Sunday 13 September 2020

poem on children's Day /बचपन पर कविता/poem on childhood/ वो बचपन के दिन भी कितने अच्छे थे/How good were those childhood days

poem on children's Day /बचपन पर कविता/poem on childhood/ वो बचपन के दिन भी कितने अच्छे थे/How good were those childhood days

दोस्तों आज मै poem on children's Day  यानी बालदिवस पर कविता लेकर आया हूँ जो मेरी कविता का शीर्षक है,How good were those childhood days यानी वो बचपन के दिन भी कितने अच्छे थे। यहाँ हमने बचपन पर भावप्रद कविता poem on children's Day in hindi प्रस्तुत की है,जो बचपन की यादों की यादों को ताजा करती है और कोई भी अपने बचपन को नही भूला सकता । यही हमारे जीवन का पहला पड़ाव होता है, जो बहुत ही खूबसूरत और सुहाना होता है।poem on children's Day in hindi इन्ही यादो को दोबारा ताज़ा  आज हम आपको आपके पुराने बचपन की ले जाते है। आशा करते है कि आपको हमारी यह बचपन पर कविता अच्छी लगेगी ।

poem on children's Day

वो बचपन के दिन भी कितने अच्छे होते थे,

तब दिल नही सिर्फ खिलौने टूटा करते थे ||

न रोने की कोई वजह होती थी,

उसकी हंसी से दुखी दिल को भी सुकून मिलता था।

बचपन की बात ही कुछ निराली थी,

उस वक्त चोट दिल पर नहीँ शरीर पर हुआ करती थी।

माँ-बाप की डांट से कुछ पल सहम जाता था,

दूसरे ही पल याददाश्त न जाने कहाँ चली जाती थी ।

वो बचपन ---------------------------टूटा करते थे ||1||

तब कुछ भी खोने का डर न था,

मानो सब कुछ अपना सा लगता था  

आज खोने से डरता है मन,

जबकि आज सबकुछ पराया सा लगता है

बेवजह मुस्कराने से बहुत खुश होता था,

तब न कोई जरूरी था और न कोई जरूरत थी

वो बचपन -----------------------टूटा करते थे ||2||

खुद बहुत छोटे थे मगर ,सपने उडान भरा करते थे,

सभी को अपनी धुन पर खूब हंसाया करते थे

वो मां का आंचल भी कितना बडा होता था,

जब चोरी छिपे उसमें वो खोया करते थे

वो बचपन भी कितना नादान हुआ करता था,

जब दो उंगलियाँ जोडने से दोस्ती फिर शुरू हुआ करती थी

वो बचपन -------------------'--- टूटा करते थे ||3||

जिन्दगी के उदास लम्हों में बचपन फिर से याद आता है,

जब दोस्तों के पास घडी न थी पर समय सबके पास होता था

झूठ बोलते-बोलते भी सच्चे बन जाया करते थे,

तकलीफ होती किसी को तो मन ही मन आंसू बहाया करते थे

वो बचपन --------------------------- टूटा करते थे ||4||


अरूण सेमवाल 

अन्य सम्बन्धित काव्य साहित्य (कवितायें)-----


अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य----

और पढे

0 comments: