Friday 2 October 2020

Good things in better life hindi in English /खुद को बेहतर बनाने के 21 उपाय/21 ways to improve yourself/जीवन को खुशहाल बनाने के बेहतर उपाय

दोस्तों अच्छी बातें Good things in better life in hindi हमारे जीवन को नयी दिशा देती है,अगर आप सफल जीवन के नियम,Yes I Can Change In Hindi Upay, happy life in hindi, tips beauty in hindi , तो प्रेरणादायक विचार व लाईनें पढने से ही सकारात्मक भाव स्थापित हो सकेंगे, ways to improve yourself खुद को बेहतर बनाने के आसान तरीके, टिप्स फॉर बेटर लाइफ, Life Changing Tips In Hindi, success tips for students in hindi, success tips in hindi, how to get success in life in hindi, हर कोई इंसान खुद को बेहतर बनाना चाहता है। और उसके लिए प्रयास भी करता है, Good things in better life in hindi हर कोई चाहता है कि मैं दुनिया का सबसे बेहतर इंसान बने। मेरी प्रशंसा सबकी जुबान पर हो, आप भी अपने आप को बेहतर बना सकते हो।उसके लिए अच्छे कर्म (Good deeds) अच्छे विचार (Good thoughts) अच्छे चरित्र ( Good character) अच्छी आदत (Good habit) का निर्माण अपने जीवन में करने होंगे। जीवन उतार-चढ़ाव की वजह से ये थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन नामुमकिन नहीं। मुझे करना है (I want to do) हम आपके लिए खुद को बेहतर बनाने के 21 आसान तरीके बता रहे हैं।  How to Make Yourself Better 21Easy Ways to Improve Yourself in Hindi. तो इसको अपने जीवन में उतार के देखें असरदार नजर आएगा।

Good things in better life hindi in English 

1- स्वयं से अधिक प्यार करें? (Love yourself more)


2- खुद को वक्त दें और अपनी वेल्यू समझें ? (Give yourself time and understand your value)


3- अपने आपको पहचाने की कोशिश करें ?(Try to identify yourself)


4- आप जो दूसरों से चाहते है,वह पहले खुद से शुरू करें ?(What you want from others, start with yourself first)


5- खुद पर विश्वास रखें और  भरोसा करें कि आपसे बेहतर कोई और नहीं है ? (Believe in yourself and trust that there is no one better than you)


6- आप किसी के साथ गलत मत करो, आपके साथ भी कभी गलत नहीँ होगा ? (Do not do wrong with anyone, will never be wrong with you too)


7- नकारात्मक चीजों व विचारों से बचने का प्रयास कीजिए ? (Try to avoid negative things and thoughts)


8- अपने द्वारा किये गये कार्यों से भी प्रेरणा लीजिए ? (Take inspiration from the work you do)


9- भगवान पर भरोसा रखें कि वे आपके साथ कभी गलत नहीं करेंगे ? (Trust in god they will never do wrong with you)


10- अपनी गलतियों को स्वीकारें और आगे उन्हें सुधारने का प्रयास कीजिए ? (Admit your mistakes and try to correct them further)


11- अपनी समस्याओं के बजाय समाधान पर विचार करने का प्रयास करे ? (Try to think of solutions instead of your problems)


12- हमेशा सीखते रहे, और एक भिक्षुक की तरह लालसा रखें ? (Always learn, and crave like a beggar)


13- अपनी इच्छाओं तथा खुशियों के जिम्मेदार खुद बनें ? (Be responsible for your desires and happiness)


14- आत्मनिर्भर बनने का प्रयास कीजिए ? (Try to be self sufficient)


15- न किसी के नकारात्मक विचार सुनें और न किसी को नकारात्मक विचार कहें ? (Do not listen to anyone's negative thoughts and do not call anyone negative thoughts)


16- अपने लक्ष्य को पहचाने और जब हासिल न हो रुकें नही ?  (Identify your goal and do not stop when it is not achieved)


17- अपने जीवन में अच्छा, बोलने,अच्छा सुनने,और अच्छा करने की आदत डालें ? (Make a habit of speaking, listening, and doing good in your life)


18- कभी किसी पर निर्भर न रहें जो आप कर सकते है वही करें ? (Never depend on what you can do)


19- सभी से प्रेम करें तभी लोग आपसे प्रेम करेंगे ? (Love everyone only then people will love you)


20- अपने से बडों का अनदर न करें, और छोटों को प्यार दें ? (Do not disrespect the elders, and love the little ones)


21- परिस्थितियां कैसी भी ही हर समय सकारात्मक रहने का प्रयास कीजिए ? (Whatever the circumstances, try to be positive at all times)


अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य----

और पढे

0 comments: