Thursday 10 September 2020

Uttarakhand General Knowledge in hindi /उत्तराखंड इतिहास एवं सामान्य ज्ञान 50 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर /Uttarakhand history and general knowledge 50 important questions

Uttarakhand General Knowledge in hindi /उत्तराखंड इतिहास एवं सामान्य ज्ञान 50 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर /Uttarakhand history and general knowledge 50 important questions

} गांधी जी के व्यक्तित्व के बारे में 31 रोचक तथ्य 
}भारत चीन सीमा विवाद के 11 रोचक तथ्य 
21 रोचक तथ्य जानिए किन कारणों से बिगडते है बच्चे 
} टिहरी बांध के महत्वपूर्ण 15 रोचक तथ्य 
} प्रतिभाशाली बलकों की 12 महत्वपूर्ण विशेषताएं
} महाभारत के अनसुने 17 रोचक तथ्य 
} रामायण के 40 गुप्त रहस्य व रोचक तथ्य 
} बद्रीनाथ धाम के 26 रोचक तथ्य 

दोस्तों आज हम आपके लिए उत्तरकांड इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर लेकर आए है। जो लगभग उत्तराखंड में हर साल अलग-अलग विभागों में अलग-अलग पदों पर भर्तियों में पूछे जाते है। तो आपको उत्तराखंड के बारे में पता होना चाहिए इसीलिए आज हम इस पोस्ट में आपको Uttrakhand Gk In Hindi, Uttarakhand Gk In Hindi Pdf, Uttarakhand General Knowledge Questions And Answers In Hindi सफलता का मंत्र व सफलता की राह दिखाने वाले ए प्रश्न आपको अवश्य कामयाबी दिलाने में भी मदद करेगा।  उत्तराखण्ड सामान्य अध्ययन, उत्तराखण्ड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी हर competitive examination of Uttarakhand State Government, के लिए मददगार साबित हो इसीलिए इन प्रश्नों का निर्माण किया गया है। ये प्रश्न लगभग सभी परीक्षाओं में पूछे जाते है जैसे Uttarakhand Police, UKPSC, UKTET,CTET,Bank P.O, UPSC, NDA, CDS, IBPS, SSC, BSF, Police Bharti, Teachers Exam, Admin services, State PSC, Bank, IBPS, TET आदि सभी परीक्षाओं के लिए तैयार किया गया है।

Uttarakhand General Knowledge in hindi 

1-  वन्य क्षेत्र - 34,359 हेक्टेयर ( 63 % ) 

2- कृषि क्षेत्र - 792,000 हेक्टेयर।

3- सिंचित कृषि क्षेत्र-40,66%

 4- प्रति भू क्षेत्र - 2.25 % 

5- साक्षरता की दृष्टि से उत्तराखंड  का देश में 14 वां स्थान है और महिला साक्षरता की दृष्टि से 18 वां स्थान है। 

6- मुख्य वन प्रकार - हिमाद्री , उपहिमाद्री तथा हिमालय आर्द्र समशीतोष्ठ वन ।

7- विद्युत उत्पादन- 1030 मेगावाट । 

8- शासन व्यवस्था - एक सदनीय ( विधान सभा ) 

Uttarakhand General Knowledge in hindi 

9- लोकसभा की सदस्य संख्या- 5 और विधान सभा की सदस्य संख्या - 70 है । 

10- उत्तराखंड में प्रमुख प्रजातियां- भोटिया,वुक्सा,जौनसारी, राजी,थारू आदी है।

11- विधान सभा के प्रथम चुनाव में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला । 

12- उत्तराखंड की जलवायु शीत प्रधान है।

13- ग्रामसभा - 6561 , राजस्व ग्राम - 16,583।

14- उत्तराखंड राज्य का सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान है - मसूरी है।

15- नगर - 71, विद्युततीकृत ग्राम - 12,311।

16- उत्तराखंड की सबसे ऊंची चोटी है नन्दादेवी ।

17- राज्य की राजभाषा- हिन्दी तथा अन्य क्षेत्रीय भाषायें ( विशेषकर कुमांऊनी , जौनसारी एवं गढवाली ) है।

18- उत्तराखंड की साक्षरता दर 72.28 है।

पुरूष - 84.01 %

महिला - 60.26 %

19- जनसंख्या की दृष्टि से सबसे बडा जिला - हरिद्वार , ( जनसंख्या - 14,44,213 )।

20- उत्तराखंड का सर्वाधिक साक्षर वाला जिला -नैनीताल, 79.61 % जिसमें पुरूष साक्षरता 87.39 % , महिला साक्षरता 70.98 % है।

21- जनसंख्या की दृष्टि से सबसे छोटा जिला - चम्पावत , ( जनसंख्या - 2,24,46 ) है।

22- क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बडा जिला - चमोली ( 9.168 ) वर्ग किलोमीटर ) ।

23- क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा जिला - वागेश्वर , (1.626 ) है।

24- उत्तराखंड की प्रमुख नदियाँ - गंगा , यमुना , टौंस , काली , गोरी तथा रामगंगा आसन्न आदि है।

25- उत्तराखंड की आय के प्रमुख श्रोत - पर्यटन , वन सम्पदा , खनिज सम्पदा , वागवान तथा जल विद्युत परियोजनायें । 

Uttarakhand General Knowledge in hindi 

26-  पर्यटन के प्रकार - धार्मिक , सांस्कृतिक , एवं साहसिक पर्यटन । 

27- उत्तराखंड के प्रमुख लोकगीत - पाण्डव , वादि - वादिन , लाग तथा मैला । 

28- उत्तराखंड के प्रमुख लोक नृत्य - चौफुला , थडया , झुमैलो , जागर , झोडा अथवा चांचरी तथा भोटिया - रासो ।

29-  वनसम्पदा -लगभग 2000 बहुमूल्य जडी - बूटियाँ , फल , लकडी आदि ।

 30- वन सम्पदा से आय -लगभग 60 करोड रूपये वार्षिक । 

31- खनिज सम्पदा - मैग्नेसाईट , डोलोमाईट , ग्रेनाइट , ग्रेफाइट , फास्फोराईट , वेराइट , जिप्सम , तांवा तथा खडिया आदि ।

32- F.R.I.की विशाल दो मंजिला इमारत का उद्घाटन  1929 में हुआ था।

Uttarakhand General Knowledge in hindi 

33- देहरादून-हरिद्वार मार्ग पर गाडियों की आवाजाही 1935 मे शुरू हुई ।

34- सेन्ट्रल ब्रेल प्रेस देहरादून में 1951 में खोला गया था।

35- देहरादून जिला कारागार की स्थापना 1820 में हुई थी ।

36- उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले को दूसरा रंगीलो वैराट कहा जाता है।

37- उत्तराखंड की सबसे बडी व लम्बी नदी गंगा नदी है।

38- गुरू रामराय दरबार (गुरूद्वारा की स्थापना 1756 में हुआ था ।

39- देहरादून नगर पालिका परिषद की स्थापना 1867 में हुयी थी ।

Uttarakhand General Knowledge in hindi 

40- उत्तराखंड की सबसे बडी झील टिहरी झील है।

41- देहरादून स्थित सैंट जोसेफ एकेडेमी की स्थापना 1934 में हुयी थी। 

42- उत्तराखंड का प्रथम राज्पाल  सरजीत सिंह बरनाला थे।

43- उत्तराखंड के प्रथम मुख्यमंत्री नित्यानन्द स्वामी थे।

44- उत्तराखंड में चांदी अल्मोड़ा जिले से प्राप्त होता है।

45- उत्तराखंड का खाता खुला -कुल 2,192.08 करोड़ रूपये से (9 नवम्बर 2000 को)।

46- उत्तराखंड की पहली IAS महिला ज्योतिराव पाण्डे थी ।

Uttarakhand General Knowledge in hindi 

47- उत्तराखंड का उच्च न्यायालय नैनीताल  में है।

48- उत्तराखंड 27 वां राज्य के रूप में बना किन्तु विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त होने से यह 11 वें स्थान पर आया है।

49- उत्तराखंड के कुमाऊं का चहेता लोक नृत्य गीत छपेली है।

50- उत्तराखंड की पहली गढवाली फिल्म (जगवाल) थी, जिसके निर्माता श्री पराशर गौड थे।


यह भी पढे----
और पढे

1 comment: