Monday 14 September 2020

New education policy 2020 Q&A (P-1)/ नई शिक्षा नीति के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर, जो पूछे जाएंगे सभी परीक्षाओं में? The most important questions of the new education policy, which will be asked in all the exams

New education policy 2020 Q&A (P-1)/ नई शिक्षा नीति के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर, जो पूछे जाएंगे सभी परीक्षाओं में? The most important questions of the new education policy, which will be asked in all the exams 

New education policy in hindi,  what is new education policy, नई शिक्षा नीती 2020, interesting facts of new education policy 2020,new education policy 2020 in hindi,  नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020,National education policy in hindi 

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए  नेशनल एजुकेशन पॉलिसी  सम्बन्धित बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर लेकर आए है।New education policy in 2020 21वीं सदी के 20 वे साल में भारत में नई शिक्षा नीति आई है।और यह बदलाव सही समय पर हुआ है, भारत में सर्वप्रथम 1968 में नई शिक्षा नीति बनाई गई थी उसके बाद 1986 में बनाई गई जिसके बाद नई शिक्षा नीति को 1992 में संशोधित किया गया। National education policy in hindi इतने लम्बे इन्तजार के बाद आज लगभग 34 साल बाद 2020 में पुनः नई शिक्षा नीति में परिवर्तन किए गए हैं। और मानव संसाधन प्रबंधन मंत्रालय को अब शिक्षा मंत्रालय के नाम से जाना जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) National education policy in 2020, भारत में नयी शिक्षा नीति 2020 को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंज़ूरी 29 जुलाई 2020 को मिल गई है। 

इसीलिए हम समय की गरिमा व आपके भविष्य को देखते हुए नई शिक्षा नीती New education policy in 2020 से सम्बन्धित बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर Very important Q&A in hindi  लेकर आए है जो लगभग सभी आगामी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले है,GK Questions in Hindi में आपको हर परीक्षा  UPSC, SSC, RRB, State PCS, IBPS, CTET,UTET,NET,SET,IAS, IPS,GET, IT, B.ed,PHD आदि परीक्षाओं में पूछे जाने वाले है,इन प्रश्नों को याद कर आप पहले प्रयास में ही सफलता को प्राप्त करेंगे।

New education policy Q&A

1- नई शिक्षा नीति में शिक्षा में विषय वस्तु को बढाने की जगय किस बात पर जोर दिया गया है?
उत्तर - बच्चे समस्या-समाधान और तार्किक एवं रचनात्मक रूप से सीखें। 

2- नई शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य क्या है?
उत्तर - छात्रों को नैतिक,तार्किक, संवेदनशीलता और रोजगार के लिए सक्षम बनाना ।

3- भारतीय शिक्षा प्रणाली में सर्वोच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा का लक्ष्य कब तक रखा गया है ?
उत्तर - सन् 2040 तक ।

4- मानव संसाधन विकास मंत्रालय का नाम बदल कर क्या रख दिया गया है ?
उत्तर - शिक्षा मंत्रालय 

5- सन् 1986 से 1992 तक की पिछली नीति के बाद एक बडा कदम निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा अधिनियम किस सन में लागू किया गया ?
उत्तर - सन् 2009 में  ।

New education policy Q&A

6- नई शिक्षा नीति में कौन से बोर्ड को हटा दिया गया है ?
उत्तर - 10 वीं 

7- 9वीं से 12वीं  की कक्षा तक की परीक्षा किस प्रणाली से होगी ?
उत्तर - सेमेस्टर प्रणाली से। 

8- नई शिक्षा नीति का विकास किस सन में हुआ ?
उत्तर - सन् 2020 में। 

9- नई शिक्षा नीति में बदलाव कितने साल बाद हुआ ?
उत्तर - 34 साल बाद ।

10- नई शिक्षा नीति 2020 में शिक्षा पर सकल घरेलू उत्पाद का कितना खर्च किया जाएगा ?
उत्तर - 4.43 %

11- स्कूली व्यवस्था को 3 से 18 वर्ष के सभी बच्चों के लिए पाठ्यचर्या शिक्षण -शास्त्रीय आधार पर कौन सी नीति अपनाई गयी है ?
उत्तर - 5+3+3+4 ।

New education policy Q&A

12- फाॅर्मेट 5+3+3+4 से क्या अभिप्राय (The intention) है?
उत्तर - 10+2 संरचना की जगह 5+3+3+4 पाठ्यक्रम संरचना के साथ आयु वर्ग क्रमशः 3-8, 8-11, 11-14, और 14-18 वर्ष है।

13- बच्चों के मस्तिष्क का 85% विका किस वर्ष की अवस्था से पूर्व हो जाता है ?
उत्तर - 6 वर्ष की आयु से पूर्व 

14- किसके माध्यम से बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान पर उच्चतर गुणवत्ता वाले संसाधनों का एक राष्ट्रीय भंडार उपलब्ध कराया जाएगा ?
उत्तर - द डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर फाॅर नाॅलेज शेयरिंग (The Digital Infrastructure for Knowledge Sharing) दीक्षा 

15- नई स्कूल मूल्यांकन योजना कब लागू होगी ?
उत्तर - सन् 2022-23 से लागू होगी ।

16- सभी स्कूली बच्चों की विशेष रूप से 100% कौन सी नियमित स्वास्थ्य जांच करायी जाएगी?
उत्तर - टीकाकरण 

17- नई शिक्षा नीति में लागू किया गया (NIOS) का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर - नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (National Institute of Open Schooling) 

18- राज्यों के ओपन स्कूलों द्वारा प्रस्तुत कौन सा कार्यक्रम का विस्तार किया जाएगा ?
उत्तर - (ODL) Open and distance learning

New education policy Q&A

19- नई शिक्षा नीति 2020 से अब प्रथम से पांचवी कक्षा तक की शिक्षा किस भाषा में अनिवार्य कर दी गयी है ?
उत्तर - अपनी मातृभाषा में। 

20- क्या एम.फिल का कोर्स बन्द कर दिया गया है?
उत्तर - नयी शिक्षा नीति लागू होने के बाद अब छात्र ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन,  और उसके बाद सीधे पी.एच.डी करेंगे। 

21- भारत सरकार सभी लडकियों और साथ ही ट्रांसजेडर छात्रों को गुणवत्तापूर्ण और न्यायसंगत शिक्षा प्रदान करने की दिशा में कौन सी निधि का गठन किया गया ?
उत्तर - जेंडर- समावेशी निधि ।

22- रक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में राज्य सरकारों को जनजाति बहुल प्रदेशों सहित माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में किसे खोलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ?
उत्तर - (NCC -VING)

23-  विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश की प्रक्रिया कैसी होगी ?
उत्तर - काॅमन एन्ट्रेस एग्जाम (Common entrance exam) के द्वारा ।

24- नई शिक्षा नीति में हर राज्य व जिले को प्रोत्साहित करने के लिए कौन सा भवन स्थापित किया जाएगा ,जहां हर उम्र के बच्चे सप्ताह में कला, खेल, और करियर की गतिविधियां कराई जाएगी ?
उत्तर - बाल भवन

25- किस कक्षा के बाद से ही वोकेशनल कोर्स शुरूशकिए जाएंगे, जिससे इच्छुक छात्र इंटर्नशिप (internship)  कर सकेंगे ?
उत्तर - छठवीं 6 से ।

अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य----
और पढे----
और पढें -----

0 comments: