Monday 1 March 2021

Dard Bhari Shayari in Hindi/ दुनियां की सबसे दर्द भरी शायरी, प्यारी शायरी

Dard Bhari Shayari in Hindi/ दुनियां की सबसे दर्द भरी शायरी, प्यारी शायरी

Dard Bhari Shayari, dard bhare nagmen, these emotions come out in the form of dard shayari. dard bhari shayari hindi,english,suvichar,anmol, dard bhari shayari in hindi for boyfriends, girlfriend, dard bhari shayari in hindi with images and photos  दोस्तों नमस्कार मै एक बार फिर से दर्द भरी शायरी ,दर्द भरे सुविचार,अनमोल वचन, प्रेम प्रसंग लेकर आया हू। अक्सर प्यार में दिल टूट जाने के बाद लोग दुखी (सैड) दिखाई देते हैं। और अन्दर ही अन्दर टूटते जाते है। परन्तु एक बात याद रखिये दुखी होने से कुछ नहीं होता बल्कि उस समय उठाए गये सही कदम से आपकी जीवन ही बदल सकता है, मैने भी किसी से प्यार किया था,उस पर प्रेम की कहानी लिखी है। कुछ लोगों को तो अपने प्यार को इजहार करने तक का भी मौका नहीं मिलता है। gam bhari shayari, dard bhari shayari in hindi, sad shayri, very sad shayari, dard bhare status,sayri image, sayari photo, आदि लेकर आए है आइए हम अपने अन्दर के दुख और दर्द को बाहर निकालते है प्रेम का बीज बोते है।


कभी दर्द ज़ाहिर नहीँ करने देते,

पलकों में आंसू भरने नहीं देते ।

जानता हूँ कि मैं अब टूट चुका हूँ,

फिर भी वो मुझे बिखरने नहीं देती  ।।


दर्द की दवा अगर इश्क है,तो दुवाओं में याद रखना,

अक्सर टूटने के बाद सम्भलना हर कोई नहीं जानता ।।


आरजू ये नहीं है हमारी कि किसी को भुल जाएं,

तमन्ना भी ये नहीं है कि किसी को रुला जाएं ।

बस गुजारिश इतनी सी है,कि जिसे हम याद करे,

उसे भी हम उतना याद आयें ।।


दूरी जमाने की बेसक हो,

पर फासलों की नहीं होनी चाहिए ।

प्यार का रिश्ता हो इतना खुशनुमा  कि,

दूर रहकर भी हर वो अपना करीब आए ।।


सपने पूरे हर किसी के नहीं होते यहाँ,

कोई भी किसी के बिना अधुरा नहीं है यहाँ।

जो रौशन कर दे हर किसी की रातों को,

वो चाँद भी तो हर रात पूरा कहाँ  होता है।।


जो दिल में रह कर भी अपना न हो,

वो गैरों से भी दूर है।

जिसे कद्र न हो जज्बातों की,

उन सपनों में जीने का मतलब ही क्या ।।


अब इन्तजार की गुंजाइश ही कहाँ छोडी,

जब चले गये वो हमें यूं रूसवा कर के ।

सोचा था अपनी भी एक छोटी सी दुनियां होगी,

मगर सोचा न था कि प्यार की सजा तनहाईयाँ होगी।।


जमाने ने जो चाहा वैसे ही बन गए हम,

पगडंडियों के सहारे से फिर भी फिसलगए हम ।

गुरूर था खुद पर की ए दुनियाँ बदल जाएगी,

परन्तु सबने सोचा कि बदल गए हम ।।


मिलना - बिछड़ना दस्तूर है जिंदगी का,

बस यही किस्सा तो मशहूर है जिंदगी का ।

बीती खुशियों के पल कभी लौट कर नहीं करते,

यही तो सबसे बड़ा कसूर है जिंदगी का।।


0 comments: