Friday, 30 April 2021

Best Hindi Poems on Life जिंदगी पर कविता?कभी सोचा न था की जिंदगी में ऐसे भी दिन आएंगे?

Best Hindi Poems on Life in hindi जिंदगी पर कविता?कभी सोचा न था की जिंदगी में ऐसे भी दिन आएंगे?

दोस्तों नमस्कार आज पूरा विश्व कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से लड रहा है।मनुष्य का जीवन खतरे में आ चुका है।जीवन पर यह (life Poems in hindi)कविता जिंदगी को समझाती है, और बेहतरीन तरीके से जिंदगी को दर्शाती है।कि वास्तव में हम चाहते हुए भी कुछ नहीं कर सकते कोरोना ने हमे तोड कर रख दिया है।Best hindi poem on life in hindi यह कविता हमें जिंदगी की अहमियत और असलियत का ज्ञान कराती है।रोज मर्रा के कामों से मानव इतना लचीला बन गया है । उसे मालूम ही नहीं की ज़िंदगी को ठीक से कैसे जिया जाए Hindi Me Kavita , Poems on Life in Hindi,korona poem on hindi, Students Life Poems in Hindi,Love life poem on hindi, आदी सबकुछ आपको इस कविता में देखने को मिलेगा। 

Poems on Life in hindi 

कभी सोचा न था की जिंदगी में ऐसे भी दिन आएंगे ।
जिंदगी मानों हाथों से फिसलती नजर आएगी ।।
जहाँ छुट्टियों की भरमार तो होगी पर मना नहीं पाएंगे ।
अपने करीब तो होंगे पर एहसास जता नहीं पाएंगे ।।
मरने का डर हर पल रगों में दौडता नजर आएगा ।
बीमारियों से बचकर मानव तू आखिर कहाँ जाएगा ।।
रास्ते तो हजारों खुले होंगें पर कहीं जा नहीं पाएंगे ।
जिंदगी की दौड में हम बहुत पीछे खिसक जाएंगे ।।
रिश्तों की मिठास भी अब फीकी नजर आएगी ।
खुद की खुशियाँ हमें खुद दूर जाती नजर आएगी ।।
जो दूर है अपने हम से उन्हें पास बुला नहीं पाएंगे ।
पास होते हुए भी हम उनसे गले मिल नहीं पाएंगे ।।
कैदी मनुष्य घर में हर वक्त नजर आएगा ।
शुद्ध होगी हवा प्रदूषण नज न आएगा ।।
चेहरे की मुस्कान मास्क में दबी नजर आएगी ।
स्वच्छ हवा के होते हुए भी सांस लेने में दिक्कत नजर आएगी ।।
क्या सोचा था कभी आपने की ऐसे भी दिन आएंगे ।
जिंदगी हमारी हाथों से मानों फिसलती नजर आएगी  ।।

अन्य सम्बन्धित काव्य साहित्य (कवितायें)-----

0 comments: