Wednesday 16 December 2020

Best life tips in hindi/ जीवन के बेहतरीन टिप्स (सफल होने के 35 टिप्स)35 tips to succeed in hindi

 Best life tips in hindi/ जीवन के बेहतरीन टिप्स
(सफल होने के 35 टिप्स)35 tips to succeed in hindi
 

दोस्तों सफल जीवन जीना हर व्यक्ति का पहला सपना होता है। खूब मेहनत भी करता है। लेकिन हर सपना आसानी से पूरा नहीं किया जा सकता। इसे हासिल करने के लिए व्यक्ति को एक कीमत चुकानी पड़ती है।Best life tips in hindi जिंदगी की रेस जीतनी पढती है, जी हां सफलता हासिल करने के कुछ खास नियमों का उल्लेख हम कर रहे है। अगर आपको Success चाहिए तो आपको अपनी Life में हमेशा अकेले चलाना होगा,कुछ खास कदम उठाने होंगे। आपको अपने Design, अपने Thoughts को खुद बनाना होगा। अपनी किस्मत खुद लिखनी होगी। Best life tips in hindi अगर जीवन में कोई Problem आती है तो उसे कैसे Manage करना है,वह खुद तय करें दूसरों पर निर्भर न रहें,  Problem का Solution क्या होगा,तब आपको यह Problems बहुत कुछ सिखाएगी,और इसी से आपके नये रास्ते का निर्माण भी होगा।35 tips to succeed in hindi सफल होने के मंत्र,success Quotes in Hindi, Hindi Quotes on success, सफलता के मार्ग, सफल लोगों के विचार, success thoughts in hindi, Safalta par Suvichar, safalta par Anmol Vachan, success दोस्तों यह बहुत ही जरूरी है कि हम सफल कैसे बने? हमारी मेहनत सफल कैसे हो? क्या है सफलता पाने का मंत्र? छात्रों के लिए सबसे कठिन चीजों में से एक है पढ़ाई पर ध्यान कैसे लगाएं? और पढाई के दौरान distractions से कैसे बचें? यह हर स्टूडेंट के लिए जरूरी है, क्योंकि किसी भी एग्जाम में टॉप करने या अच्छी रैंक लाने के लिए study पर concentrate करना जरूरी है। इस लेख में विस्तार से बताया गया है कि How to concentrate on study in hindi? हम सफलता कैसे हासिल करें?

tips of succeed in hindi 

1- अक्सर हम मेहनत उसमें करते है जो हमें कभी हासिल नहीँ  हो सकती,अगर वही ऊर्जा हम सही जगह स्तेमाल कर दें तो कामयाबी मिलना निश्चित ही समझो ।


2- सफल और असफल होना भी एक क्रम है बस ए आपको तय करना है कि आपको क्या अच्छा लगता है।


3- सफलता का आधार सकारात्मक सोच और नजरिये को माना गया है।


4- सफलता मेहनत और लगन दोनों मांगती है,असफल वही होता है जो केवल सपने देखता है।


5- सपने वे नहीं होते जो हम विस्तर पर सोते-सोते देखते है,बल्कि सपने तो वो होते है जिन्हें पूरा करते करते हमें नींद नही आती।


6- मनुष्य भगवान के नहीं बल्कि भगवान के भरोसे बैठा है कि कब मनुष्य कर्म क्षेत्र की राह चुनेगा।


7- पुरानी यादों में खोने के बजाय भविष्य के निर्माण में झुक जाओ।


8- परीक्षा का महत्व हमें तब मालूम होता है जब वह हाथ से निकल जाती है, अगर उसे पहले समझ लें तो वह हाथ की लकीर बन जाती है।


9- परीश्रम इतनी खामोशी से करनी चाहिए कि सफलता खूब शोर मचा दे।


10- जितनी संघर्ष भरी रातें होगी न उतनी ही जगमगाती सफलता हासिल होगी। 


11- अगर जीवन में कामयाब होना है तो तन और मन को पवित्र करना होगा।


12- कभी भी भीड का का सहारा मत बनो बल्कि भीड को सहारा देने का हुनर अपने अन्दर पालो।


13- मनुष्य सब-कुछ बदल सकता है फिर चाहे वह किस्मत ही क्यों न हो ।


14- आजादी पानी है तो आजाद मन से कठिन परीश्रम करना होगा।


15- विद्यार्थी जीवन में सुख का मतब आजीवन दुखी रहना ।


16- जिस कार्य में हारने की आहट न हो, वह जीत भी निरर्थक होती है।


17- सच्ची दोस्ती और दोस्त तो केवल किताबें ही हो सकती है। 


18- अगर आपने जीवन में कभी हार का सामना नहीँ तो समझो आपने जीतने के लिए मेहनत भी नहीं की ।


19- जीवन में समस्या का सामना नहीँ बल्कि समाधान का सामना करो ।


20- जीतने का साहस वही रख सकता है जो हारने से भी नहीं घबराता हो ।


21- सफलता परीक्षा में नहीँ बल्कि आपके हाथों में होती है।


22- जिनके सपने और इरादे बढे होते है न वो धरा को छोड गगन की बातें करते है।


23- सत्य का दामन कभी मत छोडो, वह देर जरूर करता है परन्तु अंधेर नहीं करता ।


24- सत्य में आदमी परेशान जरूर हो सकता है,परन्तु पराजित नहीं हो सकता ।


25- दुनिया की परवाह छोडके आप अपने काम में लगे रहें। 


26- सच्चाई उस दीपक के समान होती है जिसकी रोशनी बहुत दूर जंगल में भी दिखाई देती है।


27- दुनिया का सबसे बडा रो यही है कि क्या कहेंगे रोग। 


28- जब हमारे विचार दूषित होते है तो हमारे ऊपर उसका गलत प्रभाव पढता है।


29- इनसान की फितरत ऐसी होती है कि खोया हुआ खुद रहता है और ढूंढता भगवान को है।


30- जब आपका समय विपरीत चल रहा हो न तो सभी आपके विपक्षी बन जाते है।


31- अगर आपको कुछ सीखना है तो अपनी खुद की भूल-गलतियों से सीखें, मेरे दोस्त उससे सच्चा गुरू कोई और नहीँ हो सकता ।


32- समस्या का दामन अगर आपने छोड दिया तो वह आपको कभी नहीँ छोडेगी वह और उलझती जाएगी।


33- जहाँ बुद्धि काम करना बंद करे ना वहीं पर विवेक का उद्गम होता है। 


34- अगर आप लगातार असफल हो रहे है ना तो निराश मत होईए एक आखिरी प्रयास और कीजिए। 


34- अधिक असफलताओं से घबराएँ मत क्योंकि कभी-कभी गुच्छे की आखिरी चाबी से भी ताला खुल जाता है।


35- सफल और असफल होने के लिए आपको खुद तय करना है,अपने अमूल्य समय मे या तो सोना कमा लो या फिर सोने में गुजार लो।


अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य-----

0 comments: