Tuesday 22 December 2020

दर्द भरी शायरी/Painful shayari in hindi ,जिन्दगी के कुछ खास नगमें /Some special pieces of life

दर्द भरी शायरी/Painful shayari in hindi ,जिन्दगी के कुछ खास नगमें /Some special pieces of life

दोस्तों हम इंसान अपने जीवन में  हमेशा खुशियां ढूंढते रहते हैं। Painful shayari in hindi  इसलिए हम खुशिया पाने की लिए, प्यार भी करते हैं किसी को सब कुछ बना लेते हैं उसकी हां में हां करते हैं अगर वो दिन को रात कहे, तो हम भी दिन को रात कहते हैं और अगर वो हमें, कभी कुछ भी छोड़ने को बोले तो हम उनके लिए कुछ भी छोड़ देते हैं।Painful shayari in hindi अगर आप भी अपने जीवन की सच्चाई जानना चाहते हैं तो इसे जरूर पढ़ें। इसलिए जीवन में आगे बढ़ने के लिए Success का होना बहुत जरुरी है।Hindi Quotes ,संस्कृत सुभाषितानीसफलता के सूत्र, गायत्री मंत्र का अर्थ आदि शेयर कर रहा हूँ । जो आपको जीवन जीने, समझने और Life में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्व पूर्ण भूमिका निभाते है,आध्यात्म ज्ञान से सम्बंधित गरूडपुराण के श्लोक,हनुमान चालीसा का अर्थ ,ॐध्वनि, आदि


पढ गयी है कच्ची जीवन की डोर,

जिससे खींच रहा हूं  खुद को मै । 

जाने कब सुनेगा वह ईश्वर मेरी पुकार ।

जो करेगा मुझे इस भवसागर से पार ।


मेरे कर्म अब मुझको ही रिझाते है ।

मानो सारे कर्म मेरे बेकार गए हो ।

अब तो मन में बेचैनी सी मची है ।

जैसे घर जाने की चाह जाग उठी हो मन मे ।


दुनियां के हुस्न पर हम मगरूर हो गए ।

भूल कर 

वो अश्क बनकर हमारी आखों से बहते रहे।

हमने समझा कि अभी तो सुरुआत हुयी है मिलन की ।


दर्द बैठा था हमारे सीने में कहीँ  दूर ।

सिर्फ़ बयान करने का अंदाज जरा अलग था ।


लिखने को तो शब्द बहुत उठते है जहन में ।

तेरी जुदाई का इतिहास जो रचा है मन में ।


जो गुजरा हो नजरों से, 

वो सितारों में कहाँ नजर आता है।

लिखकर कागजों पर जिन्दगी ,

आखिर कहाँ  मुकाम पाती है ।


सजा दी जमाने ने हमको मुस्कराने की ।

उसे भी हमने तुम पर कुरबान कर दिया ।

आखिर दर्द दिया तुमने भी वही ।

जिसे कोशिश की हमने भुलाने की ।

अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य---
अंग्रेजी सूक्तियां हिन्दी अर्थ सहित 

0 comments: