Wednesday 9 September 2020

40-Interesting and Rare facts/देश-दुनियाँ के अनोखे तथ्य/Unique facts of the world विज्ञान जगत के 40 रोचक तथ्य /40 interesting facts of science world

40-Interesting and Rare facts/देश-दुनियाँ के अनोखे तथ्य/Unique facts of the world विज्ञान जगत के 40 रोचक तथ्य /40 interesting facts of science world

} गांधी जी के व्यक्तित्व के बारे में 31 रोचक तथ्य 
}भारत चीन सीमा विवाद के 11 रोचक तथ्य 
21 रोचक तथ्य जानिए किन कारणों से बिगडते है बच्चे 
} टिहरी बांध के महत्वपूर्ण 15 रोचक तथ्य 
} प्रतिभाशाली बलकों की 12 महत्वपूर्ण विशेषताएं
} महाभारत के अनसुने 17 रोचक तथ्य 
} रामायण के 40 गुप्त रहस्य व रोचक तथ्य 
} बद्रीनाथ धाम के 26 रोचक तथ्य 

दोस्तों इस दुनियाँ में अनेकों ऐसे मजेदार रोचक तथ्य छुपे हुए हैं जिनको देखकर आदमी यकीन नहीं कर पाता है। science facts in hindi दुनियां में ऐसी कयी चीज़ है जिस पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल और कठिन हैं।ईश्वर ने इस सृष्टि को इतना रहस्यमय बना रखा है कि मनुष्य आजीवन भी उसपर यकीन नही कर सकता है।आपको अनेकों विश्व के रहस्य देखने को मिलेंगे, वैज्ञानिकों के बारे में रोचक तथ्य कयी रहस्यों का समावेश है।Interesting and Rare facts in hindi समय-समय पर वैज्ञानिकों द्वारा हमेशा ऐसी ऐसी खोजें की जाती रही हैं जो चौकाने वाली होती हैं,और प्रकृति की अद्भुत शक्ति का पता चल सके । वे हमेशा विज्ञान से जुड़े रोचक और दिलचस्प तथ्य और जानकारियों को जुटाने में लगे रहते है, जो शायद आप नहीं जानते। Unbelievable Science Facts which you must to know in hindi 

दोस्तों आज मैं आपके सामने विज्ञान व देश-दुनिया से जुड़े कुछ ऐसी रोचक जानकारियाँ लेकर आया हूँ जो आपके जीवन में सफलता व लक्ष्य प्राप्ति का माध्यम बन सकता है। आप इन घटनाओं के पीछे क्या कारण था, उसका पता नहीं लगाते। जबकि  ये सारे सवाल UPSC, SSC,NET neet,iit I A S ,आदि परीक्षाओं में हमेशा पूछे जाते हैं ।इस टॉपिक में आने वाले सभी तथ्य थोड़े इंटरेस्टिंग और दिलचस्प होते हैं। क्या आप जानते हैं हम आज ऐसे ही कुछ Interesting science facts in Hindi ,Unique facts of the world, 40 interesting facts of science worldतथ्य के बारे में बात करने वाले हैं जिसे आपने कभी न सुने होंगे।

40-facts of science 

1- भारत का सबसे मंहगा होटल रामबाग पैलेस है, जो जयपुर में है , इस होटल का एक दिन का किराया 6 लाख रुपये है।

2- द्वितीय विश्व के समय धातु की उतनी कमी हो गयी थी ,कि इस दौरान जो ऑस्कर दिया गया तो प्लास्टर का बना हुआ था ।

3- चूहा की खाशियत है कि अगर वह 5 मंजिला इमारत से भी गिर जाए तो उसको चोट नहीं लगती ।

4- पृथ्वी पर करीब 8.7 मिलियन प्रकार की जीवित प्रजातियाँ है,जिनमें से 2.2 मिलियन तो केवल महासागरों में  पायी जाती है।

5- तमिलनाडु के कोयंबटूर में 80 साल की अम्मा अब भी केवल एक रुपये में इडली बेचकर कोरोना महामारी वालों की मदद करती है ।

6- मनुष्य के दिमाग की इतनी शक्ति होती है, वह एक बार में केवल 4 चीजें ही याद रख सकते है ।

7- पृथ्वी में हर सेकेण्ड में आसमानी बिजली 100 बार जमीन से टकराती है,और हर साल लगभग इससे 1 हजार लोगों की मौत भी हो जाती है।

40-facts of science

8- मादा हथिनी के दूध में अल्कोहल की मात्रा पाई जाती हैं , 15 वी सदी में इसका दूध शराब की तरह पिया जाता था ।

9- ऐसा भी एक मुर्गा पाया गया जो 1945 में बिना सिर के 18 महीने तक निंदा रहा था ।

10- पूरे विश्व में जगत पिता ब्रह्मा का केवल एकमात्र मन्दिर है जो कि भारत के राजस्थान में हैं ।

11- 1999 में लंदन के आकार का हिमशैल अंटार्कटिका से अलग हो गया था।

12- रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के राष्ट्रगान के अलावा बांग्लादेश का राष्ट्रगान भी लिखा है । 

13- गेंडे के सींग छोटे - छोटे बाल के मिलकर बने होते है ।

14- जब मनुष्य रोना शुरू करता है तो वह और भी पुरानी बुरी बातों को याद करने लगता है । 

15- संस्कृत भाषा का इतना महत्व है कि कर्नाटक के मुत्तुर गांव में अनपढ भी संस्कृत बोलते हैं । 

16- मनुष्य चाहे तो बर्फ से भी आग पैदा कर सकते है।

17- महान शम्स् बिल गेट्स अगर 7 करोड़ रूपये भी रोज खर्च करें तो भी उन्हें पूरी सम्पत्ति करने में 218 साल लगेंगे।

18- मनुष्य औसतन आदमी अपनी पूरी जिंदगी का एक वर्ष सिर्फ औरतों को धरने में ही बिता देते है ।

40-facts of science

19-  तितलियां ठंडे खून वाली होती है , ये तभी सकती है जब इसके शरीर का तापमान 85f से ज्यादा हो।

20- शोधकर्ता मानते है कि एड्स का पहला मामला 1920 में कांगो के शहर किंशासा में सामने आया था।

21- बन्दरों का  IQ लेवल 174 होता है , ये गिनती भी गिन सकते है।

22- फ्रांस में लड़कियों से जबरदस्ती मस्ती करने या सीटी बजाने पर यूरो यानी 60000 रुपये का जुर्माना लगता है ।

23- यदि आपके पेट का एसिड आपकी स्किन ( त्वचा ) पर गिर जाए , तो इसमें गड्डा हो जाएगा ।

24- मनुष्य जिस हाथ से लिखता है , उस हाथ की ऊंगलियों के नाखून अधिक तेजी से बडते है ।

25- अंटार्कटिका में तेजी से बर्फ पिघलने की मुख्य वजह वहां पर गुरुत्वाकर्षण में  होने वाला परिवर्तन है।

26- इंटरनेट के डेटा का लगभग 97% डेटा सेटेलाइट के जरिए जहीं बल्कि समुदों में बिछे हुए सबरमीन केबल के जरिए ट्रांसफर होता है ।

27- भारतीय रेलवे द्वारा मणिपुर में दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल बनाया जा रहा है , जो 141 मी .ऊंचा लगभग 34 मंजिला इमारत के बराबर होगा ।

40-facts of science

28- मधुमक्खियोंको भी बम खोजने के लिए ट्रेन किया जा सकता है।

29- आइसलैण्ड के पास कोई भी सेना नहीं है उसे दुनियां के सबसे शान्तिपूर्ण देश के रूप में भी मान्यता मिली है ।

30-  जो लोग जल्दी शर्मा जाते हैं वह अधिक दयालु और विश्वसनीय होते हैं ।

31- दुनियां के 85% प्रतिशत पोथे समुद्र के अंदर पाये जाते है।

32- दुनिया भर में सबसे ज्यादा महिला पायलट (12.4%) Indian Airlines  के है ।

33- दुनियां के इतिहास में सबसे ज्यादा मौते सन 1346 से 1353  के बीच Biboric Plague नाम के वायरस से लगभग 20 करोड लोग मरे ।

34- इंसान और कुत्ते एकमात्र ऐसी प्रजातियां है, जो किसी की आंखों को देखकर उसका हाव - भाव का पता लगा सकते है ।

35- एकमात्र ऐसे जीव है जो कभी पलके नहीं झपकता हैं और वह जीव मछली है ।

36- इनशान का खून पानी से छः गुना गाढा होता है ।

40-facts of science

37- Pu Bugath दुनियां की सबसे महंगी , साइकिल है , जिसकी कीमत 26 लाख रूपये है ।

39- किंग कोबरा की आंखे इतनी तेज होती है कि वह अपने शिकार को 91 मीटर दूर से भी आसानी से देख सकता है।

40- दुनिया में सबसे लंबे नाखून 2008 के अनुसार Lee Redmond के  8.65मी है , जो कि गिनीज वर्लड रिकार्ड है ।


यह भी पढे----
और पढे

0 comments: