Sunday 4 October 2020

Things to keep in mind while studying in hindi english पढाई करते समय ध्यान रखने योग्य 18 बातें / कैसे लगाएं पढाई में मन,How to study

Things to keep in mind while studying in hindi english 
पढाई करते समय ध्यान रखने योग्य 18 बातें / कैसे लगाएं पढाई में मन,How to study

आप कोई  भी पढाई क्यों न कर रहे हो,ध्यान और एकाग्रता लानी आवश्यक है How to study in hindi दोस्तों पढाई सभी करते है लेकिन सफलता (Success) किसी-किसी को ही मिल पाती है,ऐसा क्यों होता है?Why does this happen जबकी सभी पढाई सफल होने के लिए ही करते है?Studies only to be successful in hindi फिर भी असफल क्यों हो जाते है? Bat Why fail तो आज हम सफल होने के और पढाई में ध्यान लगाने के उपाय Measures to focus in studies in hindi, पढाई करने का तरीका Way of studying, प्रथम आने के सूत्र Sources of first come in hindi, एकाग्रता बढाने के उपाय Ways to increase concentration in hindi ,कैसे गेम गोल करे?How to score a game in hindi, लक्ष्य कैसे हासिल करें?How to achieve in hindi सफलता पाने के सूत्र क्या है?What is the formula to succeed, टाॅपर बनने के सूत्र Formula toppers in hindi,  लेकर आए है जो आपको सफलता ही नहीं आपके सपनो को भी पूरा करने वाले है? जीवन सिर्फ एक बार मिलता है,इस जीवन में भी अगर कढी मेहन नहीं की तो आपकी पहचान आपके घर तक ही सीमित रह जाएगी , How to study in hindi बाहर आपको कोई नहीं पहचानने वाला ,इसीलिए आप इन सूत्रों, उपायों के अनुसार पढाई कीजिए आपकी जीत निश्चित है।


1- पढाई करते समय मन को एकाग्रता में लाने का प्रयास कीजिए। 

(While studying, try to bring the mind to concentration)


2- कभी भी पढाई बिस्तर पर लेटकर या बैठ कर न करें, क्योंकि बिस्तर पर ध्यान एकाग्र करना कठिन होता है,नींद जल्दी आती है। 

(Never study while lying on the bed or sitting, because it is difficult to concentrate on the bed, sleep comes quickly)


3- पढाई करने का सर्वोच्च स्थान कुर्सी-टेबल ही है यहाँ ध्यान भी लगा रहता है,और नींद भी नही आती है। 

(The highest place to study is the chair-table, where meditation is also kept, and there is no sleep)


4- पढाई करते समय एकान्त स्थान को चुनें जहाँ कोई शोर-गुल सुनाई न दें। 

(While studying, choose a lonely place where no noise is heard)


5- पढाई करते समय सभी मनोरंजन के साधनों से दूर रहें खासकर, मोबाइल से ।

(Stay away from all entertainment tools while studying, especially from mobile)


6- पढाई करते समय अपना लक्ष्य (तारगेट) फिक्स करे कि आपने कितना पढना है,फिर चाहे उसमें घण्टों ही क्यों लग जाए ।

(While studying, fix your goal (Targate), how much you have to study, even if it takes hours)


7- जो पाठ आप पढ रहे हैं, उसे लिखते भी जाएं इससे आपके नोट्स भी बन जाएंगे और ध्यान, एकाग्रता भी बढेगी ।

(Keep writing the text you are reading, this will also make your notes and will also increase attention, concentration)


8- किसी भी पाठ्यक्रम को तब तक पढें जब तक वह दिमाग में न बैठ जाए । 

(Read any course until it sits in your mind)


9- रटने की आदत छोढके ध्यान और मनन से पाठ को याद कीजिए । 

(Leave the habit of rote memorizing the lesson with meditation and meditation)


10- कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी तैयार करके रख लें जो परीक्षा में काम आए । 

(Prepare some important quizzes which will be useful in the exam)


11- पढाई करते समय आप मोबाइल, कम्प्यूटर या अन्य उपकरणों की मदद भी ले सकते हो । 

(You can also take help of mobile, computer or other devices while studying)


12- परीक्षा की तैयारी से पहले आप पुराने पेपरों को हल करके उन्हे भी याद कीजिए। 

(Before preparing for the exam, you should solve the old papers and also remember them)


13- पढे हुए पाठ की चर्चा अपने साथियों से भी कीजिए, इससे उस विषय में और मजबूती मिलेगी ।

(Discuss the readings with your colleagues also, this will give more strength in that topic)


14- कहानियों, रेखाचित्रों, चित्रों, मानचित्रों,ग्राफ आदी की मदद से पढे इससे काफी समय तक याद रहता है ।

(Stories, sketches, pictures, maps, graphs are read with the help of memory for a long time)


15- भोजन हमेशा पौष्टिक तथा संतुलित करें, क्योंकि अधिक भोजन से आलस्य आता है,और कम भोजन से ध्यान व एकाग्रता नहीं मिलती है, और सिर दर्द व अन्य समस्याएं बढती है ।

(Always keep food nutritious and balanced, because more food brings laziness, and less food does not give attention and concentration, and increases headaches and other problems)


16- पढाई करते समय अपने छोटे बढे भाई-बहिन या माता-पिता की मदत अवश्य लें, क्योंकि इससे मनोबल बढता है ।

(While studying, be sure to take help of your younger siblings or parents, because it increases morale)


17- पढाई करते समय अपने अन्दर सकारात्मक भाव स्थापित कीजिए ,और अच्छा परिणाम प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध रहिए ।

(While studying, establish a positive attitude in yourself, and be committed to achieving good results)


18- कोई भी तैयारी से पहले यह भाव अपने अन्दर स्थापित कर लें की जो आप कर रहें है ,वही सही है,और आप यह कर सकते है ।

(Before any preparation, establish the feeling that what you are doing is right, and you can do it)


अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य-----

0 comments: