्माण योजना 

Ans- (C)

प्रश्न-17- पीटीआर (PTR) का पूरा नाम बताइए?

(a) शिक्षक छात्र अनुपात

(b) छात्र शिक्षक अनुपात

(c) छात्र शिक्षा अनुपात

(d) छात्र-छात्रा अनुपात

Ans- (B)

प्रश्न-18- BEO (बीईओ) का विस्तार रूप लिखिए?

(a) ब्लाॅक शिक्षक अधिकारी 

(b) ब्लॉक शिक्षा अधिकारी 

(c) ब्लॉक स्कूल अधिकारी 

(d) इनमें से कोई नहीँ 

Ans- (B)

प्रश्न-19- CBSE(सीबीएसई) का पूरा नाम बताइए?

(a) केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 

(b) केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड 

(c) केन्द्रीय उच्च माध्यमिक बोर्ड

(d) केन्द्रीय स्कूल बोर्ड

Ans- (A)

प्रश्न 20- SCF (एससीएफ) का पूरा नाम बताइए?

(a) राज्य पाठ्यक्रम नियम

(b) राज्य पाठ्यक्रम फ्रेमवर्क

(c) राज्य पाठ्यक्रम अवधारणा 

(d) कोई नहीं 

Ans -(B)


अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य----

और पढे----
और पढें -----

0 comments: