10 lines that change fate/ऐसी लाईनें जो भाग्य बदल दे ,सफलता व जोश भर देने वाली बातें
नमस्कार दोस्तों जीवन बहुत अच्छे कर्मों से मिलता है और इस जीवन को यूं ही बर्बाद कर दोगे तो फिर आप पशु के समान हो। विचारों से ही मनुष्य के व्यक्तित्व का निर्माण होता है,विचार जितने पवित्र व पावन होगें,विचारों की अहमियता बढती ही जाएगी। यह विचार दो प्रकार के होते है सकारात्मक तथा नकारात्मक विचार।यानी जैसे विचार वैसा प्रभाव, सकारात्मक विचार रखने वाला व्यक्ति अपना जीवन आशा और उत्साह के साथ जीता है जबकि नकारात्मक विचारों वाला व्यक्ति अपना जीवन निराशा और हताशा के साथ व्यतीत करता है।और हमेशा भाग्य के भरोसे बैठा रहता है। मेरे दोस्त ऐसी गलती कभी मत करना । मानता हूँ कि भाग्य है लेकिन उसकी नजर सिर्फ मेहनत करने वालो पर पढती है। अगर आपमें भी ऐसे भाव भरे है तो इस पोस्ट को पढिए हमने ऐसे विचार ,ऐसी पंक्तियाँ, ऐसी लाईनें, ऐसे सुविचार, ऐसे अनमोल वचन लेकर आए है जो आपके अन्दर जोश और उमंग तथा उत्साह भर देंगे।
``हमेशा याद रखें - जब भी आपके मन में निराशा,ग्लानी,परिहास, उदासी और अकेलापन आने लगे तो कभी भी खुद को अकेला न रखें,खुद को दुनियाँ से अलग न करें, आपके विचार जितने स्वछन्द (मुक्त) होंगे, आपकी शक्सियत, रूतवा दुनियां मे फैलेगा।((Always remember - whenever despair, sorrow, ridicule, sadness and loneliness start coming in your mind, never keep yourself alone, do not separate yourself from the world, the more free (free) your thoughts will be, your power, status Will spread in the world))
1- हमे अपना किरदार जीवन में इस तरह मजबूत बनाना चाहिए कि,पर्दा गिरने के बाद भी तालियों की गूंज जारी रहे।(मरने के बाद भी लोग आपका गुणगान करते रहे।)
2- जीत निश्चित होने पर तो कमजोर लोग भी लडने के लिए आतुर हो जाते है। सच्चा योद्धा तो वही होता है जो हार निश्चित होने पर भी मैदान नहीं छोडते।(अर्थात-असफलता भी आपके हाॅसलों को डगमगा नही सकती।)
3- अगर आप भी वही करोगे जो लोग कर रहे,तो तुम भी वही बनकर रह जाओगे,लेकिन अगर अपनी दिशा बदलनी है,और कुछ हटकर करना है तो,आपको वो करना होगा जो आज तक किसी ने न किया हो।(अर्थात-कुछ अलग करने की चाह और उसे पाने के लिए सबकुछ न्यौछावर कर देना।)
4- इतना विश्वास रखो खुद पर कि मै अपने जीवन में कुछ बडा करके जाऊंगा, या तो कुछ विचार करने योग छोड जाऊंगा,या विचारों को छोड जाऊंगा। (अर्थात-सोच सही तो राह सही।)
5- आपकी दुनियाँ को बदलने की चाहत कुछ बदले या न बदले लेकिन यही चाह आपमे बडा बदलाव ला देगा। (अर्थात-बडी सोच बडा विकास।)
6- भीड के साथ खो जाना ,यानी भीड बन कर रह जाना अपना लक्ष्य मत रखो,भीड आपके लिए खडी हो जाए ऐसा हुनर और काबलियत अपने पास रखो। (अर्थात - कठिन परीश्रम और अलग नीति अपनाना।)
7- लोगों को सुनाने या डराने के लिए अपनी आवाज ऊंची मत करो,बल्कि अपना किरदार और चरित्र इतना ऊंचा करो कि लोग तुम्हें सुनने का इन्तजार करे। (अर्थात - व्यवहार ही व्यक्ति का परिचय होता है।)
8- समन्दर की खामोशी का मतलब यह नहीँ कि उसमें रवानी (क्रोध-ताप-उग्रता) नही है। जब उठेंगी लहरें तूफान की तरह उठागी।फिलहाल उसने कुछ ठानी नही है। (अर्थात - किसी को कमजोर समझकर उसका उपहास नहीं करना क्या पता उसके अन्दर कौन सा तूफान छिपा है।)
9- जो भाग्य के भरोसे बैठकर सिर्फ इन्तजार करते है,वे लोग अपने जिवन में उतना ही पाते है जितना कि मेहनत करने वाले छोड जाते है। (अर्थात - भाग्य केवल परीश्रम का साथ देता है।)
10- बुरायी करने वालों से मत घबराइए गली मे तो कुछ भी अच्छे है क्योंकि वे सुअर गली को स्वच्छ कर देते है। (अर्थात - तरक्की के राह पर कठिनाई न हो तो जीत का कोई अर्थ नहीं रह जाता।)
अन्य सम्बन्धित लेख साहित्य-----
- सफलता एवं जीत पर सुविचार
- क्रोध पर सुविचार
- आत्मविश्वास कैसे बढाये
- कम समय में कैसे करें परीक्षा की तैयारी
- ऐसे प्रश्न जो जीवन की दिशा बदल दे
- आपका सबसे बडा दुश्मन आलस्य
- कामयाबी निश्चित होंगी सफलता पाने के सूत्र
- देशभक्ति शायरी व सुविचार
- भारत की तेजस्वी वीरांगनाएँ नारियां
- आलस्य क्यों आता है इसे कैसे दूर करें
0 comments: