Monday 21 December 2020

पढाई करते समय ध्यान देने योग्य,20 अहम बातें/20 important things to keep in mind while studying

पढाई करते समय ध्यान देने योग्य,20 अहम बातें/20 important things to keep in mind while studying

दोस्तों पढाई सभी करते है और यह सोचकर करते हैं की हमें सफल Successful होना है, मुझें जीतना है,मुझे कामयाब होना है तो फिर वह फेल Fail क्यों हो जाता है जबकी मेहनत तो उसने भी उतनी ही की थी जितनी जीतने वाले ने की थी,फर्क सिर्फ इतना है कि वह उसकी वैल्यू समझ जाता है, Value is understood उसी बारीकियों को भांप जाता है,और उसकी कमजोरी को भी समझ जाता है,  Weakness is also understoodइसीलिए वह विशेष रणनीति अपनाता है,अपने लिए नियम तैयार करता है। लेकिन हारने वाला बिना रणनीति व तैयारी के मैदान मेउतरता है। 

इसीलिए हम आपको बता रहे है की पढाई करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना है।important things to keep in mind while studying in hindi पढ़ाई का मतलब सिर्फ यह नहीं है कि किताबें पढ़ना पढ़ाई का मतलब यह है कि जाननाTo know इच्छा प्रकट करनाExpressing desire अगर आप एक शेड्यूल टाइप में आप पढ़ोगे तो आजीवन के लिए सीख पाओगे।इसीलिए इन बातों का पढाई करते समय ध्यान देने योग्य बातों का स्मरण कीजिए जीवन में उतारिए निश्चित ही सफलता आपकी होगी। important things to keep in mind while studying in hindi 

Padayi karte samay dhyan dene yogya baten

1- अपना लक्ष्य निर्धारित करें और अपने दिमाग को स्थिर कर दें कि आपको किस लेवल का पढना है ।

2- पढाई के लिए निश्चित स्थान का चयन करें, हमेशा कुर्सी-टेबल पर बैठकर ही पढें, क्योंकि विस्तर पर बैठने से सुकून मिलता है और नींद आने लगती है।

3- पहले ही अपने लिए नियम तय कर दें, तथा समय - सारिणी तैयार कर लें कि आपको कब क्या पढना है और कितना पढना । 

4- पढाई हमेशा एकान्त में करें किसी प्रकार के व्यवधानिक उपकरणों को दूर रखें। 

5- पढने के लिए सबसे उपयुक्त समय रात का होता है,क्योंकि उस समय हमारी इन्द्रियां एक ही चीज को फोकस करती है,यानी रात को कोई व्यवधान नही होता है।

6- मोबाईल को अलविदा कर दो, क्योंकि यह आपको आगे बढने नहीँ देगा।

7- बीच-बीच में ब्रेक लेते रहें, चाई काॅफी वगैरह पीएं जिससे आपके अंदर स्फूर्ति आएगी और सर भी भारी नहीं होगा।

8- जिस पाठ को आप पढ रहें है उसे लिखते भी जाएं जिससे पढने में आपकी रूची बनी रहेगी और एकाग्रता भी बढेगी ।

9- कभी भी यह सोच कर न पढें की मुझे अच्छी नौकरी मिलेगी, बल्कि यह सोचकर पढे कि मुझे कुछ सीखने को मिलेगा। आप दोनों मे सफल हो जाऐंगे। 

10- अपने आदत में लाए की जो मैने पढा है कमसे कम उसे तीन बार और पढूंगा आप आजीवन उसे भूल नहीँ सकते।

11- हर विषय के अपने हिसाब से शाॅर्ट नोट्स जरूर बनाए ताकी विषय को समझने में आसानी होगी ।

12- कभी भी विषय को हल्का न लें और यह न सोचें कि मुझें सबकुछ आता है,बल्कि यह सोचे कि यह मेरे लिए नया है, पढने में आनन्द भी आयेगा और याद भी हो जाएगा।

13- जो आप पढ रहे है या जिसकी तैयारी आप कर रहें है उसे यूट्यूब में खोजें या दोस्तों से भी पूछें क्योंकि सुना हुआ हमें अधिक व जल्दी याद हो जाता है।

14- सबसे महत्वपूर्ण है कि जिसकी तैया हम कर रहे है,उससे पहले पूर्व परीक्षा या प्रश्न पत्रों का अवलोकन अवश्य कर दें ताकी परीक्षा और पेपर को समझने में आसानी होगी ।

15- खाने की दिनचर्या सही रखें पौष्टिक तथा संतुलित आहार करें सात्विक भोजन ही करें उसी के अन्दर सरस्वती का वास होता है।

16- सिर्फ किताबों को ही माध्यम न समझे आप गूगल,  फोन, पत्राचार, या अन्य किसी भी माध्यमों से ज्ञान अर्जित कर सकते है। 

17- आप पढाई को रोचक बनाने व जल्दी याद करने के लिए  चार्ट,माॅडल,मानचित्र या अन्य संसाधनों का प्रयोग कर सकते है।

18- किसी भी विषय को रटने से बचे और समझने का ही प्रयास कीजिए। 

19- पढाई करते समय आप किसी को भी छोटा बढा न समझें आप किसी से भी पूछ सकते है और वह जो भी बताएगा वह किसी न किसी रूप सही ही होगा।

20- आखिरी बात खुद पर विश्वास कीजिए की जो आपने चुना है या जो आप पढ रहें है वही सही है और यही विश्वास आपको जीत दिलाएगा ।

अन्य सम्बन्धित लेख  

0 comments: